Current Affair – 28 February 2023
1. 27 फरवरी 2023 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहाँ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 13वीं किस्त जारी किया?
(a) नागालैण्ड
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) कर्नाटक
सही विकल्प (d) कर्नाटक
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 27 फरवरी 2023 को अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान 2700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
- प्रधानमंत्री जी ने लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे का यात्री टर्मिनल भवन प्रति घंटे 300 यात्रियों की सम्भाल सकता है।
- इसके अलावा शिवमोग्गा में 2 रेलपरियोजनाओं (शिवमोग्गा के शिकारीपुरा – रानी बेलूर नई रेलवे लाइन और कोटेंगगुरू रेलवे कोचिंग डिपो ) की आधारशिला रखी ।
- इसके अलावा विभिन्न सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के साथ-साथ जल-जीवन मिशन के तहत बहु- ग्रामीण योजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर्नाटक से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को भी जारी किया |
- इसके तहत 16800 करोड़ रुपये को 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में DBT के माध्यम से (2000 रु. प्रति किसान) जारी किया गया।
- PM- किसान योजना 24 फरवरी 2019 शुरू की गई थी। (1 दिसम्बर -2018 से प्रभावी)
2. हाल ही में किस देश ने चीनी स्वामित्व वाले सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(a) ब्राजील
(b) कनाडा
(c) मेक्सिको
(d) केन्या
सही विकल्प (b) कनाडा
व्याख्या-
- कनाडा की सरकार ने 27 Feb. 2023 को चाइनीज स्वामित्व वाले सोशल मीडिया ऐप टिकटाक पर सरकार द्वारा जारी उपकरणों से प्रतिबंधित करने की घोषणा दिया।
- इन सरकारी उपकरणों में टिकटॉक की डाउनलोडिंग को भी प्रतिबंधित किया गया है। क्योंकि कनाड़ा सरकार ने टिकटाक से निजता और सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य स्तर का जोखिम बताया है। कुछ दिन पूर्व यूरोपियन आयोग ने भी इसी तरह के प्रतिबंध की घोंषणा किया था।
- भारत सरकार ने भी टिकटॉक सहित कई चीनी ऐपो को बैन कर रखा है।
3. हाल ही में चर्चा में रहा ‘सोयुज अंतरिक्षयान ‘ का संबंध किस देश से है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) USA
(d) जापान
सही विकल्प (b) रूस
व्याख्या-
- रूस के MS-23 (सोयुज अंतरिक्ष यान) को 26 फरवरी 2023 को सफलता पूर्वक ISS (International Space Station) से साथ डॉक किया। इस मानवरहित विमान नें 24 फरवरी 2023 को कजाकिस्तान के बैंकोनूर कोस्मोड्रोम से उड़ान भरी थी
- रूस ने इस अंतरिक्षयान को 03 कॉस्मोनाट्स (सर्गेई प्रोकोपटोव, दिमित्री पेटेलिन और नासा के अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियों को पृथ्वी पर वापस लाने भेजा है।
- क्योंकि इन अन्तरिक्ष यात्रियों के मूल अन्तरिक्षयान MS-22 से एक माइक्रो मीटिओरॉइड के टकराने के कारण शीतलक का रिसाव शुरू हो गया था जिस कारण पूरे चालक दल को यान छोड़ना पड़ा था ।
ROSCOSMOS – रूसी अन्तरिक्ष एजेन्सी
CNSA – China National space Administratim
ESA – European Space Agency
JAXA – Japan Aerospace Exploration Agency.
4. 25-26 फरवरी 2023 को किस देश के चांसलर भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे?
(a) जर्मनी
(b) आस्ट्रिया
(c) ईटली
(d) लिथुआनिया
सही विकल्प (a) जर्मनी
व्याख्या-
- 25-26 फरवरी 2023 को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज वरिष्ठ अधिकारियों एवं एक उच्चाधिकार प्राप्त व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत यात्रा पर थे।
- यह उनकी वर्तमान भूमिका में पहली भारत यात्रा तथा 2011 में द्विवार्षिक अंतर- सरकारी परामर्श (IGC) तंत्र शुरू होने के बाद से किसी जर्मन चांसलर की पहली भारत यात्रा है।
- भारत व जर्मनी के बीच इस यात्रा के दौरान कुछ मुद्दों पर साथ कार्य करने की सहमति भी बनी जो निम्न है। G2G –
- नवाचार एवं प्रौद्योगिकी में सहयोगदान के लिए भारत-जर्मनी विजन की घोषणा की गई।
- हरित हाइड्रोजन एवं स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में सहयोग के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, फ्रानहोफर इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी सिस्टम के बीच आशय पर सहमति बनी।
B2B –
- 2024 में भारत मे एशिया प्रशांत सम्मेलन (APC) के आयोजन की स्किल इंडिया ऑफ ग्रीन जॉब्स और बुंडेस्वरवैड सोलर विर्टशाफ्ट ईवी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर ।
- SFC Energy AG और FC Tech Nrgy Pvt Lt: SFC की भारतीय सहायक कंपनी का समावेश और भारतीय साझेदार के साथ क्रॉस शेयर होल्डिंग साथ की घोषणा की गई।
- जर्मनी और आस्ट्रिया में चांसलर पद प्रधानमंत्री के समान होता है।
5. हॉल ही में किसे FICCI का महासचिव नियुक्त किया गया ?
(a) अरुण चावला
(b) शैलेश पाठक
(c) शुभ्रकान्त पांडा
(d) डॉ. अनीश शाह
सही विकल्प (b) शैलेश पाठक
व्याख्या-
- 27 फरवरी 2023 को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने शैलेश पाठक को महासचिव नियुक्त किया।
- शैलेश पाठक 1 मार्च 2023 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। ये अरुण चावला का स्थान ग्रहण करेंगे।
- पाठक एक पूर्व IAS अधिकारी है तथा 37 वर्षों के अपने करियर में पूर्ण सरकारी पदों पर कार्य किया।
- पाठक ने SRCC-दिल्ली से स्नातक करने के बाद 1986 में IIM कलकला से MBA की डिग्री हासिल किया। इन्होंने BNHS से LLB और पक्षी विज्ञान में डिप्लोम भी प्राप्त किया है।
FICCI-
स्थापना – 1927
भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना शीर्ष व्यापार संगठन है।
मुख्यालय = नई दिल्ली
संस्थापक = घनश्याम दास बिड़ला
अध्यक्ष – शुभ्रकांत पांडा
6. 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सेलीब्रेट किया गया। इस वर्ष की थीम क्या है?
(a) Science For All
(b) Science for Wellbeing
(c) Global Science for Global Wellbeing
(d) Science is Good for Human
सही विकल्प (c) Global Science for Global Wellbeing
व्याख्या-
- 28 फरवरी 1928 को भारतीय भौतिक विज्ञानी डॉ. V. रमन ने रमन प्रभाव की खोज किया था। इसलिए साल 1986 में 28 फरवरी की राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में सेलीब्रेट करने का निर्णय लिया गया था इस खोज के लिए उन्हें 1930 में भौतिकी का नोबेल भी प्राप्त हुआ था।
- National Science Day -2023 की थीम- Global Science for Global Wellbeing
- भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार – डॉ. अजय कुमार सूद हैं।
- रमन प्रभाव-: जब रंगीन प्रकाश की किरण किसी द्रव में प्रवेश करती है तो उस द्रव द्वारा प्रकीर्णित प्रकाश का एक अंश भिन्न रंग का होता है। रमन ने बताया कि उस बिखरे हुए प्रकाश की प्रकृति मौजूद नमूने के प्रकार पर निर्भर होती है।