Current Affair – 25 April 2023
1. हाल ही में चर्चा में रख “PAFF” किस आतंकवादी समूह का प्रॉक्सी (छद्म) संगठन है ?
(a) लश्कर-ए-तैयबा
(b) जैश-ए-मोहम्मद
(c) ISIS
(d) ISIS-K
सही विकल्प (a)लश्कर-ए-तैयबा
व्याख्या-
- हॉल ही में PAFF (पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट) के आतंकवादियों द्वारा जम्मूकश्मीर के पुंछ इलाके में सेना के एक ट्रक पर हमला किया गया जिसमें 05 जवान शहीद हो गये।
- PAFF, एक मिलिट्री ग्रुप है जो कश्मीरी अलगाववादियों के साथ भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ कश्मीर में कार्य कर रहा है।
- यह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ही एक प्रॉक्सी समूह है।
- रिपोर्ट का दावा है कि PAFF का गठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मशूद अजहर ने किया है तथा मुफ्ती अजगर कश्मीरी Pok व कश्मीर में इसका आपरेशन हेड है।
- जम्मू कश्मीर से 370 के हटाने के बार PAFF पहली बार चर्चा में आया था।
- 2020 में इसी समूह ने कश्मीर में निर्माणाधीन “इजराइली सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को धमकी भरा संदेश भेजा था।
2. हाल ही में सिंधु जल संधि से सम्बन्धित मामलों पर संचालन समिति की छठी बैठक आयोजित की गई। सिंधु जल संधि कब हस्ताक्षरित की गई थी?
(a) 1960
(b) 1961
(c) 1962
(d) 1963
सही विकल्प (a) 1960
व्याख्या-
- 17 अप्रैल 2023 को सिंधु जल संधि से सम्बन्धित मामलों पर संचालन समिति की छठी बैठक आयोजित हुई।
- इस समिति की अध्यक्षता जल संसाधन विभाग के सचिव ने किया भारत के विदेश सचिव भी इस बैठक में शामिल हुए।
- इस बैठक में सिंधु जल संधि की चल रही संशोधन प्रक्रिया का जायजा लिया गया किशनगंगा और रटले जलविद्युत परियोजनाओं से संबंधित चल रही तटस्थ विशेषज्ञ कार्यवाही से सम्बधित मामलों पर भी चर्चा की गई।
- सिंधु जल संधि पर भारत व पाकिस्तान के बीच 09 वर्षों की बातचीत के बाद विश्व बैंक की मध्यस्थता में सितम्बर 1960 में हस्ताक्षर किया।
- इस संधि के तहत सिंधु, झेलम, चेनाब ने जल को पाकिस्तान द्वारा जबकि रावी, सतलज, व्यास के जल को भारत द्वारा अप्रतिबंधित उपयोग आवंटित किया गया।
3. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम ने भारत के किस खिलाड़ी के नाम पर स्टेडियम के एक स्टैंड का नामकरण करने की घोषणा किया ?
(a) सचिन तेन्दुलकर
(b) सौरव गांगुली
(c) राहुल द्रविड़
(d) M.S. धोनी
सही विकल्प (a) सचिन तेन्दुलकर
व्याख्या-
- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (UAE) ने भारत के महान बल्लेबाज को उनके 50वें जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह मे स्टेडियम के “वेस्ट स्टैंड” का नाम बदलकर “सचिन तेन्दुलकर स्टैंड” कर दिया है।
- तेन्दुलकर ने अप्रैल 1998 में स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रनों की पारी खेला था जिसे ‘डेजर्ट स्टार्म’ पारी कहा गया था।
- सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड ने भी सचिन तेन्दुलकर को सम्मानित करते हुए उनके व ब्रायन लारा के नाम पर गेट का अनावरण किया।
4. 2023 के लिए ‘वर्ल्ड प्रेस फोटो आफ द ईयर’ किस फोटो को प्रदान किया गया?
