Current Affair – 23 February 2023
1. भारत और किस देश ने मिलकर UPI व PAY NOW के बीच क्रॉस वार्डर कनेक्टविटी सुविधा की शुरुआत किया ?
(a) फ्रांस
(b) सिंगापुर
(c) UAE
(d) मलेशिया
सही विकल्प (b) सिंगापुर
व्याख्या-
- 21 फरवरी 2023 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं सिंगापुर के PM ली. सीएन लुंग उपस्थिति में भारत के रिजर्व बैंकों के गवर्नर शक्तिकांत दास एवं मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने UPI Pay Now के बीच क्रॉस गर्डर कनेक्टिविटी को लांच किया ।
- UPI Pay Now लिंकेज का उपयोग करते उपयोगकर्ता दोनो देशों में स्वरित सुरक्षित सुविधाजनक एवं लागत प्रभावी धन हस्तांतर करने में सक्षम होगे।
- इसे सिंगापुर में रहने वाले भारतीय कामगारों, छात्रों एवं प्रवासियों को भारत धन हस्तांतरण एवं भारत से सिंगापुर धन हस्तांतरण आसान हो गया।
- उपयोगकर्ता बैंक खातो या ई-वॉलेट में रखे फंड को केवल UPI ID, मोबाइल नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का आयोग करके धन हस्तांतरित कर सकते हैं।
- प्रारम्भ में एक भारतीय उपयोगकर्ता एक दिन में 60,000 रुपये तक भेज सकता है।
- शुरुआत मे SBI Indian ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक और ICICI बैंक धन भेजने और प्राप्त करने (दोनों) की सुविधा प्रदान करेगे। जबकि एक्सिस बैंक एवं DBS बैंक केवल भेजने की सुविधा प्रदान करेंगे।
2. हाल ही में I2U2 बिजनेस फोरम का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) UAE
(b) भारत
(c) इजराइल
(d) USA
सही विकल्प (a) UAE
व्याख्या-
- I2U2 बिजनेस फोरम-2003 (उद्घाटन बैठक) 22 फरवरी 2023 को आबूधाबी -UAE मे आयोजित की गई।
- यह I2U2 समूह (भारत, इजराइल, USA, UAE) की लांचिग के बाद इस तरह की पहली बैठक है। जुलाई 2022 में इसके नेताओं का शिखर सम्मेलन भी आयोजित हुआ था।
- इस बैठक में ऊर्जा संकट, खाद्य असुरक्षा के प्रबंधन मे सम्बन्धित मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए निवेश के अवसरों पर चर्चाएं आयोजित की गई।
- भारत की तरफ से दम्मू रवि आर्थिक संबंधों (सचिव) ने प्रतिभाग किया।
- I2U2 पार्टनरशिप खाद्य सुरक्षा जल, उर्जा, अंतरिक्ष, परिवहन, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में अपने सदस्यों के बीच ठोस आर्थिक सहयोग चलाने पर केन्द्रित एक समूह है।
3. हाल ही में रूस ने किस देश के साथ न्यू START संधि में भागीदारी को निलंबित करने का फैसला किया?
(a) यूक्रेन
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) USA
सही विकल्प (d) USA
व्याख्या-
- 21 फरवरी 2023 को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने मास्को को, USA के साथ एक प्रमुख परमाणु हथियार नियन्त्रण समझौते (न्यू स्टार्ट) से बाहर निकलने की घोषणा किया।
- न्यूस्टार्ट मास्को और वाशिंगटन के बीच अंतिम बची परमाणु हथियार नियन्त्रण संधि थी जिसे 2021 मे 5 वर्ष के लिए बढ़ाया गया था।
- इस संधि पर दोनों देशों ने 2010 में प्राग (चेक रिपब्लिक) में हस्ताक्षर किए थे जिसें 2011 से लागू कर दिया गया था।
- यह संधि के तहत दोनो देशों द्वारा डिप्लाय किया जा सकने वाले परमाणु हथियारो की संख्या को सीमित करती है तथा उन मिसाइलों के उपयोग पर भी नियंत्रण स्थापित करती है जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
4. हॉल ही में किस भारतीय को ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ?
(a) डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र
(b) हबीबुर रहमान
(c) रंजीत सिंघा
(d) कोई नहीं
सही विकल्प (a) डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र
व्याख्या-
- ओडिशा में स्वदेशी भाषाओं के प्रचार प्रसार के लिए भारतीय शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता – डॉ महेन्द्र कुमार मिश्र को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा ढांका में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । डॉ. मिश्रा ने ओड़िशा में हशिए पर पड़ी भाषाओं संस्कृति एवं शिक्षा पर तीन दशक से अधिक समय तक काम किया है ?
