Current Affair – 31 March 2023
1. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए आकाश हथियार प्रणाली और 12 हथियारों का पता लगाने वाले रडार की खरीद के लिए 9100 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किए। इस वेपन लोकेटिंग रडार का नाम क्या है?
(a) स्वाति
(b) स्वेता
(c) श्रेया
(d) आकाशतीर
सही विकल्प – (a) स्वाति
व्याख्या-
- भारत सरकार के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के प्रयासो के क्रम में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए उन्नत आकाश हथियार प्रणाली और 12 हथियार लोकेटिंग रडार (WLR-स्वाति) की खरीद के लिए 9100 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबन्ध पत्र पर हस्ताक्षर –
उन्नत आकाश शस्त्र प्रणाली-
- इसकी खरीद AAD (Army Air Defence) की तीसरी और चौथी रेजीमेंट के लिए खरीदा जा रहा है।
- इसकी खरीद के लिए BDL के साथ 8160 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के साथ MoU sing किया गया
- AWS – एक शार्टरेज सरफेस टू एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम हो जो 360o एंगेजमेंट क्षमता के साथ आता है।
- DRDO ने इसे डिजाइन व विकसित किया है जिसकी आपूर्ति BDL कर रहा है।
स्वाति वेपन लोकटिंग रड़ार-
- इसकी खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय ने BEL के साथ 990 करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
- यह स्वदेशी रूप से डिजाइन विकसित रडार है जो बंदूकों, मोर्टारी, और राकेटो का पता लगाने में सक्षम है।
- भारत द्वारा स्वाति वेपन लोकेटिंग रडार का निर्यात अर्मेनिया को भी किया गया।
2. सरकार ने किस प्रकार की बिमारियों के उपचार के लिए व्यक्तिगत उपयोग के लिए आयातित सभी दवाओं पर 1 अप्रैल 2023 से सीमा शुल्क में पूर्ण छूट देने की घोषणा किया ?
(a) दुर्लभ बिमारियों के लिए
(b) मधुमेह के लिए
(c) एक्सीडेंटल केसेज के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प – (a) दुर्लभ बिमारियों के लिए
व्याख्या-
- सरकार ने सभी दुर्लभ बिमारियों के लिए व्यक्तिगत उपयोग के लिए आयातित सभी दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए आयातित खाद्य पदार्थों पर बुनियादी सीमा शुल्क मे पूर्ण छूट देने की अधिसूचना जारी किया।
- यह छूट दुर्लभ बिमारियों के लिए राष्ट्रीय नीति – 2021 के तहत सूची बिमारियों व खाद्य पदार्थों पर ही प्रदान की जाएगी
- छूट का लाभ उठाने के लिए व्यक्तिगत आयातक को केन्द्रीय या राज्य निदेशक स्वास्थ्य सेवा या जिले के सिविल सर्जन से एक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
- सरकार ने विभिन्न तरह के कैंसर इलाजों में इस्तेमाल होने वाले पेम्ब्रोलिजुमाब (कीट्रूडा) को भी छूट प्रदान किया है।
- कुछ दुर्लभ बीमारियों का नाम निम्न है –
1. लिओसोमाल स्टोरेज डिसऑर्डर्स (लस डी )
