Current Affair – 20 February 2023
1. 20 फरवरी को उत्तर-पूर्वी भारत के किस राज्य का स्थापना दिवस सेलीब्रेट किया जा रहा है?
(a) नागालैण्ड
(b) अरुणांचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम
सही विकल्प (b) अरुणांचल प्रदेश
व्याख्या-
- अरुणांचल प्रदेश का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 20 February को सेलीब्रेट किया जाता है। February 20 फरवरी 1987 को अरुणांचल प्रदेश को पूर्ण भारतीय राज्य की मान्यता मिली थी
- 20 जनवरी 1972 तक इसे NEFA (नार्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी) के नाम से जाना जाता था तथा 20 जनवरी 1972 को इसे केन्द्रशासित प्रदेश बनाया गया और इसका नाम बदलकर अरुणांचल प्रदेश कर दिया गया |
- 20 फरवरी 1987 को इसे केन्द्रशासित प्रदेश से बदलकर पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान कर दिया गया तथा इसे भारत का 24वां राज्य बनाया गया था।
- 20 फरवरी 2023 को अरुणांचल प्रदेश के 37 वे स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू राज्य की 2 दिवसीय यात्रा पर है।
- अरुणांचल प्रदेश को ‘उगते सूरज की भारत की भूमि’ भी कहा जाता है।
- यह राज्य उत्तर पूर्वी भारत के ‘सेवन सिस्टर्स’ राज्यों में सबसे बड़े क्षेत्रफल का है
भारत का सबसे पूर्वी स्थान भी अरुणांचल प्रदेश में ही है।
- हाल ही में Lt. Gen. कैवल्य विक्रम परनाइक को अरुणांचल प्रदेश का गवर्नर नियुक्त किया गया।
2. भारत- उज्बेकिस्तान के बीच द्विवार्षिक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘DUSTLIK- 2023’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
(a) चौबालिया (उत्तराखण्ड)
(b) पिथौरागढ़- उत्तराखण्ड
(c) जोधपुर
(d) उमरोई
सही विकल्प (b) पिथौरागढ़- उत्तराखण्ड
व्याख्या-
- भारत और उज्बेकिस्तान की सेनाओं के बीच सैन्य से सैन्य आदान-प्रदान कार्यक्रम के हिस्से के रूप में द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास DUSTLIK (2023) का चौथा संस्करण 21 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक पिथौरागढ़ (उत्तराखण्ड) में आयोजित किया जाएगा।
- उस द्विपक्षीय अभ्यास में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स द्वारा किया जाएगा।
- इस का उद्देश्य संयुक्तराष्ट्र शासनादेश के तहत एक उप पारंपरिक परिदृश्य में बहुडोमेन संचालन केलिए सैन्य क्षमता को बढ़ाना है।
3. बांग्लादेश ने भारत से कितनी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की योजना की घोषणा किया है?
(a) 200
(b) 400
(c) 500
(d) 300
सही विकल्प (d) 300
व्याख्या-
- बांग्लादेश ने भारत से 300 इलेक्ट्रिक डबल डेकर वातानुकूलित बसें खरीदने की योजना की घोषणा किया।
- बांग्लादेश द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बांग्लादेश के सड़क परिवहन और पुल मंत्री ओबैदुल कादर ने, बांग्लादेश में भारत के उप उच्चायुक्त डॉ. बिनॉय जोगरे से भारत द्वारा उपलब्ध कराई जा रही लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 300 इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बसों की खरीद पर चर्चा की गई
- ये बसे बाग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BRTC) द्वारा संचालित की जाएगी।
- बांग्लादेश 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से वाहनों के पंजीकरण और आवाजाही के लिए एक नीति तैयार करने पर कार्य कर रहा है।
- हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी ने भारतीय लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत वित्तपोषित ढांका -टोंगी – जॉयदेवपुर रेल लाइन परियोजना के हिस्से रूप में जॉयदेवपुर – टोंगी के बीच 11 km के ब्राडगेज डबल लाइन का उद्घाटन किया ।
4. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में किसके जीवन पर आधारित थीमपार्क “शिव सृष्टि” के पहले चरण का उद्घाटन किया?
