Current Affair – 26 February 2023
1. एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग- VIII का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) UAE
(b) सऊदी सरब
(c) मिस्र
(d) कतर
सही विकल्प (a) UAE
व्याख्या-
- 27 फरवरी – 17 मार्च 2023 तक UAE द्वारा एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग – VIII का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुराष्ट्रीय वायुसेना युद्धाभ्यास है जिसमें भारत समेत UK, फ़्रांस, USA, कोरिया, कुवैत, बहरीन, मोरक्को, स्पेन, आस्ट्रेलिया तथा UAE की वायुसेनाएं भाग ले रही है।
- इस वायुसेना अभ्यास में भारतीय वायुसेना का 110 सदस्यीय दल 05 LCA- तेजस और 2 C-17 ग्लोबमास्टर विमानों के साथ भाग ले रहा है।
- यह पहला अवसर है जब तेजस विमान किसी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइंग एक्सरसाइज में आग ले रहा है।
- इस अभ्यास का उद्देश्य भिन्न युद्ध परिस्थितियों में भाग लेना तथा विभिन्न एयरफोर्सो की सर्वोत्तम प्रैक्टिसेज से सीखना है।
2. हाइड्रोजन और स्वच्छ उर्जा प्रौद्योगिकियों पर DST और किस संस्थान ने लेटर ऑफ इंटेट पर हस्ताक्षर किया ?
(a) ISA
(b) फ्राउनहोफर इंस्टीट्यूट जर्मनी
(c) NREL-USA
(d) AIST- जापान
सही विकल्प (b) फॉन होफर इंस्टीट्यूट जर्मनी
व्याख्या-
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और फ्राउनहोफर इंस्टीट्यूट फॉर सोलर एनर्जी सिस्टम्स (फ्राउनहोफर ISE) के बीच हाइड्रोजन तकनीको पर ध्यान केन्द्रित करने वाले एक दीर्घकालिक सहभागिता के लिए लेटर ऑफ इंटेट पर हस्ताक्षर किए।
- भारत और जर्मनी अपनी अर्थव्यवस्थाओं को कार्बन उत्सर्जन से मुक्त करने के लक्ष्य को साझा करते हैं और ऊर्जा सुरक्षा व जलवायु संरक्षण की खोज में संयुक्त रूप से सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- यह आशय पत्र DST द्वारा स्थापित किए जा रहे हाइड्रोजन उर्जा समूहों के लिए उच्चतर प्रौद्योगिकी तत्परता स्तर के विकास को गति प्रदान करेगा।
- यह सहभागिता हाइड्रोजन और स्वच्छ उर्जा क्षेत्र में अनुसंधान व तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए आपसी जरूरतों और मजबूती के आधार पर सक्रिय जुड़ाव व सहयोग स्थापित करने का रास्ता तैयार करेगी।
3. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विदेशी मुद्रा में वित्तपोषण के लिए गिफ्ट सिटी में अपना कार्यालय खोल रही है ?
(a) IREDA
(b) IRDAI
(c) IREA
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) IREDA
व्याख्या-
- IREDA, नवीकरणीय उर्जा परियोजनाओं को विदेशी मुद्रा में वित्तपोषित करने के लिए गाँधीनगर के गिफ्ट सिटी में एक कार्यालय स्थापित करने की योजना पर विचार कर रहा है।
- GIFT सिटी में स्थित कार्यालय को IREDA का विदेश में स्थित एक कार्यालय के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा। जिससे IREDA विदेशी मुद्रा हेजिंग लागत से बचेगा ।
- IREDA – Indian Renewable Energy Development Agency.
- यह नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियन्त्रण के तहत एक मिनीरत्न (श्रेणी-1) भारत सरकार उपक्रम है।
- इसे 1987 में एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान के रूप में बतौर पब्लिक लिमिटेड कंपनी हुई थी।
- IREDA – उर्जा के नए एवं नवीवरणीय स्रोतों और ऊर्जा दक्षता/संरक्षण से सम्बन्धित परियोजनाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ावा देने, विकसित करने से लगी हुई है।
CMD = प्रदीप कुमार दास
4. 14वॉ राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
सही विकल्प (c) बीकानेर
व्याख्या-
- 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक राजस्थान के बीकानेर स्थित डॉ. कर्णी सिंह स्टेडियम में 14वाँ राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव सेलीब्रेट किया जा रहा है।
- 9 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का आयोजन 7 क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों और विभिन्न अकादामियों के सहयोग से किया जा रहा है। इस उत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोक संगीत, नाटक और सूफी संगीत पर आधारित देशभर के लगभग एक हजार प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
- इसके अलावा रेत की मूर्ति, शिल्प और कलाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
- इस महोत्सव का उद्देश्य देश की समृद्ध सांस्कृति विरासत को संरक्षित, बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना है।
5. 17 से 20 फरवरी 2023 तक आयोजित ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउण्ट -2023 किस राज्य से सर्वाधिक प्रजातियां रिपोर्ट की गई ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तराखण्ड
