Current Affair – 17 February 2023

1. भारत निर्वाचन आयोग ने वास्तविक शिवसेना किसे मानते हुए धनुष और तीर चुनाव चिन्ह आवंटित किया ?

(a)      एकनाथ शिंदे गुट

(b)      उद्धव ठाकरे ग्रुप

(c)      राजठाकरे गुट

(d)      चुनाव चिन्ह फ्रिज कर दिया

सही विकल्प (a) एकनाथ शिंदे गुट

व्याख्या-

  • चुनाव आयोग ने 17 फरवरी 2013 को रखनाथ शिंदे गुट को के नेतृत्व वाले गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता प्रदान करते हुए उसे धनुष और तीर चुनाव चिन्ह को आवंटित कर दिया।
  • जबकि उद्धव ठाकरे गुट को धधकती मशाल चुनाव चिन्ह उप चुनाव तक रखने की अनुमति प्रदान किया।
  • चुनाव आयोग ने कहा कि शिंदे का समर्थन करने वाले विधायको ने 2019 के विधानसभा चुनावों में शिवसेवा के विजयी उम्मीदवारों के पक्ष में लगभग 76% वोट मिले थे।
  • जबकि उद्धव ठाकरे बाट के पक्ष में विधायकों को लगभग 23.5% वोट मिले थे।
  • ECI ने यह निर्णय सिंबल आर्डर- 1968 के तहत सुनाया।
  • 1968 के आदेश के तहत पहला मामला 1969 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में पहला विभाजन था जिसमें पुराने कांग्रेसी नेताओं कामराज, नीलम संजीव रेड्डी, S. निजालिंगप्पा और अनुल्या घोष जिन्हें सिंडीकेट के रूप में जाना जाता था, ने इंदिरा गाँधी को पार्टी से बाहर कर दिया था ।
  • अत: कांग्रेस दो भागो में बट गई थी – काँग्रेस (0) जिसके नेतृत्व कर्ता निजलिंगप्पा थे तथा नई कांग्रेस-कांग्रेस (J) जिसका नेतृत्व इंदिरा गांधी कर रही थी जिसके बाद कांग्रेस (0) ने अपने चुनाव चिन्ह जुए सहित दो बैलों की जोड़ी बरकरार रखा जबकि नई कांग्रेस को बछडे के साथ गाय का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ था।

2. 15 फरवरी 2023 को कुल कितने कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्रदान किए गए ?

(a)      100

(b)      101

(c)      102

(d)      103

सही विकल्प (c) 102

व्याख्या-

  • केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और डोनर मंत्री श्री किशन रेड्डी ने 15 फरवरी 2023 को मेघदूत थिएटर काम्प्लेक्स नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में 2019, 2020 और 2021 मेघदूत के लिए 102 कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्रदान किया
  • संगीत नाटक अकादमी ने 8 नवम्बर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित अपनी सामान्य परिषद की बैठक मे 102 कलाकारो (तीन संयुक्त पुरस्कारो सहित) का चयन किया था।
  • उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 40 वर्ष की दिया जाता है। आयु तक के कलाकारों को दिया जाता है।
  • वर्ष 2006 में प्रदर्शन कला के विभिन्न में उत्कृष्ट युवा प्रतिभाओं की पहचान करने है और उन्हें प्रोत्साहित करने एवं उनके जीवन में राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से शुरु किया गया था। ताकि वे अपने चुने हुए क्षेत्र में अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम कर सके।
  • इस पुरस्कार मे 25000 रुपये एक अंगवस्त्रम और एक पट्टिका प्रदान की जाती है।
  • इस पुरस्कार के लिए उत्तर पूर्व भारत से 19 कलाकारों को चुना गया था।

 

