Current Affair – 19 January 2023
1. 19 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने 18वाँ स्थापना दिवस मनाया। NDRF किस मंत्रालय के अधीन काय्र करता है?
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) गृहमंत्रालय
(c) प्रधानमंत्री कार्यालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
सही विकल्प (b) गृहमंत्रालय
व्याख्या-
- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमितशाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 18 वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं प्रेसित किया।
- NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) भारत की एक स्पेशालिस्ट फोर्स है जो आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य का सम्भालती है।
- भारत सरकार ने 2001 में गुजरात भूकम्प, 2004 में सुनामी के बाद देश में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एक विशेष फोर्स की आवश्यकता महसूस हुईं।
अतः 25 दिसम्बर, 2005 को भारत सरकार द्वारा ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 अधिनियमित किया गया जिसके तहत गृहमंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का गठन किया गया।
- इसी अधिनियम के तहत ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का भी गठन किया गया।
- NDMA की अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री करते हैं। जबकि राज्यों के मुख्यमंत्री राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता करते हैं।
- NDRF की स्थापना गृह मंत्रालय के अधीन आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 19 जनवरी 2006 को की गई थी।
महानिदेशक – अतुल करवल
2. हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक ‘SPARE’ किसके द्वारा लिखित संस्मरण (MEMOIR) है?
(a) प्रिंस विलियम
(b) प्रिंस हैरी
(c) पीटर फिलिप्स
(d) प्रिंस जॉर्ज
सही विकल्प (b) प्रिंस हैरी
व्याख्या-
- हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक ‘SPARE’ प्रिंस हैरी ने लिखा है।
- इस संस्मरण में प्रिंस हैरी ने 2020 में अपने शाही कर्तव्यों से पीछे हटने से पहले शाही परिवार के सदस्य के रूप में अपने अनुभवों का वर्णन किया है।
- यह पुस्तक सिंहासन के उत्तराधिकार के लिए प्रिंस हैरी व उनके भाई विलियम के बीच विवादों का भी विवरण प्रदान करती है।
3. भारत सरकार ने 2023-24 में 1 बिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। भारत के पास कुल कितना बिलियन टन कोयले का भंडार मौजूद है?
(a) 350 अरब टन
(b) 319 अरब टन
(c) 370 अरब टन
(d) 280 अरब टन
सही विकल्प (b) 319 अरब टन
व्याख्या-
- कोयला किसी भी विकासशील देश की विकास यात्रा में अहम रोल अदा करता है। इसी के मद्देनजर अर्थव्यवस्था के विकास को रफ्तार देने के लिए केन्द्र सरकार ने 2023-24 में एक बिलियन टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- देश में ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कोयला मंत्रालय 2024-25 तक कोयला उत्पादन बढ़ाकर 1.23 बिलियन टन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- भारत में तकरीबन 90% कोयले का उत्पादन कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा तथा शेष अन्य कंपनियों द्वारा किया गया है। प्राइवेट कंपनियों को दी गई खदानों को कैटिव माइन्स कहा जाता है जहाँ से उत्पादित कोयला कंपनियाँ अपने संयत्रों में ही खर्च करती है।
- भारत के पास कुल 319 अबर टन का कोयला भंडार मौजूद है। भारत दुनिया के उन पाँच देशों में से एक है जहाँ कोयले के सबसे बड़े भंडार हैं।
- कार्बन की मात्रा के आधार पर कोयला मुख्यतः चार प्रकार का होता है।
- 1. पीट – इसमें कार्बन की मात्रा 50% से 60% तक होती है। यह निम्न कोटि का कोयला है।
- 2. लिग्नाइट- इसमें कार्बन की मात्रा 65% से 70% तक होती है। इसका रंग भूरा होता है। इसमें जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है।
- 3. बिटुमिनस- इसे मुलायम कोयला भी कहा जाता हैं इसका उपयोग घरेलू कार्यों में होता है इसमें कार्बन की मात्रा 70% से 85% तक होती है।
- 4. एन्थ्रासाइट – यह सर्वोत्तम क्वालिटी का कोयला होता है इसमें कार्बन की मात्रा 85% से अधिक रहती है।
CIL – (Coal India Limited) के CMD श्री प्रमोद अग्रवाल
कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियाँ-
q भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
q सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
q इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
q महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
q नोर्डर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
q साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
q वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
q सेंट्रल माइनिंग प्लानिंग और डिजाइन संस्थान लिमिटेड
4. किस देश के क्रिकेटर हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा किया?
