Current Affair – 29 January 2023
1. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 28 जनवरी 2023 की किस राज्य मे राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी ?
(a) नई दिल्ली
(b) गोवा
(c) मणिपुर
(d) कर्नाटक
सही विकल्प (d) कर्नाटक
व्याख्या
- 28 जनवरी 2023 को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कर्नाटक के धारवाड़ में राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के कैम्पस की आधारशिला रखी।
- यह राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय का 9वाँ कैम्पस है। इसमें फॉरेन्सिक साइंस से सम्बन्धित विषयों जैसे- साइबर सुरक्षा, डिजिटल फॉरेन्सिक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, DNA फॉरेन्सिक, फूड प्रॉसेटिंग, Invironment फॉरेंसिक, एग्रीकल्चर फॉरेन्सिक, आदि का विशेषज्ञ बनाने के लिए पढ़ाया जाएगा।
- भारत सरकार देश के हर राज्य में राष्ट्रीय फॉरेन्सिक विश्वविद्यालय के एक कैम्पस को खोलने पर कार्य कर रही है ताकि देश में दोष सिद्धि की कर को बढ़ाया जा सके।
- The National Forensic साइंस यूनिवर्सिटी एक्ट-2020 के तहत 2008 में स्थापित गुजरात फॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी – गाँधीनगर को राष्ट्रीय फॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी- गांधीनगर के रूप में स्थापित किया गया तथा लोक नायक जय प्रकाश नारायण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलाजी एंड फॉरेन्सिक साइंस-Delhi की राष्ट्रीय फॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी – Delhi (कैंपस) के रूप में स्थापित किया गया था।
- अब तक विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय फॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी – गांधीनगर के कुल 9 कैंपस स्थापित किए जा रहे है।
- दिल्ली के बाद कर्नाटक दूसरा ऐसा राज्य वन गया है जिसने अर्बन एरिया में 6 वर्ष से ज्यादा की सजा वाले सभी अपराधो मे फॉरेन्सिक साइंस एक्सपर्ट की विचित को अनिवार्य कर दिया है।
2. 27 जनवरी से 24 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाले खादी उत्सव-2023 का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(a) मुम्बई
(b) चंडीगढ़
(c) नई दिल्ली
(d) पटना
सही विकल्प (a) मुम्बई
व्याख्या
- खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मुम्बई स्थित KVIC मुख्यालय में खादी उत्सव -2023 का शुभारम्भ किया।
- खादी उत्सव- 2023 का आयोजन 27 जनवरी से 24-फरवरी 2028 तक होगा।
- इस उत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थान तथा खादी और ग्रामोद्योग आयोग से सम्बद्ध देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाली पीएमईजीपी इकाईयां अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेगी ।
- इसमें सूती खादी के अलावा खादी सिल्क, पश्मीना, पॉली वस्ला पटोला सिल्क कलमकारी साड़ी, कांजीवरम सिल्क, टसर सिल्क, फुलकारी ड्रेस सामाग्री और खादी के कपड़े से बने अन्य आकर्षक परिधान, सूखे मेवे, चाय, करवा सौन्दर्य के हर्बल व आयुर्वेदिक उत्पाद, शहद, गृह सज्जा उत्पाद, बाँस उत्पाद कालीन, एलोवेरा उत्पाद, चमडें के उत्पाद तथा अन्य खादी और ग्रामोद्योग के उत्पाद उपलब्ध होते ।
3. हाल ही मे महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड में किस राज्य में आकर्षक इको पार्क एवं कोयला संग्रहालय का निर्माण किया ?
