Current Affair – 14 March 2023
1. 06-13 मार्च 2023 तक भारत और किस देश की सेना के बीच द्विपक्षीय आर्मर एक्सरसाइज ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ आयोजित किया गया ?
(a) थाइलैण्ड
(b) वियतनाम
(c) सिंगापुर
(d) मलेशिया
सही विकल्प (c) सिंगापुर
व्याख्या-
- 06- 13 मार्च 2023 तक भारत व सिंगापुर की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय आर्मर एक्सरसाइज ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ के 13वें संस्करण का आयोजन जोधपुर सैन्य स्टेशन में किया गया।
- इस अभ्यास में पहली बार दोनों सेनाओं ने एक कमाण्ड पोस्ट अभ्यास में भाग लिया जिसमें बटालियन और ब्रिगेड स्तर की योजना बनाने वाले एलीमेंट और कम्प्यूटर वॉरगेमिंग शामिल था।
- इस अभ्यास का पहला संस्करण 2005 में आयोजित किया गया था।
- भारतीय सेना द्वारा आयोजित इस अभ्यास में 42वीं बटालियन सिंगापुर आर्मर्ड रेजीमेंट और भारतीय सेना की आर्मर्ड ब्रिगेड के सैनिकों ने भाग लिया।
- इस अभ्यास के माध्यम से दोनों सेनाओं ने एक दूसरे के संचालन अभ्यास और प्रक्रिया के बारे में सीखा बल्कि आधुनिक युद्ध क्षेत्र में अपनाए जा रहे विचारों और सर्वोत्तम प्रयाओं का भी आदान-प्रदान किया ।
2. हाल ही मे रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों के लिए प्रौद्योगिकी विकास कोष के तहत विकसित किस महत्वपूर्ण दवा के निर्माण और विपणन को DCGI ने मंजूरी प्रदान किया ?
(a) Pru – DecorpTM
(b) PruDe corp-MG
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (c) दोनों
व्याख्या-
- ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने DRDO की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर मेडिसीन & एलॉयड साइंसेज- दिल्ली की तकनीकि पर विकसित रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियो के लिए विकसित महत्वपूर्ण दवा के निर्माण और विपणन को मंजूरी प्रदान किया।
- इसका निर्माण और विपणन बाइसेस स्कॉट एडिल फार्माशिया लिमिटेड – बददी (हिमांचल) व स्टैंड लाइफ साइंस LLP अहमदाबाद को प्रदान किया गया है।
- यह दवा टेक्नोलाजी डेवलपमेंट फंड योजना के तहत विकसित की गई है जो बाजार में Pru-DecorpTM और PruDe corp-MG के ट्रेड नाम से उपलब्ध होगी।
- इस फार्मूलेशन का प्रयोग सीजियम और थैलियम के परिशोधन के लिए किया जाता है।
- यह रेडियोलाजिकल और परमाणु आपदा स्थितियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा सूची वह महत्वपूर्ण दवाओं में से एक है।
3. 14 मार्च 2023 को DRDO ने उड़ीशा के स्वीकृत परीक्षण रेंज-चांदीपुर से किस मिसाइल का सफल परीक्षण आयोजित किया ?
(a) ब्रम्होस्व
(b) VSHORADS
(c) आकाश
(d) बराव – P
सही विकल्प (b) VSHORADS
व्याख्या-
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अड़ीशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदी पुरे में “वेरी शार्ट रेंज एयर डिफेस सिस्टम (VSHORADS) मिसाइल के लगातार दो सफल परीक्षण आयोजित किए।
- इसका परीक्षण उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्यों के खिलाफ एक ग्राउण्ड आधारित मैन पोर्टेबल लांचर से दिया गया । इस मिशन के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया।
- VSHORADS एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MAN DAD) है जो कम दूरी पर कम ऊंचाई वाले हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए है।
- इसको रिसर्च सेंटर इमारत हैदराबाद ने DRDO की अन्य प्रयोगशालाओं व अन्य उद्योगों की मदद से किया है।
- इसमें डुअल बैण्ड IIR सीकर, मिनिएचराराज्ड रिएक्शन कन्ट्रोल सिस्टम और इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स सहित कई नई प्रौद्योगिकियां है।
4. केन्द्रीय अक्षय ऊर्जा और बिजली मंत्री द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश में कुल कितना गैर जीवाश्म ईंधन आधारित उर्जा उत्पादन क्षमता स्थापित है?
