Current Affair – 13 January 2023
1. 12 जनवरी 2023 को FSSAI ने किस खाद्य सामाग्री के लिए व्यापक नियामक मानकों को अधिसूचित किया?
(a) पैकेज्ड रेडी टू ईट फूड
(b) बासमती चावल
(c) पैकेज्ड मिल्क
(d) आइस क्रीम
सही विकल्प (b) बासमती चावल
व्याख्या-
- देश में पहली बार भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने भारत के राजपत्र में अधिसूचित खाद्य सुरक्षा और मानकों (खाद्य उत्पाद मानक और योजक) के प्रथम संसोधन विनियम 2023 के माध्यम से वासमती चावल (ब्राउन बासमती चावल, मिल्ड बासमती चावल, पारबॉयल्ड ब्राउन बासमती चावल और मिल्ड पारबॉयल्ड बासमती चावल) के लिए पहचान मानको को निर्दिष्ट किया है।
- इन मानकों के अनुसार बासमती चावल में चावल की प्राकृतिक सुगंध विशेषता होनी चाहिए और यह कृत्रिम रंग, पालिशिंग एजेंटो और कृत्रिम सुगन्धों से मुक्त होना चाहिए।
- यह मानक बासमती चावल के लिए विभिन्न पहचान और गुणवत्ता मापदंडों को भी निर्दिष्ट करते है। जैसे चावल का औसत आकार, पकाने के बाद उनका बढ़ाव अनुपात, नमी की अधिकतम सीमा, एमाइलोज की सामाग्री, यूरिक एसिड आदि।
- इन मानको का उद्देश्य बासमती चावल के व्यापार में उचित व्यवहार स्थापित करना तथा घरेलू एवं वैश्वि स्तर पर उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना। ये मानक 1 अगसत 2023 से लागू होंगे।
- बासमती चावल भारतीय उपमहाद्वीप के हिमालय की तलहटी में खेती की जाने वाली चावल की एक प्रीमियम किस्म है।
भारत बासमती चावल की वैश्विक आपूर्ति का 2/3 हिस्सा शेयर करता है।
2. भारत सरकार ने मार्च 2024 तक जन औषधि केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर कितना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(a) 9500
(b) 10,000
(c) 11000
(d) 12000
सही विकल्प (b) 10,000
व्याख्या-
- सभी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल विभाग द्वारा लांच की गई थी।
- सरकार मार्च 2024 तक वर्तमान में कार्यरत जनऔषधि केन्द्रों की संख्या 9000 से बढ़ाकर 10000 करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- PMBJP के उत्पाद बास्केट में सभी चिकित्सीय समूहों को कवर करने वाली 1759 दवाएं तथा 208 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध है।
- सरकार ने विभिन्न राज्यों/UTS के 651 जिलों में नए जन औषधि केन्द्रों को खोलने के लिए आनलाइन आवेदन आमान्त्रित किए हैं।
- PMBJP के अंतर्गत जनऔषधि केन्द्रों को वित्तीय सहायता के रूप में 5 लाख रु. की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है।
- इसके अलावा, पूर्वोत्तर, हिमालयी राज, द्वीपीय राज्य, आकांक्षी जिले, महिला उद्यमी पूर्व सैनिक, दिव्यांग SC, ST, को जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए 2 लाख रुपये की अतिरिक्त एकमुश्त धनराशि (IT और अवसंरचना परिव्यय के लिए) प्रदान करती है।
- 1-7 मार्च तक जन औषधि दिवस सप्ताह मनाया जाता है।
- 7 मार्च जन औषधि दिवस 2022 के लिए थीम है – जन औषधि जन उपयोगी थी।
3. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कितने यू ट्यूब चैनलों पर फर्जी खबरों को प्रसारित करने के लिए कार्यवाही किया है?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 06
सही विकल्प (d) 06
व्याख्या-
- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की PIB फैक्ट चेक यूनिट ने 6 यूट्यूब चैनलों को चिह्ति किया, जो समान्वित तरीके से काम कर रहे थे तथा गलत जानकारी फैला रहे थे।
- इन चैनलों के लगभग कुल 20 लाख सब्सक्राइबर्स थे और इनके वीडियों को 5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।
- इन चैनलों का विवरण निम्न है।
यूट्यूब चैनल का नाम सब्सक्राइबर ब्यूज
- 1. नेशन टीवी 5.57 लाख 21,09,87,523
- 2. संवाद टीवी 10.9 लाख 17,31,51,098
- 3. सरोकर टीवी 21.1 हजार 45,00,971
- 4. नेशन 24 25.4 हजार 43,37,729
- 5. स्वर्णिम भारत 6.07 हजार 10,130,13
- 6. संवाद समाचार 3.48 लाख 11,93,05,103
20.47 लाख 51,32,96,337
- इन चैनलों द्वारा देश के सर्वोच्च न्यायालय, भारत की संसद की कार्यवाही, भारत सरकार के कामकाज आदि के बारे में फर्जी खबरे तथा म्टडए राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश के बारे में झूठे दावे और बयान दिखाए गए हैं।
- 20 दिसम्बर, 2022 को PIB Fact check ने इसी प्रकार के 03 चैनलों का पर्दाफाश किया था।