2. अड्रेनलुकोडिस्ट्रॉफी 3. सीवियर कंबाइंड इम्यूनोडिफिशिएंसी (SCID) 4. क्रोनिक ग्रनुलोमाटोस डिजीज 5. विस्कॉट अल्ड्रिच सिंड्रोम 6. ओस्टेओपेट्रोसिस 7. फेंकनी एनीमिया 8. लारों सिंड्रोम 9. तिरोसिनेमिअ 10. ग्लाइकोजन स्टोरेज डिसऑर्डर्स (जी एस डी ) I, III and IV ख़राव मेटाबोलिक कण्ट्रोल, मल्टिपल लिवर एडीनोमोस या हेपोटसेल्लुलर कार्सिनोमा के लिए उच्छ जोखिम या पर्याप्त सिरोसिस के सबूत या लिवर डिसफंक्शन या प्रगतिशील लिवर विफलता के कारण 11. मेपल सिरप यूरिन डिजीज (ऍम एस यु डी) 12. यूरिया साइकिल डिसऑर्डर्स 13. आर्गेनिक असिडेमिअस 14. ऑटोसोमल रेसेस्सिव पोल्य्सिस्टिक किडनी डिजीज 15. ऑटोसोमल डोमिनेंट पोल्य्सिस्टिक किडनी डिजीज 16. फेनीलकेतोनुरिअ (पी के यु) 17. नॉन – पी के यु ह्यपेरफेनीलालानिनेमिआ कंडीशंस 18. होमोसिस्टिनूरिअ 19. यूरिया साइकिल एंजाइम डिफेक्ट्स 20. ग्लुटारिक एसिडयूरिया टाइप 1 एंड 2 21. मिथाइल मालोनिक असिडेमिअ |
27. सीवियर फ़ूड प्रोटीन एलर्जी
28. जी एच डेफिशियेंसी 29. प्रादेर विल्ली सिंड्रोम 22. प्रोपिओनिक असिडेमिअ 23. इसोवालेरिक असिडेमिअ 24. लुसिने सेंसिटिव हाइपोग्लाइसीमिया 25. गलैक्टोसेमिअ 26. ग्लूकोस गलैक्टोसे मालवसोर्शन 30. टर्नर सिंड्रोम 31. नूनन सिंड्रोम 32. असिडेमिअस, मिटोकॉड्रियल डिसऑर्डर्स 33. एक्यूट इंटरमिटेंट पोर्फिरीअ 34. विल्सन डिजीज 35. कंजेनिटल एड्रेनल परप्लैसिअ 36. निओनेटल ऑनसेट मुल्टीसिस्टेम इंफ्लेमेटरी डिजीज (नॉमिड) 37. गौचर डिजीज टाइप एंड || 38. हुर्लेर सिंड्रोम [ म्यूकोपोलीसैकरिओसिस (ऍम पी ऐस ) टाइप |] 39. हंटर सिंड्रोम (ऍम पी ऐस II) 40. पोम्पे डिजीज 41. फाब्री डिजीज 42. ऍम पी ऐस IV ऐ 43. ऍम पी ऐस VI 44. सिस्टिक फाइब्रोसिस 45. दुचंने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी 46. स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी 47. वॉल्मन डिजीज |
3. पहला शून्य अपशिष्ट दिवस कब सेलीब्रेट किया गया ?
(a) 29 मार्च
(b) 28 मार्च
(c) 30 मार्च
(d) 31 मार्च
सही विकल्प – (c) 30 मार्च
व्याख्या-
- मानव स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, और पर्यावरण पर कचरे के बिगड़ते प्रभावों को चिह्नित करते हुए 30 मार्च को पहला अन्तर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस सेलीब्रेट किया गया |
- इस दिवस को चिन्हित करने का प्रस्ताव तुर्कीए ने 105 अन्य देशों के साथ 2017 में आगे बढ़ाया था जिसका नेतृत्व तुर्किए की प्रथम महिला एमीन एर्दोंजन कर रही थी।
- 14 दिसम्बर 2022 को UNGA ने अपने 77वें सब में इस दिवस को सेलीब्रेट करने की घोषणा किया था।
- इस दिवस को बढ़ावा देने से सतत विकास के लिए 2030 के एजेंडों में SDG-11 = Sustainable Cities and Communities तथा SDG-12 = Responsible Consumption & Production को प्राप्त करने में मदद मिलेगी
- इस वर्ष का विषय – “कचरे को कम करने और प्रबंधित करने के लिए टिकाऊ और पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल प्रथाओं को अपनाना “
4. रक्षा मंत्रालय में भारतीय नौसेना के लिए 11 अगली पीढ़ी के आफसोर पैट्रोल वेसेल की खरीद के लिए किस शिपयार्ड के साथ MoU साइन किया ?
