Current Affair – 22 February 2023
1. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 22 वे विधि आयोग की अवधि को कब तक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान किया ?
(a) 31 मार्च 2024 तक
(b) 31 मार्च 2025 तक
(c) 31 अगस्त 2024 तक
(d) 31 अगस्त 2005 तक
सही विकल्प (c) 31 अगस्त 2024 तक
व्याख्या-
- केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 20 Feburary 2023 को समाप्त हो रहे 22वें विधि आयोग के कार्यकाल की अवधि को 31 अगस्त 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान दिया।
- भारत का विधि आयोग एक गैर-सांविधिक निकाय है जिसे समय-समय पर कानून एवं आयोग के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए संदर्भ की निश्चित शर्तों के साथ भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय के कानूनी मामलों के विभाग की एक अधिसूचना द्वारा गठित किया गया है।
- भारत का विधि आयोग भारत में कानूनों की उत्कृष्ट विचारोत्तेजक एवं महत्वपूर्ण समीक्षा -प्रदान करता है।
- केन्द्र सरकार ने जस्टिस रितुराज अवस्थी की अध्यक्षता में 22वे विधि आयोग का गठन किया है।
- साल 1955 में भारत के तत्कालीन महान्यायवादी श्री C. सीतलवाड़ की अध्यक्षता मे प्रथम विधि आयोग की स्थापना की गई थी।
- प्रत्येक विधि आयोग का कार्यकाल 03 वर्ष का होता है।
2. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सम्मेलन – 1944 में संसोधन से सम्बन्धित तीन प्रोटोकॉलों के अनुसमर्थन को मंजूरी प्रदान किया। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सम्मेलन को किस कन्वेंशन के नाम से जाना जाता है?
(a) शिकागो कन्वेंशन
(b) जिनेवा कन्वेंशन
(c) फिलाडेल्फिया कन्वेंशन
(d) हेग कन्वेंशन
सही विकल्प (a) शिकागो कन्वेंशन
व्याख्या-
- केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने नागरिक उड्डयन सम्मेलन – 1944 में संसोधन से सम्बन्धित 3 प्रोटोकाल के अनुसमर्थन को मंजूरी प्रदान किया।
- ये अनुसमर्थन अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन पर सम्मेलन में निहित सिद्धांतो के प्रति देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगा तथा भारत को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन से सम्बन्धित मामलो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा।
- अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सम्मेलन- 1944 को शिकागो सम्मेलन भी कहा जाता जो सभी अनुबन्धित राज्यों/पक्षो के विशेषाधिकार और दायित्तों को स्थापित करता है और अंतर्राष्ट्रीय ICAO मानको और अनुशंसित प्रयासों को अपनाने को बढ़ावा देता है और अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन को विनियमित करता है।
ICAO- International Civil Aviation Organization
HQ- मांट्रियल (कनाडा)
Parent Party – UNECOSOC
स्थापना – 01 Dec. 1944
3. 5 अप्रैल 2023 से भारतीय रेल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन साथ गुरुकृपा यात्रा शुरू करेगा । गुरुकृपा यात्रा का सम्बन्ध किससे है ?
(a) जैन तीर्थ स्थलों से
(b) बौद्धतीर्थ स्थलो से
(c) हिन्दू तीर्थ स्थलों से
(d) सिख तीर्थ स्थलों से
सही विकल्प (d) सिख तीर्थ स्थलों से
व्याख्या-
- भारतीय रेलवे 5 अप्रैल 2023 से लखनऊ से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन के साथ गुरु कृपा यात्रा शुरू कर रहा है।
- 11 दिवसीय इस पवित्र यात्रा के दौरान यात्री सिखधर्म के सबसे प्रमुख श्रद्धेय स्थलों का दौरा करेंगे जिसमे पाँच पवित्र स्थल भी शामिल है।
- इस यात्रा में श्री केशवगढ़ साहित गुरुद्वारा (आनन्दपुर) साहिब एवं विरासत-ए-खालसा साहिब श्री पातालपुरी साहित (कीरतपुर साहिब), फतेहगढ़ साहिब (सरहिंद) श्री अकाल तख्त साहिब, श्री हर मंदिर साहिब और श्री दमदमा साहिब – अमृतसर
- ठिंडा, नादेड में तख़्त सचखंड श्री हुजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक, झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदर जी साहिब शामिल हैं।
- तीर्थ यात्री अपनी इस यात्रा के लिए लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, बरेली, में बोर्ड और डी- बोर्ड कर सकते हैं।
- IRCTC द्वारा संचालित इस ट्रेन में -9 स्लीपर क्लास 1 AC-3 और 1-AC-2 कोच है इस ट्रेन की कुल क्षमता 678 यात्रियों की है।
- इस ट्रेन में यात्री 03 श्रोणियों में फिर बुक कर सकते हैं। 1. स्टैंडर्ड 2. सुपीरियर 3. कम्फर्ट स्लीपर क्लास का किराया – 24 हजार, थर्ड – AC का 36 हजार और सेकेण्ड AC का – 48 हजार रुपये है।
4. हाल ही में चर्चा में रही HD- 3385 किस फसल की एक नई प्रजाति है?