(c) अरुणांचल प्रदेश
(d) असम
सही विकल्प (a) पश्चिम बंगाल
व्याख्या-
- ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउण्ट-इंडिया, ग्लोबल ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउण्ट का भारतीय कार्यान्वयन है, जो हर वर्ष, फरवरी में 4 दिनों तक आयोजित किया जाता है।
- इस कार्य के लिए GBBC-इंडिया का समन्वय बर्ड काउण्ट इंडिया कलेक्टिव द्वारा किया जा रहा है, जो पक्षियों, प्रकृति और संरक्षण में रुचि रखने वाले कई समूहों और संगठनों का एक समूह है।
- इस गेट बैकयार्ड बर्ड काउण्ड में भारत में चेक लिस्ट की दूसरी सबसे बड़ी संख्या और तीसरी सबसे बड़ी प्रजाति ऐप पर अपलोड की गई। वैश्विक स्तर पर प्रथम स्थान पर USA रहा।
- भारत में 35 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में 1067 प्रजातिया देखी गई ‘जिस मौसम 46600 चेक लिस्ट पूर्ण किया गया।
- पश्चिम बंगाल से 489 प्रजातियों को रिपोर्ट किया गया। उत्तराखण्ड से 407 अरुणांचल प्रदेश से 407, असम से 387, और कर्नाटक से 371 प्रजातियाँ रिपोर्ट की गई।
- सर्वाधिक संख्या में पक्षियों की रिपोर्ट अपलोड करने वाले शीर्ष तीन राज्य केरल – 9780, महाराष्ट्र, – 7422, तमिलनाडु -6098
6. 20 से 25 फरवरी 2023 गुयाना के उपराष्ट्रपति महामहिम डॉ. भरत जगदेव भारत की यात्रा पर थे। गुयाना किस महाद्वीप का देश है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) मध्य अमेरिका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) उत्तरी अमेरिका
सही विकल्प (a) दक्षिण अमेरिका
व्याख्या-
- दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना के उपराष्ट्रपति महामहिम डॉ. भरत जयदेव, भारत के उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर 20 से 25 फरवरी 2018 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं, उनके साथ महामहिम श्री अशनी सिंह (वित्तमंत्री) और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मण्डल भी भारत आया है।
- भारत के उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान दोनो नेताओ ने पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस कृषि, कृषि प्रसंस्करण, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, क्षमता निर्माण, ICT, नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विवक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर काम जारी रखने पर सहमति व्यक्त किया |
- महामहिम डॉ. जगदेव ने अपनी इस यात्रा के दौरान भारत की राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू विदेश मंत्री डॉ. S.जयशंकर सहित विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात किया गया 22-24 जनवरी 2023 तक दिल्ली में ‘द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किए जा रहे विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया।
- जनवरी 2023 में 17वें प्रवासी भारतीय शिखर सम्मेलन (इंदौर) में मुख्य अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली भारत की यात्रा पर थे।
गुयाना-
- राजधानी- जार्जटाउन (समुद्रतटीय शहर/बंदरगाही)
- मुद्रा – गुयानीज डॉलर
- आफिसियल Language – English (दक्षिण अमेरिका का एक मात्र अंग्रेजी भाषी देश)
- भारतीय मूल की आबादी ब्रिटिश शासन के दौरान बागानों में काम करने गए भारत के गिरमिटिया मजदूरी से है।
- हाल के वर्षों में गुयाना के समुद्र तटीय क्षेत्रों में भारी मात्रा पेट्रोलियम रिजर्व खोजा गया है।
7. हॉल ही में VSSC/ISRO को किस परियोजना के लिए सिमुलेशन क्रू मॉड्यूल स्ट्रक्चर असेंबली प्राप्त हुई है?
(a) मिशन चन्द्रयान
(b) मिशन गगनयान
(c) मिशन शुक्रयान
(d) मिशन सूर्य
सही विकल्प (b) मिशन गगनयान
व्याख्या-
- VSSC / ISRO को गगनयान परियोजना के लिए सिम्युलेटेड क्रू मॉड्यूल (SCM) स्ट्रक्चर असेबली प्राप्त हुई।
यह एक अनप्रेशराइज्ड क्रू मॉड्यूल है जहाँ पैराशूट सिस्टम और पाइरोस जैसी प्रमुख प्रणालियों के इंटरफेस सिम्युलेट किए जाते हैं।
- क्रूड मिशन कॉन्फिगरेशन के अनुसार आकार और बाहरी मोल्ड लाइन भी सिम्युलेटे है।
क्रू मिशन के लिए, क्रू मॉड्यूल एक दबावयुक्त कैप्सूल है जो गगनयान मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को समायोजित करता है।
- यह पहला स्वदेशी सिम्युलेटेड क्रू मॉड्यूल VSSC द्वारा विकसित किया गया है जबकि इसे मंजीरा मशीन प्राइवेट लिमिटेड-हैदराबाद द्वारा तैयार किया गया।
- इस मॉड्यूल का उपयोग परीक्षण वाहन मिशन जैसे विभिन्न मिशनों के लिए किया जाएगा जहाँ क्रू एस्केप सिस्टम को क्रू मॉड्यूल के विभिन्न उप प्रणालियों के साथ वैलिडेट दिया जाएगा।
ISRO- Indian Space Research Organization
Founded – 15 August 1969
चेयरमैन – S. सोमनाथ
मुख्यालय – बेंगलुरु