Current Affair – 13 May 2023
1. निम्न में से किस स्थान पर दूसरी G20 संस्कृति समूह (CWG) की बैठक शुरू होगी ?
(a) भुवनेश्वर, ओडिशा
(b) राउरकेला, ओडिशा
(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(d) खजुराहो, मध्य प्रदेश
सही विकल्प (a) भुवनेश्वर, ओडिशा
व्याख्या-
- दूसरी संस्कृति कार्य समूह की बैठक 14 से 17 मई 2023 तक भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित की जा रही है।
- इस बैठक में G20 सदस्यो, अतिथि राष्ट्रो और कई अंतराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- यह बैठक मध्य प्रदेश (खजुराहो) में आयोजित पहली संस्कृति कार्य समूह से प्राप्त गति पर आधारित होगी।
2. हाल ही में, किस मंत्रालय ने “पोषण भी पढ़ाई भी” अभियान शुरू किया है?
(a) मंत्रालय
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
सही विकल्प (b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
व्याख्या-
- केंद्र सरकार ने मई 2023 में, पूरे देश में आंगनबाड़ियों में प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ECCE) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपना प्रमुख कार्यक्रम “पोषण भी, पढ़ाई भी” शुरू किया।
- यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया।
- इस योजना को 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
3. निम्न में से किस संस्था ने भारत में जुनोटिक रोग को रोकने के लिए 82 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण की मंजूरी दी ?
(a) विश्व बैंक
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) विश्व व्यापार संगठन
सही विकल्प (a) विश्व बैंक
व्याख्या-
- विश्व बैंक ने भारत में जुनोटिक रोग को रोकने के लिए 82 मिलियन अमरीकी डालर ऋण को मंजूरी प्रदान किया।
- यह ऋण पशु स्वास्थ्य प्रबंधन प्रथाओं को अपनाने के लिए भी दिया गया है।
- भारत में दुनिया की सबसे बड़ी पशुधन आबादी है। इसलिए पशु रोग के प्रकोप का खतरा अधिक है।
- Covid-19 के बाद पशु रोग प्रकोप एक वैश्विक चिंता के रूप में उभरा है।
4. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(a) जनवरी के दूसरे शनिवार व मार्च के दूसरे शनिवार
(b) मई के दूसरे शनिवार व अक्टूबर के दूसरे शनिवार
(c) जून के दूसरे शनिवार व जुलाई के दूसरे शनिवार
(d) जनवरी के पहले शनिवार व चौथे शनिवार
सही विकल्प (b) मई के दूसरे शनिवार व अक्टूबर के दूसरे शनिवार
व्याख्या-
- विश्व प्रवासी पक्षी दिवस हर साल मई के दूसरे शनिवार और अक्टूबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है।
- यह दुनिया भर में प्रवासी पक्षियों द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है
- पहली बार 2006 में मनाया गया था। अब यह 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है।
5. निम्नलिखित में से कौन-सी धारा के तहत स्थापित सी-पेस संस्था, आवेदनों के प्रसंस्करण व निपटान के कार्यात्मक अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करने के उद्देश्यों के लिए कंपनी रजिस्ट्रार के माध्यम से संचालन में होगी?
(a) धारा – 396 (1)
(b) धारा – 396(2)
(c) धारा – 397(1)
(d) धारा – 397(2)
सही विकल्प (a) धारा – 396 (1)
व्याख्या-
- यह धारा 396 (1) के तहत संचालित होगी।
सी-पेस के बारे में –
- C-PACE की स्थापना MCA अधिसूचना संख्या- 501269 (E) 17 March 2023 द्वारा की गई थी। जो भारतीय कॉपोरेट मामलों के संस्थान (IICA), में स्थित होगी।
- कारपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने सेंटर फार प्रोसेंसिंग एक्सेलरेटेड कॉरपोरेट एग्जिट (C-PACE) की स्थापना के साथ कंपनियों की हड़ताल प्रक्रिया को केंद्रीकृत करके एक कदम आगे बढ़ाया है।
6. निम्नलिखित में से किस राज्य के गजपति जिले में बहुउद्देशीय गजपति सिंचाई परियोजना का निर्माण शुरू होगा ?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) केरल
सही विकल्प (a) ओडिशा
व्याख्या-
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अब अधिकारियों को गजपति जिले के छेलीगाड़ा में बहुउद्देशीय सिचाई परियोजना का निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया।
- यह परियोजना 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
- इसे 936 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा।