Current Affair – 28 March 2023
1. सरकार द्वारा लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब के अनुसार पिछले 01 वर्ष में पूर्वोत्तर में कितने घरेलू पर्यटकों ने विजिट किया ?
(a) 1 करोड़ 18 लाख से अधिक
(b) 1 करोड़ 50 लाख से अधिक
(c) 1 करोड़ 80 लाख से अधिक
(d) 2 करोड़ से अधिक
सही विकल्प (a) 1 करोड़ 18 लाख से अधिक
व्याख्या-
- 27 मार्च 2023 को उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि पिछले 1 वर्ष मे उत्तर पूर्वी भारत में 1 करोड़ 18 लाख से अधिक घरेलू पर्यटकों ने विजिट किया जबकि 1 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों ने विजिट किया है।
- पर्यटकों की वृद्धि में केन्द्र द्वारा शुरू की गई क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना – उड़ान का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
- इस योजना के तहत पूर्वोत्तर सेव में रूपसी, तेजू, तेजपुर, पासीघाट, जोरहाट, लीलाबाड़ी, शिलांग, पाकयोंग, ईटानगर और दीमापुर मे 64 मार्गों से जुड़े हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है।
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी उत्तरपूर्वी क्षेत्र में 5000km से अधिक के राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यो को मंजूरी प्रदान किया है जिससे आने वाले समय में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।
2. बजट में घोषित महिला सम्मान बचत पत्र योजना की अवधि कितना वर्ष होगी ?
(a) 01 वर्ष
(b) 03 वर्ष
(c) 04 वर्ष
(d) 02 वर्ष
सही विकल्प (d) 02 वर्ष
व्याख्या-
- 1 फरवरी 2023 को केन्द्र सरकार द्वारा पेश केन्द्रीय बजट में “महिला सम्मान बचत पत्र योजना” की घोषणा की गई थी।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है।
- इस योजना के माध्यम से महिलाओं/लड़कियों की आर्थिक स्थिति में सुधार, उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
- यह योजना 2023-24 से आगामी 2 वर्ष (2025 तक) तक लागू रहेगी जिसमें 2 लाख रुपये तक का निवेश करके 7.5% व्याज प्रदान किया जाएगा।
3. निवेश बोर्ड नेपाल (IBN) ने किस भारतीय कंपनी को सेती नदी -6 जलविद्युत परियोजना का अध्ययन करने की अनुमति प्रदान किया?
(a) NHPC
(b) NTPC
(c) TATA POWER
(d) SJVNL
सही विकल्प (a) NHPC
व्याख्या-
- निवेश बोर्ड नेपाल ने NHPC लिमिटेड, भारत को 450 मेगावाट सेती नदी -6 जल विद्युत परियोजना का अध्ययन करने की अनुमति प्रदान किया?
- इस प्रस्तावित परियोजना का निर्माण डोटी और अछग जिलों में किया जाएगा ।
- NHPC को पहले से ही 750 मेगावाट वेस्ट सेती हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का DPR तैयार करने का कार्य सौंपा गया है।
- दोनों परियोजनाओं पर करीब/लगभग 300 अरब रुपये खर्च होंगे। इस राशि में से NHPC ने 288 अरब रुपये का निवेश करने का वादा किया है। समझौते के अनुसार नेपाल को वेस्ट सेती जलविद्युत परियोजना से भी 29 फीसदी मुफ्त दर्जा मिलेगी।
4. हॉल ही में चर्चा में रहा SWAMIH Fund का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ?