Field of Activity: Music -08
Gautam Kale Hindustani Vocal
Joydeep Mukherjee Hindustani Instrumental – Sarod/Sursingar
Shakir Khan Hindustani Instrumental -Sitar
Palakkad Ramprasad Carnatic Vocal
L Ramakrishnan Carnatic Instrumental – Violin
Satish Krishnamurthy Carnatic Instrumental – Mridangam
B S Arun Kumar Contemporary Music
Sadanand Jyotish Babu Other Major Traditions of Music- Kathakali Music
Field of Activity: Dance -08
Sudipa Ghosh Bharatanatyam
Swati Sinha Kathak
Okram Jelen Singh Manipuri
Sreelakshmy Govardhanan Kuchipudi
Swapnakalpa Dasgupta Odissi
Prabhat Kakoti Sattriya
Anupama Menon Mohiniattam
Bishwanath Kumbhakar Chhau
Overall Contribution/Scholarship in Performing Arts – 1
Arupa Lahiry Performing Art – (Bharatanatyam)
Field of Activity: Theatre -08  
Hajarimayum Roji Devi Playwriting
Rajguru Playwriting
Rajinder Singh Direction
Asheesh Charan Direction
Vasant Selvam Acting
Gauri Dewal Acting
Abhimanyu Imroz Allied Theatre Arts- Costume Design
Santosh Kumar Rana Other Major Traditions of Theatre – Prahlad Natak, Odisha
Field of Activity: Other Traditional/Folk/Tribal Dance/Music/Theatre and Puppetry – 08
Dare Khan Manganiar Folk Music, Rajashthan
Birender Singh Folk Music, Uttrakhand
Folk Music, Uttrakhand Folk Music, Uttar Pradesh
N. K. Sumi Folk Music Nagaland
Jesilda Cheran Momin Folk Music & Dance, Meghalaya
Jitendra Kumar Folk Music & Dance, Bihar
Vikas Maruti Kokate Folk Music, Maharashtra
Shaikhom Surchandra Singh Pung Making, Manipur
Ustad Bismillah Khan Yuva Puraskar 2020
Field of Activity: Music -08
Diwakar & Prabhakar Kashyap Hindustani Vocal
Manas Kumar Chamuah Hindustani Instrumental – Violin
Harsh Narayan Hindustani Instrumental – Sarangi
Bharat Sundar Carnatic Vocal
Amith A Nadig Carnatic Instrumental – Flute
V Prakash Ilaiyaraja Carnatic Instrumental – Nagaswaram
Rupak Kumar Parida Other Major Traditions of Music- Odissi Music
Kheta Khan Manganiyar Other Major Traditions of Music – Mand, Rajasthan
Field of Activity: Dance -08
Mithun Shyam Bharatanatyam
Trina Roy Kathak
Khagembam Khoni Manipuri
Vasanth Kiran Kuchipudi
Pravat Kumar Swain Odissi
Jollymoni Saikia Sattriya
Dharavath Raj Kumar Other Major Traditions of Dance and Dance Theatre (Perininatyam)
Kalamandalam Vineesh Music for Dance
Overall Contribution/Scholarship in Performing Arts – 1
Rekha Raju Performing Art-(Mohiniattam)-
Field of Activity: Theatre -08
Sarfaraz Hasan Direction
Vikas Bahri Direction
Himangshu Sharma Direction
Bikram Lepcha Acting
Kismat Bano Acting
Priyanka Sharma Acting
Manoj Kumar Mishra Allied Theatre Arts – Lighting
Athokom Santosh Singh Major Traditions of Theatre (Sumang Leela, Manipur)
Field of Activity: Other Traditional/Folk/Tribal Dance/Music/Theatre and Puppetry-08
Dhaniram Kadmiya Folk Music & Dance, Chhattishgarh
Aditya Gadhvi Folk Music, Gujarat
Relik Karlo Digbak Folk Music & Dance, Arunachal Pradesh
Tapasi Debbarma Folk Music, Tripura
Abhishek Nigam Folk Music, Madhya Pradesh
Jagdish Baraik Folk Music & Dance, Jharkhand
S Raghavendra Puppet Making
Kishor Haridas Vhatkar Instrument Making, (Tabla Making)
Ustad Bismillah Khan Yuva Puraskar 2021
Field of Activity: Music -08
Janki Mithaiwala Hindustani Vocal
Rajesh Prasanna & Rishabh Prasanna Hindustani Instrumental – Flute
Dyaneshwar Deshmukh Hindustani Instrumental – Pakhawaj
Vishnu Dev Namboodiri Carnatic Vocal
G Chandrashekhar Sharma Carnatic Instrumental – Ghatam
Uppalapu Nagamani Carnatic Instrumental – Mandolin
Anantha R Krishnan Contemporary Music
Sangram Suhas Bhandare Other Major Traditions of Music- Varkari Kirtan, Maharashtra
Field of Activity: Dance -08
Pavitra Krishna Bhat Bharatanatyam
Rudra Shankar Mishra Kathak
Kalamandalam Adityan Kathakali
Avijit Das Kuchipudi
Vinod Kevin Bachan Odissi
Dipjyoti Das and Dipankar Arandhara (Joint) Contemporary (Sattriya)
V. Durgadevi Other Major Traditions of Dance and Dance Theatre- (Karakattam)
Ahsan Ali Music for Dance
Overall Contribution/Scholarship in performing Arts -1
Sunil Sunkara Performing Arts- Kathak
Field of Activity: Theatre -08
Himanshu Dwivedi Direction
Bhasha Sumbli Direction
Kailash Kumar Direction
Ruby Khatun Acting
Swati Vishwakarma Acting
Ipshita Chakraborty Singh Acting
Moon Moon Singh Acting
Vaishali Anil Jadhav Major Traditions of Theatre (Tamasha of Maharashtra)
Field of Activity: Other Traditional/Folk/Tribal Dance/Music/Theatre and Puppetry-08
Reshma Shah Folk Music, Uttrakhand
Oli Jerang Folk Music & Dance, Arunachal Pradesh
Maithali Thakur Folk Music, Bihar
Asin Khan Folk Music, Rajashthan
P. Suresh Folk Music, Puducherry
Puran Singh Folk Music, Uttarakhand
Binod Kumar Mahto Folk Dance, Jharkhand
Litan Das Puppet Making, Tripura

