Current Affair – 22 April 2023
1. 22 अप्रैल 2023 को केन्द्रीय मंत्री अखिनी वैष्णव ने किस राज्य के सीमावर्ती गाँवो को नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 254 4G टावरों को राष्ट्र को समर्पित किया ?
(a) लदाख
(b) अरुणांचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
सही विकल्प (b) अरुणांचल प्रदेश
व्याख्या-
- देश के सीमावर्ती गांवो में विभिन्न आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने सरकार के गंभीर प्रयासों के क्रम में 22 अप्रैल 2023 को अरुणांचल प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 254 4G टावरों को राष्ट्र को समर्पित किया। इससे 386 गाँवों के 70000 से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
- भारत सरकार ने 2675 करोड़ रुपये के कुल व्यय के साथ अरुणांचल प्रदेश में 3721 से अधिक गाँवों को नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के गिए 2605 4G मोबाइल टावरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान किया है।
- अरुणांचल प्रदेश को विभिन्न योजनाओं के जरिए हाईस्पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा रही है जैसे- CTDP-NER (कॉम्प्रिहेंसिव टेलीकाम डेवलपमेंट प्लान फॉर नार्थ इस्टर्न रीजन) इसके तहत अरुणांचल प्रदेश के नेटकर्ट से अछूते गाँवो में ‘व असम के 2 जिलो में 4G नेटवर्क पहुंचाया जा रहा।
अरुणांचल प्रदेश
CM – पेमा खांडू
राज्यपाल = लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविकम परवाइक
2. पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (PFC) ने 5000 यात्री इलेक्ट्रिक वाहन व 1000 कार्गों इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद के लिए GEL को ₹633 करोड़ रुपये के ऋण को स्वीकृत किया। PFC किस श्रेणी की कंपनी है?
(a) नवरत्न
(b) महारत्न
(c) मिनिरत्न
(d) मिनीरत्न श्रेणी-1
सही विकल्प (b) महारत्न
व्याख्या-
- भारतीय विद्युत क्षेत्र की अग्रणी NBFC & महारत्न कंपनी “पावर फाइनेंस कर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) ने 5000 यात्री EVs व 1000 फार्मों EVs की खरीदने लिए Gensol Engineering Ltd. (GEL) को 633 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया है।
- यात्री चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन को ब्लूमार्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को लीज/पट्टे पर लिया जाएगा जिससे यह अपने ‘रारड-हेलिंग कैब के बेड़े का विस्तार करेगी।
- PFC द्वारा वित्तपोषित 5000 यात्री E4Ws (Electric फोर व्हीलर्स) कों दिल्ली में तैनात किया जाएगा।
- इसके तहत E4Ws की पहली खेप को 21 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर लांच किया गया।
3. हाल ही में CSIR ने किस ऊर्जा उत्पादक कंपनी के साथ एक अम्ब्रेला MoU साइन किया ?
(a) आयल इंडिया लिमिटेड
(b) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम
(c) रिलायन्स पेट्रोलियम
(d) भारत पेट्रोलियम
सही विकल्प (a) आयल इंडिया लिमिटेड
व्याख्या-
- वैज्ञानिक और अनुसंधान परिषद (CSIR)- नई दिल्ली और आयल इंडिया लिमिटेड ने ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में चुनिंदा डोमेन/क्षेत्रो में तकनीकी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए एक अम्ब्रेला समझौता ज्ञापन पद हस्ताक्षर किए।
- यह CSIR और OIL की प्रयोगशालाओं के बीच एक सहयोगी व्यवस्था होगी।
- इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की सुविधा प्रदान करना है।
- इसमें अनुसंधान व प्रौद्योगिकी विकास के निर्धारित क्षेत्र निम्न है-
- हाईड्रोकार्बन अन्वेषण में नए फ्रंटियर क्षेत्रों की खोज
- 2. अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम आपरेशन
- नवीन व नवीकरणीय उर्जा बैट्री /भण्डारण प्रणाली
- पर्यावरण प्रदूषण में कमी एवं बायोरेमेडिएशन
- अपशिष्ट उपचार सहित तेल पृथक्करण और अपशिष्ट जल से पुर्नप्राप्ति, कच्चे तेल कीचड व अपशिष्ट कीचड़/स्लज से भी
- जंग / कोरोजन निरीक्षण और जैग विरोधी कोटिंग
- आयलफील्ड जल से लिथियम और दुर्लभ पृथ्वी तत्वो (रेयर अर्थ मेटल) का निष्कर्षण
- 8. डी कार्बोनाइजेशन और नेट जीरो लक्ष्य –
4. हाल ही में चर्चा में रहा ‘नागास्त्र – 1’ क्या है?
