Current Affair – 11 May 2023
1. हॉल ही में चर्चा में रही iDrone पहल’ के तहत ब्लड वैग डिलीवरी का सफल ट्रायल आयोजित किया गया ? यह पहल किस संस्थान की है?
(a) DRDO
(b) ICMR
(c) ISRO
(d) CSIR
सही विकल्प (b) ICMR
व्याख्या-
- भारत में ड्रोन परिस्थितिकी तंत्र के विस्तार के राष्ट्रीय मिशन को जारी रखते हुए, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अपनी iDrone इनिशिएटिव के तहत ड्रोन द्वारा रक्त बैग वितरण / डिलीवरी का सफल परीक्षण आयोजित किया गया।
- ICMR ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, ग्रेटर नोएडा के सहयोगात्मक प्रयासो से देश में पहली बार एक साथ ब्रेकिंग वैलिडेशन स्टडी के हिस्से के रूप में ट्रायल रन किया गया।
- इस परीक्षण में GIMS और LHMC को ब्लड बैंक की आपूर्ति और नमूनों के परीक्षण के केन्द्र के रूप में शामिल किया गया।
- ICMR ने “i Drone” का उपयोग पहली बार COVID-19 महामारी के दौरान अगम्य क्षेत्रों मे टीको के वितरण के लिए दिया था ।
2. केंन्द्रीय बन्दरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने 10 मई 2023 को “हरित सागर” लांच किया। हरित सागर क्या है?
(a) ग्रीन पोर्ट दिशा-निर्देश
(b) एक जलयान
(c) एक पनडुब्बी
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) ग्रीन पोर्ट दिशा निर्देश
व्याख्या-
- केन्द्रीय बन्दरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने ग्रीन पोर्ट दिशानिर्देश “हरित सागर” लांच किया।
- हरित सागर दिशा-निर्देश – 2023 ‘प्रकृति के साथ काम’ की अवधारणा के साथ संरेखित करते हुए बंदरगाह और पारिस्थितिकी के जैविक घटको पर प्रभाव को कम करते हुए बंदरगाह विकास, संचालन और रखरखाव में पारिस्थितिकी तंत्र की गतिशीलता की परिकल्पना करता है।
- यह बन्दरगाह संचालन में स्वच्छ/हरित ऊर्जा के उपयोग, भंडारण के लिए बंदरगाह क्षमता विकसित करने, हरित उर्जा को सँभालने पर जोर देता है। eg.- ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनाल/इथेनाल etc.
- इस कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ पूर्ण प्रदर्शन पुरस्कार 56 MMT के उच्चतम कार्गो को सम्भालने के लीए दीन दयाल पोर्ट कांडला को दिया गया।
- जवाहर लाल नेहरू पोर्ट को टर्न अराउण्ड टाइम में उपलब्थि हासिल करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
- पारादीप पोर्ट को शिप बर्थ डे आउटपुट पर प्रदर्शन शील्ड मिला ।
- पारादीप पोर्ट द्वारा सर्वश्रेष्ठ वृद्धिशील प्रदर्शन का पुरस्कार अप्त किया गया (56% वृद्धि)
3. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार देश के कितने प्रतिशत गाँवों ने ODF + दर्जा हासिल कर लिया है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 45%
(d) 65%
सही विकल्प (a) 50%
व्याख्या-
- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBM-G) के तहत देश के कुल 50% गाँवो ने मिशन के द्वितीय में ODF+ गाँव का कर लिया है।
- ODF + गाँव उन को कहा जाता है जिसमें ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबन्धन प्रणालियों को लागू करने के साथ-साथ अपनी खुले मे शौच मुक्त (ODF) स्थिति तो बजाए रखा है।
- ODF + गाँवो के मामले में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य निम्न है-
तेलंगाना (100%)
कर्नाटक (99.5%)
तमिलनाडु ( 97-8%)
उत्तर प्रदेश (95.2%)
गोवा (95.3%)
सिक्किम (69.2%)
केन्द्रशासित प्रदेश – अण्डमान निकोबार द्वीपसमूह, दादरा नगर हवेली और दमन दीव – 100%
4. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 10 मई
(b) 11 मई
(c) 12 मई
(d) 13 मई
सही विकल्प (b) 11 मई
व्याख्या-
- 11 मई 1998 को भारत द्वारा पोखरण परमाणु परीक्षणों के सफल संचालन को सेलीब्रेट करने के लिए साल 1999 से प्रतिवर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- इस दिवस को भारतीय वैज्ञानिकों इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों को सम्मानित करने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा शुरू किया गया था। – 2023 के लिए थीम-स्कूल टू स्टार्टअप्स इग्नाइटिंग यंग माइंड्स टू इनोवेट” है।
- 25वें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रगति मैदान – नई दिल्ली में किया।
- इस अवसर पर देश में वैज्ञानिक और तकनीकी उन्नयन से सम्बन्धित 5800 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।
(1) लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेर्विटेरानल-वेब आब्जर्वेटरी- इंडिया (LIGO – India)- हिंगोली
(2) होमी भाभा कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर – जटनी, ओडिशा
(3) टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुम्बई
5. मेड इन इंडिया : 75 इयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज के लेखक कौन है ?