(a) गोवा शिपयाई लिमिटेड
(b) गार्डन रीच शिपयार्ड लिमिटेड
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प – (c) दोनों
व्याख्या-
- रक्षामंत्रालय ने ‘रक्षा क्षेत्र में आत्म निर्भरता को बढ़ावा देते हुए भारतीय नौसेना की आवश्यकतानुसार अगली पीढ़ी के समुद्रगामी गस्ती युद्धपोतो की 11 यूनिटों की खरीद के लिए 9781 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- इस अनुबन्ध के तहत 07 जहाजों का निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और 04 जहाजों का निर्माण गार्डनरीच शिपबिल्डर्स ऐंड इंजीनियर्स द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन व डेवलप किया जाएगा ।
- इनकी डिलीवरी की शुरुआत सितम्बर 2026 से हो जाएगी।
- इन नौसेना पोतों के अधिग्रहण से भारतीय नौसेना को अपनी लड़ाकू क्षमता का विस्तार देने में मदद मिलेगी। इनसे समुद्री डकैती का मुकाबला करने, गैर कानूनी व्यापार पर नियंत्रण स्थापित करने और तलाश एवं बचाव अभियान में उपयोग खुले आसमान में परिसम्पत्तियों की ।
- इसके अलावा मंत्रालय ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के साथ 9805 करोड़ रुपये की लागत से अगली पीढ़ी के 6 मिसाइल वाहक जहाजों के अधिग्रहण के लिए भी एक MoU पर हस्ताक्षर किया।
- ये अगली पीढ़ी के मिसाइल वाहक जहाज-रडार से बचने में सक्षम तेजगति वाले और काफी आक्रामक क्षमता के आप भारी हथियारों के लैस पोत होंगे।
5. संयुक्त अरब अमीरात ने किसे देश के उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है?
(a) कतर
(b) बहरीन
(c) कुवैत
(d) UAE
सही विकल्प – (d) UAE
व्याख्या-
- UAE (युनाइटेड अरत एमिरेट्स) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने UAE फेडरल सुप्रीम काउंसिल की मंजूरी के बाद शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान को UAE का उपराष्ट्रपति नियुक्त किया है।
- वर्तमान उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम भी अपनी भूमिका में बने रहेंगे।
- नवनियुक्त उपराष्ट्रपति आबुधाबी फंड फॉर डेवलपमेंट के अध्यक्ष और अबूधाबी सुप्रीम पेट्रोलियम काउंसिल के सदस्य भी है। इसके अलावा आबुधाबी विकास कोष, आबुधाबी खाद्य नियन्त्रण प्राधिकरण बोर्ड और अबूधाबी न्यायिक विभाग सहित कई निवेश बोर्ड में काम किया है।
6. हाल ही में किस देश की कैबिनेट ने SCO में शामिल होने सम्बंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान किया ?
(a) सउदी अरब
(b) UAE
(c) कतर
(d) बहरीन
सही विकल्प – (a) सउदी अरब
व्याख्या-
- सउदी अरब की कैबिनेट ने संघाई सहयोग संगठन (SCO) में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दिया है।
- सउदी अरब है कैबिनेट ने रियाद को SCO में एक संवाद भागीदार का दर्जा देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दिया है।
- सउदी अरब का SCO से जुड़ने की चर्चा दिसम्बर 2022 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सउदी अरब यात्रा के दौरान सामने आई थी।
SCO-
- The Shanghai Cooperation Organization
- एक अंतर सरकारी संगठन है।
- 15 जून 2001 को शंघाई में कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और रूस द्वारा घोषित किया गया था।
- 2001 से पूर्व इस संगठन में उज्बेकिस्तान शामिल नहीं था तब इसे शंघाई फाइब के नाम से जाना जाता था।
- उज्बेकिस्तान के जुड़ने के बाद इसका नाम SCO पड़ा।
- भारत व पाकिस्तान 2017 में सदस्य बने ।
- ईरान, 2022 में सदस्य बना।
7. देश की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ज्वाइंट कमांडर्स कांफ्रेन्स का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) खजुराहों
सही विकल्प – (a) भोपाल
व्याख्या-
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीनों सेनाओं के संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
- इस सम्मेलन का फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए थिएटर कमांड प्रारूप को आगे बढ़ाना, तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बढाने और भविष्य में एक साथ काम करने पर जोर देता है।
- इसके अलावा सम्मेलन मे युद्ध की स्थिति में बलों की रजनीति, रक्षा मामलों में मात्मनिर्भरता और रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र पर भी चर्चा की जाएगी ।
- इस सम्मेलन को 01 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री जी भी सम्बोधित करेंगे। इस सम्मेलन का विषय – Ready Resurgent and Relevant है
देश के CDS – जनरल अनिल चौहान
देश के आर्मी चीफ – जनरल मनोज पांडे
देश के वायुसेना चीफ – एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी
देश के नौसेना प्रमुख – एडमिरल आर. हरि कुमार