(a) द प्राइस ऑफ पीस इन अफगानिस्तान
(b) मारियो पोल का मैटर्निटी हॉस्पिटल
(c) बैटरेड वाटर्स
(d) हीयर द डूर्सडोंट नों मी
सही विकल्प (b) मारियो पोल का मैटर्निटी हॉस्पिटल
व्याख्या-
- वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउण्डेशन द्वारा वैश्विक स्तर पर फोटोग्राफरों के कार्य को उजागर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता (बर्ल्ड प्रेस फोटो) का आयोजन किया जाता है।
- इसकी स्थापना 1955 में डच फोटोग्राफरों के एक समूह द्वारा की गई थी।
- वर्ल्ड प्रेस फोटो फाउण्डेशन का मुख्यालय एम्सटर्ड्म में स्थित है। यह एक गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है।
- 2023 के लिए विजेताओं की सूची निम्न है-
फोटो आफ द ईयर | मारियोपोल मैटर्निटी हॉस्पिटल एयर स्ट्राइक (इसमें एक घायल गर्भवती महिला को स्टेचर पर किसी अन्य जगह ले जाया जा रहा है) | Evgeriy Maleetal |
स्टोरी ऑफ द ईयर | द प्राइस ऑफ पीस इन अफगानिस्तान (USA व सहयोगी सेनाओं की वापसी के बाद) अफगानिस्तान का दैनिक जीवन | मैड्स निसेन |
लांगटर्म प्रोजेक्ट अवार्ड | बैटरेड वाटर्स (जलवायु संकट से सम्बधित) | अनुष बाबजानन |
ओपेन फार्मेट अवार्ड | हीयर द. डूर्सडोंट नों मी
मिस्र के एक मछली पकड़ने वाले गांव से स्थानीय समुदाय पर बढ़ते समुद्री प्रभाव को खोज |
मोहम्मद महदी |
5. 25 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री मोदी जी ने किस राज्य की पहली वन्दे भारत व देश की पहली जल मेट्रो का उद्घाटन किया ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) केरल
सही विकल्प (d) केरल
व्याख्या-
- 25 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अपनी यात्रा के दौरान 3200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
(1) प्रधानमंत्री जी ने कोच्चि वाटर मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित किया इसका संचालन कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों के लिए किया जाएगा।
(2) तिरुवनन्तपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी।
(3) केरल की पहली वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसका संचालन तिरुवन्तपुरम व कासरगोड के बीच किया जाएगा।
केरल –
CM = पिनराई विजयन
राज्यपाल = आरिफ मोहम्मद खान
6. हाल ही में वीरता पदक पाने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी का नाम क्या है?
(a) शैलजा धामी
(b) विंग कमांडर देविका मिश्रा
(c) फ्लाइट लेफ्टिनेट अवनि
(d) फ्लाइट लेफ्टिनेट भावना कंढ
सही विकल्प (b) विंग कमांडर देविका मिश्रा
व्याख्या-
- हाल ही में विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को वायुसेना पदक से सम्मानित किया गया इस प्रकार दीपिका वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी बनी ।
- विंग कमांडर दीपिका मिश्रा एक प्रशिक्षित हेलीकाप्टर पायलट, योग फ्लाइंग इंस्ट्रूक्टर और इंस्ट्रूमेंट रेटेड इंस्ट्रक्टर और प्रशिक्षक है।
- वीरता पुरस्कार के लिए अलंकरण समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। जिसमें 57 वायुसेना व एक भारतीय सेवा के जवान साहित 58 कर्मियो को सम्मानित किया गया।
7. हाल ही में चर्चा में रही “100 जिले 100 फूड स्ट्रीट” किस मंत्रालय की पहल है?
(a) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
(b) आवास एवं शहरी मंत्रालय
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (c) दोनों
व्याख्या-
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सहयोग से राज्यों/UTs से देशों के 100 जिलो में 100 फूड स्ट्रीट विकसित करने का अनुरोध किया है।
- इस अभिनव कदम का उद्देश्य खाद्य व्यवसायों और समुदायों के सदस्यों के बीच सुरक्षित और स्वस्थ्य भोजन प्रथाओ को प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा खाद्य जनित बिमारियों को कम करने और समग्र स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1 करोड़ रुपये प्रति जिले की सहायता इस शर्त पर प्रदान की जाएगी कि FSSAI के दिशानिर्देशो का पालन करते हैं।