Current Affair – 29 April 2023
1. रसद प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट – 2023 किस संस्था ने जारी किया?
(a) World Bank
(b) IMF
(c) Oxfam
(d) ORF
सही विकल्प (a) World Bank
व्याख्या-
- हाल ही में विश्व बैंक ने रसद प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट-2023 जारी किया इस रिपोर्ट के अनुसार भारत ने औसत कंटेनर ठहराव समय को 03 दिन के लेवल को प्राप्त कर लिया है।
- जबकि UAE व साउथ अफ्रीका में यह समय 4 दिन, USA के लिए यह समय 7 दिन तथा जर्मनी के लिए 10 दिन है।
- भारतीय समुद्री बंदरगाहों पर बहुत कम ठहराव समय बंदरगाह की उत्पादकता बढ़ाने और डिजिटलीकरण के माध्यम से आपूर्ति शृंखला की दृश्यता में सुधार के लिए शिपिंग क्षेत्र में देश द्वारा किए गए सुधारों का परिणाम है।
- विश्व बैंक की इस रिपोर्ट के अनुसार “टर्न अराउंड टाइम” पैरामीटर मे भारतीय बंदरगाहों का टर्न अराउंड टाइम, 9 दिन है। जबकि-
बेल्जियम – 1.3 दिन
जर्मनी – 1.3 दिन
सिंगापुर – 1.0 दिन
UAE – 1.1 दिन
मलेशिया – 1.0 दिन
इंडोनेशिया – 1.1 दिन
न्यूजीलैण्ड – 1.1 दिन
आयरलैण्ड – 1.2 दिन
आस्ट्रेलिया – 1.7 दिन
रूस – 1.8 दिन
USA – 1.5 दिन
कनाड़ा – 2.0 दिन
दक्षिण अफ्रीका – 2.8 दिन
- भारत की लॉजिस्टिक परफार्मेन्स इंडेक्स में 139 देशों में 38th (+6) रैंक है जबकि अंतर्राष्ट्रीय शिपमेंट श्रेणी में वैश्विक रैकिंग – 22nd है।
- भारत ने LPI के 6 इंडिकेटर्स में से 04 में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है।
2. 27 अप्रैल 2023 को केन्द्रीय ग्रह मंत्री की उपस्थिति में किस राज्य के विद्रोही समूह DNLA/DPSC ने राज्य व केंद्र के साथ शाँति समझौता पर हस्ताक्षर किया।
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
सही विकल्प (a) असम
व्याख्या-
- असम स्थित एक विद्रोही समूह – दिमासा नेशनल लिबरेशन गार्मी (DNLA)/दिमासा पीपुल्स सुप्रीम काउंसिल (DPSC) ने केन्द्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में असम राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के साथ एक शांति समझौते पर पर हस्ताक्षर किए इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा सरमा भी उपस्थित थे।
- DNLA, असम के दीमा हसाओ जिले में संचालित होती थी।
- इस समझौते के तहत DNLA के प्रतिनिधियों ने हिंसा छोड़ने, हथियार और गोला – बारूद के सहित आत्मसमर्पण करने, अपने सशस्त्र संगठन को भंग करने, DNLA कैडरो के कब्जे वाले सभी शिविरों को खाली करने और मुख्य धारा में शामिल होने पर सहमति व्यक्त दिया।
- असम सरकार दिमासा कल्याण परिषद की स्थापना करेगी जिसका उद्देश्य राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सामाजिक सांस्कृतिक भाषाई पहचान की रक्षा, संरक्षण से बढ़ावा देना होगा।
- भारत सरकार और असम सरकार द्वारा पाँच साल की अवधि के लिए प्रत्येक क्षेत्र में विकास के लिए 500 करोड़ रुपये प्रदान दिए जाएंगे।
- DNLA की स्थापना अप्रैल 2019 में दिमासा आदिवासियों के लिए एक सम्प्रभु संत की मांग करते हुए की गई थी।
3. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहाँ पर अपनी तरह के पहले मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर (MEC) शुभारम्भ किया ?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) कोलकाता
सही विकल्प (a) नई दिल्ली
व्याख्या-
- केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली हाट, आईएनए नई दिल्ली में अपनी तरह के पहले मिलेटस एक्सपीरियंस सेंटर (MEC) का आरम्भ किया | इस अवसर पर NAFED ने MD, राजवीर सिंह भी उपस्थित थे।
- इस MEC से ग्राहक बाजराडोस, बाजरा पास्ता, विभिन्न प्रकार के बाजरा के रेडी-टू-ईट और रेडी टू-कुक उत्पाद खरीद सकते है।
- NAFED ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से आम जनता के बीच इसे अपनाने को प्रोत्साहित करने के उददेश्य सें मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर की स्थापना की है।
- NAFED (National Agricultural Co-operative Marketing Fedration of India Ltd.) की स्थापना 2 October 1958 को हुई थी।
- यह मल्टी स्टेट को-आपरेटिव सोसाइटीज के तहत पंजीकृत हैं। इसकी स्थापना किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि उपज के सहकारी विपणन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।
4. भारत ने किस दक्षिण अमेरिकी देश के साथ कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए MoU साइन किया ?
