Current Affair – 12 January 2023
1. हाल ही में जारी आँकड़ों के अनुसार भारतीय रेलवे ने पिछले 8 वर्षों में रेल कोच उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किया है?
(a) 102%
(b) 91.6%
(c) 81.6%
(d) 71.6%
सही विकल्प (b) 91.6%
व्याख्या-
- भारतीय रेलवे ने पिछले 8 वर्षों में रेल कोच उत्पादन में 91.6% की अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज किया है।
- पिछले कुछ वर्षों के दौरान रेल कोच उत्पादन का विवरण निम्न है।
2014 – 15 : 3731 कोच
2018 – 19 : 6076 कोच
2021 – 22 : 7151 कोच
- भारतीय रेल द्वारा कोच उत्पादन की इस तेजी से राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को तेजी मिल रही है।
- आज भारत स्वदेशी जरुरतों को पूर्ति के साथ अन्य देशों को भी रेल कोचों का निर्यात कर रहा है।
- भारतीय रेल की प्रमुख उत्पादन इकाईयाँ निम्न है-
ICF – इंटीग्रल कोच फैक्ट्री – चेन्नई
RCF – रेल कोच फैक्ट्री – कपूरथला
MCF – माडर्न कोच फैक्ट्री – रायबरेली
CLW – चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स – चितरंजन
BLW – बनारस लोकोमोटिव वर्क्स – वाराणसी
PLW – पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स – पटियाला
RWF – रेल व्हील फैक्ट्री – बेंगलुरू
रेल व्हील प्लांट – बेला
2. 11 जनवरी, 2022 को केन्द्रीय कैबिनेट ने कितनी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी बनाने का निर्णय लिया?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 06
सही विकल्प (a) 03
व्याख्या-
- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमितशाह ने कैबिनेट द्वारा राष्ट्रीय स्तर की तीन मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव आर्गेनिक सोसाइटी
मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव बीज सोसाइटी
मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी
- मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव आर्गेनिक सोसाइटी आर्गेनिक उत्पादों का परीक्षण, सर्टिफिकेशन, उन्हें स्टोर करने, ब्रांडिंग करने व बेचने के लिए एक अम्ब्रेला संस्था के रूप में कार्य करेगी।
- मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव बीज सोसाइटी किसानों को गुणवत्ता वाले बीजों के उत्पादन, खरीद ब्रांडिंग पैकेजिंग व उन्हें बेचने में मदद करेगी। इसके अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट में मदद तथा लुप्त हो रहे प्राकृतिक बीजों के संरक्षण में भी मदद करेगी।
- मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी देश की लगभग 8.45 लाख समितियों से जुड़कर उनके उत्पादों को विश्वभर में बेचने क्षमताओं को बढ़ाने व उन्हें एक सफल व्यावसायिक उद्योग बनाने में मदद करेगी।
3. हाल ही में NPCI द्वारा जारी सर्कुलर में कुछ देशों में रह रहे NRIs को जल्द ही UPI से भुगतान लिए अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नम्बरों का उपयोग करने सुविधा प्रदान करने की जानकारी दी गई। निम्न में से कौन-सा देश इस सूची में शामिल नहीं है?
(a) नेपाल
(b) UAE
(c) USA
(d) सउदी अरब
सही विकल्प (a) नेपाल
व्याख्या-
- नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने हालिया सर्कुलर में सभी सदस्यों से कहा गया है कि वे NRIs (आनिवासी भारतीयों) को UPI से लेन देन करने के लिए उनके अंतर्राष्ट्रीय नम्बरों से ही खाता बनाने/UPI ID बनाने की सुविधा प्रदान करें।
- शुरुआती चरण में यह लाभ USA, ब्रिटेन, UAE, सउदी अरब, सिंगापुर, हांगकांग कनाड़ा, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और कतर के NRIs को UPI प्लेटाफार्म पर लेनदेन कर सकेंगे।
- NPCI ने UPI इकोसिस्टम के सभी सदस्यों को 30 अप्रैल 2023 तक जारी दिशा निर्देशों को पालन करने का निर्देश दिया है।
- अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नम्बर (NRE/NRO खाताधारकों) के साथ UPI से लेनदेन की शर्ते
- 1. सदस्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि NRE/NRO खातों को केवल PEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के अनुसार अनुमति दी जाती है और समय-समय पर RBI के संबंधित नियामक विभागों द्वारा जारी दिशा निर्देशों/अनुदेशों का पालन किया जाता है।
- 2. सभी आवश्यक एंटीमनी लॉड्रिंग/आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच और नियमों के अनुसार अनुपालन सत्यापक प्रेषक और लाभार्थी बैकों द्वारा सुनिश्चित किया जाना है।
- हाल ही में जारी आँकड़ों के अनुसार UPI लेनदेन की मात्रा दिसम्बर, 2022 में 7.82 बिलियन के रिकार्ड स्तर पर पहुँच गई, जो 12.82 ट्रिलियन रुपये के बराबर थी।
- हाल के वर्षों में UPI अपनी पहुँच नेपाल, सिंगापुर, भूटान, मलेशिया, UAE, फ्रांस, यूके., ओमान के भुगतान बाजार में बनाई है।
4. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में RRR फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट ओरिजिनल सांग का पुरस्कार मिला। इस गाने के मयूजिक कम्पोजर का नाम क्या है?
