Current Affair – 14 February 2023
1. विश्व रेडियो दिवस कब सेलीब्रेट किया जाता है ?
(a) 10 फरवरी
(b) 11 फरवरी
(c) 12 फरवरी
(d) 13 फरवरी
सही विकल्प (d) 13 फरवरी
व्याख्या–
- प्रतिवर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस सेलीब्रेट किया जाता है।
- वर्ष 2011 मे UNESCO के सदस्य राष्ट्रों ने कम्यूनिकेशन के सबसे प्राचीन माध्यम को सम्मानित करने के लिए 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने का निर्णय लिया।
- 2013 में UNGA ने विश्व रेडियो दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय इवेंट के रूप में स्वीकारा।
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को रेडियो के बारे में जागरूक करना।
- विश्व रेडियो दिवस 2023 की थीम: ‘रेडियो और शांति’ है।
- इस दिन का उपविषय- रेडियो इन कांफिलक्ट प्रिवेंशन एंड पीस बिल्डिंग और सपोर्ट टू इंडिपेंडेंट’ रेडियो है।
- सबसे पहला रेडियो प्रसारण 13 मई 1897 को गुग्लिल्मो मारकोनी द्वारा किया ।
- भारत में पहला रेडियो प्रसारण जून 1923 में बाम्बे रेडियो क्लब द्वारा किया गया था।
2. हाल ही में चर्चा में रथ आपरेशन ‘इस्टर्न गेटवे’ किस एजेंसी द्वारा चलाया जा रहा है ?
(a) CBT
(b) RPF
(c) NIA
(d) DRI
सही विकल्प (d) DRI
व्याख्या–
- राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने तस्करी के तौर-तरीको का खुलासा के लिए तय समय में खुफिया जानकारी जुटने के उद्देश्य के साथ ‘आपरेशन इस्टर्न गेटवे’ शुरू किया है।
- इसमे DRI की विभिन्न टीमों को भारत-बंग्लादेश सीमा सहित, पश्चिम बंगाल, असम त्रिपुरा में विभिन्न स्थानों पर DRI की टीमों को तैनात किया गया था ताकि तस्करी सिंडिकेट द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली का पता लगाया जा सके।
- पश्चिम बंगाल की टीम ने 4 व्यक्तियों को ट्रेन से यात्रा के दौरान पकड़ा जिनके पास से 6kg सोने 90 पट्टीयां बरामद हुई जिसे वे अपने कमर बेल्ट में छिपाकर ले जा रहे थे।
- इस आपरेशन के दौरान विभिन्न टीमों ने कुल 4 kg सोने की तस्करी पकड़ने में सफलता प्राप्त किया।
- DRI द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अनिल भारतीय सार पर 1000kg से ज्यादा सोने की माला जब्त की जा चुकी है।
3. ‘निर्माण से शक्ति’ पहल किस संस्था / विभाग द्वारा शुरू की गई है ?
(a) LIC
(b) ESIC
(c) SEBI
(d) IRDAI
सही विकल्प (b) ESIC
व्याख्या–
- श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि मंत्रालय के तहत कार्यकरने वाली एजेसी ‘ESIC कर्मचारी राज्य बीमा निगम) ने 3-4 दिसम्बर 2022 को अपनी बैठक के दौरान बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए ‘निर्माण से शक्ति’ पहल शुरू की गई है।
- इस पहल मे चरणबद्ध तरीई से ESIC अस्पतालों तथा औषधालयो को उन्नत बनाना / आधुनिकी करण करना, बेहतर आधुनिक सुविधाओं के साथ 100/200/500 बिस्तर वाले अस्पतालो के लिए मानक डिजाइन तैयार करना, परियोजना की निगरानी, रियल डैशबोर्ड, निर्माण की गुणवत्ता नवीन भवन प्रौद्योगिकी व तकनीकों को अपनाना, समय पर काम पूरा करना, लागत में कमी लाना संपत्ति दस्तावेजों का डिजिटलीकरण आदि शामिल है।
- ESIC ने अपनी उस बैठक में एक्स्चेंज ट्रेडेड फंड्स तक सीमित सरप्लस फण्ड के एक हिस्से के निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दिया है।
4. भारतीय सेनाओं का कौन सा अंग नारी शक्ति का उत्सव मनाने के लिए ऑल वूमेन कार रैली – ‘शी इज अनस्टॉपेबल’ का आयोजन किया?
