Current Affair – 12 May 2023
1. 12 मई 2023 को प्रधानमंत्री ने किस राज्य में लगभग 4400 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओ का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक
सही विकल्प (b) गुजरात
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गाँधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रु. की परियोजना का शिलान्यास व राष्ट्रों को समर्पित किया।
- परियोजना में शहरी विकास विभाग, जल आपूर्ति विभाग, सड़क एवं परिवहन विभाग व खान एवं खनिज विभाग जैसी 2450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।
- प्रधानमंत्री ने लगभग 1950 करोड़ रु की PMAY (ग्रामीण व शहरी) 9 परियोजनाओं का उदघाटन व कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को चाबियां सौंपकर योजना के तहत बनाए गए लगभग 19000 घरों के प्रवेश में भाग लिया। उन्होने वीडियो लिंक के जरिए लाभार्थियों से बातचीत भी की।
2. भारत के किस केंद्रीय मंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से एससीओ के कृषि मंत्रियों की 8वीं बैठक की अध्यक्षता की गई?
(a) श्री नरेंद्र सिंह तोमर
(b) नितिन गडकरी
(c) अमित शाह
(d) ज्योतिराज सिंघिया
सही विकल्प (a) श्री नरेंद्र सिंह तोमर
व्याख्या-
- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में संघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के कृषि, मंत्रियों की 8वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से हुई।
- भारत के साथ रूस, उज्बेकिस्तान कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन व पाकिस्तान ने इसमें भाग लिया।
- भारत की अध्यक्षता में SCO सदस्य देशों ने स्मार्ट कृषि परियोजना अपनाया।
3. सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप बेचने के लिए केंद्र ने कितनी ई-कामर्स प्लेटफार्म के खिलाफ आदेश जारी किया?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 5
सही विकल्प (d) 5
व्याख्या-
- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के उल्लंघन के मद्देनजर केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने कार सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप बेचने वाले शीर्ष पाँच ई-कामर्स प्लेटफार्म के खिलाफ आदेश जारी किया है।
इसमें- 1. अमेजन, 2. फ्लिपकार्ट, 3. स्नैपडील, 4. शॉपक्लूज 5. मीशो के खिलाफ आदेश पारित किए।
- मुख्य आयुक्त जीमटी निधि खरे की अध्यक्षता में आदेश जारी किया गया।
4. गृह मंत्रालय 13 व 14 July, 2023 को किस स्थान पर ‘एनएफटी (NFT), एआई (AI) व मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर G20 सम्मेलन” आयोजित करेगा?
(a) गुरुराम, हरियाणा
(b) हिसार, हरियाणा
(c) लखनऊ उत्तरप्रदेश
(d) झज्जर, हरियाणा
सही विकल्प (a) गुरुराम, हरियाणा
व्याख्या-
- गृहमंत्रालय 13 व 14 July, 2023 को गुरुग्राम, हरियाणा में” NFT (नान फंजिबल टोकन), एआई व मेटावर्स के युग में अपराध व सुरक्षा पर G20 सम्मेलन आयोजित करेगा।
- दो दिवसीय कार्यक्रम इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), विदेश मंत्रालय (MEA) राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् सचिवालय व CBI की साझेदारी में आयोजित किया जायेगा।
- राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फोरेंसिक विद्वान विश्वविद्यालय, नेशनल ला स्कूल ऑफ महिला यूनिवर्सिटी, इंटरपोल और यूएनओडीसी आयोजन भागीदार है।
UNODC (United Nation office on Drugs and Crime)
5. हाल ही में किसे पूर्ण भारत का पहला एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी गोविंद स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला ?
(a) प्रो. जयंत विष्णु नार्लीकर
(b) प्रो० दीपंकर बनर्जी
(c) प्रो. दिव्या ओबराय
(d) इनमें से कोई नही
सही विकल्प (a) प्रो. जयंत विष्णु नार्लीकर
व्याख्या-
- सबसे पहले एएसआई गोविंद स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रो. जयंत वी. नार्लीकर को प्रदान किया गया।
- ये एक उत्कृष्ट खगोलशास्त्री, आईयूसीएए, पुणे के संस्थापक निर्देशक व एएसआई के पूर्व अध्यक्ष भी है।
- पुरस्कार का नाम प्रो. गोविन्द स्वरूप (1929 – 2020) के सम्मान में रखा गया है। इन्हें व्यापक रूप सें भारतीय रेडियो खगोल विज्ञान का संस्थापक माना जाता है।
- इस पुरस्कार की घोषणा IIT- Indore में एएसआई की 41वीं बैठक में की गई थी।
6. हाल ही में निम्नलिखित में सें किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने “Tropics “मिशन लांच किया ?
(a) NASA
(b) ISRO
(c) JAXA
(d) इटैलियन स्पेस एजेंसी
सही विकल्प (a) NASA
व्याख्या-
- NASA ने उष्णकटिबंधीय चक्रवातो को देखने के उद्देश्य से ट्राफिक्स मिशन लांच किया।
- यह मिशन चक्रवातों के साथ-साथ तूफानों के भीतर व उनके आसपास के वातावरण में तापमान व अर्द्धता की क्षैतिज व उर्ध्वाधर संरचनाओं का तेजी सें अद्यतन अवलोकन प्रदान करेगा।
- NASA की स्थापना 19 July 1958 को यूनाइटेड स्टेक्स में हुयी थी।
- वर्तमान में NASA के अध्यक्ष नील नेल्सन है।