(a) ए. आर. रहमान
(b) देवी श्री प्रसाद
(c) एम.एम. कीरावणी
(d) मणि शर्मा
सही विकल्प (c) एम.एम. कीरावणी
व्याख्या-
- 11 जनवरी, 2023 को कैलिफोर्निया (USA) में आयोजित समारोह में 80 वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की गई।
- इस पुरस्कार में भारत की एकमात्र फिल्म RRR को सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी भाषा की फिल्म श्रेणी एवं इसके गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सांग श्रेणी में नामांकन मिला था।
- इन पुरस्कारों में भारत की फिल्म RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने को वेस्ट ओरिजिनल सांग का पुरस्कार प्रदान किया गया।
- इस गाने के म्यूजिक कंपोजर – एम.एम. कीरावणी है।
- फिल्म RRR के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली हैं।
- नाटू-नाटू गाने की शूटिंग अगस्त 2021 में यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास (मरिंस्की पैलेस) के सामने की गई हे।
अन्य पुरस्कारों का विवरण निम्न है-
बेस्ट फिल्म (ड्रामा) – द फॉबेलमॉन्स (The fabelmans)
बेस्ट एक्टर इन ड्राम मोशन पिक्चर्स – ऑस्टिन बटलर (Austin Butler)
बेस्ट ओरिजिनल सांग – नाटू- नाटू
बेस्ट एक्टर्स इन ड्रामा मोशन पिक्चर्स – केट ब्लांचलेट
बेस्ट ड्रामा टी.वी. सीरीज – हाउस ऑफ द ड्रैगन
बेस्ट फारेन लैग्वेज फिल्म – अर्जेन्टीना 1985
बेस्ट एनीमेटेट फीचर फिल्म – पिनोसिओ (Pinocchio)
बेस्ट डायरेक्टर ऑफ मोशन पिक्चर – स्टीवन स्पील बर्ग
5. 11 जनवरी, 2023 को किस अर्द्धसैनिक बल ने 29 कश्मीरी छात्रों के एक दल को शैक्षिक सह प्रेरक ‘भारत दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना किया?
(a) BSF
(b) CRPF
(c) CISF
(d) ITBP
सही विकल्प (a) BSF
व्याख्या-
- 11 जनवरी 2023 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कश्मीर घाटी के विभिन्न स्कूलों के 29 कश्मीरी छात्रों के एक दल को ‘भारत दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना किया।
- इस दल में 7 लड़कियां और 22 लड़के शामिल है जिन्हें 07 दिवसीय यात्रा के हिस्से के रूप में गेटवे ऑफ इंडिया, नेहरू साइंस सेंटर, मरीन ड्राइव जहाँगीर आर्ट गैलरी, हाजीअली दरगार, भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर तथा मुम्बई के आस-पास के सभी क्षेत्रों की यात्रा करवाई जाएगी।
- BSF द्वारा इस प्रकार की यात्राओं का आयोजन भारत सरकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में किया जाता रहा है।
- इस यात्राओं का उद्देश्य कश्मीरी युवाओं को देश की विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों और लोकमारों से परिचित कला है।
- BSF महानिदेशक- डॉ. सुजॉय लाल थाउसेन (अतिरिक्त प्रभार)
CRPF महानिदेशक – डॉ. सुजाय लाल थाउसेन
6. हाल ही में NCAP (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) ट्रैकर के अनुसार-2022 में सर्वाधिक प्रदषित शहर कौन-सा था?
