Current Affair – 30 March 2023
1. हॉल ही में किस प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक ऐसी तकनीकी का विकास किया है जिससे दूध की शुद्धता का परीक्षण घर पर ही किया जा सकता है ?
(a) IIT- कानपुर
(b) IIR- हैदराबाद
(c) IIT –मद्रास
(d) IIT- BHU
सही विकल्प – (c) IIT –मद्रास
व्याख्या-
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के शोधकर्ताओं के द्वारा विकसित उपकरण कीं सहायता से दूध का परीक्षण घर पर आसानी से किया जा सकता है, और शुद्धता मापी जा सकती है।
- यह एक पोर्टेबल उपकरण है जो 3D पेपर के उपयोग से बनाया गया है। इससे सिर्फ 30 सेकेण्ड के भीतर दूध में मिलावट का पता लगाया जा सकता है। यह यूरिया, डिटर्जेंट, साबुन, स्टार्च, हाइड्रोजन परऑक्साइड (Hydogen Peroxide) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCO3) और नमक (NaCl) सहित मिलावट के लिए आमतौर पर उपयोग होने वाले पदार्थों का पता लगाया जा सकता है।
- इस 3D पेपर आधारित माइक्रोफ्लुइडिक उपरण की संरचना सैंडविच जैसी है जिसे विभिन्न रासायनिक प्रक्रियाओं के माध्यम से गुजारकर इस की मिलावट का परीक्षण किया जाता है।
2. हाल ही में किस खिलाड़ी ने T-20 क्रिकेट प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया?
(a) टिम साउदी
(b) राशिद खान
(c) शाकिब अल हसन
(d) ईश सोंढी
सही विकल्प – (c) शाकिब अल हसन
व्याख्या-
- बांग्लादेश के आलराउण्डर शाकिब अल हसन ने T-20 प्रारूप में सर्वाधिक ‘विकेट प्राप्त करने का कीर्तिमान हासिल किया।
- शाकिब ने यह कीर्तिमान आयरलैण्ड के खिलाफ होने जा रहे T-20 मुकाबले में हासिल किया इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए और टिम साउदी के 134 विकेट के रिकार्ड को तोड़ते हुए कुल 136 विकेट पर पहुँच गये।
- शाकिब ने कुल 114 T-20I मैचो में 136 विकेट प्राप्त किए
- कुछ अन्य विकेट टेकर निम्न है-
टिम साउदी – (यूजीलैण्ड) -107 मैच – 134 विकेट
राशिद खान – (अफगानिस्तान)- 80 – 129 विकेट
ईशसोढी – (न्यूजीलैण्ड) – 81 – 114 विकेट
3. 19-26 फरवरी इंटरनेशनल मेन्स टेनिस टूर्नामेंट (UP ओपन) का आयोजन प्रदेश के किस शहर में किया गया ?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) ग्रेटर नोएडा
(d) मेरठ
सही विकल्प – (b) लखनऊ
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में 19-26 मार्च 2023 तक $25000 पुरस्कार राशि का एक अंतर्राष्ट्रीय टेरिस महासंघ (ITF) टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
- इस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब रूसी खिलाड़ी Evgeny Ponskoy ने जीता उपविजेता यूक्रेनी खिलाड़ी Eric Van shelboim रहे
- UP ओपन के पुरुष युगल मुकाबले को Blake Ellis व SEKI – GUCHI की जोड़ी ने P. SOMAN व M. SURESH KUMAR की जोड़ी को हराकर जीता
- विजेता को 25 ATP प्वांइट व 3600 डॉलर का पुरस्कार तथा उपविजेता को 16 ATP प्वॉइंट तथा 2120 डॉलर पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
उत्तर प्रदेश टेनिस संघ – अध्यक्ष – नवनीत सहगल
4. एशियन 20KM. रेस वार्किंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की किस खिलाड़ी ने कास्य पदक जीता ?
