Current Affair – 20 May 2023
1. कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया ?
(a) D.K. शिवकुमार
(b) सिद्धा रमैया
(c) U.T. खादेर फरीद
(d) वसपराज वोम्मई
सही विकल्प (b) सिद्धा रमैया
व्याख्या-
- हाल ही में सम्पन्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 224 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 135 सीटो पर जीत दर्ज करके पूर्ण बहुमत हासिल किया। भाजपा को 66 सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी।
- कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ लिया राज्यपाल थावरचन्द गहलोत ने सिद्धारमैया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
- डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।
- कर्नाटक में जटिल जातीय समीकरण है। सिद्धारमैया से पूर्व केवल 03 मुख्यमंत्री एस. निजलिंगप्पा (1962, 67, 56), डी देवराज उर्स (1972,78) और आर. के. हेगडे (1983, 85) दो चार या उससे अधिक बार मुख्यमंत्री बने है।
विधानसभा अध्यक्ष – U.T. खादेर फरीद
2. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने कहाँ राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी?
(a) पुरी
(b) द्वारका
(c) विशाखापत्तनम
(d) वास्को
सही विकल्प (b) द्वारका
व्याख्या-
- गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने द्वारका (गुजरात ) में राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी (NACP) के स्थायी परिसर की आधार शिला रखी।
- NACP द्वारका कैंपस को 470 करोड़ रुपये की लागत से 450 एकड़ मे बनाया जाएगा।
- इसी अवसर पर 56 करोड़ रुपये की लागत से तैयार BSF की 05 चौकियों का भी उद्घाटन किया गया।
- भारत की 15 हजार किलोमीटर लंबी थल सीमा और 7516 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा है। उन्होंने कहा कि 7,516 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा में से 5,422 किलोमीटर मुख्य भूमि की सीमा है और 2,000 किलोमीटर से अधिक द्वीपों की सीमा है। यहां 1,382 द्वीप, 3,337 तटीय गांव, 11 प्रमुख बंदरगाह, 241 गैर-प्रमुख बंदरगाह और अंतरिक्ष, रक्षा, परमाणु ऊर्जा, पेट्रोलियम, शिपिंग आदि सहित 135 प्रतिष्ठान हैं।
3. हाल में चर्चा में रहा केन्द्रीय मधुमक्खी प्रशिक्षण संस्थान, पुणे ने हीरक जयंती मनाया। यह संस्थान किस मंत्रालय के तहत कार्य करता है?
(a) वाणिज्य उद्योग मंत्रालय
(b) MSME मंत्रालय
(c) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (b) MSME मंत्रालय
व्याख्या-
- 20 मई 2023 को KVIC ने केन्द्रीय मधुमक्खी अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान पुणे की हीरक जयंती सेलीब्रेट किया।
- CBRTI – पुणे में मधुमक्खी संरक्षण और शहद प्रसंस्करण पर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
- इस अवसर पर शहद पार्लर और प्रदर्शनी का उद्घाटन, उपकरण का वितरण लघु फिल्म का विमोचन व मधुमक्खी पालन में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसानों और आयोग (KVIC) के को पुरस्कृत किया गया।
- श्वेत क्राँति की सफलता से प्रेरित होकर मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए मीठी क्रांति शुरू की गई थी।
- 2017-18 के दौरान ‘हनी मिशन’ की स्थापना की गई थी। इसका उद्देश्य मधुमक्खी पालन के पारंपरिक तरीको में बदलाव कर के रोजगार के अवसर के रूप में बढ़ाना था।
4. हॉल ही में CGHS ने लाभार्थियो को कैशलंस इलाज उपलब्ध कराने के लिए कितने AIIMS के साथ समझौता किया ?
(a) 02
(b) 04
(c) 06
(d) 08
सही विकल्प (c) 06
व्याख्या-
- केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की उपस्थिति में CGHS ने लाभार्थियो (सेवारत एवं पेशन भोगी) को कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 06 AIIMS ( भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, जोधपुर, रायपुर ऋषिकेश) के साथ MoU साइन किया।
- CGHS लाभार्थी IIMS Delhi, PGIMER, चंडीगढ़, पुडुचेरी के अलवा इन 06 एम्स में OPD, जांच और इनडोर इलाज कैश लेस करवा सकेंगे है।
- इस पहल की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- सीजीएचएस पेंशनभोगी और सीजीएचएस लाभार्थियों की अन्य हकदार श्रेणियां इन 6 एम्स में ओपीडी, जांच और आंतरिक उपचार में कैशलेस उपचार के लिए पात्र होंगी।
- ये 6 एम्स सीजीएचएस पेंशनरों और पात्र लाभार्थियों की अन्य श्रेणियों के क्रेडिट बिल सीजीएचएस को जारी करेंगे और सीजीएचएस बिलों की प्राप्ति के 30 दिनों के भीतर अधिमानतः भुगतान करेंगे।
- सीजीएचएस लाभार्थी का प्रवेश एम्स में उपचार के लिए वैध सीजीएचएस लाभार्थी पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही दिया जाएगा।
- सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए एम्स एक अलग हेल्प डेस्क और एक अलग लेखा प्रणाली बनाएगा।
- ओपीडी उपचार के लिए या एम्स से छुट्टी के समय एम्स में डॉक्टरों द्वारा निर्धारित दवाएं सीजीएचएस के माध्यम से लाभार्थियों द्वारा एकत्र की जाएंगी।
5. इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय कौन है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) विराट कोहली
(c) प्रियंका चोपड़ा
(d) श्रद्धा कपूर
सही विकल्प (b) विराट कोहली
व्याख्या-
- भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की इंस्टग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 250 मिलियन तक पहुँच गई है। 250 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचने वाले कोहली एकमात्र भारतीय है।
- लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे एथलीट है।
- भारत में सर्वाधिक फालोवर्स के मामले में विराट कोहली के बाद 2. प्रियंका चोपडा (लगभग 88 मिलियन), 3. श्रद्धा कपूर (लगभग 81 मिलियन), 4. आलिया भट्ट (लगभग 78 मिलियन), 5. नरेंद्र मोदी (लगभग 76 मिलियन) है।
6. हाल ही में नेपाल ने किस वर्ष को पर्यटन के लिए विशेष वर्ष के रूप में चिन्हित करने की घोषणा किया?
(a) 2024
(b) 2025
(c) 2026
(d) 2027
सही विकल्प (b) 2025
व्याख्या-
- नेपाल ने विक्रम संवत 2080 के दशक को “विजिट नेपाल दशक” और वर्ष 2025 को पर्यटन के लिए विशेष वर्ष के रूप में चिन्हित् करने की घोषणा किया।
- इसकी घोषणा राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेला ने संघीय संसद की संयुक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2080/81 के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को पेश करते हुए किया ।
- नेपाल की कला संस्कृति, भाषा और साहित्य को अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में बढ़ावा देने मे विदेशी नागरिकों की भूमिका को देखते हुए निजी क्षेत्रों के सहयोग से” समरगाथा विशेष सम्मान ‘से सम्मानित किया जाएगा।