Current Affair – 24 March 2023
1. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने युवा पोर्टल और युवा नीति को लांच किया ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा
सही विकल्प (b) मध्य प्रदेश
व्याख्या-
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2023 को राज्य युवा नीति एवं युवा पोर्टल का अनावरण किया ।
- युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए P Gov ने युवा नीति में कई रियायते प्रदान किया है।
- राज्य के सभी सरकारी पदो पर भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए एक वर्ष में सिर्फ एक बार परीक्षा शुल्क देना होगा।
- राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए MBBS और BDS में प्रवेश के लिए एक अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके लिए संस्थानों में 5% सीट आरक्षित की जाएगी ।
- इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” की भी घोषणा किया।
- इसके तहत ऐसे युवा जिन्होंने 12वीं या ग्रेजुएशन कर लिया है और जॉब नहीं मिली है उन्हें अलग-अलग फील्ड्स की ट्रेनिंग कराई जाएगी तथा ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रुपये प्रतिमाह भी दिया जाएगा। इसके तहत 15 से 29 वर्ष के युवा ही पात्र होंगे।
2. भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने किस PSU के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ?
(a) BHEL
(b) BEL
(c) GAIL
(d) SAIL
सही विकल्प (b) BEL
व्याख्या-
- भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ 3700 करोड़ रुपये के दो अलग-अलग अनुबंधो पर हस्ताक्षर किए।
- 2800 करोड़ रुपये से अधिक के पहले अनुबन्ध के तहत भारतीय वायुसेना के लिए मध्यम शक्ति वाले रडार “अरुधरा” की आपूर्ति की जाएगी तथा 1950 करोड़ रुपये से अधिक के दूसरे अनुबन्ध के तहत 129 DR-118 रडार चेतावनी रीसिवरों को खरीदा जाएगा।
- यह अनुबन्ध रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए देश की सपने को साकार करने मे मदद करेगा ।
- BEL- Bharat Electronics Limited
- रक्षा मंत्रालय के तहत एक नवरत्न PSU है
- यह सेना, नौसेना, वायुसेना के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और प्रणालियों को का निर्माण करता है।
स्थापना – 1954
मुख्यालय – बेंगलुरु
3. हॉल हो में CCEA (कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स) ने किस एजेंसी को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध वह करने की मंजूरी प्रदान किया ?
(a) NHB
(b) IREDA
(c) IRDAT
(d) NABARD
सही विकल्प (b) IREDA
व्याख्या-
- भारत सरकार की कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने भारतीय अक्षय उर्जा विकास एजेंसी (IREDA) को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध करने को मंजूरी प्रदान किया।
- CCEA ने नए इक्विटी शेयरों को जारी करके धन जुटाने के लिए सरकार की हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री के लिए IPO को जारी करने की मंजूरी प्रदान किया। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) लिस्टिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
- IREDA वर्तमान में भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली मिनी रत्न (श्रेणी-1) CPSE है जिसे 1987 में शामिल किया गया था
- यह भारतीय रिजर्व बैंक साथ एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में पंजीकृत है।
- यह भारत में नवीकरणीय उर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण का कार्य करती है।
- भारत सरकार 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय उर्जा प्राप्ति के लक्ष्य को निर्धारित किया है।
4. एशियाई खो-खो चौम्पियनशिप का आयोजन कहा किया गया ?
(a) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
सही विकल्प (b) असम
व्याख्या-
- 20- 23 मार्च 2023 तक असम के बोडोलैण्ड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) में बक्सा जिले के तमुलपुर में 4th एशियाई खोखो चौम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
- इस आयोजन में कुल 16 टीमें भाग ले रही है (पुरुष और महिला दोनों) इसमें मेजबान देश भारत के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, इंडोनेशिया, ईरान मलेशिया, नेपाल, सिगापुर, द० कोरिया के 500 से ज्यादा खिलाड़ी व अधिकारियों ने भाग लिया।
- भारत ने इस चैम्पियनशिप के पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों के खिताब जीते।
- महिलाओं के फाइनल मुकाबले में इंडियन ईप्स ने नेपाल को हराया जबकि पुरुषों की टीम ने भी नेपाल को हराकर जीत दर्ज किया।
खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया = स्थापना = 1956
अध्यक्ष = सुधांशु मित्तल
5. 20-22 मार्च 2023 तक संयुक्त समुद्री अभ्यास ‘कोंकण” भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया?