(a) मुनीता प्रजापति
(b) प्रियंका गोस्वामी
(c) भावना जाट
(d) सोनल सुखवाल
सही विकल्प – (b) प्रियंका गोस्वामी
व्याख्या-
- 20 मार्च 2023 को जापान के नोमी में आयोजित एशियाई 20 किमी रेस वार्किंग चैम्पियनशिप 2023 में उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी ने ने कॉस्य पदक जीता।
- प्रियंका ने अपनी रेस को पूर्ण करने के लिए 1:32:27 घंटे का समय लिया।
- इसी चैंपियनशिप में पुरुषो में भारत के अक्षदीप सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। अक्षदीप ने अपनी रेस पूर्ण करने के लिए 1:20:59 का समय लिया ।
- इस चैम्पियनशिप में कुल 09 भारतीय एथलीटों ने भाग लिया था जिसमें 05 पुरुष व 04 महिला एथलीट शामिल थी।
- इस क्षेत्र के कुछ एथलीटों के नाम निम्न है।
- मुनीता प्रजापति 2. सोनल सुखवाल 3. भावना जाट 4. सूरज पवार 5. हरदीप सिंह
5. हाल ही में किस देश ने NTPC के साथ एक संयुक्त उद्यम 135MW सौर उर्जा परियोजना के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दिया है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) मालदीव
सही विकल्प – (b) श्रीलंका
व्याख्या-
- श्रीलंका ने त्रिंकोमाली के समपुर में 135 MW के सौर उर्जा संयत के निर्माण के लिए श्रीलंका सरकार द्वारा संचालित सीलोन बिजली बोर्ड और भारत के राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में मंजूरी दे दी है।
- इस सौर उर्जा संयत को 5 millim Dollers की लागत के साथ 2024-25 तक 2 चरणों में तैयार किया जाएगा। पहले चरण में 42.5 million Doller की लागत से 50MW का सोलर फॉर्म होगा जबकि दूसरा 72 Million Doller का 85MW का फार्म होगा।
- इसके अलावा दोनों चरणों में 65 Million Doller की लागत से संपुर को न्यू हबराना से जोड़ने के लिए कमश: 40km और 76 Km की ट्रांसमिशन लाइने भी शामिल होगी।
- यह सौर संयत्र त्रिंकोमाली बंदरगाह के पास उसी स्थान पर है जहाँ पहले से NTPC के साथ 500 MW के कोयला संयत्र की स्थापना की योजना है।
- इस संयत्र के लिए NTPC वे CEB में सौर परियोजना के लिए वर्ष पूर्व MoU साइन किया था।
6. भारतीय रेलवे ने किस उत्तर भारतीय राज्य के ब्रॉडगेज नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण की घोषणा किया ?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) जम्मू कश्मीर
(d) उत्तराखण्ड
सही विकल्प – (a) हरियाणा
व्याख्या-
- भारतीय रेलवे ने रेल विद्युतीकरण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए हरियाणा राज्य के ब्रांडगेज़ नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण की घोषणा किया
- हरियाणा राज्य में कुल 1701 km लम्बा ब्रांडगेज़ रेल नेटवर्क है जिसके पूर्ण विद्युतीकरण से लाइन हॉल लागत में कमी, भारी माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि कम परिचालन एवं रखरखाव खर्च के कारण बचत में वृद्धि होती है आयातित कच्चे तेल पर कम निर्भरता से विदेशी मुद्रा की भी बचत होती।
- हरियाणा का क्षेत्र, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है।
- उत्तर रेलवे मुख्यालय – नई दिल्ली
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय – प्रयागराज
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय – जयपुर
7. रक्षामंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए स्वचालित वायु रक्षा नियन्त्रण और रिपोर्टिग प्रणाली तथा सारंग इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सिस्टम की खरीद के लिए किस PSU के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) BHEL
(b) SAIL
(c) BEL
(d) BDL
सही विकल्प – (c) BEL
व्याख्या-
- रक्षा मंत्रालय ने रक्षा क्षेत्र में मात्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के क्रम में 29 मार्च 2003 को BEL के साथ लगभग 2400 करोड रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- BEL के साथ पहले अनुबन्ध के तहत भारतीय सेना के लिए 1982 करोड़ रुपये की लागत से स्वचालित वायुरक्षा नियन्त्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली “प्रोजेक्ट आकाशतीर” की खरीद से सम्बन्धित है
- BEL के साथ दूसरे करोड़ रुपये की अनुबन्ध लागत भारतीय नौसेना के लिए 412 करोंड़ रुपए की लागत से सारंग इलेक्ट्रानिक सपोर्ट मेजर सिस्टम की खरीद की जा रही है
- प्रोजेक्ट आकाशतीर : “यह स्वचालित वायू रक्षा नियन्त्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली है। यह भारतीय सेना के युद्ध क्षेत्र में कम ऊंचाई पर स्थित हवाई क्षेत्र की निगरानी करने में सक्षम होगा और जमीन आधारित वायु रक्षा हथियार प्रणालियों को प्रभावी रूप से नियंत्रित करेगा।
- सारंग प्रणाली = भारतीय नौसेना के हेलीकाप्टरों के लिए एक उन्नत इलेक्ट्रानिक सपोर्ट मेजर प्रणाली है।
- इसे रक्षा इलेक्ट्रानिक अनुसंधान प्रयोगशाला ने “समुद्रिका कार्यक्रम” के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन व विकसित किया है।