(a) पाकिस्तान
(b) इंग्लैण्ड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) बांग्लादेश
सही विकल्प (c) दक्षिण अफ्रीका
व्याख्या-
- दक्षिण अफ्रीका का महानतम बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट/संन्यास की घोषणा किया।
- वर्ष 2004 में अमला ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए पदार्पण किया था।
अपने लगभग 2 दशक लम्बे करियर में अमला ने 124 टेस्ट मैचों में 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए जो किसी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सर्वाधिक रन है (पहले स्थान पर जैक्स कैलिस 13206 रन)
अमला ने 2012 में द ओवल (इंग्लैण्ड) में इंग्लैण्ड के खिलाफ नाबाद 311 रन बनाया था जो किसी दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है तथा किसी अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है तथा अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला तिहरा शतक भी था।
इन्होंने अपने एक दिवसीय करियर में 181 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 49.46 के औसत से कुल 8113 रन और 44 T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 33.60 के औसत से 1277 रन बनाए।
- अमला ने 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था तथा तब से सरे (Surrui) की तरफ से काउण्टी क्रिकेट खेल रहे थे।
5. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 19 जनवरी, 2023 को किस राज्य/राज्यों में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
सही विकल्प (c) दोनों
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 19 जनवरी 2023 को महाराष्ट्र एवं कर्नाटक की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में 10,800 करोड़ एवं महाराष्ट्र में 38800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
- प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक में कलबुर्गी, रायचूर, यादगिरी, बीदर और विजयपुरा के जिलों में लगभग 1475 गैर रिकार्डेड बस्तियों को नए राजस्व गाँव के रूप में घोषित किया तथा इन गाँवों के 50000 से अधिक पात्र लाभार्थियों को हक्कू पत्र वितरित किया।
- प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन के तहत यादगीर बहुग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी तथा नारायणपुर लेफ्ट बैक कैनाल का उद्घाटन किया इससे क्षेत्र के तीन लाख से अधिक किसानों का लाभ होगा।
इसी कार्यक्रम में कर्नाटक में दो ग्रीनफील्ड राजमार्ग विकास परियोजनाओं का आधारशिला रखी गई जो सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस वे एक हिस्सा है।
सूरत-चेन्नई एक्सप्रेस वे (NH-150C) का 6 लेन वाला ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना है जो 06 राज्यों (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु से होकर) गुजरती है।
- प्रधानमंत्री जी ने महाराष्ट्र में निर्बाध शहरी गतिशीलता प्रदान करने हेतु 12600 करोड़ रुपये की लागत से मुम्बई मेट्रो रेल की लाइन 2A और 7 को राष्ट्र केा समर्पित किया तथा मुम्बई-1 मोबाइल ऐप एवं कामन मोबिलिटी कार्ड को लांच किया।
- 17200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7 सीवेज ट्रीटमेंट फ्लांट का शिलान्यास एवं 20 हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन किया।
- प्रधाममंत्री जीने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के पुनर्विकास की आधारशिला रखी तथा पी.एम. स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत ऋणों के हस्तांतरण को शुरु किया।
6. केन्द्र सरकार की ‘नाइन सिटी चैलेन्ज योजना’ में उत्तर प्रदेश के किस शहर को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है?
(a) अयोध्या
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
सही विकल्प (a) अयोध्या
व्याख्या-
- केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर को नाइन सिटी चैलेन्ज योजना में शामिल करने पर विचार कर रहा है।
- उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में 1450 एकड़ में विकसित होने वाली ‘ग्रीन सिटी टाउनशिप’ को इस योजना के लिए प्रस्तावित किया है।
गोरखपुर- लखनऊ हाइवे पर श्री राम जन्मभूमि से सिर्फ 6Km दूरी पर विकसित हो रही इस टाउनशिप के नाइन सिटी चैलेन्ज योजना में शामिल होने पर केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये मिलेगें
- इस टाउनशिप परियोजना में दुनिया के विभिन्न देशों ने अपने अतिथि गृह खोलने की प्रस्ताव दिया है तथा सभी राज्यों ने अपना गेस्ट हाउस एवं सांस्कृति केन्द्र खोलने के लिए जमीनों की मांग किया है।
7. 18 जनवरी 2023 को भारत निर्वाचन (ECI) ने किस राज्य में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किया?
(a) त्रिपुरा
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) उपरोक्त तीनों सही
सही विकल्प (d) उपरोक्त तीनों सही
व्याख्या-
- 18 जनवरी, 2023 की ECI ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय एवं नागालैण्ड में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किया।
- त्रिपुरा में 16 फरवरी 2023 को एवं मेघालय एवं नागालैण्ड में 27 फरवरी 2023 को मतदान होगा।
वोटो की गिनती और परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएगें।
त्रिपुरा नागालैण्ड मेघालय
विधानसभा सीट- 60 विधानसभा सीट- 60 विधानसभा – 60
राज्यपाल – सत्यदेव नारायण आर्य राज्यपाल – प्रो. जगदीश मुखी राज्यपाल – ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा
मुख्य चुनाव आयुक्त – राजीव कुमार
चुनाव आयुक्त (1) -अनूप चन्द्रपाण्डेय
चुनाव आयुक्त (2) – अरुण गोयल
8. हॉल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने का रिकार्ड बनाया?
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) शुभमन गिल
(c) ईशान किशन
(d) हार्दिक पाड्या
सही विकल्प (b) शुभमन गिल
व्याख्या-
- 18 जनवरी, 2023 को बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले एक दिवसीय मुकाबले में शुभमन गिल ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया।
- शुभमन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्ले बाज बन गए।
- शुभमन सबसे तेज 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले पहले भारतीय वने इन्होंने 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल किया जबकि विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने पाकिस्तान के फखर जमान ने 18 पारियों में यह उपलब्धि हासिल किया था।
- शुभमन गिल दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय तथा 12वें खिलाड़ी(वैश्विक स्तर) बने।
- वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ों के दोहरे शतक
खिलाड़ी रन
रोहित शर्मा 264
वीरेंद्र सहवाग 219
ईशान किशन 210
रोहित शर्मा 209
रोहित शर्मा 208
शुभमन गिल 208
सचिन तेंडुलकर 200