4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 13 जनवरी 2023 को काशी से डिब्रूगढ़ के लिए क्रूज शिप को ऐतिहासिक यात्रा के लिए रही झंडी दिखाकर रवाना किया। इस क्रूजशिप का नाम क्या है?
(a MV गंगा विलास
(b) MV लालबहादुर शास्त्री
(c) MV रामप्रसाद बिस्मिल
(d) MV कमला देवी
सही विकल्प (a) MV गंगा विलास
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 13 जनवरी 2023 को क्रूजशिप ‘गंगा विलास’ को काशी से डिब्रूगढ़ की एतिहासिक यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी में कच्छ (गुजरात) की तर्ज पर टेंट सिटी तथा लगभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अन्तर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- MV गंगाविलास क्रूज अगले 51 दिनों में लगभग 3200 KM की यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमबंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरने के दौरान मुख्यतः तीन नदियों- गंगा, मेघना एवं ब्रम्हपुत्र एवं उनकी सहायक नदियों का उपयोग करेगा।
- MV गंगाविलास के यात्रा कार्यक्रम को भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है। ऐसे में यह क्रूज बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के 50 पर्यटन स्थलों को जोड़ेगा।
- इस क्रूज की पहली यात्रा पर स्विट्जरलैण्ड के 32 (विदेशी) पर्यटक भी शामिल हो रहे हैं।
5. 13 से 23 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय खादी उत्सव-2023 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
सही विकल्प (a) भोपाल
व्याख्या-
- खादी को लोकप्रिय बनाने केक लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप KVIC भोपाल में 13-23 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय खादी उत्सव-2023 का आयोजन कर रहे हैं।
- इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश एवं 11 अन्य राज्यों राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात की खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र की 90 इकाई अपने उत्पादों के साथ शामिल होगी।
- KVIC के पास अपनी 18 शाखाएं और खादी संस्थानों के पास 8035 आउटलेट के साथ 8 विभगीय बिक्री आउटलेट के साथ खादी इंडियां का विस्तृत नेटवर्क है।
- पिछले 8 वर्षों में (2014-15 से 2021-22) खादी क्षेत्र के उत्पादन में 191% की वृद्धि जबकि बिक्री में 332% की वृद्धि दर्ज किया है।
- इस वर्ष 20 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में खादी भवन में 1 दिन में 35 करोड़ रुपये मूल्य की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई।
- अमेरिका स्थित दुनिया का प्रमुख फैशन ब्रांड पैटागोनिया अब डेनिम परिधान बनाने के लिए दस्तकारी खादी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- KVIC, MSMP, मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
- KVIC के चेयरमैन मनोज कुमार हैं।
6. 11-18 जनवरी 2023 तक आटो एक्सपो-2023 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) ग्रेटर नोएडा
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरू
(d) मुम्बई
सही विकल्प (a) ग्रेटर नोएडा
व्याख्या-
- आटोएक्सपो 2023 का आयोजन 11-18 जनवरी, 2023 तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर-नोएडा में इंडिया एक्सपो आर्ट में किया जा रहा है।
- भारत में हर दो साल में एक बार इस एक्सपो का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष का आटो एक्सपो-2023 का आयोजन आटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चरर्स एसोशिएशन (ACMA) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा किया जा रहा है।
- आटो एक्सपो- 2023 की थीम- एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी’ है यह इवेंट दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट है।
- 16 वें ऑटोएक्सपो में दुनियाभर के लगभग 15 देशों की कंपनियां भाग लेगी तथा अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेगी।
- इस एक्सपो में ऑटोमोटिव उद्योग की लगभग 114 कंपनियों ऑटो एक्सपो, द मोटर्स शो के सोलह वे संस्करण में भाग लेगी।
7. हाल ही में CMPDIL ने एक नई धूल नियन्त्रण प्रौद्योगिकी का आविष्कार किया है। CMPDIL किस कंपनी की एक सहायक कंपनी है?
