Current Affair – 28 January 2023
1. हॉल ही में BSF ने बाघा बार्डर रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वाले आगंतुको को सीट/टिकट बुकिंग के लिए किस नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया ?
(a) बाघा बार्डर रिट्रीट ऐप
(b) BSF अटारी ऐप
(c) BSF रिट्रीट ऐप
(d) अटारी ऐप
सही विकल्प (b) BSF अटारी ऐप
व्याख्या-
- 24 जनवरी 2023 को BSF के महानिदेशक डॉ. सुजॉय लाल थाउसेन ने बाघा बार्डर रिट्रीट समारोह परेड देखने आने वाले दर्शकों के लिए Google Play store पर मोबाइल ऐप “BSP Attari” लांच किया।
- इस मोबाइल ऐप को BSF की पंजाब फ्रंटियर की IT टीम द्वारा विकसित किया गया है। इसका उपयोग करके दुनियाभर के पर्यटक / आगंतुक अपने मोबाइल फोन से ही अपनी सीट बुक कर सकते है।
- इससे पूर्व 05 दिसम्बर 2022 को तत्कालीन महानिदेशक, (BSF) पंकज कुमार सिंह ने रिट्रीट समारोह परेड देखने के लिए JCP (Joint Check Post) अटारी आने वाले आगंतुको के लिए एक वेबसाइट bsf.gov.in लान्च किया था।
- JCP अटारी स्टेडियम में केवल उन्ही लोगों की जाने की अनुमति होगी जिन्होंने वेबसाइट / ऐप के माध्यम से अपनी सीट बुक किया हो।
2. हॉल ही में UNESCO ने यूक्रेन किस शहर को “वर्ल्ड हेरीटेज साईट इन ड़ेंजर’ सूची में शामिल करने का फैसला किया ?
(a) निकोलाएव
(b) ओडेशा
(c) डोनेट्ज्स्क
(d) लुहांस्क
सही विकल्प (b) ओडेशा
व्याख्या-
- संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी UNESCO ने यूक्रेन के काला सागर के तट पर स्थित बंदरगाही एतिहासिक शहर “ओडेशा’ को “वर्ल्ड हेरीटेज साइट इन ड़ेंजर’ की सूची में जोड़ने फैसला किया।
- यह निर्णय इस शहर के उत्कृष्ट सार्वभौगिक, मूल्यों और इसकी विरासत की रक्षा के लिए सभी मानवता के कर्तव्यों को ध्यान में रखकर पेरिस में आयोजित वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेशन की बैठक में लिया गया।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने अक्टूबर- 2022 में UNESCO से ओडेशा शहर को विश्व विरासत सूची में जोड़ने का आव्हान किया था।
- इसी बैठक में एक प्राचीन यमनी साबा किंगडम और लेबनानी आधुनिकतावादी कंक्रीट मेला पार्क को भी UNESCO की वर्ल्ड हेरीटेजसाइट इन डेंजर में शामिल किया गया।
3. हॉल ही में भारत ने सिंधु जल संधि में संसोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस भेजा है। सिन्धु जल संधि कब हस्ताक्षरित हुई थी ?
(a) 1959
(b) 1960
(c) 1961
(d) 1962
सही विकल्प (b) 1960
व्याख्या-
- 25 जनवरी 2023 को भारत ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर सिंधु जल संधि के प्रावधानों में संशोधन की मांग किया है और 90 दिनों के भीतर अपनी प्रतिक्रिया भी देने का अनुरोध किया है।
- भारत द्वारा IWT (Indus Water Trite) में संसोधन की वजह, जम्मू कश्मीर में किशनगंगा और रटले जल विद्युत परियोजनाओं पर उत्पन्न विवादों को सुलझाने में पाकिस्तान की हठधर्मिता को बताया गया है।
- क्योंकि पाकिस्तान इस विवाद को द हेग में मध्यस्थता अदालत में ले जाया गया है जबकि भारत ने इस अदालती प्रक्रिया का बहिष्कार किया है। पाकिस्तान यह कदम विश्व बैंक द्वारा इस विवाद पर पहले से ही नियुक्त ‘तटस्थ विशेषज्ञ’ के माध्यम से विवाद समाधान के लिए पहले से मौजूद चैनल के विपरीत है।
- सिंधु जल संधि के तहत 6 हिमालयी नदियों को भारत और पाकिस्तान के बीच समान रूप से विभाजित किया गया है जिसके तहत भारत को, पूर्वी नदियाँ, सतलज, ब्यास और रावी और पाकिस्तान को सिंधु, झेलम, चिनाब के पानी की अप्रतिबंधित उपयोग की अनुमति है।
- इस संधि को विश्व बैंक की मध्यस्थता में 1960 में हस्ताक्षरित किया गया था यह संधि 1 अप्रैल 1960 से प्रभावी हुई थी
- किशनगंगा जल विद्युत परियोजना – 330 MW (झेलम नदी)
रतले जलविद्युत परियोजना – 850MW (चिनाब)
4. हॉल ही में चर्चा में रही पुस्तक ‘द वर्ल्ड : ए फैमिली हिस्ट्री’ के लेखक कौन है ?