(a) छत्रपति शिवाजी महाराज
(b) छत्रपति संभाजी
(c) राजाराम
(d) शाहूजी महाराज
सही विकल्प (a) छत्रपति शिवाजी महाराज
व्याख्या-
- केन्द्रीय गृहा एवं सहकारिता मंत्री श्री अमितशाह ने 19 फरवरी 2023 को महाराष्ट्र के पुणे में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क “शिव सृष्टि” के पहले चरण का उद्घाटन किया।
- इस थीम पार्क की परिकल्पना पदम विभूषण इतिहासकार दिवंगत बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे द्वारा की गई थी जिन्होंने इसके निष्पादन के लिए महाराजा शिवछात्रपति प्रतिष्ठान का का गठन किया था, बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को “शिवशहर” बाबासाहेब पुरंदरे के नाम से भी जाना जाता है।
- इसमें एक प्रशासनिक केन्द्र, अनुसंधान पुस्तकालय, बहुद्देशीय हाल, प्रर्दशनी दीर्घा आदि का निर्माण किया जाएगा जिससे दर्शक 3-D तकनीक के माध्यम से विभिन्न किलों, राज्याभिषेक आदि की कहानी देख सकेंगे।
5. हॉल ही में चर्चा में रहा ‘इब्राहिम मुस्तफा टूनामेंट’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
(a) पहलवानी
(b) वेट लिफ्टिंग
(c) हॉकी
(d) बैडमिंटन
सही विकल्प (a) पहलवानी
व्याख्या-
- युवामामलों और खेल मंत्रालय की निगरानी समिति ने 23-26 फरवरी 2023 तक मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में आयोजित होने वाले इब्राहिम-मुस्तफा टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए 27 पहलवानों सहित 48 सदस्यी दल को मंजूरी प्रदान दिया इस दल में 9 फ़ीस्टाइल पहलवान, 8 महिला पहलवान तथा 10 ग्रीको रोमन सहित 16 कोंच और सहयोगी स्टाफ होगें।
- यह टूर्नामेंट सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप – 2023 और सीनियर विश्व चैम्पियनशिप 2023 में बेहतर सीडिंग के लिए रैंकिंग अंक हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होगा।
- भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) में प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा यौन दुराचार, उत्पीड़न और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपो की जांच के लिए खेल मंत्रालय ने एक मैरीकाम की अध्यक्षता में एक निरिक्षण समिति का गठन किया था जो जाँच के दौरान WFI के दिन-प्रतिदिन का प्रशासन कार्य देख रही है।
6. हाल ही में किसने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया ?
(a) चेतन शर्मा
(b) सुब्रतो बनर्जी
(c) S. शरथ
(d) सलिल अंकोला
सही विकल्प (a) चेतन शर्मा
व्याख्या-
- हाल ही में एक निजी न्यूज चैनल के स्टिंग आपरेशन में चौकाने वाले खुलासे के बाद चेतन शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया।
- BCCI सचिव जयशाह को चेतन शर्मा द्वारा सौंपे गए इस्तीफे हो स्वीकार कर लिया गया है।
- हाल बाद ही में सम्पन्न T-20 विश्वकप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी चेतनशर्मा को मुख्यचयन कर्ता के रूप में बहाल किया गया था।
- चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद BCCI के चयनकर्ता पैनल मे सालिल अंकोला S. S. दास, सुब्रतो बनर्जी और S. शरथ ही सदस्य है। अभी तक किसी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई है।
7. उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने हाल ही में वर्ष 2021 के लिए पुरस्कारों की घोषणा किया। वर्ष 2021 का विश्व भारती पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(a) प्रो० हरिदत्त शर्मा
(b) प्रो० कामता प्रसाद त्रिपाठी
(c) डॉ. नवलता
(d) प्रो० धर्मदत्त चतुर्वेदी
सही विकल्प (a) प्रो० हरिदत्त शर्मा
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान ने 2021 के लिए पुरस्कारों की घोषणा किया
प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा (प्रयागराज) – विश्व भारती पुरस्कार – 5 लाख हजार रुपये
- प्रोफेसर कामता प्रसाद त्रिपाठी “पीयूष” (प्रतापगढ़) – महर्षि वाल्मिक पुरस्कार -2 लाख 1 हजार रुपये
- डॉ नवलता (लखनऊ) – महर्षि व्यास पुरस्कार – 2 लाख 1 हजार रुपये
प्रों धर्मदत्त चतुर्वेदी (वाराणसी) – महर्षि नारद पुरस्कार – 1लाख 1 हजार रुपए)
विशिष्ट पुरस्कार (1लाख1 हजार रुपये)
|
वेदपंडित पुरस्कार (51000 रुपये) | नामित पुरस्कार (S100 रुपये |
उपेन्द्रकुमार त्रिपाठी – वाराणसी
डॉ. मुरलीलाल अग्रवाल- गाजियाबाद प्रो. ब्रजभूषण ओझा – वाराणसी प्रो. हरिप्रसाद- वाराणसी ड़ा. विनोद पाठक- वाराणसी |
डॉ. अमंद मिश्रा – बलिया
डॉ शिवम कुमार चौबे- वाराणसी अंकित तिवारी- वाराणसी रघुबर प्रसाद शुक्ल- वाराणसी ऋषभ उपाध्याय – सुल्तानपुर विजय कुमार पारिक – राजस्थान आनंद तिवारी – देवरिया विनय कुमार शुक्ल – बाराबंकी किरण कुमार – वाराणसी अंकित शुक्ला – मध्य प्रदेश |
डॉ. रविन्द्र कुमार गदाधर को नामित कालिदास पुरस्कार
डॉ. महेश चन्द्र शर्मा गौतम को नामित बाणभट्ट पुरस्कार डॉ. पंकज कुमार व्यास –(A. P.)- आंध्र प्रदेश को नामित पाणिनि पुरस्कार प्रो. राम कृष्ण पांडे परमहंस (प्रयागराज) को नामित व्यास डॉ. श्रीरामा ए. एस. वाराणसी) को नामित शंकर पुरस्कार |
विशेष पुरस्कार (राशि-21000 रुपये)
- प्रतापगढ़ के प्रो. कामता प्रसाद त्रिपाठी पीयूष, वाराणसी की डॉ. आराधना मिश्रा, डॉ. ममता मेहरा व राम
किशोर त्रिपाठी, लखनऊ के तेजस्कर पांडे, वाराणसी के प्रो. अशोक कुमार जैन।
विविध पुरस्कार साहित्य (राशि 11000 रुपये)
- वाराणसी के डॉ. शरस चंद्र द्विवेदी, लखनऊ के प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र, प्रयागराज के डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह व डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, गौतमबुद्ध नगर के डॉ. शशिकांत तिवारी शशिधर, बागपत के डॉ. अरविंद कुमार तिवारी, प्रयागराज के डॉ. रामजी मिश्र, सुल्तानपुर के डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, बसवाड़ा (राज) के डॉ. राकेश शास्त्री, दिल्ली के डॉ. केशवराम शर्मा।
विविध पुरस्कार शास्त्र (राशि-11000 रुपये)
- कोलकाता के डॉ. सुधाकर मिश्र, प्रयागराज के डॉ. रामजी पांडे, वाराणसी के डॉ. श्रीकांत मिश्रा, कानपुर नगर के डॉ. प्रत्यूष वत्सला द्विवेदी, वाराणसी के डॉ. अंबुज त्रिवेदी, डॉ. शशि शेखर चतुर्वेदी ।
- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना 31 दिसम्बर 1976 को हुई थी।
निदेशक- श्री विनय कुमार सक्सेना
पूर्व में इस संस्थान का नाम उत्तर प्रदेश संस्कृत अकादमी था।