(a) एक सुसाइडल ड्रोन है
(b) एक मिसाइल है
(c) एक टारपीडो है
(d) एक ट्रेनर विमान है
सही विकल्प (a) एक सुसाइडल ड्रोन है
व्याख्या-
- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए ‘नागास्त्र -1’ लोइटरिंग युद्ध सामाग्री की आपूर्ति के लिए “सोलर इंडस्ट्रीज – नागपुर’ से समझौता पर हस्ताक्षर किया। यह एक तरह का सुसाइडल अटैक UAV है
- नागास्त्र – 1 एक फिक्सड विंग इलेक्ट्रिक पावर्ड UAV है जो अपने एक्सप्लोसिव वारहेड की मदद से GPS का उपयोग करते हुए लक्ष्य को सटीकता से भेद सकता है।
- इस UAV में दिन और रात्रि दोनों परिस्थितियों में कार्य करने की क्षमता है।
- यह आटोनॉमस मोड में 30KM और मैन-इन-द-लूप मोड में 15 Km तक की अधिकतम दूरी को 2 मीटर से कम की सटीकता के साथ, लक्ष्य भेद सकता है
- यह लक्ष्य के ऊपर लगभग 60 मिनट/1 घंटे तक घूम सकता है तथा कॉमिकेज़ मोड में किसी भी लक्ष्य को खोज और नष्ट कर सकता है।
- ‘द सोलर इंडस्ट्रीज’ EEL (Economic Explosive Limited) की पैरेन्ट कंपनी है जिसने NAGASTRA-1 को डिजाइन दिया है।
- हाल ही में भारतीय सेना SWARM ड्रोन को शामिल करने वाली दुनिया की पहली बड़ी सेना वन गई।
- भारती सेना ने SWARM ड्रोन्स को बेंगलुरू स्थित स्टार्ट अप “न्यू स्पेस रिसर्च” द्वारा खरीदा है।
5. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 21 अप्रैल 2023 उड़ान योजना का कौन-सा संस्करण लांच किया?
(a) UDAN 5.0
(b) UDAN 6.0
(c) UDAN 3.0
(d) UDAN 4.0
सही विकल्प (a) UDAN 5.0
व्याख्या-
- केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रीजनल कनोक्टिविटी स्कीम- UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) के पांचवे राउण्ड (UDAN 0) को देश के दूर दराज एवं क्षेत्रीय एरिया को कनेक्टिविटी को को बढाते के लिए UDAN 5.0. को लांच किया
- उड़ान 0 की मुख्य विशेषताएं निम्न है-
- इसमें कैटेगरी -2 (20-80 सीटों) & कैटेगरी -3 (> 80 सीटो) पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा
- उड़ान के मूल / टेक ऑफ़ & गंतव्य/लैंडिंग के बीच दूरी का कोई प्रतिबंध नहीं होगा (जो पहले मिनिमम 600km दूरी थी।) आदि।
UDAN 1.0 – 21 October 2016 को लांच – नई दिल्ली से – 36 नए एयरपोर्ट
UDAN 2.0 – 27 April 2017 – 73 अनसर्व्ड & अंडरसर्व्ड एयरपोर्ट बने
UDAN 3.0 – 2 November 2018 – पर्यटन मार्गो व सीप्लेन, पूर्वीत्तर क्षेत्र
UDAN 4.0 – December 2019 – 78 नए मार्गों को मजूरी दी गई
UDAN 4-1 – मार्च 2021 – विशेष हेलीकाप्टर और सीप्लेन मार्गों के साथ छोटे हवाई अड्डों का विकास
कृषि UDAN – अगस्त 2020 – कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए
उड़ान – दिवस = 21 October
6. राष्ट्रीय सिविल सर्विस दिवस कब मनाया गया ?
(a) 20 अप्रैल
(b) 23 अप्रैल
(c) 21 अप्रैल
(d) 22 अप्रैल
सही विकल्प (c) 21 अप्रैल
व्याख्या-
- देश में विभिन्न सार्वजनिक सेवा विभागों में कार्यरत अधिकारियों के काम को स्वीकार्यता प्रदान करने के लिए 2006 में प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को राष्ट्रीय सिविल सर्विस डे /राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है।
- इस वर्ष की थीम – विकसित भारत : नागरिकों को शसक्त बनाना और अंतिम मील तक पहुंचाना है।
- सिविल सेवा, वह सेवा है जो देश की सरकार के लोक प्रशासन के लिए उत्तरदायी होती है इसमें, विद्यायिका, न्यायपालिका और सैन्य कर्मी शामिल नहीं होते।
- भारत में सिविल सेवा में IAS, IPS, IFS, और अन्य अखिल भारतीय सेवाओं और केन्द्रीय सेवाओं के समूह A और B के कर्मचारी शामिल है।
- 21 अप्रैल 1947 को सरदार वल्लभभाई पटेल ने मेटकाफ हाउस – नईदिल्ली में स्वतन्त्र भारत के सिविल सेवकों के पहले समूह को सम्बोधित किया था जिसमें उन्हें सिविल सेवकों को “भारत का स्टील फ्रेम” कहा था।
- इसी तिथि को चिन्हित करते हुए 21 April 2006 को पहला राष्ट्रीय सिविल सेवक दिवस मनाया गया था।
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
- किसी IAS अधिकार का सर्वोच्च पद कैबिनेट सचिव होती है।
- प्रथम महिला IAS अन्ना जार्ज मल्होत्रा था।
- प्रथम महिला IPS – किरण बेदी है।
- इस दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जो ने 16 सिविल सेवकों को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
7. हाल ही में किस देश के उपप्रधान मंत्री डॉमिनिक रॉब ने इस्तीफा दे दिया ?
(a) ईटली
(b) स्वीडन
(c) डेनमार्क
(d) ब्रिटेन
सही विकल्प (d) ब्रिटेन
व्याख्या-
- ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रॉब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
- डामिनिक पर कथित तौर पर अधिकारियों पर धमकाने का आरोप था जिसको ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री सुनक ने वरिष्ठ वकील एडम टॉली के नेतृत्व में एक जाँच समिति का गठन किया था। इस समिति को रॉब पर लगभग 24 स्टॉफ सदस्यों द्वारा कथित रूप से डराने-धमकाने की 8 शिकायते दर्ज कराई गई थी।
- जाँच समिति ने 20 अप्रैल को जाँच सौंपी थी। 21 अप्रैल को रॉब अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया।
- रॉब का सम्बन्ध सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी से है।