Current Affair – 27 May 2023
1. राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) ने सिविल इंजीनियरिंग, सड़क निर्माण योजना और डिजाइन में सहयोग के लिए किस संस्थान के साथ MoU साइन किया ?
(a) IIT – रुड़की
(b) IIT – कानपुर
(c) IIT – गुवाहटी
(d) IIT – BHU
सही विकल्प (c) IIT – गुवाहटी
व्याख्या-
- हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) और IIT गुवाहाटी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
- इस सहयोग का उद्देश्य IIT गुवाहाटी की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है। IIT गुवाहाटी सिविल इंजीनियरिण, सड़क निर्माण योजना और डिजाइन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए अपने योगदान के लिए जाना जाता है।
- NHIDCL, भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत एक CPSE है, जो चरम जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों में राजमार्गों के निर्माण के क्षेत्र में चुनौतियों का समाधान करने और तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से नवीन तकनीको तलाश और प्रयास कर रहा है।
2. फार्मा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र पर 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है ?
(a) स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
(c) वाणिज्य मंत्रालय
(d) गृहमंत्रालय
सही विकल्प (b) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
व्याख्या-
- 26-27 मई 2023 को फार्मा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र पर 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्युटिकल विभाग द्वारा फेडरेशन आफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
- इसका उद्देश्य भारत को फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस सेक्टर में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उत्पादों के विनिर्माण केन्द्र के रूप मे बढ़ावा देना है।
- इस अवसर पर डॉ. मंडाविया ने राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति 2023 का अनावरण किया तथा चिकित्सा उपकरणों के लिए निर्यात संवर्धन परिषद का शुभारम्भ किया।
- इसके अलावा सामान्य सुविधाओं के लिए चिकित्सा उपकरण समूहों के लिए सहायता ( AMD – CF) नामक एक योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना का उद्देश्य चिकित्सा आकरण समूहों में सामान्य बुनियादी सुविधाओं की स्थापना और उन्हें मजबूत करना और परीक्षण सुविधाओं को मजबूत करना है।
3. मद्रास हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया?
(a) रमेश देवकी नंदन धानुका
(b) संजय विजयकुमार गंगापुर वाला
(c) प्रितिंकर दिवाकर
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (b) संजय विजयकुमार गंगापुर वाला
व्याख्या-
- 26 मई 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति जी ने जस्टिस संजय विजय कुमार गंगापुर वाला (न्यायाधीश बंबई उच्च न्यायालय) को मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
- इसी अधिसूचना में श्री जस्टिस रमेश देवकीनंदन धानुका (न्यायाधीश बम्बई उच्च न्यायालय) को बम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है।
4. देश में न्यायपालिका के लिए बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना (css) “रिवैम्पिंग जुडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर ऑफ डिस्ट्रिक्ट एंड सबआर्डिनेट कोर्ट्स” में केन्द्र व राज्य का योगदान किस अनुपात में है?
(a) 90 : 10
(b) 60 : 40
(c) 70 : 30
(d) 100 : 0
सही विकल्प (b) 60 : 40
व्याख्या-
- न्यायपालिका के लिए अवसंरचना सुविधाओं के विकास के लिए न्याय विभाग की केन्द्र प्रयोजित योजना “Revamping Jucdicial Infrastructure of District, and Subordinate Courts” द्वारा अदालतों के भवन निर्माण, न्यायिक अधिकारियों के लिए कम्प्यूटर कक्ष, वकीलों के हॉल, शौचालय परिसर और आवासीय क्षेत्र का निर्माण किया / कराया जा रहा है-
- इस योजना के तहत फंड शेयरिग पैटर्न निम्न है।
- 60 : 40 (केन्द्र व राज्य), 8 उत्तरपूर्वी राज्य व पहाड़ी राज्यों के लिए (90 :10 ) व UTs के लिए 100% है।
5. खनन मंत्रालय किस संस्थान के सहयोग से मुंबई में पहली बार खनन स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है ?
(a) IIT – बाम्बे
(b) IIT – दिल्ली
(c) IIT – रुड़की
(d) IIT – रोपड
सही विकल्प (a) IIT – बाम्बे
व्याख्या-
- 29 मई 2023 को मुम्बई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बाम्बे के सहयोग से पहले खनन स्टार्टअप शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा।
- यह शिखर सम्मेलन मुख्य रूप से नवाचार और तकनीकों पर ध्यान, केन्द्रित करेगा जो खनन और धातु विज्ञान के क्षेत्र में स्वायत्तता के निर्माण में प्रदर्शन, सुधार और मदद का समर्थन और सुधार करेगा।
- शिखर सम्मेलन खनिज अन्वेषण क्षेत्र, वित्तीय संस्थानों और बैंकों में अग्रणी उद्योगों के साथ बातचीत करेगा ।
- इस समिट मे 120 से अधिक स्टार्ट अप और 20 प्रमुख उद्योग भाग लेगे।
- भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम वाला देश है।
6. भारत जुलाई 2023 में किस राज्य में G20 एनर्जी ट्रांजिशन मिनिस्ट्रियल के साथ 14वीं स्वच्छ उर्जा मंत्रिस्तरीय और 8वीं मिशन मिशन बैठक की मेजबानी करेगा ?
(a) गोवा
(b) कर्नाटक
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र
सही विकल्प (a) गोवा
व्याख्या-
- 14वीं स्वच्छ उर्जा विस्तरीय और 8वीं मिशन इनोवेशन मीटिंग 19-22 जुलाई 2023 बजे तक गोवा में आयोजित की जाएगी।
- CEM-14/MI-8 स्वच्छ उर्जा को एक साथ आगे बढाने के लिए नीतियों और तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
- केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने CEM- 14/MI-8 के लिए वेबसाइट और लोगो लांच किया। लोगो रंगो के, विविध सेट को दर्शाता है जो देशों और भागीदारों के बीच जुड़ाव को विविधता का प्रतिनिधित्व करता है।
- स्वच्छ उर्जा मंत्रिस्तरीय (CEM) –
इसकी स्थापना – 2009 मे हुई थी।
सदस्य राष्ट्र – 29 (EU + 28 सरकारे)
- मिशन इनोवेशन (MI) –
23 देशी और EC (Europion commission) का एक मंत्रिस्तरीय मंच है।
जो स्वच्छ उर्जा क्रांति में तेजी लाने और पेरिस समझौते है लक्ष्यों और नेट जीरो के रास्ते की दिशा में प्रेरित है।
7. अंतर्राष्ट्रीय जलवायु अनुसंधान कान्क्लेव – 2023 (ICRC -2023) का आयोजन कहा किया गया ?
(a) IIT- बाम्बे
(b) IIT- गुवाहाटी
(c) IIT – दिल्ली
(d) IIT- मद्रास
सही विकल्प (a) IIT- बाम्बे
व्याख्या-
- 26 मई 2023 को IIT बॉम्बे में विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन क्लाइमेट स्टडीज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जलवायु अनुसंधान कान्क्लेव का आयोजन किया गया।
- इसके उद्घाटन अवसर पर भारत का राष्ट्रीय जलवायु अनुसंधान एजेंड़ा जारी किया गया जिससे क्लाइमेट चेंज को समझने व लागू करने में भारत के राष्ट्रीय प्रयासो को गति मिलेगी।
- देश व दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों के 200 से अधिक जलवायु वैज्ञानिक व छात्र, विशेषज्ञ और नीति निर्माता अंतर्राष्ट्रीय जलवायु अनुसंधान कान्क्लेव में भाग ले रहे हैं।