(a) साइमन सेबाग
(b) दान स्टोन
(c) रामजीचन्दन
(d) रोमिला थापर
सही विकल्प (a) साइमन सेबाग
व्याख्या-
- ब्रिटिश इतिहासकार साइमन सेबाग मोटेफियोर ने 27 जनवरी 2023 को बंगलुरू में अपनी नई पुस्तक “द वर्ल्ड : ए फैमिली हिस्ट्री’ को लांच किया।
- हैचेट इंडिया द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में प्रागैतिहासिक से लेकर आज तक की कहानी का वर्णन है।
- इस पुस्तक में इतिहास में महिलाओं की भूमिका के बारे में भी विचार से वर्णन है।
- इन्होने अपनी इस पुस्तक में कैसर, मुगल, मंगोल, ओटोमन, तुर्क, बोनापर्ट, नेहरू, सउदी असद, आदि के बारे मे भी लिखा है।
- इनकी कुछ अन्य पुस्तके निम्न है-
- स्टालिन : द कोर्ट ऑफ द रेड जार
- जेरूसलम : द बायोग्राफी
- यंग स्टालिन
- शासेन्का
- रिटेन इन हिस्ट्री : लेटर्स दैट चेंज्ड व वर्ल्ड
5. हाल ही में किस देश ने यूक्रेन को युद्धक टैंक भेजने की घोषणा किया ?
(a) USA
(b) जर्मनी
(c) नार्वे
(d) सभी
सही विकल्प (d) सभी
व्याख्या-
- यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए USA, जर्मनी और नार्वे ने युद्धक टैंक भेजने पर सहमति व्यक्त किया है।
- अमेरिका, यूक्रेन को 31 अत्यधिक एडवांस्ड M1 अब्राहम टैंक भेजेगा जबकि जर्मनी अपने लियोपार्ड-2 श्रेणी के 14 टैंको को भेजेगा। जबकि नार्वे ने भी लियोपार्ड 2A4 को यूक्रेन को भेजने पर सहमति व्यक्त किया है –
- यूक्रेन इन टैंको का इस्तेमाल अपनी सेना को और अधिक गति प्रदान करने तथा रूस द्वारा कब्जा किए गए क्षत्रों को वापस लेने में बतौर निर्णायक हथियार इस्तेमाल करेगा।
- जर्मन चांसलर – ओलाफ शोल्ज
- जर्मनी – राजधानी- बर्लिन
मुद्रा – यूरो
नार्वे के प्रधानमंत्री – जोनास गहर स्टोरे
राजधानी – ओस्लो
मुद्रा – नार्वेजियन क्रोन
6. 28 जनवरी 2023 को भारत द्वारा द्वारा शुरू किए गए G-20 के नए एंगेजमेंट ग्रुप स्टार्टअप -20 की दो दिवसीय बैठक कहा शुरु हुई ?
(a) अहमदाबाद
(b) हैदराबाद
(c) बेंगलुरू
(d) नई दिल्ली
सही विकल्प (d) नई दिल्ली
व्याख्या-
- भारत द्वारा शुरू किए गए G-20 के नए एंगेजमेंट ग्रुप स्टार्टअप -20 की दो दिवसीय बैठक (स्थापना बैठक) हैदराबाद में शुरू हुई।
- इस बैठक में G-20 के बात 180 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे 20 सदस्य देशों व 09 विशेष आमंत्रित देशों के सदस्यों के अलावा स्टार्टअप्स, निवेशक और इनोवेटर्स सहित विभिन्न हितधारको ने भी भाग लिया
- स्टार्टअप -20 एंगेजमेंट ग्रुप सर्वसम्मति आधारित परिभाषाओं के माध्यम से वैश्विक स्टार्ट अप इकोसिस्टम के साथ तालमेल बिठाने के लिए कार्य करेगा और अवसरों को पता लगाने के लिए स्टार्टअप इको सिस्टम के बीच ज्ञान साझा करने के वैश्विक समुदाय को बढ़ावा देगा।
- जुलाई में गुरुग्राम में होने वाली समिट से पूर्व सिक्किम, बेंगलुरु और अण्डमान में 03 बैठके आयोजित होती
G–20 शेरपा – अमिताभ कान्त
स्टार्तअप-20 के अध्यक्ष- चिंतन वैष्णव
- भारतीय मूल के किस देश व्यक्ति को US प्रेसीडेंट ने अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल नामित किया है ?
(a) सुनीता विलियम्स
(b) अनिल मेनन
(c) शिरिशा बांदला
(d) राजा चारी
सही विकल्प (d) राजा चारी
व्याख्या-
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे. चारी को अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल के रूप में नामित किया है।
- इस प्रतिष्ठित पद को पदभार ग्रहण से पूर्व अमेरिकी कांग्रेस के ऊपरी सदन ‘सीनेट’ से स्वीकृति आवश्यक है।
- सीनेट में डेमोक्रेट्स का बहुमत है अत: राजा चादी का ब्रिगेडियर जनरल बनना लगभग तय है।
- राजा चारी वर्तमान में, एक अंतरिक्ष यात्री है और टेक्सास में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, जॉनसन स्पेस सेंटर में क्रू-3 के कमांडर है।
- चारी को नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा ISS के लिए SPACE-X क्रू-3 मिशन का कमांडर बनाया गया था जो वर्ष 2020 में लांच हुआ था।