Current Affair – 12 April 2023
1. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 11 अप्रैल 2023 को पीराह-कुन्फर सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग किस राज्य मे बनाई गई हो ?
(a) हिमांचल प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर
(c) उत्तराखण्ड
(d) सिक्किम
सही विकल्प (b) जम्मू कश्मीर
व्याख्या-
- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू कश्मीर केन्द्रशासित प्रदेश है रामबन पीराह-कुन्फर सुरंग के ट्यूब -1 का उद्घाटन किया। इसके ट्यूब -2 का काम जारी है।
- यह सुरंग – 924 मीटर लम्बी है जो नाशरी और रामबन है बीच 2.9 km भीड़भाड़ वाले टेढ़े-मेढ़े और दुर्घटना संभावित क्षेत्र को बाइपास करेगी।
- यह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर और रामवन के बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की चल रही चार लेन परियोजना का हिस्सा है।
2. हाल ही में चर्चा में रहा ‘सिसिली तट‘ किस देश की जलीय सीमा का हिस्सा है?
(a) इटली
(b) पुर्तगाल
(c) स्पेन
(d) तुर्किए
सही विकल्प (a) इटली
व्याख्या-
- हाल ही में हजारों प्रवासियों से भरी नाव दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से ईटली का सिसिली तट चर्चा में है।
- ईटली वा तटरक्षक बल इस दुर्घटना में शिकार लोगों को बचाने को प्रयासरत है।
- इटली को दक्षिणपंथी सरकार द्वारा अनियमित प्रवास पर रोक लगाने के प्रवासों के बावजूद इटली के रास्ते यूरोप में प्रवासियों की एंट्री में तेजी दर्ज की गई है।
इटली
यूरोपिवाई देश
प्रधानमंत्री – जार्जियाँ मेलोनी
राजधानी – रोम
एंड्रीयाटिक सागर व टाइरहेनियन सागर के बीच एक प्रायद्वीपीय देश
3. हाल ही में S. S. भागवत को किस संस्थान का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?
(a) IISc. – बंगलौर
(b) ISER-पुणे
(c) IIT – मद्रास
(d) IIT- दिल्ली
सही विकल्प (b) IISER-पुणे
व्याख्या-
- S. भागवत को IISER – पुणे (भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान) का निदेशक नियुक्त किया गया है।
- प्रोफेसर भागवत रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान-मुम्बई में डीन है। उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में किया है तथा इंटरफेसियल साइंस एंड इंजीनियरिंग एनर्जी एण्ड एक्सजी इन्जीनियरिंग, कम्प्यूटर प्रोसेस सिमुलेशन आदि में 12 पेटेंट हासिल किया है।
- IISER -पुणे के निदेशक की नियुक्ती राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
IISER –
इसकी स्थापना – 2006 में तत्कालीन मानवसंसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी।
यह बुनियादी विज्ञान में अनुसंधान और शिक्षण के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है।
4. न्यायमूर्ति अरपेश कुमार सिंह को किस हाइकोर्ट का का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
(a) त्रिपुरा हाईकोर्ट
(b) मणिपुर हाइकोर्ट
(c) मेघालय हाईकोर्ट
(d) गुवाहटी हाइकोर्ट
सही विकल्प (a) त्रिपुरा हाईकोर्ट
व्याख्या-
- केन्द्र ने 11 अप्रैल 2023 को न्यायमूर्ति अरपेश कुमार सिंह को त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के मे नियुक्त करने की अधिसूचना जारी किया।
- इससे पूर्व श्री सिंह झारखण्ड हारकोर्ट में बतौर न्यायाधीश कार्यरत थे।
- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 07 फरवरी 2023 को न्यायाधीश जसवंत सिंह ही सेवानिवृत्ति के बाद त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश किया था।