 

3. 15-17 फरवरी 2023 तक 23वे इंडिया इंटरनेशनल सीफूड फेस्टिवल शो का आयोजन कहाँ किया गया?

(a)      कोलकाता

(b)      चेन्नई

(c)      भुवनेश्वर

(d)      कोच्ची

सही विकल्प (a) कोलकाता

व्याख्या-

  • 15-17 फरवरी 2023 तक कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में इंडिया इन्टरनेशनल सीफूड शो का आयोजन किया गया।
  • इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो एक द्विवार्षिक कार्यक्रम के रुप में भारतीय समुद्री उत्पादकों के निर्यातकों और आयातको के लिए अवसरों का समुद्र प्रदान करता है। जहाँ इस सेव है विभिन्न हितधारक व्यापार संबन्ध बनाने एवं सीफूड स्थिति की प्रगति में योगदान के लिए चर्चा करते है।
  • यह शो निर्यात के लिए सुरक्षित और टिकाऊ सीफूड उत्पादन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।
  • इस शो का आयोजन समुद्री उत्पाद निर्यात विकास अधिकरण (MPEDA) ने सीफूड एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कर रहा है।

4. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी ने किस संस्था द्वारा चलाए जा रहे ‘जल-जन अभियान’ को लांच किया?

(a)      जय गुरुदेव

(b)      ब्रम्हाकुमारीज

(c)      ईशा फाउंडेशन

(d)      इस्कान

सही विकल्प (a) जय गुरुदेव

व्याख्या-

  • राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड़ में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय संस्थान से PM मोदी ने वर्चुअली जल-जन अभियान की शुरुआत किया
  • जल-जन अभियान संयुक्त रूप से भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय एवं ब्रम्हाकुमारीज संगठन द्वारा मानव और मानवता को बचाने के लिए एक जल संरक्षण की एक सकारात्मक पहल है।
  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य
  1. विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा लोगो में जल संरक्षण के प्रति जागृति उत्पन्न करना
  2. हर घर मे जल संरक्षण के प्रति जागृति लाना, रेनवाटर हार्वेस्टिंग को प्रेरित करना
  3. जल संरक्षण पर स्कूल कालेजो में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करना
  4. प्रिंट इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिज द्वारा लोगो को जागरुक करना
  5. किसानों को स्प्रिंकलर सिंचाई लिए प्रेरित करना, तालाबों में जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना आदि।

5. हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी को Youtube का CEO नियुक्त किया गया है?