(a) झारखण्ड
(b) ओडिशा
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
सही विकल्प (b) ओडिशा
व्याख्या
- महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड ने ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित ईव वैली कोल- फील्ड्स में ओरिएंट एरिया की खदान संख्या -4 में चन्द्रशेखर आजाद इको पार्क एवं कोयला संग्रहालय का विकास किया है।
- इस इकोपार्क मे हरा भरा क्षेत्र, कोयना कैफे और चिल्ड्रेन पार्क भी है। यह पार्क आगंतुको को एक भूमिगत खदान का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का भी अवसर प्रदान करता है।
- इस पार्क मे स्थित कोयला संग्रहालय में भारत के कोयला खनन के इतिहास और विरासत की एक आदर्श झलक है जिसमे विभिन्न मशीनों, वाहनों, आदि के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं।
- महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड कोयला मंत्रालय के अधीन प्रमुख सेन्ट्रल सेक्टर एंटर प्राइज है-
4. हॉल ही मे वैश्विक रासायनिक हथियार निगरानी संस्था-OPCW ने किस देश की वायुसेना पर 2018 में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर पर “क्लोरीन बम” गिराने की पुष्टि किया है?
(a) सीरिया
(b) ईराक
(c) यमन
(d) अफगानिस्तान
सही विकल्प (a) सीरिया
व्याख्या
- वैश्विक रासायनिक हथियार निगरानी संस्था – OPCW (आर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स) ने पुष्टि किया कि सीरिया की वायुसेना ने 2018 में विद्रोहियों के कब्जे वाले डौमा शहर के आवासीय भवनो पर क्लोरीन गैस से भरे सिलिण्डरों को गिराया था।
- इस सैन्य हमले के दौरान राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना ने रूस के समर्थन से विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में अपना नियन्त्रण स्थापित किया था।
- सीरियाई सरकार रासायनिक हमलो से इनकार करती है जबकि OPCW & UN की संयुक्त जाँच दल ने 2017 मे नर्व एजेंट ‘सरीन’ एवं क्लोरीन बम के बार-बार इस्तेमाल का दोषी पाया है। इसी जाँच दल ने ISTS लड़कों द्वारा मस्टर्ड गैस के इस्तेमाल की श्री पुष्टि किया है।
- OPCW की स्थापना 29 अप्रैल 1997 के The chemical weapon & Convention के तहत की गई थी जिसका उद्देश्य सभी प्रकार के वेपन आफ मास डिस्ट्रक्शन को एक निश्चित समय सीमा में समाप्त करना है।
- इसी के तहत OPCW रासायनिक हथियारों के विकास, उत्पादन, भंडारण, हस्तांतरण और उपयोग को समाप्त करने के लिए कन्वेशन के जनादेश को पूरा प्रयास करता है।
- जिनेवा प्रोटोकाल प्रथम विश्व युद्ध के बाद हुए रासायनिक युद्ध की भयावहता को देखते हुए इसे रोकने के लिए 1925 में प्रोटोकाल फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ द यूज ऑफ द एस्फिक्सिएटिंग, प्वाइजनस or अदर गैसेज एंड बायोलॉजीकल मैथड ऑफ वारफेयर पर सहमत हुए जिसे जिनेवा प्रोटोकाल के रूप में जाना जाता है।
- जिनेवा प्रोटोकाल रासायनिक हथियारों के विकास, उत्पादन या भंडारण को नहीं रोकता बल्कि यह केवल युद्ध में रासायनिक एवं जैविक हथियारों के इस्तेमाल को रोकता है।
- प्रथम विश्व युद्ध मे 1918 में मस्टर्ड गैस के संपर्क मे माने से ब्रिटिश सैनिक अंधे हो गए थे।
रासायनिक Formula = C4 H8 Cl2 S
Cl Cl
S
- सरीन एक बहुत ही जहरीला आर्गेनो फास्फोरस कंपाउंड है। इसे नर्व गैस भी कहा जाता है?
रासायनिक फार्मूला C4H10 FO2P
5. राष्ट्रपति भवन के उद्यान जिसे मुगल गार्डेन के नाम से जाता जाता है, इसका नाम परिवर्तित कर दिया गया | इस उद्यान को अब किस नाम से जाना जाएगा ?