(a) भारतीय वायुसेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय सेना
(d) CRPF
सही विकल्प (b) भारतीय नौसेना
व्याख्या–
- ‘नारी शक्ति’ पर जागरुकता बढ़ाने की दिशा में राष्ट्रीय’ नेतृत्व की सोच के अनुरूप भारतीय नौसेना ने नौसेना वेलनेस और वेलफेयर एसोसिएशन (NWWA) के सहयोग से देश व भारतीय नौसेना की वीर महिलाओं को श्रदांजलि देने के रूप में एक महिला मोटर अभियान के संचालन को गैसर्स जीप इंडिया के साथ सहभागिता में आयोजित किया जा रहा है।
- ऑल वूमेन कार रैली – ‘शी इज अनस्टॉपेबल” ( वह अजेय है) के नारे और टैग लाइन सोर हाई (ऊंची उड़ान) के साथ नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से लोंगेवाला (राजस्थान) के युद्ध स्मारक तक जाएगी।
- इस शैली के संचालन 14 से 25 फरवरी 2023 तक कुल 2300KM की दूरी तय की जाएगी।
- इस रैली का उद्देश्य –
(i) आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाना
(ii) नौसेना महिला अधिकारियो के योगदान की प्रदर्शित करना
(iii) भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए महिलाओं को प्रेरित करना
(iv) लोगो वाला युद्ध स्मारक पर श्रदांजलि देना
(v) रास्ते में नौसेना के दिग्गजों / वीर महिलाओं के साथ बातचीत करना
(vi) NWWA दिवस समारोह के एक हिस्से के तहत NIWWA आउटरीच का संचालन करना
- जीप इंडिया के अलावा EVO इंडिया, फेमिना और मैरियट समूह ने भी अखिल भारतीय कार रैली के लिए नौसेना के साथ साझेदारी की है।
- आल इंडिया, DLP प्रोमेनेड, और लक्सोटिका समूह ने भी इसका समर्थन किया है।
5. इयान मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा किया। मोर्गन किस देश के क्रिकेटर है।
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) आयरलैंड
(c) इंग्लैण्ड
(d) न्यूजीलैंड
सही विकल्प (c) इंग्लैण्ड
व्याख्या–
- इंग्लैंड के क्रिकेट विश्वकप विजेता कप्तान इयान मोर्गन ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास की घोषणा किया।
- मोर्गन ने जून 2022 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था।
- मोर्गन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत आयरलैण्ड के साथ किया था, बाद में इंग्लैण्ड को ज्वाइन किया । मोर्गन ने भी अपनी कप्तानी में 2019 में 50 ओवर विकेट का विश्वकप जीता था।
- 2006 से 2022 के बीच 16 टेस्ट, 248 वनडे और 115 T-20 मैचों के दौरान टेस्ट में 700, वनडे में 7701 और 2458 T-20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए ।
- हाल ही में आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एरोन फिंच ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।
- फिंच 2015 के आस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट विश्व कप सदस्य और 2021 के T-20 विश्वकप टीम के कप्तान थे ।
6. हाल ही में चर्चा में रहा “एकुशे पदक” किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
सही विकल्प (c) बांग्लादेश
व्याख्या–
- बांग्लादेश सरकार ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान “एकुशे पदक” पुरस्कार के लिए 19 व्यक्तियों एवं दो संस्थाओं के नामों की घोषणा किया।
- यह पदक विभिन्न श्रेणियों जैसे भाषा आन्दोलन में योगदान, मुक्तिसंग्राम, कला और संस्कृति: पत्रकारिता, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है।
- 1976 में शुरु किया गया एकुशे पदक लोगों और संस्थाओं को ‘उनके सम्बन्धित क्षेत्रों मे उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है। प्राप्तकर्ता को एक प्रमाण पत्र, स्वर्णपदक और 4 लाख तका का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
- 2 संगठन और 19 व्यक्ति।
- बिद्यानंदो फाउंडेशन
- बांग्लादेश राष्ट्रीय संग्रहालय
- खालिदा मंजूर-ए-खुदा (भाषा आंदोलन)
- एकेएम शम्सुल हक (भाषा आंदोलन; मरणोपरांत)
- हाजी मोहम्मद मजीबोर रहमान (भाषा आंदोलन)
- मसूद अली खान (अभिनय)
- शिमुल यूसुफ (अभिनय)
- मनोरंजन घोषाल (संगीत)
- गाजी अब्दुल हकीम (संगीत)
- फजल-ए-खुदा (संगीत, मरणोपरांत)
- जयंत चट्टोपाध्याय (सस्वर पाठ )
- नवाजिश अली खान (शिल्पकला)
- कनक चंपा चकमा (पेंटिंग)
- मुमताज उद्दीन (मुक्ति युद्ध; मरणोपरांत)
- शाह आलमगीर (पत्रकारिता; मरणोपरांत)
- अब्दुल मजीद (अनुसंधान)
- मजहरुल इस्लाम ( शिक्षा; मरणोपरांत)
- सैदुल हक (समाज सेवा)
- मंजुरुल इमाम (राजनीति, मरणोपरांत)
- अख्तर उद्दीन मिया (राजनीति, मरणोपरांत)
- मणिरुज्जमां (भाषा और साहित्य)
7. निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया ?
(a) सीरिया
(b) फ़िनलैंड
(c) ग्रीस
(d) साइप्रस
सही विकल्प (d) साइप्रस
व्याख्या–
- हाल ही में सम्पन्न सारप्रस के राष्ट्रपति चुनावों में पूर्व विदेश मंत्री निकोस क्रिस्टोडौलाइट्स ने अपने प्रतिद्वंदी अनुभवी राजनयिक एंड्रियास मावरॉयनिस को हराया।
- निकोस क्रिस्टोडौलाइट्स को लगभग 52% मत प्राप्त हुए जबकि एंड्रियास को लगभग 48% मत प्राप्त हुए ।
- मावरॉयनिस को कम्युनिस्ट AKEL पार्टी का समर्थन था जबकि विजेता निकोस क्रिस्टोडौलाइट्स को कई छोटे मध्यमार्गी और दक्षिणपंथी दलों का समर्थन प्राप्त था।
- साइप्रस को 1974 में विभाजित किया गया था जब एक ग्रीक प्रायोजित तख्तापलट के जवाब में तुर्की सेना ने इसके उत्तरी हिस्से (1/3) पर कब्जा कर लिया था।
- Cyprus – मिडल ईस्ट का भूमध्य सागर में स्थित एक द्विपीय देश
राजधानी – निकोसिया
मुद्रा – यूरो