Current Affair – 14 January 2023
1. भारत सरकार किस वर्ष तक लसीका फाइलेरिया को समाप्त करने पर कार्य कर रही है?
(a) 2025
(b) 2026
(c) 2027
(d) 2030
सही विकल्प (c) 2027
व्याख्या-
- केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने अधिकारियों को 2027 तक लसीका फाइलेरिया को समापत करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया।
- लसिका फाइलेरिया बिमारी को समाप्त करने का वैश्विक लक्ष्य 2030 निर्धारित है।
- केन्द्र सरकार अन्य बिमारियों के उन्मूलन में देश के व्यापक अनुभव से सीखते हुए लसीका फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 05 स्तरीय रणनीति पर कार्य करने का निर्णय लिया है।
- मल्टी ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (10 फरवरी, 10 अगस्त) के साथ प्रारंभिक निदान और उपचार अभियान
- रुग्णता प्रबंधन और विकलंगता सेवाओं को मजबूत करने के लिए मेडिकल कालेजों की नियुक्ति।
- बहुक्षेत्रीय सम्नन्वित प्रयासों के साथ इंटीग्रेटेवेक्टर कंट्रोल
- संबद्ध विभागों और मंत्रालयों के साथ अंतर क्षेत्रीय अभिसरण के लिए लसीका फाइलेरिया के लिए मौजूद डिजिटल प्लेटफार्म का लाभ उठाना
- अल्टरनेटिव डायाग्नोस्टिक्स की खोज करना
- लसीका फाइलेरिया संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। यह मच्छर क्यूलेक्स एवं मैनसोनाइडिस प्रजाति के होते हैं।
- लसीका फाइलेरिया को आमतौर पर हाथीपांव के नाम से जाना जाता है।
- एक आकलन के अनुसार भारत के 20 राज्यों के 250 से ज्यादा जिलों में महामारी की तरह फैला है। WHO के अनुसार दुनियाभर के 52 देशों में 856 मिलियन लोग इस रोग से पीड़ित है।
- सरकार ने वर्ष 2018 में Accelerated plan for Elimination of Lymphatic Filariasis- APELE पहल लांच किया था तथा दिसम्बर 2019 से Triple Drug Theapy को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने को प्रयासरत है
- 11 नवम्बर- लसीका फाइलेरिया के कारण, बचाव के लिए राष्ट्रीय दिवस
2. हाल ही मे काउंटर टेररिज्म एण्ड ट्रांसनेशलन क्राइम (JWG-CTTC) पर बिम्सटेक संयुक्त कार्य समूह की 10 वीं बैठक किस देश द्वारा आयोजित की गई?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) थाइलैण्ड
सही विकल्प (a) भारत
व्याख्या-
- 12 जनवरी, 2022 को भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में काउंटर टेररिज्म एण्ड ट्रांसनेशनल क्राइम पर बिम्सटेक संयुक्त कार्य समूह की 10वीं बैठक आयोजित किया।
- इस बैठक में बिम्सटेक के सभी सदस्य देशों- बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल श्री लंका और थाईलैण्ड के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।
- बिम्सटेक ढांचे के तहत सुरक्षा स्तम्भ के लिए भारत अग्रणी देश है। सुरक्षा स्तम्भ के तहत JWG-CTTC पर बिम्सटेक का तंत्र 6 उप समूहों में कार्य करता है।
(a) इंटेलीजेंस शेयरिंग
(b) लीगल एण्ड लॉ एनफोर्समेंट
(c) कांउटरिंग रेडिकलाइजेशन और आतंवाद
(d) एंटीमनी लॉन्ड्रिग और आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला
(e) मानव तस्करी
(f) नारकोटिकस ड्रग्स, साइकोट्रोपिक पदार्थ और पूर्ववर्ती रसायन
- बैठक में बिम्सटेक क्षेत्र में पारंपरिक और उभरते और पारंपरिक सुरक्षा खतरों तथा सूचना साझाकरण प्रणाली और बिम्सटेक देशों के लिए क्षमता निर्माण पर भी चर्चा हुई।
3. भारत की विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री श्री मती मीनाक्षी लेखी 13-20 जनवरी, 2023 तक किस देश/देशों की आधिकारिक यात्रा पर है?
