Current Affair – 14 May 2023
1. निम्नलिखित में किस मंत्रालय द्वारा भारत जी-20 अध्यक्षता के तहत तीसरी ईटीडब्ल्यूजी बैठक के साइड इवेंट के रूप में “जस्ट ट्रांजिशन रोडमैप” पर मुंबई में इंटरएक्टिव सेमिनार आयोजित करेगा ?
(a) कोयला मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय कपड़ा मंत्रालय
(c) कपड़ा मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
सही विकल्प (a) कोयला मंत्रालय
व्याख्या-
- कोयला मंत्रालय 15 May 2023 को मुंबई में G-20 प्रेसिडेंसी आफ इंडिया के तहत कोल इंडिया लिमिटेड के सहयोग सें जस्ट ट्रांजिशन पर एक सेमिनार आयोजित करेगा। भारत की G-20 प्रेसीडेंसी की तीसरी ETWG बैठक के साइड इवेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा।
- ETWG (Energy Transitions Working Group) की पहली बैठक बेंगलुरू व दूसरी बैठक गाँधीनगर में April में आयोजित की गयी थी।
- बैठक की अध्यक्षता श्री आलोक कुमार, ETWG अध्यक्ष व सचिव विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की जायेगी।
2. निम्नलिखित में से किस दिन प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है ?
(a) 14 मई
(b) 15 मई
(c) 16 मई
(d) 18 जून
सही विकल्प (b) 15 मई
व्याख्या-
- हर साल 15 May को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है।
- संयुक्त राष्ट्र परिवार को समाज की मूल इकाई के रूप में मान्यता देता है। इसलिए 1992 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक संकल्प के तहत 15 May क़ो अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में घोषित किया।
- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2023 की थीम ‘जनसांख्यिकीय रुझान और परिवार’ है।
3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘समुद्र शाक्ति – 2023’ का आयोजन होगा?-
(a) कजाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) थाईलैण्ड
(d) इंडोनेशिया
सही विकल्प (d) इंडोनेशिया
व्याख्या-
- भारत व इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ का चौथा संस्करण 14 सें 19 May 2023 तक आयोजित होना निर्धारित है।
- इस अभ्यास में भाग लेने के लिए INS कवारत्ती इंडोनेशिया के बाटम पहुंच गया है।
- कवारत्ती स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित एएसडब्ल्यू लड़ाकू जलपोत है।
- इस अभ्यास में भारतीय नौसेना का एक डोर्नियर समुद्री गश्ती विमान व चेतक हेलीकॉप्टर भी ले रहे है।
4. हाल ही में वार्षिक पांच दिवसीय महान प्रार्थना महोत्सव, “मोनलम चेनमो” निम्नलिखित में सें किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में शुरू हुआ है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) लद्दाख
(c) सिक्किम
(d) ओडिशा
सही विकल्प (b) लद्दाख
व्याख्या-
- विश्व शांति और खुशी के लिए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सामूहिक प्रार्थना शिविर वार्षिक पांच दिवसीय महान प्रार्थना महोत्सव ” लद्दाख मोनलम चेनमो’ आज लद्दाख में शुरू हो रहा है।
- इस कार्यक्रम का आयोजन ऑल लद्दाख गोन्पा एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। स्मोनलम चेनमो लद्दाख के संघ समुदाय की एक प्रमुख प्रार्थना है जो एक मंच पर एक साथ होती है।
- यह महोत्सव तिब्बती चंदू कैलेंडर के तीसरे महीने के 21वें सें 25वें दिन आता है और यह 1991 से आयोजित किया जा रहा है।
5. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि दिल्ली सरकार के पास सार्वजनिक व्यवस्था, पुलिस व भूमि को छोड़कर सेवाओं पर विधायी व कार्यकारी शक्तियाँ है। भारत के संविधान के निम्नलिखित में कौन-सा अनुच्छेद दिल्ली के NCT के लिए एक विधानसभा की स्थापना करता है?
(a) अनुच्छेद 242
(b) अनुच्छेद 371A
(c) अनुच्छेद 239 AA
(d) अनुच्छेद 340
सही विकल्प (c) अनुच्छेद 239 AA
व्याख्या-
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 239AA दिल्ली के NCT के लिए एक विधानसभा की स्थापना करता है। विधानसभा के सदस्य दिल्ली के मतदाताओं द्वारा चुने जाते हैं।
- यदि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अधिकारियों को नियंत्रित करने की शक्ति नही दी जाती है, तो जवाबदेही की ट्रिपल चेन का सिद्धान्त बेमानी हो जायेगा ।
- सामूहिक उत्तरदायित्व का सिद्धान्त अधिकारियों के उत्तरदायित्व तक विस्तृत है, जो बदले में मंत्रियों को रिपोर्ट करते हैं। यदि अधिकारी मंत्रियों को रिपोर्ट करना पालन बंद कर देते है या उनके निर्देशों का नहीं करते हैं, तो सामूहिक जिम्मेदारी का पूरा सिद्धांत प्रभावित होता है।
- दिल्ली सरकार, अन्य राज्यों की तरह, सरकार के प्रतिनिधि रूप का प्रतिनिधित्व करती है और संघ की शक्ति का कोई और विस्तार संवैधानिक योजना के विपरित होगा।
6. हाल ही में लन्दन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप PLC ने निम्नलिखित में से किस शहर में एक प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) बेंगलुरू
सही विकल्प (c) हैदराबाद
व्याख्या-
- वैश्विक वित्तीय बाजार अवसंरचना और डेटा प्रदाता लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप का हैदराबाद में उत्कृष्टता प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करेगा ।
- प्रस्तावित सुविधा के बारे में घोषणा, जो एक वर्ष में लगभग 1000 लोगों के लिए रोजगार सृजित करेगी, उद्योग और आईटी मंत्री के टी रामाराव के बाद की गई थी, जो यूके के सुन आधिकारिक दौरे पर है, लंदन में समूह के CEO एधनी मैककार्थी से मुलाकात की ।