Current Affair – 29 May 2023
1. मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?
(a) H.S. प्रणय
(b) किदाम्बी श्रीकांत
(c) पारुपल्ली कश्यप
(d) साई प्रनीत
सही विकल्प (a) H.S. प्रणय
व्याख्या-
- 28 मई 2023 को खेले गए मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर S प्रणय ने चीन के वेंग होंग यांग को 21-19, 13-21, 21-18 से हराकर यह जीत दर्ज किया।
- यह 6 वर्षों बाद उनका पहला व्यक्तिगत खिताब है।
- H.S. प्रणय वर्तमान में दुनिया के 9th वरीयता प्राप्त शटलर तथा भारत के शीर्ष शटलर है।
- बैंडमिन्टन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट को 06 स्तरों मे बाँटता है वर्ल्ड टूर फाइनल, 4 सुपर 1000 टूर्नामेंट, 06 सुपर 750 टूर्नामेंट, 07 सुपर 500 टूनामेंट और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट, सुपर 100 है।
- इन्ही के आधार पर खिलाड़ियों को रैकिंग प्रदान की जाती है।
2. हाल ही में चर्चा में रहा C919 क्या है?
(a) एक क्रूज़ मिसाइल
(b) एक विमानवाहक पोत
(c*) एक यात्री विमान
(d) एक क्षुद्रग्रह
सही विकल्प (c) एक यात्री विमान
व्याख्या-
- चीन के घरेलू स्तर पर निर्मित पहले बड़े यात्री विमान C919 ने अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।
- 164 सीटर इस विमान को एयरवस और बोइंग के प्रभुत्व को तोड़ने की उम्मीद में कामर्शियल एविएशन कार्पोरेशन ऑफ चाइना’ (COMAC) द्वारा बनाया गया है।
- इसकी पहली उड़ान शंघाई से बीजिंग के लिए थी।
3. तुर्किए के राष्ट्रपति चुनावों में किस उम्मीदवार ने जीत दर्ज किया?
(a) रेसेप तैयप एर्दोगन
(b) केमल किनिक डोरोग्लू
(c) सिनान ओगन
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) रेसेप तैयप एर्दोगन
व्याख्या-
- हाल ही में सम्पन्न तुर्किए के राष्ट्रपति चुनावों में निवर्तमान राष्ट्रपति रसेप तैयप एर्दोगान ने पुनः जीत दर्ज किया।
- एर्दोगन को लगभग 52.16% मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी किलिकडारोग्लू को 54% मत प्राप्त हुए।
- तुर्किए के लोगों ने बढ़ती मुद्रास्फीति, आर्थिक संकट, मुद्रा (तुर्कीलीरा) में गिरावट, आदि को भुलाकर एद्रोगन का समर्थन किया।
- 2016 में एक असफल तख्तापलट के बाद से एर्दोगन ने तुर्किए से प्रधानमंत्री पद को ही समाप्त कर दिया और समस्त शक्तियां अपने हाथ में ले लिया था।
4. हॉल ही मे USA ने किस द्वीपीय देश के एक “सुरक्षा समझौता” पर हस्ताक्षर किया ?
