Current Affair – 17 April 2023
1. हाल ही चर्चा में रहा नागार्जुन सागर- श्री शैलम टाइगर रिजर्व का विस्तार किस राज्य मे है ?
(a) तेलंगाना
(b) आन्ध्रप्रदेश
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (c) दोनों
व्याख्या-
- वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए निर्बाध और कुशल प्रवेश प्रक्रिया की सुविधा के लिए भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने इलेक्ट्रानिक टोलिंग करने के लिए नागार्जुन सागर – श्री शैलम टाइगर रिजर्व के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किया।
- वन प्रवेश बिन्दुओं पर फास्ट टैगिंग आधारित भुगतान को सक्षम करके आगंतुक लम्बी कतारो और देरी से बच सकेगें तथा बिना किसी परेशानी के प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द ले सकेंगे।
- FASTag प्रणाली टोल प्लाजा पर स्वचालित टोल भुगतान को सक्षम करने के लिए एक RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक का इस्तेमाल है।
- स्वदेश दर्शन 2.0 के अनुसार भारत ने स्थायी पर्यटन के विकास के लिए रणनीतिक स्तम्भों की पहचान किया है।
- पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना।
- जैव विविधता संरक्षण।
- आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देना।
- सामाजिक सांस्कृतिक स्थिरता को बढ़ावा देना ।
- नागार्जुन सागर श्री शैलम टाइगर रिजर्व भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व (3728 km2) है जो आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना के 05 जिलो मे नल्लामाला की पहाड़ियों में विस्तृत है। कृष्णा नदी इस रिजर्व की बेसिन को काटती है।
2. फेमिना मिस इंडिया – 2023 का खिताब किसने जीता?
(a) थौना ओजम स्ट्रेला लुनवांग
(b) नंदिनी गुप्ता
(c) श्रेया पूंजा
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (b) नंदिनी गुप्ता
व्याख्या-
- 15 अप्रैल 2023 को मणिपुर में आयोजित पेंजेट 59th फेमिना मिस इंडिया- 2023 का विजेता राजस्थान की नंदिनी गुप्ता को घोषित किया गया।
- दिल्ली की श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर अप तथा मणिपुर की थौनाओंजम स्ट्रेला लुवांग को सेकेण्ड रनर-अप घोषित किया गया।
- कर्नाटक की मिस इंडिया-2022 सिनी शेट्टी ने नंदिनी को क्राउन पहनाया।
- नंदिनी गुप्ता, UAE में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड-2023/71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
- इस प्रतियोगिता मे देश भर से कुल 30 प्रतिभागियों को शामिल किया गया था।
3. बेक वूंग को भारत में किस खेल विद्या का कोच नियुक्त किया गया है ?
(a) टेबल टेनिस
(b) रिकर्व तीरंदाजी
(c) शूटिंग
(d) पैराशूटिंग
सही विकल्प (b) रिकर्व तीरंदाजी
व्याख्या-
- दक्षिण कोरिया के कि “वेक वूंग की” को भारतीय तीरंदाजी महासंघ ने भारतीय रिकर्व तीरंदाजी का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
- वेक वूंग की दक्षिण कोरिया की महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम/दल के कोच थे, इनके निर्देशन में उस टीम ने लंदन ओलंपिक-2012 में टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे ।
- 2014 एशियाई खेलो के बाद यह पहला अवसर है जब भारत ने तीरंदाजी में किसी विदेशी कोच को नियुक्त किया है।
4. हाल ही में किस अफ्रीकी देश ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित प्रभावी मलेरिया वैक्सीन R-21/ मैट्रिक्स एम को मंजूरी देने वाला पहला देश बना?
(a) बेनिन
(b) नाइजीरिया
(c) घाना
(d) टोगो
सही विकल्प (c) घाना
व्याख्या-
- घाना गणराज्य, यूके के ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में विकसित एक अत्यधिक प्रभावी मलेरिया वैक्सीन R-21 / मैट्रिक्स-एम को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया।
- इस टीके को घाना द्वारा 5-36 माह के बच्चो में उपयोग के लिए लाइसेंस प्रदान किया है। क्योंकि इस आयुवर्ग के बच्चों को मलेरिया से मरने का खतरा ज्यादा रहता है।
- R21 / मैट्रिक्स एम टीका मलेरिया रोकने में 77% प्रभावी है जो WHO के 75% प्रभावकारिता के लक्ष्य को पार करने वाला पहला टीका है।
विश्व मलेरिया दिवस – 25 अप्रैल
5. चेन्नई मेट्रो ने किस कंपनी के साथ मिलकर सिंगारा चेन्नई कार्ड लांच किया?
(a) SBI
(b) PNB
(c) UBI
(d) YES Bank
सही विकल्प (a) SBI
व्याख्या-
- सिंगारा चेन्नई कार्ड (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) को चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने अपने बैंकिग पार्टनर SBI के साथ मिलकर लांच किया गया।
- सिंगारा चेन्नई कार्ड चेन्नई मेट्रो के साथ – साथ अन्य महानगरों के लिए भी उपलब्ध होगा, जो Rupay NCMC कार्ड लेते हैं।
- NCMC एक इंटर ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा डिजाइन किया गया है।
6. हाल ही में भारत द्वारा अफगानिस्तान में 10,000 मीट्रिक टन गेहूं (पांचवी किस्त) भेजने के लिए किस UN एजेंसी के साथ MoU साइन किया गया?
(a) FAO
(b) UNDP
(c) UNESCO
(d) WFP
सही विकल्प (d) WFP
व्याख्या-
- भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के साथ एक समझौता किया।
- इस समझौते के तहत भारत द्वारा अफगानिस्तान को 10,000 मीट्रिक टन की गेहूं की डिलीवरी (पांचवीं किस्त) का रास्ता साफ हो गया है।
- मार्च 2023 में अफगानिस्तान पर भारत-मध्य एशिया संयुक्त कार्य समूह की बैठक में भारत द्वारा चाबहार पोर्ट का उपयोग करते हुए 20,000 मीट्रिक टन गेहूं को अफगानिस्तान भेजने की घोषणा भारत द्वारा की गई थी। इसी के तहत यह MoU साइन किया गया।
- WFP की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान मे 10 में से 9 परिवार वर्तमान में पर्याप्त भोजन खरीदने में असमर्थ है तथा लगभग 20 मिलियन अफगानी जल्द ही भूखमरी का शिकार होंगे।
- WFP (World Food Program)
कार्यकारी निदेशक – सिंडी मैक्केन (USA)