(a) तनावग्रस्त एवं किफायती आवास परियोजनाओं के वित्त पोषण से
(b) तनावग्रस्त एवं वडी आवास परियोजनाओं के वित्त पोषण से
(c) प्रधानमंत्री आवास योजना के वित्तपोषण से
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) तनावग्रस्त एवं किफायती आवास परियोजनाओं के वित्त पोषण से
व्याख्या-
- केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोक सभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया कि 17 मार्च 2023 तक सरकार ने SWAMIH Fund के तहत कुल 57 करोड़ रुपये जारी किए है तथा इससे 22500 घरों की डिलीवरी की गई है।
- SWAMIH फंड के तहत भारत भर में तनाव ग्रस्त/रुकी हुई मध्य आय और किफायती आवास परियोजनाओं को धन मुहैया कराता है। इस फंड से धन प्राप्त करने के निम्न मानदण्ड है-
- उपलब्ध फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई)/फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) का कम से कम 90% अफोर्डेबल हाउसिंग यूनिट्स या मिड-इनकम हाउसिंग यूनिट्स के रूप में विकसित किया जा रहा है।
- नेट वर्थ पॉजिटिव है।
- रेरा पंजीकृत परियोजनाओं का एक हिस्सा है; परियोजना लागत का कम से कम 30% खर्च किया है; और परियोजना को पूरा करने के लिए पर्याप्त अंतिम मील धन की आवश्यकता है।
- फंड द्वारा प्रदान की गई पूंजी का परियोजना के उस हिस्से पर एक वरिष्ठ प्रभार होगा (उन मामलों को छोड़कर जहां एक नियामक प्राधिकरण पहला प्रभार रखता है) जिसके लिए धन का उपयोग किया जाएगा।
- अफोर्डेबल या मिड-इनकम हाउसिंग यूनिट्स को किसी भी हाउसिंग यूनिट्स के रूप में परिभाषित किया गया है जो 200 वर्गमीटर RERA कारपेट एरिया से अधिक नहीं है और इसकी कीमत निम्नलिखित (जैसा लागू हो) है:
- मुंबई महानगर क्षेत्र में INR 2 करोड़ से कम;
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बैंगलोर और अहमदाबाद में INR 5 करोड़ से कम;
- शेष भारत में INR 1 करोड़ से कम;
5. 28 मार्च 2023 को किस राज्य की सरकार ने “पथश्री पहल” का शुभारम्भ किया ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) झारखण्ड
(d) उड़ीसा
सही विकल्प (a) पश्चिम बंगाल
व्याख्या-
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हुगली जिले के, सिंगुर से “पथश्री पहल” की शुरुआत किया।
- इसके तहत पश्चिम बंगाल के 22 जिलों के लगभग 12000 km रोड कनेक्टिविटी की बेहतर किया जाएगा।
- इस प्रोजेक्ट तहत बंगाल में 7219 नए रोड का निर्माण और 1548 स्कूलों को अपग्रेट किया जाएगा ।
- इस पहल के तहत लगभग 29475 से अधिक गाँवों / पंचायतों को कवर किया जाएगा।
6. हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा “वृक्ष संपदा योजना” लांच की गई ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मणिपुर
सही विकल्प (a) छत्तीसगढ़
व्याख्या-
- छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने विश्व वन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ‘वृक्ष संपदा योजना’ का शुभारम्भ किया । यह योजना छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा लागू की जा रही है।
- इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार/विभाग ने किसानों, भूस्वामियों और NGOs सहित विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय करके अगले 03 वर्ष में 06 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- इस योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ सरकार 5 एकड़ तक भूमि पर वृक्षारोपण के लिए पूर्ण अनुदान देगी जबकि 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र पर वृक्षा रोपड़ के लिए 50% वित्तीय अनुदान प्रदान करेगी।
- वृक्षारोपण की यह योजना राज्य के हरित आवरण को बढ़ाने में मदद के साथ-साथ जल संसाधनों के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन है साथ वायु प्रदूषण को कम करने में मददगार होती।
छत्तीसगढ़-
01 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आया।
राजधानी – रायपुर
CM – भूपेष बघेल
राज्यपाल – श्री विश्वभूषण हरिचंदन
लोकसभा सीट – 13
राज्यसभा सीट -05
7. 28 मार्च से 9 दिवसीय ओली उत्सव किस ‘समुदाय/धर्मावलंबियों द्वारा मनाया जाएगा ?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) पारसी
(d) सिख
सही विकल्प (b) जैन
व्याख्या-
- 28 मार्च 06 अप्रैल 2023 तक जैन धर्मावलंबियों द्वारा नवपद ओली/ओली उत्सव सेलीब्रेट किया जाएगा।
- इसे नवपद ओली अथवा अयम्बिल ओली के नाम से भी जाना जाता है यह जैन धर्म मे सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसमें 09 दिनों का उपवास रखा जाता है। इस त्योहार को वर्ष में 2 बार सेलीब्रेट किया जाता है।
- नव का अर्थ नौ और पाद का अर्थ ‘पद’ से है। इस उत्सव के दौरान जैनी 9 सर्वोच्च आदर्शों― सिद्ध, अरिहंत, आचार्य, सम्यक दर्शन, उपाध्याय, सम्यक चरित्र, साबु/साध्वी, सम्यक ज्ञान और सम्यक तप की पूजा करते। है।