(a) वानुआतु
(b) सामोआ
(c) सोओमन द्वीप समूह
(d) पपुआ न्यू गिनी
सही विकल्प (d) पपुआ न्यू गिनी
व्याख्या-
- अमेरिका, और पपुआ न्यू गिनी ने एक “सुरक्षा समझौते” पर हस्ताक्षर किए।
- इस अवसर पर USA के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन और PNG (पपुआ न्यू गिनी) के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे उपस्थित थे।
- USA व PNG के बीच यह समझौता चीन द्वारा प्रशांत महासागर के द्विपीय देशों के साथ बढ़ते सुरक्षा सम्बन्धी की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसके तहत PNG के SEZ की निगरानी बढाई जाएगा व अवैध मछली पकड़ने के कार्य को रोका जाएगा
- USA, PNG रक्षा बलों के लिए सुरक्षा उपकर, जलवायु परिवर्तन को रोकने, अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकने और HIV/AIDS से से निपटने के लिए नए फंड में US Milion Doller 40 प्रदान करेगा।
5. हाल ही में ईरान व अफगानिस्तान के बीच किस मुद्दे पर हुए विवाद के कारण दोनों देशों की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई हैं
(a) जल विवाद
(b) अवैध प्रवासन
(c) मादक पदार्थतस्वरी
(d) आतंकवाद
सही विकल्प (a) जल विवाद
व्याख्या-
- ईरान में अफगानिस्तान के तालिबान शासको पर हेलमंड नदी से ईरान के सूखे पूर्वी क्षेत्रों में पानी के प्रवाह रोककर 1973 की संधि का उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसे तालिबान ने इनकार कर दिया।
- इसी मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच एक सीमा चौकी के पास गोलीबारी में ईरान व तालिवान के सुरक्षा बलों की मौत हुई है।
- हेलमंड नदी काबुल के पश्चिम में हिन्दुकुश पर्वत से निकलती है और दक्षिण पश्चिम में बहती हुई ईरान में हमौन सील में समाप्त हो जाती है।
- जब तक इस नदी में पर्याक्त जल उपलब्ध थी तब तक दोनों देशों में कोई विवाद नहीं था परन्तु जलवायु परिवर्तन व विभिन्न पर्यावरणीय प्रभावों से इसमें जल की उपलब्धता कम होती गई जो अब विवाद का कारण बन रही है।
6. “साइक्लोन मोछा’ से प्रभावित म्यांमार को भारत ने किस आपरेशन के तहत मानवीय सहयता और आपदा राहत सामाग्री सौपा ?
(a) ऑपरेशन दोस्त
(b) ऑपरेशन करुणा
(c) ऑपरेशन कावेरी
(d) ऑपरेशन गंगा
सही विकल्प (b) ऑपरेशन करुणा
व्याख्या-
- भारत ने 14 मई को साइक्लोन मोछा से तबाह हुए म्यांमार को मानवीय सहायता और आपदा राहत सामाग्री भेजा।
- ‘आपरेशन करुणा” के तहत म्यांमार में भारत के राजदूत विजय कुमार ने यंगून के मुख्यमंत्री को यह राहत सामाग्री सौंपी ।
- इस आपरेशन मे INS शिवालिक, INS कमोर्ता और INS सावित्री द्वारा टेंट पोर्टेबल जनरेटर, कपडे, पानी पंप दवाएं, तिरपाल की लचेयर, मास्क आदि भेजे गए जबकि INS घडियाल मेडिकल किट व अन्य सामाग्री लेकर पहुंच रहा है।
- इस साइक्लोन सें म्यांमार का रखाइन प्रांत & मंगवे प्रान्त सर्वाधिक प्रभावित हैं
- चक्रवात मोछा की गति 200 kmph थी इसकी उत्पत्ति बंगाल की खाड़ी में हुई तथा इसका नामकरण “यमन” द्वारा सुझाया गया था।
- मीचा/मोछा जिसे मोखा भी उच्चारित किया जाता है, यमन में लाल सागर के तट पर एक पोर्ट सिटी है जो काफी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
7. 29 मई 2023 को ISRO ने किस प्रक्षेपक्ष यान से NVS-01 सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित किया?
(a) GSLV-F12
(b) PSLV-C56
(c) SSLV- 02
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) GSLV-F12
व्याख्या-
- 29 मई 2023 को GSLV-F12 प्रक्षेपण यान की मदद से NVS-01 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक जियो सिनक्रोनस ट्रांसफ़र आर्बिट में स्थापित किया।
- GSLV-F12 भारत के GSLV प्रक्षेपण यान की 15वीं उड़ान थी तथा स्वदेशी रूप से विकसित क्रायो स्टेज की 9वीं उड़ान थी।
- NVS-01, सेकेण्ड जनरेशन नेविगेशन सैटेलाइट सीरिज की पहली सैटेलाइट है जो NavIC की सेवाओं को जारी रखने के क्रम में हैं इसमें L1, L5 & S बैंड वाले नेविगेशन पेलोड लगे हैं।
- इससे 4KW सोलर उर्जा उत्पन्न करने वाले 2 पैनल जो है तथा Li-आयन बैट्री भी लगी है।
- इसका वजन 2232 kg है।
- इस उपग्रह का जीवन काल 12 वर्ष संभावित है।
- पहली बार इसमें रुबिडियम की बनी स्वदेशी अटामिक क्लॉक का उपयोग किया गया है।
- सेकेण्ड जनरेशन नेविगेशन सैटेलाइट सीरिज के तहत कुल 06 उपग्रह भेजे जाने प्रस्तावित है।