(a) क्यूबा
(b) ग्वाटेमाला
(c) अल सल्वाडोर
(d) बोलविया
(e) सभी
सही विकल्प (e) सभी
व्याख्या-
- केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी 13-20 जनवरी, 2023 तक क्यूबा, ग्वाटेमाला अल-सल्वाडोर और बोलीबिया की आधिकारिक यात्रा पर है। यह इन देशों की उनकी पहली यात्रा है।
- 13-14 जनवरी को क्यूबा की अपनी यात्रा के दौरान नेशनल असेबली के अध्यक्ष और राष्ट्रपति श्री मिगुएल-डियाज कैनेल बरमूडेज से मुलाकात किया।
- 15-17 जनवरी, 2023 तक ग्वाटेमाला की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी तथा विभिन्न मुद्दों पर संबंधित मंत्रियों पर विस्तृत चर्चा करेगी।
- 17-19 जनवरी तक सैन सल्वाडोर में राष्ट्रपति नाथिव बुकेले से मुलाकात करेगी तथा विभिन्न मंत्रियों से भी बैठक करेगी।
- 20 जनवरी को बोलिविया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्री लुईस एसे कैटाकोरा की सत्ता में वापसी के बाद भारत के प्रतिनिधि की पहली यात्रा को चिह्नित करते हुए मुलाकात करेगी।
क्यूबा – हवाना (एक कैरोबियाई देश)
बोलविया – ला पाल/सुकरे (दक्षिण अमेरिकी देश)
ग्वाटेमाला – ग्वाटेमाला सिटी (मध्य अमेरिकी देश)
अल सल्वाडोर- सान साल्वाडोर (मध्य अमेरिकी देश)
4. माघी मेला किस सिख तीर्थ स्थल पर आयोजित किया जाता है?
(a) श्री हर मन्दिर साहिब
(b) श्री मुक्तसर साहिब
(c) श्री दमदमा साहिब
(d) श्री टिब्बी साहिब
सही विकल्प (b) श्री मुक्तसर साहिब
व्याख्या-
- जनवरी महीने में लोहणी के अगले दिन पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में माघी मेला आयोजन किया जाता है।
- इस अवसर पर तीर्थयात्री पवित्र सरोवर में स्थान करते हैं।
- यह मेला 40 सिख योद्धाओं (40 मुक्त) की याद में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
- इन योद्धाओं ने 1705 ई में 10वें सिख गुरु गुरुगोविंद सिंह और मुगल साम्राज्य के सेना प्रमुख वजीर खान के बीच युद्ध में अपने प्राणों की आहूति दिया था। इस लड़ाई को खिदराना की लड़ाई के रूप में भी जाना जाता है।
- इस मेले के अवसर पर बड़ा पशु मेला लगता है जिसमें अच्छी नस्ल के घोड़ो की खरीद फरोख्त की जाती है।
- सिखधर्म के 10 गुरु निम्न है-
- गुरु नानक देव जी 6. गुरु हरगोविंद
- गुरु अंगतदेव जी 7. गुरु हरराय
- गुरु अमरदास जी 8. गुरु हरकिशन
- गुरु रामदास जी 9. गुरु तेगबहादुर
- गुरु अर्जुन देव 10. गुरु अंगद देव
5. भारत का पहला ‘सेंटर ऑफ ए एक्सीलेंस इन ऑन लाइन गेमिंग’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(a) शिलांग
(b) बेंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
सही विकल्प (a) शिलांग
व्याख्या-
- इलेकट्रानिक्स और सूचना प्रौगोगिकी एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने अपनी मेघालय की दो दिवसीय यात्रा के दौरान घोषणा किया कि भारतीय साफ्टवेयर टेक्नोलाजी पार्क के माध्यम से डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब पार्क, 2023 तक शिलांग में ऑनलाइन गेमिंग का देश का पहला उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगा।
- शिलांग में बनने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से पूरे उत्तर पूर्व क्षेत्र के स्टार्टअप्स और उद्यमियों को नेक्स्ट जेन ऑनलाइन गेमिंग इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
- हाल ही में MeitY ने सार्वजनिक परामर्श के लिए ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में आईटी नियम-2021 में संसोधन का मसौदा प्रसारित किया है।
- उत्तर पूर्व के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना औद्योगिकी संस्थान के अन्तर्गत शिलांग में 10 एकड़ क्षेत्र में एक अत्याधुनिक सुविधा की स्थापना की जाएगी।
6. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल में FPV कमला देवी’ को कमीशन किया गया। इस कास्ट पेट्रोल वेसल का निर्माण किस शिपयार्ड द्वारा किया गया है?
