Current Affair – 13 March 2023
1. हाल ही में RBI ने किस एजेंसी को इंफास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IFC) का दर्जा प्रदान किया ?
(a) IREDA
(b) IRENA
(c) IRDAI
(d) ISA
सही विकल्प (a) IREDA
व्याख्या-
- भारतीय रिजर्व बैंक ने 13 मार्च 2023 को भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेसी (IREDA) को इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IPC) का दर्जा प्रदान किया।
- इसे पहले निवेश और क्रेडिट कंपनी (ICC) के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
- IFC का स्टेट्स प्राप्त होने के साथ IREDA रिन्यूएबल एनर्जी वित्तपोषण में उच्च जोखिम लेने में सक्षम होगा।
- IFC का स्टेट्स एजेंसी को फंड जुटाने के लिए व्यापक निवेश बेस तक पहुंचने मे मदद करेगा।
- IREDA को IFC के रूप में मान्यता मिलने से निवेशकों का विश्वास बढेगा, ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी और बाजार में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा होगा।
IREDA-
- नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियन्त्रण मे एक मिनीरत्न
- (श्रेणी – 1) उपक्रम है।
- यह 1987 में एक NBFC के रूप में स्थापित हुई थी
- आदर्शवाक्य- “हमेशा के लिए ऊर्जा”
2. अनुसंधान संस्थानों के बीच अनुसंधान नेटवर्किंग को बढ़ावा देने और सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (SERB) ने किस देश के संस्थान के साथ सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) स्वीडन
(b) स्विट्जरलैण्ड
(c) फिनलैण्ड
(d) डेनमार्क
सही विकल्प (a) स्वीडन
व्याख्या-
- भारत के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान कोर्ड (SERB) और द स्वीडिश फाउण्डेशन फॉर इंटरनेशनल कोआपरेशन इन रिसर्च एंड हायर एजुकेशन (STINT), स्टाकहोम, स्वीडन के बीच अनुसंधान नेटवर्किग और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
- इस सहयोग ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों में मोबिलिटी फडिंग के अवसरों को बढ़ावा देना तथा सेमिनार, कार्यशालाओं और सम्मेलनों के माध्यम से अकादमिक सहयोग की सुविधा प्रदान करना है।
- दोनों संस्थान अपने नियमित वित्तपोषण कार्यक्रमों के माध्यम से शोधकर्ताओं की गतिशीलता को सुगम करेंगे।
- दोनों संगठन एक कॉल की घोषणा करने जो नई गतिशीलता परियोजनाओं के वित्तपोषण पर ध्यान केन्द्रित करेगी जिसका उपयोग भाग लेने वाले शोध समूहों के बीच कार्यशालाओं सहित व्याक्तियों के आदान प्रदान में किया जाएगा।
3. 12 मार्च 2028 को प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में दुनिया के सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफार्म को राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) कर्नाटक
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
सही विकल्प (a) कर्नाटक
व्याख्या-
- 12 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान लगभग 16000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
- प्रधानमंत्री जी ने बेंगलुरू- मैसूर एक्सप्रेस वे को राष्ट्र को समर्पित किया तथा मैसूरू कुशलनगर 4 लेन राजमार्ग की आधारशिला रखी
- प्रधानमंत्री जी ने IIT- धारवाड़ को राष्ट्र को समर्पित किया जिसकी आधारशिला फरवरी 2019 में स्वयं प्रधानमंत्री जी ने ही रखी थी।
- प्रधानमंत्री जी ने गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज 1507 मीटर लम्बे विश्व के सबसे लम्बे प्लेटफार्म को राष्ट्र को समर्पित किया। इसे लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर बनाया गया है।
- इसके अलावा जयदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च की आधारशिला रखी जिसे लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है।
4. हाल ही में चर्चा में इस माउण्ट मेरापी ज्वालामुखी किस देश में है?
(a) जापान
(b) USA
(c) इंडोनेशिया
(d) इक्वाडोर
सही विकल्प (c) इंडोनेशिया
व्याख्या-
- इंडोनेशिया का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउण्ट मेरापी मे ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। जिस कारण से गर्म गैस के बादल और ज्वालामुखी राख से आस-पास के गाँव प्रभावित हुए हैं।
- माउण्ट गेरापी ज्वालामुखी मध्य जावा और याग्याकार्टा प्रांतो की सीमा पर स्थित है
- इंडोनेशिया मे लगभग 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है। जिनमें से कुछ निम्न है।
- माउंट सेमेरु, माउण्ट ब्रोमो, माउण्ट, क्राकाटोवा, माउण्ट आगुन्ग माउण्ट टाम्बोरा, माउन्ट सिनाबन्ग
5. व्यास सम्मान – 2022 के लिए किसे चुना गया ?
(a) असगर वजाहत
(b) डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी
(c) प्रो.शरद पगारे
(d) नसीरा शर्मा
सही विकल्प (b) डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी
व्याख्या-
- प्रसिद्ध हिन्दी लेखक डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी को 32वें व्यास सम्मान -2022 के लिए चुना गया है।
- उन्हें यह सम्मान उनकी 2018 में लिखित व्यंग उपन्यास “पागल खाना ” के लिए प्रदान किया जाएगा।
- डॉ. चतुर्वेदी तेजी से बढ़ते बाजारीकरण, उसके सामने झुके हुए समाज और दुर्बल लोगों की कहानियां कहते हैं तथा इस प्रथा को चुनौती देने का साहस जुटाते है।
- इन्हें 2015 में पद्मश्री, MP सरकार द्वारा शरद जोशी सम्मान तथा दिल्ली अकादमी पुरस्कार तथा इंदु शर्मा अंतर्राष्ट्रीय कथा सम्मान भी प्राप्त हुआ है।
- व्यास सम्मान K. बिडला फाउण्डेशन द्वारा प्रदान किया जाता है।
- इस पुरस्कार को 1991 में स्थापित किया गया था।
- इस पुरस्कार की पिछले 10 वर्षों के दौरान प्रकाशित एक भारतीय नागरिक द्वारा एक उत्कृष्ट हिंदी साहित्यिक कृति को दिया जाता है।
- इसमें 4 लाख रुपये की पुरस्कार है शशि प्रदान की जाती है।
- पहला व्यास सम्मान रामविलास शर्मा को प्राप्त हुआ था।
6. 13 मार्च 2023 को कहाँ भारत-भूटान सैट के ग्राउण्ड स्टेशन का उद्घाटन किया गया ?
(a) सिलीगुडी
(b) थिम्पू
(c) छुखा
(d) गेलेफू
सही विकल्प (b) थिम्पू
व्याख्या-
- 13 मार्च 2023 को थिम्पू में भारत- भूटान सैट के ग्राउण्ड स्टेशन का उद्घाटन किया गया।
- यह ग्राउण्ड स्टेशन भूटान को भारत – भूटान सैट से डेटा प्राप्त करने मे सक्षम करेगा जो उसके क्षेत्र से सम्बन्धित है।
- इस अवसर पर डॉ. S. सोमनाथ – ISRO अध्यक्ष तथा ल्योनपो टांडी दोरजी, विदेश मंत्री-भूटान उपस्थित रहे।
- भारत-भूटान सैट को इस INS-2B के नाम से भी जाना जाता है जिसे दोनों देशों के वैज्ञानिकों ने विकसित किया तथा 26 नवम्बर 2022 को PSLV C54 रॉकेट से जांच किया गया था।