(a) पेरू
(b) कोलंबिया
(c) ब्राज़ील
(d) इक्वाडोर
सही विकल्प (b) कोलंबिया
व्याख्या-
- डॉ. S. जयशंकर 27-29 अप्रैल तक दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया की यात्रा पर है।
- इस दौरान उन्होंने कोलंबिया के विदेशमंत्री अलवारों लेवा डुरान से ‘मुलाकात किया तथा स्वास्थ्य, कृषि और डिजिटल क्षेत्र साहित विभिन्न द्विपक्षीय सहयोग पर विचारों का आदान- प्रदान किया।
- दोनों नेताओं ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक व बहुपक्षवाद में रिफार्म / बदलाव पर भी चर्चा किया।
- भारत और कोलंबिया ने 2023-2026 के लिए एक कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम पर भी सझौता दिया है।
कोलंबिया-
- दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के उत्तर पश्चिम में स्थित देश
- राजधानी – बगोटा
- इसकी तटरेखा प्रशांत महासागर व कैरेबियन सागर से मिलती है
- मुद्रा – कोलंबियन पीसो
- ऑफिसियल लैंग्वेज – स्पैनिश
- पड़ोसी देश – वेनेजुएला, ब्राजील, पेरू, इक्वाडोर, पनामा
5. इंडिया कॉलिंग कॉन्फेस –2023 का आयोजन किस संस्था द्वारा किया जा रहा हैं ?
(a) ORF
(b) IMC
(c) MPEDA
(d) APEDA
सही विकल्प (b) IMC
व्याख्या-
- इंडियन मर्चेन्ट चैम्बर द्वारा मुम्बई में “इंडिया कलिंग कांफ्रेंस – 2023” का आयोजन किया जा रहा है।
- IMC द्वारा आयोजित यह कांफ्रेंस भारतीय और वैश्विक प्लेयर्स/उद्योगपतियों के लिए नेटवर्किंग का प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए स्थापित की गई थी। जिसमें वैश्विक बिजनेस लीडर्स साथ बैठते हैं, अपनी दृष्टि साझा करते तथा संभावित निवेश के अवसरों की तलाश करते है। इस वर्ष की कान्फ्रेंस में PM गतिशक्ति, रक्षा विनिर्माण अवसर, पर्यटन अवसर PLI योजना, यादि विषयों पर चर्चा की गई।
- IMC- स्थापना – 03 सितम्बर 1907 कुछ भारतीय व्यापारियों द्वारा
6. सिंथन स्नो फेस्टिवल-2013 का आयोजन किस राज्य में हो रहा है।
(a) जम्मू कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(d) उत्तराखंड
सही विकल्प (a) जम्मू कश्मीर
व्याख्या-
- 29 से 30 अप्रैल 2023 तक जम्मू कश्मीर में किश्तवाड पर्यटन विकास प्राधिकरण द्वारा किश्तवाड़ में दो दिवसीय सिंथन स्नो फेस्टिवल-2022 का आयोजन कर रहा है।
- इसका आयोजन किश्तवाड़ जिला प्रशासन, J&K कला, संस्कृति, और भाषा अकादमी और सेना के सहयोग से किया जा रहा है।
- इसमें संगीत प्रदर्शन, बाइक रैली, पैराग्लाइडिग, स्नो कयाकिंग, फन स्नो / एक्टिविटीज, स्थानीय सांस्कृतिक प्रदर्शन जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।
- सिंथन टॉप एक पहाड़ी दर्रा है जो ब्रेंग घाटी (अनंतनाग) और चिनाब घाटी (जम्मू संभाग) के बीच स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
- सिंथन टॉप सबसे ऊँचा मोटरेबल पॉस है जी समुद्र तल से समुद्रतल 12414 फीट ऊपर है।
7. हाल ही में किस देश ने दुनिया के पहले रोबोटिक चेक इन सहायक का अनावरण किया ?
(a) UAE
(b) USA
(c) सउदी अरब
(d) कतर
सही विकल्प (a) UAE
व्याख्या-
- दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन ने दुनिया के पहले रोबोटिक चेक इन सहायक का अनावरण किया इस रोबोटिक सहायक का नाम ‘सारा’ है।
- ‘सारा’ स्कैन किए गए पासपोर्ट के साथ चेहरे का मिलान करेगी, यात्रियों की जांच करेगी तथा सामान/लगेज छोड़ने वाले एरिया में भी उसका मार्गदर्शन करेगी ; वोर्डिंग पास प्रिंटिंग आदि में मदद करेगी।
- यात्री इन सेल्फ चेक इन कियोस्क के माध्यम से एमिरेट्स एजेंटो के साथ समर्पित डेस्क पर या “सारा” की मदद से चेक इन कर सकते है।
- एमिरेट्स के इस नवीनतम नवाचार का उद्देश्य ग्राहक अनुभव बढ़ाना और चेक इन प्रक्रिया को अधिक सहज और कुशल बनाना है।
8. हाल ही में UAE ने किस ASEAN देश के साथ एक “व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते की शर्तों को अंतिम रूप प्रदान किया ?
(a) कंबोडिया
(b) वियतनाम
(c) थाइलैण्ड
(d) लाओस
सही विकल्प (a) कंबोडिया
व्याख्या-
- संयुक्त अरब अमीरात और कंबोडिया ने एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) की शर्तों को अंतिम रूप प्रदान किया
- इसके तहत दोनों देश टैरिफ को काफी हद तक समाप्त कर दे, गैर टैरिफ व्यापार बाधाओं को कम करके, वस्तुवों, सेवाओं और निवेश को बढ़ावा देकर द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि और विविधता लाएगे।
- UAE ने अब तक भारत, इजराइल, इंडोनेशिया और तुर्किए के साथ CEPAs पर हस्ताक्षर किए है तथा आने वाले समय में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अन्य देशों के साथ बातचीत आखिरी दौर में समाप्त होने को है।