- प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 04 (2 राष्ट्रीय व 2 अन्तर्राष्ट्रीय) पुरस्कार प्रदान किए।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा पुरस्कार के लिए डॉ. मिश्रा के अलावा वैकुवर (कनाडा) की मदर लैग्वेज लवर्स ऑफ वर्ल्ड सोसाइटी को प्रदान किया गया।
- राष्ट्रीय पुरस्कार- बांग्लादेश के हबीबुर रहमान और रंजीत सिंघा को प्रदान किया गया ।
- 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस सेलीब्रेट किया जाता है इस दिवस को सेलीब्रेट करने का विचार बांग्लादेश की पहल पर 1999 में UNESCO की आमसभा में अनुमोदित किया गया था।
- सन् 2000 से पूरा विश्व इस दिवस को सेलीब्रेट कर रहा हैं ।
- इस वर्ष की थीम – ‘बहुभाषी शिक्षा- शिक्षा को बदलने की आवश्यकता’ है।
- 2021 में UNESCO Internatimal Mother language Award की स्थापना बांग्लादेश सरकार के सहयोग से की गई थी।
5. हाल ही में चर्चा में रहा सुपोषित माँ अभियान‘ किसने लांच किया था?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) ओम बिड़ला
(c) अमित साह
(d) अशोक गहलोत
सही विकल्प (b) ओम बिड़ला
व्याख्या-
- हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष “ओम बिड़ला ” ने अपने लोकसभा क्षेत्र कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र में सुपोषित माँ अभियान का शुभारंभ किया है ।
- इसके तहत पात्र गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियो को पोषण किट प्रदान करने के साथ-साथ मेडिकल जांच, ब्लड टेस्ट, दवाए, डिलीवरी सहित बच्चे के स्वास्थ्य को कवर किया जाता है।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने “सुपोषित माँ अभियान” की सराहना करते हुए लोगों से कुपोषण मुक्त भारत अभियान में जुड़ने की भी अपील किया।
6. हाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किस संस्थान में संक्रामक रोगों और महामारियों की तैयारी के लिए सेंटर आफ एक्सीलेस ही में स्थापित करने की घोषणा किया ?
(a) IIPH – हैदराबाद
(b) IIPH – भुवनेश्वर
(c) IIPH – दिल्ली
(d) IIIPH- शिलांग
सही विकल्प (a) IIPH – हैदराबाद
व्याख्या-
- सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ- हैदराबाद में डॉ. साइरस पूनावाला सेंटर आफ एक्सीलेंस इन इन्फेक्सियस डिजीज एण्ड पेन्डेमिक प्रीपेयर्डनेस स्थापित करेगा।
- इस उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य शिक्षा और आउटरीप के लिए एक हब प्रदान करना, संक्रामक रोगों के प्रकोप के दौरान प्रतिक्रिया के प्रयास, वास्तविक समय की जानकारी और वर्तमान महामारी पर अपडेट, प्रभावित लोगों के लिए संसाधन और सहायता प्रदान करना है।
- इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ हैदराबाद (IIPH-H) बेहतर योजना और प्रदर्शन के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के और सार्वजनिक स्वास्थ्य उद्देश्यों के लिए बहु क्षेत्रीय नीतियों और कार्यक्रमों के लिए पब्लिक हेल्थ फाउण्डेशन आफ इंडिया (PHFI) द्वारा स्थापित किया गया था।
- पब्लिक हेल्थ फाउण्डेशन आफ इंडिया के तहत कार्यरत संस्थान है ।
भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान – गांधीनगर
भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान – दिल्ली
भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान – हैदराबाद
भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान – भवनेश्वर
भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान – शिलांग
7. हाल ही में किस भारतीय ऊर्जा उत्पादक कंपनी को S&P Platts द्वारा विश्व की शीर्ष स्वतंत्र विद्युत उत्पादको और ऊर्जा व्यापारियों में स्थान दिया गया है ?
(a) अडानी पावर
(b) टाटा पावर
(c) NTPC
(d) SJVNL
सही विकल्प (c) NTPC
व्याख्या-
- देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी NTPC लिमिटेड को S&P ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिग में 2022 में वैश्विक स्तर पर शीर्ष (नम्बर-01) स्वतंत्र विद्युत उत्पादक और उर्जा व्यापारी का स्थान दिया गया है।
- यह रैकिंग 04 प्रमुख मेट्रिक्स – परिसम्पति मूल्य 2. राजस्व 3. लाभ 4. निवेश से प्राप्ति पर आधारित है।
- NTPC वर्तमान में भारत के आर्थिक वृद्धि एवं विकास को बनाए रखने में महत्वपूर्ण स्तम्भों में से एक है।
- भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता में 17% की हिस्सेदारी के साथ वर्तमान मे देश की उत्पादित कुल बिजली मे 24% योगदान कर रही है।
- NTPC का लक्ष्य 2032 तक कंपनी के पोर्टफोलियो का लगभग 50% पूरा करने के लिए गैर जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता प्राप्त करना है। जिसमें 60GW की नवीकरणीय उर्जा क्षमता और 130GW की कुल क्षमता शामिल है।