(a) 175.17GW
(b) 195.7 GW
(c) 150GW
(d) 200GW
सही विकल्प (a) 175.17GW
व्याख्या-
- केन्द्रीय अक्षय उर्जा एवं बिजली मंत्री द्वारा राज्य सभा में दिए गए वक्तव्यों के अनुसार 31 जनवरी 2023 तक देश में कुछ गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित उर्जा समता 175.17 गीगावाट हो गई है। (168.39GW अक्षय व 6.78GW परमाणु)
- इसमें से 89 GW सौर उर्जा, 46.85 GW बड़ी हाइड्रो पावर 41.98 GW पवन उर्जा, 10.73 GW बायो ऊर्जा, 4.94 GW छोटी हाइड्रोपावर तथा 6.78 गीगा वाट परमाणु उर्जा है
- COP – 26 में प्रधानमंत्री जी ने घोषणा किया था कि 2030 तक भारत में 500 GW बिजली का उत्पादन गैर जीवाश्म स्रोतों से होगा।
5. भारत सरकार कितने राज्यों व केंन्द्रशासित प्रदेशों में “वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम” को मंजूरी दिया ?
(a) 04 State & 01UT
(b) 04 Shade & 02UTS
(c) 05 State & 01UTS
(d) 05 States & 02UTS
सही विकल्प (a) 04 State & 01UT
व्याख्या-
- भारत सरकार ने 04 राज्यों व 1 केन्द्रशासित प्रदेश के 19 जिलो के 46 सीमावर्ती ब्लॉकी में गाँवों के व्यापक विकास लिए वाइब्रेट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी प्रदान किया।
- इस प्रोग्राम के लिए 2022-23 से 2025-26 के दौरान कुल 4800 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
- इस प्रोग्राम के तहत शामिल राज्यों में अरुणांचल प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, ‘सिक्किम, उत्तराखण्ड और लद्दाख के सीमावर्ती गाँवों को शामिल किया जा रहा है।
- इस प्रोग्राम के प्रारंभिक चरण में 662 सीमावर्ती गाँवों की पहचान की गई है।
- इस कार्यक्रम के तहत हस्तक्षेप के लिए निम्नलिखित फोकस क्षेत्रों की पहचान की गई है: (i) आर्थिक विकास-आजीविका उत्पादन (ii) सड़क संपर्क (iii) आवास और ग्रामीण बुनियादी ढांचा (iv) सौर और पवन ऊर्जा के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा सहित ऊर्जा (v) टेलीविजन और दूरसंचार गाँव में आईटी सक्षम कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना सहित कनेक्टिविटी (vi) इको-सिस्टम का पुनरुद्धार (vii) पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देना (viii) वित्तीय समावेशन (ix) कौशल विकास और उद्यमिता (x) प्रबंधन के लिए सहकारी समितियों का विकास कृषि/बागवानी, औषधीय पौधों / जड़ी-बूटियों की खेती आदि सहित आजीविका के अवसर ।
- वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का उद्देश्य जिला अभिसरण योजना के निर्माण के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की मौजूदा योजनाओं का अभिसरण करना है। यह चुनिंदा गांवों के लिए जीवंत गांवों की कार्य योजना में शामिल करने के लिए हस्तक्षेप के चिन्हित क्षेत्रों में परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करता है।
6. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब सेलीब्रेट किया जाता है?
(a) 14 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) 16 मार्च
(d) 17 मार्च
सही विकल्प (b) 15 मार्च
व्याख्या-
- 15 मार्च 2023 को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस सेलीब्रेट किया जाएगा।
- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस -2023 की थीम- स्वच्छ उर्जा संक्रमण के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना है।
- इस दिवस को सेलीब्रेट करने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बाजार शोषण व अनुचित व्यवहार से बचाना है जो उनके अधिकारी से समझौता करते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को अपने अधिकारों को दैनिक जीवन में उच्च उपयोग करने के तरीके के बारे में जागरुक करना है।
- 5 मार्च 1983 से प्रतिवर्ष उपयोक्ता अधिकार दिवस सेलीब्रेट किया जाता है क्योंकि इसी दिन 1962 में USA के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने US कांग्रेस को उपभोक्ता अधिकारी के बारे में एक संदेश दिया था