Current Affair – 22 May 2023
1. 22 से 24 मई 2023 तक तीसरी G-20 टूरिज्म वर्किग ग्रुप मीटिंग का आयोजन किस शहर में किया गया?
(a) श्रीनगर
(b) लेह
(c) श्रीनगर
(d) सिलीगुडी
सही विकल्प (a) श्रीनगर
व्याख्या-
- तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन 22 से 24 मई 2023 तक श्रीनगर (J&K) में किया गया।
- सभी सदस्य देशों, सभी आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया के साथ G20 प्रयास के हिस्से के रूप मे श्रीनगर मे होनी वाली यह एक मात्र कार्यकारी समूह की बैठक है। पहली दो बैठके कच्छ और सिलीगुड़ी में आयोजित हुई थी।
- श्रीनगर मे इस G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का उद्देश्य आर्थिक विकास को मजबूत करना, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और सतत विकास को बढ़ावा देना है।
- J&k के मुख्य सचिव के अनुसार 2022 में बाद में सर्वाधिक 18.8 मिलियन पर्यटको का आगमन हुआ।
- इस बैठक में चीन, सउदी अरब, मिस्र, तुर्किए, ओमान के प्रतिनिधियों ने भाग नहीं लिया।
2. केन्द्रीय मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने दार्जिलिंग और कलिंगपोग में पशुओं में किस बिमारी के बढ़ते मामलों के कारण त्वरित कार्यवाही का निर्देश जारी किया ?
(a) एथ्रेक्स
(b) ब्रुसलोसिस
(c) LSD
(d) फूट एंड माउथ डिजी
सही विकल्प (c) LSD
व्याख्या-
- केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने दार्जिलिंग और कलिंगपोग (पश्चिम बंगाल) में पशुओं में गांठदार त्वचा रोग LSD – (Lumuy Skin desease) के बढ़ते मामलों पर त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देश जारी किया
- LSD के कारण इन जिलो लगभग 2400 मवेशी (गैर टीकाकृत) संक्रमित थे।
3. हाल ही में चर्चा में रहा नौसेना अभ्यास “टाइगर शार्क – 40″ किन दो ‘देशों की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया गया?
(a) चीन – बांग्लादेश
(b) USA – बांग्लादेश
(c) भारत – बांग्लादेश
(d) जापान – बांग्लादेश
सही विकल्प (b) USA – बांग्लादेश
व्याख्या-
- बांग्लादेश व USA की नौसेनाओं के मध्य “टाइगर शार्क – 0” नौसेना अभ्यास चट्टोग्राम के “BNS निर्विक” में शुरू हुआ।
- इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की राजनीतिक समताओं को बढ़ाना और पारस्परिक तकनीकी और प्रक्रियात्मक ज्ञान प्राप्त करना है।
- यह संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास में बांग्लादेश सेना और नौसेना के विशेष बल USA के विशेष बलों के साथ भाग ले रहे है।
- इस संयुक्त अभ्यास का समापन 5 जून 2023 को होगा।
4. निम्नलिखित में से किस यूरोपीय देश में यूरोपीय संघ में शामिल होने के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है।
(a) रोमानिया
(b) मोल्डोवा
(c) यूक्रेन
(d) आइसलैण्ड
सही विकल्प (b) मोल्डोवा
व्याख्या-
- यूरोपीय देश मोल्डोवा की राजधानी चिसिनाऊ मे यूरोपीय संघ के समर्थन में एक बड़ी रैली हुई जिसका आयोजन देश के राष्ट्रपति सुश्री माझ्या सैंडू ने किया था।
- इस रैली के समर्थन में लगभग 75000 लोग बाहर निकले।
- राष्ट्रपति ने रूस पर विपक्षी पार्टी ‘सोर पार्टी” का समर्थन करके इस माँग के विपक्ष में तनाव भड़काने का आरोप बनाया।
- माझ्या सैंडू ने 2030 तक मोल्डोवा को यूरोपीय संघ का सदस्य बनाने का वादा किया।
- मोल्डोवा एक पूर्व सोवियत राष्ट्र यह है जिसकी आबादी 6 मिलियन है यूक्रेन और रोमानिया के बीच एक लैण्डलाक्ड देश है।
5. मध्य प्रदेश के किस शहर में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के स्थापना की घोषणा की गई ?
(a) धार
(b) जबलपुर
(c) इंदौर
(d) खजुराहों
सही विकल्प (a) धार
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश के धार में PM मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के स्थापना की घोषणा किया।
- धार जिले में बदनावर के समीप पार्क एक हजार एकड़ में विकसित होगा धार में इस टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से चंदेरी व महेश्वरी साड़ियो की अद्वितीय धरोहर वाले मध्य प्रदेश के वस्त्रो को नवीन विस्तार प्राप्त होगा।
- यह टेक्सटाइल पार्क आधुनिक तकनीक वाला होगा। इसमें इनक्यूबेशन सेटर कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और कामन ईटीपी, डिजाइन सेंटर व टेस्टिंग सेटर भी होगे।
6. पहली बार भारत का स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत “INS विक्रांत” ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण किस नौसैनिक अड्डे के डॉकिंग सुविधा मे डॉक किया ?
(a) कारवार
(b) विशाखापत्तनम
(c) कोच्ची
(d) अण्डमान व निकोबार
सही विकल्प (a) कारवार
व्याख्या-
- INS विक्रांत (स्वदेशी विमानवाहक पोत) ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कारवार नौसैनिक अड्डे पर नवनिर्मित सुविधा में डॉक किया।
- भारतीय नौसेना के लिए अपनी तरह के पहले, नए विमान वाहक डॉक पर दो डेक डॉकिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ बढ़ी हुई जहाज सुविधाए है।
- भारतीय नौसेना “प्रोजेक्ट सी बर्ड” के हिस्से के रूप में कर्नाटक के कारवार मे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण नौसैनिक अड्डों का विस्तार कर रही है।
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने सितम्बर 2022 में स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत INS विक्रांत को नौसेना में शामिल किया था।
- इसका डिसप्लेसमेंट 40,000 टन से अधिक है।
7. CBI का नया डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया ?
(a) संजय अरोड़ा
(b) प्रवीण सुद
(c) दिनकर गुप्ता
(d) संजय मिश्र
सही विकल्प (b) प्रवीण सुद
व्याख्या-
- कर्नाटक के पूर्व DGP और वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रवीण सूद को CBI का निदेशक नियुक्त किया गया। ये 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के IPS है। इनका कार्यकाल 2 वर्ष के लिए होगा।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चन्द्रचूड और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी की एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक सूद के नाम को मंजूरी प्रदान की गई।
- CBI के निवर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल अपने कार्य दिवस के अंतिम दिन सूद को CBI मुख्यालय में एजेंसी का प्रभार सौंपा।