(a) कोल इंडिया लिमिटेड
(b) ONGC लिमिटेड
(c) अदाणी पोर्ट लिमिटेड
(d) NTPC
सही विकल्प (a) कोल इंडिया लिमिटेड
व्याख्या-
- खनन क्षेत्रों में उड़ने वाली धूल को कम करने और उसे नियन्त्रित करने के लिए सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एण्ड डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDIL) राँची ने उड़ने वाली धूल के उत्पादन एवं उसे नियन्त्रिण करने के लिए सिस्टम एंव मेथड का अविष्कार किया है।
- इस प्रणाली का उपयोग खदानों, ताप विद्युत संयत्रों, रेलवे साइडिग, बंदरगाहों निर्माण स्थलों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- यह प्रणाली खुले स्रोतों के धूल उत्पादन को कम करने के अतिरिक्त शोर को भी कम करेगी।
- इस के लिए बिंड ब्रेक और वर्टिकल ग्रीनरी सिस्टम (VGS) का सिनक्रो समन्वित उपयोग किया जाएगा।
- बिंड ब्रेक और VGC को क्रमशः उड़ने वाली धूल के स्रोत से उपर-नीचे की दिशा में बनाया जाता है।
- WB स्रोत से उठने वाली हवा की गति को कम करता है जबकि VSG एक फिल्टर की भांति कार्य करता है।
- CMPDIL कोल इंड़िया लिमिटेड की एक सलाहकारी सहायक कंपनी है।
8. रणजी क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी मैच में अंपायरिंग करने वाली महिला का नाम क्या है?
(a) वृंदा राठी
(b) ननी नारायण
(c) गायत्री वेणुगोपालन
(d) सभी
सही विकल्प (d) सभी
व्याख्या-
- वृंदाराठी, जननी नारायणन और गायत्री वेणुगोपालन ने प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला तिकड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया।
- वेणुगोपालन जमशेदपुर में झारखण्ड और छत्तीसगढ़ के बीच दूसरे मैच के दौरान अंपायरिंग कर रही है जबकि जननी नारायणन सूरत में रेलवे बनाम त्रिपुरा एवं वृंदाराठी पोरवेरिम में गोवा बनाम पांडिचेरी के बीच मुकाबले में अंपायरिंग कर रही है।
- नारायणन और राठी अनुभवी अंपायर है। ICC ने 2020 में डेवलपिंग अंपायरों की सूची में इन्हें शामिल किया था।
- वेणुगोपालन पहले भी रणजी ट्राफी में बतौर रिजर्व अंपायर (चौथे) कार्य कर चुकी है। BCCI के पास पंजीकृत 150 अंपायरो में से केवल 03 महिलाएं है।
- पुरुषों के वन डे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर क्लेयर पोलोसाक थी।
- भारत की GS लक्ष्मी ICC इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी में नियुक्त होने वाली पहली महिला थी।