(a) गोवा शिपयार्ड
(b) GRSE
(c) कोचीन शिपयार्ड
(d) मझगाँव शिपयार्ड
सही विकल्प (b) GRSE
व्याख्या-
- भारतीय तटरक्षक के जहाज ‘कमला देवी’ का 12 जनवरी, 2023 को कमीशन किया गया।
- इसका निर्माण गार्डनशिप शिपविल्डर्स एण्ड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड द्वारा किया गया है।
- ICGS कमला देवी 308 टन विस्थापन के साथ 48.9 मीटर लम्बा और 7.5 मीटर चौड़ा जहाज है। यह 34 समुद्री मील की शीर्ष गति को हासिल कर सकता है।
- यह जहाज समुद्र में गश्ती, आवश्यकता पड़ने पर तस्करी, अवैध शिकार और खोज एवं बचाव अभियान संचालित कर सकता है।
- GRSE को ICG के लिए 5FPV गनाने का कांट्रैट प्राप्त हुआ था। जिसे GRSE ने निर्धारित समय सीमा के पूर्ण होने से पहले पूर्ण कर दिया था। परन्तु उस कांट्रैक्ट के चौथे जहाज को भारत सरकार ने सितम्बर, 2021 के सेशेल्स की सरकार को उपहार स्वरूप प्रदान कर दिया था।
- सभी पाँचों जहाजों का नामकरण महिला स्वतन्त्रता संग्राम संनानी एवं समाज सुधारकों के नाम पर रखा गया है।
- इन जहाजों का नाम निम्न है-
- ICGS – प्रियदर्शिनी
- ICGS – एनीबेंसेट
- ICGS – अमृतकौर
- ICGS – कनकलता बरुआ
- ICGS – कमला देवी
- GRSE भारत का एकमात्र शिपयार्ड है जिसने 100 जहाजों को बनाने का गौरव हासिल किया है।
7. केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्ट्रीट फूट उत्सव के 12 वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस उत्सव का आयोजन किस/संस्था/विभण द्वारा किया जा रहा है?
(a) FSSAI
(b) NASVI
(c) आवाश एवं शहरी विकमले मंत्रा
(d) डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन
सही विकल्प (b) NASVI
व्याख्या-
- 13 से 15 जनवरी 2023 तक नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल स्ट्रीटफूट फेस्टिवल के 12वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है?
- इस उत्सव का आयोजन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (NASVI) द्वारा किया जा रहा है।
- इस उत्सव में स्थानीय और पारंपरिक खाद्य पदार्थों के प्रवर्तकों को एक मंच पर लाने के लिए वन स्टॉप प्लेटफॉर्म, पर लाने के लिए ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
- इस कार्यक्रम के अन्त में शीर्ष 10 खाद्य विक्रेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
- 1 जून, 2020 को लॉन्च PM- स्वनिधी योजना के तहत रेहड़ी-पटरी बालों को 45.32 लाख लोगों को 4606.36 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए जा चुके है?