(a)      अजय बंगा

(b)      नील मोहन

(c)      शांतनु नारायण

(d)      सत्या नडेल

सही विकल्प (b) नील मोहन

व्याख्या-

  • Youtube की CEO रही सुसान डायने वौजियों के अपने पद से इस्तीफे के बाद भारतीय अमेरिकी नील मोहन को Youtube का CEO नियुक्त किया गया, जो वर्तमान में Youtube के मुख्य उत्पाद अधिकारी थे।
  • नील मोहन 2007 में Double click के अधिग्रहण के हिस्से के रूप में google में शामिल हुए थे तथा 2019 मे Youtube के CPO नियुक्त हुए थे।
  • Youtube की पेरेट कंपनी Alphabet Inc है
  • Youtube को 14 फरवरी 2005 में स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम ने मिलकर लाँच लिया था

6. 17 फरवरी 2023 को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किस संगठन को UAPA के तहत आतंकवादी संगठन घोषित किया ?

(a)      खालिस्तान टाइगर फोर्स

(b)      जम्मूकश्मीर गजनवी फोर्स

(c)      दोनों

(d)      इनमे से कोई नहीं

सही विकल्प (c) दोनों

व्याख्या-

  • सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत खालिस्तान टाइगर फोर्स और जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया।
  • गृह मंत्रालय ने हरविंदर सिंह उर्फ संधू रिंदा को भी आतंकवादी घोषित किया।

आतंकवादी रिंदा आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा से जुड़ा रहा है तथा वर्तमान में लाहौर पाकिस्तान में है। रिंदा विशेष रूप से पंजाब में विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाया गया है।

  • केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार खालिस्तान टाइगर फोर्स एक आतंकवादी संगठन है जिसका उद्देश्य पंजाब में आतंकवाद को पुर्नजीवित करना है। यह संगठन पंजाब में टारगेटेड किलिंग्स को बढ़ावा दे रहा है।
  • जम्मूकश्मीर गजनवी फोर्स को J&K में घुसपैठ की कोशिशों, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी, आतंकवादी हमलो को अंजाम देने मे लिप्त पाया गया है।
  • केन्द्र सरकार ने अगस्त 2019 में UAPA में संसोधन कर के किसी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने का प्रावधान शामिल किया था।
  • सरकार ने अब तक 53 व्यक्तियों और 44 संगठनो को आतंकवादी के रूप में नामित किया था।

7. हाल ही में चर्चा में रहा mPassport Police APP किसके द्वारा लाँच किया गया ?

(a)      रक्षामंत्रालय

(b)      MeitY

(c)      गृहमंत्रालय

(d)      विदेश मंत्रालय

सही विकल्प (d) विदेश मंत्रालय

व्याख्या-

  • राष्ट्रीय राजधानी में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन में लगने वाले समय को कम करने के लिए विदेश मंत्रालय ने mPasspart police App पेश किया है। जो पुलिस सत्यापन रिपोर्ट को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में भेजने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करेगा।
  • इससे पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले 15 दिन के समय को घटाकर 5 दिन कर दिया जाएगा।
  • इसकी घोषणा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 16 फरवरी 2023 को दिल्ली पुलिस के 76 वे स्थापना दिवस समारोह में दिया।
  • इस अवसर पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के 350 कार्मियों को टैबलेट भी दिए गए, जिससे वे सत्यापन रिपोर्ट त्वरित रूप से अपलोड कर सकेंगे ।
  • भारत सरकार मुख्यतः 04 प्रकार के पासपोर्ट जारी करती है-
Ordinary passport (साधारण पासपोर्ट) – आम आदमी के लिए जारी होता है तथा नीले रंग का होता है।
Diplomatic or official Passport (राजनयिक ) – राजनायिकों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियो को जारी किये जाते है मैरून कलर का होता है ।
Orange Passport (ऑरेन्स पासपोर्ट) ऐसे लोग जिन्होंने 10वी के आगे पढ़ाई नही किया है उनके लिए 2018 से जारी किए जाने लगा ।
White Passport (सफेद पासपोर्ट) यह सबसे शक्तिशाली  पासपोर्ट है पाव यह केवल सरकारी अधिकारियों को जारी किया जाता है।