(a) दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) कलकत्ता
(d) लखनऊ
सही विकल्प (a) दिल्ली
व्याख्या-
- हाल ही में जारी NCPA ट्रैकर की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-2022 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर था जहाँ PM-2.5 का स्तर सुरक्षित सीमा के दोगुने से अधिक था जबकि PM-10 की सघनता तीसरे उच्चतम औसत स्तर पर थी।
- इस रिपोर्ट के अनुसार PM- 5 प्रदूषण राष्ट्रीय राजधानी पिछले चार वर्षो के दौरान 7% से कम हो गया है। जो 2019 के 108 माइक्रोग्राम/घन मीटर से गिरकर 2022 में 99.71% माइक्रोग्राम/घनमीटर हो गया।
- NCAP का लक्ष्य 2024 तक (2017 के स्तर की तुलना में) प्रदूषण को 30% तक कम करना है।
- NCAP ट्रैकर न्यूज पोर्टल ‘कार्बन कॉपी’ और महाराष्ट्र स्थित स्टार्टअप ‘रेस्पायरर लिविंग साइंसेज द्वारा संयुक्त रूप से 10 जनवरी, 2019 को लांच किया गया था।
7. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2023 के पहले क्वार्टर (QI) की सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने वाला देश कौन है?
(a) सिंगापुर
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जर्मनी
सही विकल्प (b) जापान
व्याख्या-
- हाल ही में 2023 के प्रथम क्वार्टर (QI) के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2023 जारी किया गया।
- जापान लगातार पांचवें वर्ष पहले स्थान पर बरकरार है जापान का पासपोर्ट धारण करने वाले लोग बिना वीजा के 193 देशों में पहुँच सकते हैं।
- इस इंडेक्स में भारत का स्थान 85 वाँ है। पिछले वर्ष भारत का स्थान 87वाँ था। भारत के पासपोर्ट धारक को 59 देशों वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति है।
- जापान – 193 देशों में वीजा फ्री पहुँच
- सिंगापुर – 192 देशों में वीजा फ्री पहुँच
- दक्षिण कोरिया- 192 देशों में वीजा फ्री पहुँच
- जर्मनी – 190 देशों में वीजा फ्री पहुँच
- स्पेन – 190 देशों में वीजा फ्री पहुँच
- भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति
51- मालदीव
66 – चीन
90 – भूटान
100 – श्रीलंका
101 – बांग्लादेश
103 – नेपाल
106 – पाकिस्तान
- अफगानिस्तान इस सूचकांक में सबसे नीचे 109th स्थान पर है। अफगानिस्तान के लोगों को 27 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति है।
- हेनले द्वारा तैयार किया गया पासपोर्ट इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के डेटा पर आधारित है। इस इंडेक्स में कुल 199 देशों को शामिल किया गया है।
8. हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक ‘ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी’ के लेखक कौन है?
(a) आशीष चांदोरकर
(b) सूरज सुधीर
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (c) दोनों
व्याख्या-
- केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडविया ने नई दिल्ली में आशीष चांदोरकर और सूरज सुधीर द्वारा लिखित पुस्तक ‘Braving A viral Storm : India’s Covid – 19 Vaccine Story’ का आधिकारिक विमोचन किया।
- इस पुस्तक में जनवरी 2021 में शुरु किए गए भारत में दुनिया के सबसे पड़े कोविड़ टीकाकरण का विस्तृत वर्णन है।
9. 24 से 26 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ की थीम किस विजय पर केन्द्रित होगी?
(a) निवेश एवं रोजगार
(b) रोजगार एवं उद्योग
(c) उद्योग एवं निवेश
(d) निवेश एवं सुरक्षा
सही विकल्प (a) निवेश एवं रोजगार
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष 24 से 26 जनवरी 2023 तक ‘निवेश और रोजगार पर थीम के साथ उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के अनुसार 24, 25, 26 जनवरी को शहीद पथ के समीप ‘शिल्प ग्राम’ में यूपी दिवस का आयोजन किया जाएगा।
- इस आयोजन में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जन मानस को बताया जाएगा तथा विभिन्न विभागों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।