- उत्तर पूर्वी क्षेत्र (पुनर्गठन) और समंवित कानून संसोधन अधिनियम -2012 के तहत त्रिपुरा हाईकोर्ट का गठन 23 मार्च 2013 को किया गया।
5. हाल गंगनुंग जंगलों की आग सुर्ख़ियों में है। ये जंगल किस देश में है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) जापान
(c) तारवान
(d) दक्षिण कोरिया
सही विकल्प (d) दक्षिण कोरिया
व्याख्या-
- दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय शहर गंगवोग प्रान्त के गंगनुंग के जंगलों में लगी आग ने तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के बीच 40 घरों व 100 से अधिक अवसंरचनाओं को जलाकर नष्ट कर दिया।
- इस आग ने लगभग 379 हेक्टेयर पहाड़ी क्षेत्रों को जला दिया जो लगभग 530 फुटबाल मैदानों के आकार का क्षेत्र है।
- इस भाग मे बंगहेलुंग जोसियन राजवंश का एक संरक्षित पारंपरिक कोरियाई घर भी जल गया है जो दक्षिण कोरिया की मूर्त सांस्कृतिक विरासत संपत्ति है।
दक्षिण कोरिया-
एशियाई देश
राजधानी- सियोल
कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर ताए बेक पर्वत श्रृंखला
पूर्वीतटीय क्षेत्रों व पूर्वी सागर के बीच एक दीवार के रूप मे कार्य करती है।
राष्ट्रपति – यून सुक-चोल
38th सामांतर रेखा उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरिया के बीच सीमा बनाती है।
6. हाल ही में चर्चा में रहा ‘मेराज – 532’ है?
(a) एक आत्मघाती ड्रोन
(b) एक अण्डरवाटर ड्रोन
(c) एयर डिफेस सिस्टम
(d) लडाकू विमान
सही विकल्प (a) एक आत्मघाती ड्रोन
व्याख्या-
- ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की ग्राउण्ड फोर्स ने एक नए स्वदेशी निर्मित आत्मघाती ड्रोन विकसित किया है
- इस मानव रहित हवाई वाहन को मेराज-532 के नाम से जाना जाता है।
- यह UAV 3 घंटे की एंड्योरेंस क्षमता, 50kg वारहेड़ के साथ 12000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए 450 KM तक मार कर सकता है।
- ईरान ने मई 2022 में एक भूमिगत ड्रोन बेस को भी दिखाया था जहाँ उन्नत ईरानी ड्रोन्स रखे जाएंगे।
- हाल ही में ईरान ने सउदी अरब से अपने राजनयिक सम्बन्धों की बहाली पर भी प्रगति किया है।
7. हाल ही मे शिवेलुच ज्वालामुखी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है । यह किस देश में है?
(a) चिली
(b) रूस
(c) इंडोनेशिया
(d) फिलीपींस
सही विकल्प (b) रूस
व्याख्या-
- रूस के कामचटका प्रायद्वीप में स्थित शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट से राख के ढेर हवा में फैलने के कारण हवाई यातायात में बाधा उत्पन्न हुई है।
- राख के अलावा ज्वालामुखी विस्फोट से लावा और भाप दिखाई दे रहा है।
- इस विस्फोट आसपास के गाँवों में राख की चादर बिछ गई है तथा ग्रामीणों को अनावश्यक बाहर निकलने से रोक लगा दी गई है।
- शिवलुच (shiveluch) रूस का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है।
- इस ज्वालामुखी में आखिरी विस्फोट 2007 में हुआ था।
- कामचटका प्रायद्वीप जापान के उत्तर-पूर्व मे प्रशांत महासागर में स्थित है।
8. किस राज्य की सरकार स्कूली छात्रों व शिक्षको के लिए योग, ध्यान कक्षाएं शुरू करते हुए ‘999 चैलेंज’ की घोषणा किया ?
(a) पंजाब
(b) दिल्ली
(c) असम
(d) गुजरात
सही विकल्प (b) दिल्ली
व्याख्या-
- दिल्ली सरकार स्कूली छाती, शिक्षकों के लिए “999 चैलेंज को शुरू करने की घोषण दिया।
- 999 चैलेंज के तहत स्कूली छात्रों को व शिक्षकों को सूर्य नमस्कार 9 राउण्ड 9 मिनट 9 दिन तक रोजाना अभ्यास किया जाएगा।
- योग और ध्यान का यह चैलेंज 18 अप्रैल को सभी चयनित स्कूलों मे लाँच / शुरू किया जाएगा।