(a) UAE
(b) USA
(c) UK
(d) ऑस्ट्रोलिया
सही विकल्प (c) UK
व्याख्या-
- 20 – 22 मार्च 2023 तक अरब सागर में भारत व UK की नौसेनाओं के मध्य संयुक्त समुद्री अभ्यास “कोंकण-2023” आयोजित किया गया।
- इस अभ्यास में भारत की तरफ से INS त्रिशूल (एक गाइडेड मिसाइल फ्रीगेट) और UK की तरफ से HMS लैकेस्टर (एक टाइप 23 गाइडेड मिसाइल फिग्रेट) ने भाग लिया तथा इंटर आपरेबिलिटी बढ़ाने एवं सर्वोत्तम प्रथाओं को आत्मसात करने के लिए कई अभ्यास आयोजित किए जिसमें समुद्री संचालन, वायु, सतह और उपसतह के सभी डोमेन शामिल थे।
- भारत व UK समुद्री डोमेन जागरूकता पर महत्वपूर्ण नए सहयोग पर सहमत हुए है जिसमें समुद्री सूचना साझा करने के तहत UK को गुरुग्राम में भारत के सूचना संलयन केन्द्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
- UK इस वर्ष से हिंद महासागर क्षेत्र में एक कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की तैनाती करेगा जो इंडो-पैसिफिक के लिए उनके रणनीतिक झुकाव अनुरूप होगा।
श्री अजेय वारियर – भारतीय सेना व UK की सेना के मध्य
इंद्रधनुष – भारतीय वायुसेवा व रायल एयरफोर्स ऑफ यूनाइटेड किंगडम के मध्य
6. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘वैदिक विरासत पोर्टल’ का उद्घाटन किया। इस पोर्टल को किस मंत्रालय ने तैयार किया है ?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय
सही विकल्प (a) संस्कृति मंत्रालय
व्याख्या-
- 23 मार्च 2023 को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘वैदिक विरासत पोर्टल’ का उद्घाटन किया।
- इस पोर्टल का उद्देश्य वेदों में निहित संदेशों को संप्रेषित करना है। यह पोर्टल आम लोगों को वेदों के बारे में सामान्य समझ को रखने मे मदद करेगा।
- वैदिक विरासत के बारे में कोई जानकारी खोजने/चाहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए यह पोर्टल वन-स्टाप समाधान होगा।
- इस पोर्टल पर चारों वेदों की आडियो विजुगल रिकार्डिंग अपलोड की गई है जो लगभग 550 घंटे से अधिक की अवधि के हैं।
- इसे मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर-भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है।
- UNESCO ने 2008 में वैदिक मंत्रोच्चारण की परम्परा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया था।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 24 मार्च 2023 को कहाँ पर आयोजित हो रहे “वन वर्ल्ड टीबी समित” को सम्बोधित किया ?
(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) नोएडा
(d) वाराणसी
सही विकल्प (d) वाराणसी
व्याख्या-
- 24 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 03 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीबी सम्मेलन को सम्बोधित किया।
- इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ; केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उपस्थित रहे।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने टीबी मुक्त पंचायत पहल को लांच किया इसके तहत देश में पंचायत स्तर पर टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
- ग्लोबल टीबी रिपोर्ट -2022 के विश्व के सभी TB मरीजों का 28% अनुसार मामला भारत में पाया गया है।
- वैश्विक TB उन्मूलन का लक्ष्य 2030 निर्धारित ही जबकि भारत ने 2025 तक TB उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- दवा प्रतिरोधी TB के इलाज के लिए बेड़ाक्वीलाइन और डेलामानिड जैसी नई दवाओं को सरकार की TB मरीजों को मुफ्त दी जाने वाली दवाओं में शामिल किया गया है जो केनामाइसिन को रिप्लेस करेगी । केनामाइसिन के कारण किडनी व बहरेपन की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
विश्व TB दिवस = 24 मार्च
थीम = Yes ! We Can End TB !
- 24 मार्च 1882 को डॉ. राबर्ट कोच ने माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (वैसिलस जो TB का कारण है।) की खोज की घोषणा किया था।
- इसके अलावा प्रधानमंत्री जी ने 1780 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
(i) कैण्ट स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोपवे का उद्घाटन
(ii) भेलूपुर मे 2MW सौर उर्जा संयत्र
(iii) इसरवार गांव में LPG बाटलिंग प्लांट
(iv) कोनिया पम्पिंग स्टेशन पर 800kw सौर उर्जा संयंत्र
8. 24 मार्च 2023 को असम राइफल्स का 188वाँ स्थापना दिवस सेलीब्रेट किया गया। असम राइफल्स को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है।
(a) पूर्वोत्तर का प्रहरी
(b) पूर्वोत्तर के लोगों का मित्र
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (c) दोनों
व्याख्या-
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 24 मार्च को असम राइफल्स के 188वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित किया।
- असम राइफल्स को ‘पूर्वोत्तर का प्रहरी’ /उत्तर पूर्व के लोगों का मित्र उपनाम से भी जाना जाता है।
- स्थापना – 1835 में काचर/कछार लेवी नामक मिलिशिया के रूप में
- महानिदेशक = लेफ्टिनेंट जनरल – पी.सी. नैयर