(a) बाजरा
(b) गेंहू
(c) धान
(d) अरहर
सही विकल्प (b) गेंहू
व्याख्या-
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने HR-3385 नाम से गेहूं की एक नई किस्म विकसित किया है जो मौसम के मिजाज में बदलाव और बढ़ती गर्मी के स्तर के कारण उत्पन्न चुनौतियों को झेल सकती है।
- HD-3385 नामक गेहूँ की इस नई किस्म की जल्दी बुवाई की जा सकती है जिससे यह मार्च के अंत तक तैयार हो जाती है अतः गर्मी है भीषण प्रकोप से बच जाती है।
- हॉल ही में केन्द्र सरकार ने बढ़ते तापमान के मद्देनजर, ताप वृद्धि और वर्तमान गेहूं की फसल पर इसके प्रभाव से उत्पन्न होने वाली स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति गठन करने की घोषणा दिया है।
- ICAR – सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कार्यरत एक स्वायत्त संस्थान इस संस्थान के मार्गदर्शन में तीन ICAR संस्थान तथा 71 कृषि विश्वविद्यालय पूरे देश में कार्यरत है।
स्थापना – 16 जुलाई 1929
मुख्यालय – नई दिल्ली
5. विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम एशिया आर्थिक संवाद – 2023 का आयोजन कहाँ दिया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) बेंगलुरू
(d) चेन्नई
सही विकल्प (b) पुणे
व्याख्या-
- 23- 25 फरवरी 2023 तक पुणे इंटरनेशनल सेंटर-पुणे में एशिया इकोनामिक डायलाग – 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
- इसका आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा वार्षिक रूप में किया जाता है।
- इस संवाद का मुख्य विषय एशिया और उभरती हुई विश्व व्यवस्था है।
- इसमें ग्लोबल ग्रोथ प्रास्पेक्टस, हाउ द ग्लोबल साउथ विल शेप द G-20 एजेंडा और मेटावर्स जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी ।
- इस वार्ता में ब्राजील, USA , ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, भूटान, मालदीव, स्विट्ज़रलैंड, सिंगापुर, और मेक्सिको सहित 44 देशों को अधिक के वक्ता भाग लेंगे।
- संवाद के उद्घाटन सत्र में विदेश मंत्री डी.- S. जयशंकर, भूटान के वित्त मंत्री न्योंनपो नामजे त्योरिंग और मालदीव व वित्तमंत्री इब्राहीम अमीर के बीच वार्ता होगी।
6. हाल ही में दुनिया की सबसे ऊँची जमी हुई झील मैराथन का आयोजन कहाँ दिया गया ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हिमांचल प्रदेश
(c) जम्मू कश्मीर
(d) लद्दाख
सही विकल्प (d) लद्दाख
व्याख्या-
- लद्दाख के पैगोग त्सो लेक पर देश की पहली फ्रोजेन लेक मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन को आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस में दुनिया की सबसे ऊँची फ्रोजेन लेक मैराथन के रूप में दर्ज किया गया।
- समुद्र तल से 4350 मी० की ऊंचाई पर अत्यधिक ठंड एवं कम ऑक्सीजन उपलब्धता कारण इस मैराथन को सबसे कठिन माना गया।
- इस मैराथन का विषय = The Last Run है जो जलवायु परिवर्तन के बारे मे जागरूकता पैदा करते हुए लद्दाख में सर्दियों में भी सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
- 21 किमी. लम्बी इस मैराथन का आयोजन ‘जीवंत ग्राम कार्यक्रम’ के तहत सीमावर्ती गांवों में विकास की गति को तेज करने के लिए लद्दाब स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद एवं लद्दाख के ही एडवेंचर स्पोर्टस फाउण्डेशन के सहयोग से दिया गया था।
7. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – 2023 में किसे सर्वश्रेठ फिल्म का अवार्ड किसे प्रदान किया गया ?
(a) कश्मीर फाइल्स
(b) गंगूबाई काठियावाडी
(c) ब्रम्हास्त्र
(d) RRR
सही विकल्प (a) कश्मीर फाइल्स
व्याख्या-
- 20 फरवरी 2023 को दादा साहेब फाल्वे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मशहूर अभिनेत्री रेखा को भारतीय सिनेमा में उनकी विभिन्न भूमिकाओं द्वारा शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार- 2023 से सम्मानित किया गया।
- दादा साहेब फाल्के इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 के पुरस्कार विजेताओं की सूची निम्न है।
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म – कश्मीर फाइल्स
- फिल्म ऑफ द ईयर – RRR
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- रणवीर कपूर
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- आलिया भट्ट
सर्वश्रेष्ठ निदेशक – आर. बाल्की
सर्वश्रेष्ठ पाश्र्वगायक – सचेत टंडन
सवश्रेष्ठ गायिका – नीति मोहन
- दादा साहब फॉल्डे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की स्थापना 2012, में हुई थी जिसे 2016 में स्वर्गवासी धुंडीराम गोविंद की विरासत को आगे बढाने के लिए स्थापित किया गया था।
- यह भारत का एकमात्र स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल है।
- इसे भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले दादासाहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
S.No वर्ग नाम
- सर्वश्रेष्ठ फिल्म -कश्मीर फ़ाइलें
- वर्ष की फिल्म -आरआरआर
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- रणबीर कपूर
- Best Actress -आलिया भट्ट
- Critics Best Actor -वरुण धवन
- समीक्षक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -विद्या बालन
- नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- सलमान दुलकुएर
- सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- आर बाल्की
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफर -PS Vinod
- Most Promising Actor -ऋषभ शेट्टी
- सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता -मनीष पॉल
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक (पुरुष)- Sachet Tandon
- सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला) -नीति मोहन
- सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला -Rudra: The Edge of Darkness (Hindi)
- सबसे बहुमुखी अभिनेता -अनुपम खेर
- वर्ष की टेलीविजन श्रृंखला -अनुपमा