(a) भारत उद्यान
(b) अमृत उद्यान
(c) स्वर्णिम उद्यान
(d) गणतंत्र उद्यान
सही विकल्प (b) अमृत उद्यान
व्याख्या
- राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्थित उद्यान, जिसे मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था, उसका नाम परिवर्तित करके “अमृत उद्यान” कर दिया गया।
- यह नाम परिवर्तन देश की आजादी की 75 साल पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया।
- प्रत्येक वर्ष बसंत के दौरान सीमित अवधि के लिए उद्यानों को जनता है, लिए खोला जाता है। इस वर्ष ये उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक जनता के लिए खुले रहेंगे।
- एडविन लुटियन द्वारा डिजाइन किया गया प्रतिष्ठित उद्यान 15 एकड़ में फैला हुआ है जो मुगल और अंग्रेजी भूनिर्माण शैली में बना है। इस उद्यानों मे डहेलिया की लगभग 2500 किस्मे और गुलाब की 120 किस्मे है।
- पूर्व राष्ट्रपतियों डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के दौरान दो हर्बल उद्यान, एक टैक्टिल (Tactile) गार्डेन और एक बसाई गॉर्डन, का निर्माण/विकास किया गया था।
- पूर्व राष्ट्रपति कलाम के कार्यकाल में उद्यान में एक मणिपुरी शैली की थिंकिंग हट का निर्माण किया गया था।
6. हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक “भारत मार्ग” किस पुस्तक का मराठी अनुवाद है?
(a) फ्रॉम चाडक्य टू मोदी
(b) इंडियन फारेन पालिसी
(c) ‘द इंडिया वे : स्ट्रैटजीज फॉर अनसर्टेन वर्ल्ड’
(d) जर्नी ऑफएनेशन
सही विकल्प (c) ‘द इंडिया वे : स्ट्रैटजीज फॉर अनसर्टेन वर्ल्ड’
व्याख्या
- डा. S. जयशंकर ने अपनी अंग्रेजी में लिखित पुस्तक ‘द इंडिया वे : स्ट्रैटजीज फॉर अनसर्टेन वर्ल्ड’ के मराठी भाषा में ‘भारत मार्ग” नाम से अनुवादित पुस्तक का विमोचन महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के साथ किया।
- इस पुस्तक से विदेश मंत्री के 4 दशक लम्बे राजनयिक अनुभवों के साथ भारत की विदेशनीति और कूटनीति को बेहतर ढंग से समझने में मदद करती है।
7. ऑस्ट्रेलियन ओपन-2023 के महिला एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) आर्यना सबलेंका
(b) विक्टोरिया अजारेंका
(c) एलेना रायबकिना
(d) सोफिया बेनिन
सही विकल्प (a) आर्यना सबलेंका
व्याख्या
- 16 से 29 जनवरी 2023 तक मेलवर्न पार्क – ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
- इस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब बेलारूस की आर्यना सबलेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर जीता।
- आर्यना सबलेंका का यह पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब तथा पहला ग्रैण्ड स्लैम खिताब भी है।
- ऑस्ट्रेलिया ओपन – 2023 के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में ब्राजील की लुइसा स्टेपनी व राफेल माटोस की जोड़ी ने भारत की सानिया मिर्जा और व रोहन बोपन्ना की जोड़ी को में हराकर जीत दर्ज किया।
- ऑस्ट्रेलियाई ओपन – 2023 के पुरुष एकल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्तेफानोश सिटसिपास को 6 -3, 7-6 (7/4), 7-6 (7/5) से हरा कर अपना 22वाँ ग्रैंडस्लैम जीता।
8. वूमन प्रीमियर लीग 2023 में (Gujrat Giants) ने किस पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर को अपनी टीम का मेंटर बनाया है?
(a) मिताली राज
(b) झूलन गोस्वामी
(c) अंजुम चोपड़ा
(d) नीतू डेविड
सही विकल्प (a) मिताली राज
व्याख्या
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज को अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खरीदी गई गुजरात स्थित फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स का मेंटर बनाया है।
- मिताली ने शानदार करियर के बाद जून 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।
- WPL मे प्रत्येक टीम अपने अंतिम 11 में 5 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जिनमें से एक खिलाड़ी एसोशिएट नेशन की होनी चाहिए । प्रत्येक टीम के पास 12 करोंड़ रु. का पर्स निर्धारित है।