Current Affair – 20 March 2023
1. हॉल ही में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने किस राष्ट्राध्यक्ष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया?
(a) बसर-अल-असद
(b) ब्लादिमीर पुतिन
(c) अलेक्जेंडर लुकासेंको
(d) किमजोंग उन
सही विकल्प (b)ब्लादिमीर पुतिन
व्याख्या-
- इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और रूस दी अधिकारी मारिया लावोवा-बेलोवो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
- इस गिरफ्तारी वारंट को ICC ने यूक्रेन के बच्चों को रुस स्थानांतरित करने के कथित युद्ध अपराध के लिए जारी किया है।
- यह पहला अवसर है जब ICC ने UN के पांच स्थायी सदस्यों में से किसी एक राष्ट्राध्यक्ष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
ICC (International Criminal Court)-
स्थापना – 1998 में Rome statute के तहत
मुख्यालय – हेग (नीदरलैण्ड)
रूस इसका सदस्य राष्ट्र नहीं है
भारत ने ICC की इस संधि की पुष्टि नही किया है।
2. हॉल ही में चर्चा में रही ‘Women and Men In India – 2022’ रिपोर्ट को किस मंत्रालय ने जारी किया ?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
(c) श्रम मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
सही विकल्प (b) केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्रालय
व्याख्या-
- केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने “Women and Men In India -2022 Report” जारी किया
- इस रिपोर्ट के निष्कर्ष निम्न है-
- 2036 तक भारत का लिंगानुपात 952 तक पहुँचने की उम्मीद है। वर्तमान में 943 है (2011 की जनगणना के अनुसार)
- 2021-22 में श्रम बल में पुरुषों की भागीदारी 77.2% और महिलाओं की भागीदारी 32.8% थी
- जनसंख्या वृद्धिदर 2036 तक घटकर 0.58% रहने का अनुमान है (वर्तमान में 1.1%)
3. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत भारत सरकार बिहार के गोपालगंज में नारायणी नदी रिवरफ्रंट का विकास किया गया है। नारायणी नदी किसकी सहायक नहीं है?
(a) गंगा
(b) कोसी
(c) कर्मनाशा
(d) घाघरा
सही विकल्प (a) गंगा
व्याख्या-
- ‘नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बिहार के गोपालगंज जिले में नारायणी नदी पर रिवर फ्रंट एवं दो घाटों का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है।
- नारायणी नदी को गंडक/गंडकी नदी के नाम से भी जाना जाता है। यह गंगा की सहायक नदी है जो गंगा में उसके बाएं किनारे से मिलती है। इसका उद्गम नेपाल के मस्टेंग क्षेत्र में नुबिन हिमाल ग्लेशियर से होता है
- राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम – 2016 के द्वारा देश में NW-111 के साथ-साथ भैंसालोटन बैराज से गंडक और गंगा नदी के संगम तब NW – 37 (गंडक नदी / नारायणी नदी पर) का विकास किया गया है।
4. हाल ही में चर्चा में रही ‘हील इन इंडिया’ पहल का उद्देश्य क्या है?
(a) देश में चिकित्सा पर्यटन को बढावा देना
(b) कैंसर नागरुकता फैलाना
(c) फ्रूट वियर उद्योग को बढावा देना
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) देश में चिकित्सा पर्यटन को
व्याख्या-
- हील इन इंडिया भारत सरकार की देश में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने की एक पहल है। इसका नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय कर रहा है।
- आयुष मंत्रालय ने भारत पर्यटन विकास निगम (ITDC) के साथ आयुर्वेद चिकित्सा की अन्य पारंपरिक प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- CDAC (सेंटर कार डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग) – पुणे और SEPC (सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हील इन इंडिया पोर्टल का विकास कर रहे है ।
- हाल ही जारी मेडिकल टूरिज्म इंडेक्स में 46 देशों में भारत की रैंक 10th है।
5. 18-19 मार्च 2023 तक वैश्विक, मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया ?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) कोलकाता
(d) बेंगलुरु
सही विकल्प (a) नई दिल्ली
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 18 मार्च 2023 को नई दिल्ली के IARI पूसा कैंपस में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल मिलेट्स (श्रीअन्न) कांफ्रेस 2023 का उद्घाटन किया।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज का वर्ष चिन्हित करने के लिए डाक टिकट सिक्का जारी किया।
- इस कार्यक्रम में कृषि जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने प्रतिभाग किया तथा ज्वार, बाजरा, रागी, सावा, कोदो, कंगनी, कुटकी, चीना इत्यादि श्री अन्न को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई।
- UN ने भारत के प्रयासों से वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स ईयर घोषित किया है।
- Indian Institute of Millets Research – हैदराबाद
6. विश्व गौरैया दिवस कब सेलीब्रेट किया जाता है ?
(a) 19 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 20 मार्च
सही विकल्प (d) 20 मार्च
व्याख्या-
- प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है।
- इस दिवस को सेलीब्रेट करने का उद्देश्य शहरी वातावरण में घरेलू गौरैया और अन्य आम पक्षियों और उनके सामने जाने वाले खतरों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है।
- पहला विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च 2010 को सेलीब्रेट किया गया था भारत में इस दिवस को नेचर फॉरएवर सोसाइटी (IFS) ने विश्व गौरैया दिवस मनाने के लिए पहल शुरु किया था।
- The Nature Forever Society की स्थापना एक भारतीय संरक्षणवादी ‘मोहम्मद दिलावर” ने की थी।
- इस वर्ष की थीम – I LOVE Sparrows है I © Sparrows की तरह चित्रित किया गया है।
7. भारत हाल ही में चर्चा में रहा “अल-मोहेद-अल हिन्दी- 23″ अभ्यास किन दो देशों की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाएगा ?
(a) भारत – ओमान
(b) भारत – कतर
(c) भारत – UAE
(d) भारत – सउदी अरब
सही विकल्प (d) भारत – सउदी अरब
व्याख्या-
- भारत और सउदी अरब के नौसेना पदाधिकारियो की मुम्बई में हुई मुलाकात के दौरान आगामी संयुक्त नौसैनिक अभ्यास पर चर्चा की गई “अल-मोहेद -अल हिन्दी – 31 की तैयारियों पर चर्चा की गई।
- यह अभ्यास मई 2023 में सउदी अरब में आयोजित किया जाएगा जो इस श्रृंखला का दूसरा संस्करण होगा। पहला संस्करण अगस्त 2021 में आयोजित किया गया था।
- इस अभ्यास को आयोजित करने का निर्णय रियाद शिखर सम्मेलन-2019 के दौरान लिया गया था ।
- इसका उद्देश्य सामरिक युद्धाभ्यास, खोज एवं बचाव अभियान, तथा दोनों नौसेनाओं के बीच अंतः क्रियाशीलता को बढ़ाना है।