(a) अमिताभ कांत
(b) राजीव कुमार
(c) परमेश्वरन अय्यर
(d) राजीव महर्षि
सही विकल्प (a) अमिताभ कांत
व्याख्या-
- सेवानिवृत्त IAS अधिकारी, नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत ने “मेड़ इन इंडिया : 75 इयर्स आफ बिजनेस एंड एंटर प्राइज किताब के लेखक है।
- यह पुस्तक स्वतन्त्रता के 75 वर्षो के आर्थिक इतिहास के बारे में, विभिन्न शीर्षकों के माध्यम से प्रकाश डालती है। कि कैसे भारतीय अर्थव्यवस्था अंग्रेजी के गुलाम देश से आगे बढ़कर उसी देश को पार दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनी, जिसमें मेड इन इंडिया का महत्वपूर्ण “योगदान को चिन्हित करती है।
- अभिताभ कांत की कुछ अन्य पुस्तके – ब्रांडिंग इंडिया – एन इनक्रेडिबल स्टोरी, इनक्रेडिबल इंडिया 0, द पाथ अहेड ट्रांसफार्मेटिव आइडियाज फॉर इंडिया है।
6. विदेश मंत्री डॉ S. जयशंकर 11-16 मई 2023 तक किस देश / देशों की आधिकारिक यात्रा पर हैं?
(a) बांग्लादेश
(b) स्वीडन
(c) बेल्जियम
(d) सभी
सही विकल्प (d) सभी
व्याख्या-
- विदेश मंत्री डॉ. S. जयशंकर 11-16 मई 2023 तक बांग्लादेश, स्वीडन बेल्जियम की आधिकारिक यात्रा करेगे।
- 11-12 मई 2023 तक ढांका में आयोजित हिन्द महासागर सम्मेलन के 6ठे संस्करण में भाग लेगे।
- अपनी यात्रा के द्वितीय चरण में डॉ S. जयशंकर 13-15 मई 2023 तक स्वीडन की आधिकारिक यात्रा करेगे इस दौरान वे स्वीडन में आयोजित दूसरे EU इंडो-पैसिफिक मिनिस्टियल फोरम में भाग लेंगे।
- भारत, यूरोप, USA के विपक्षीय फोरम के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे भारत- स्वीडन अपने राजनयिक सम्बन्धों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे है। स्वीडन वर्तमान मे यूरोपीय संघ की अध्यक्षता भी संभाल रहा है।
- 15-16 मई 2023 को अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ब्रूसेल्स का दौरा करेंगे। इस दौरान विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे ।
7. किस मंत्रालय ने “SAKSHAM” नामक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म लांच किया?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) MeitY
सही विकल्प (b) स्वास्थ्य मंत्रालय
व्याख्या-
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, ने देश में हेल्थ केयर, प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग एवं मेडिकल एजुकेशन को ऑनलाइन/ डिजिटल मोड़ से मुहैया कराने के लिए SAKSHAM प्लेटफार्म लांच किया।
- इस लिटफार्म को “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ‘नई दिल्ली (NIHFW) द्वारा विकसित किया गया है। इसे केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने लांच किया ।
SAKSHAM = Stimulating Health Advanced Knowledge for Sustainable Health Management
8. इजराइल के विदेश मंत्री “एली कोहेन्स” की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने किस क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) जल एवं कृषि
(b) मोबिलिटी क्षेत्र
(c) बिजनेस
(d) सभी
सही विकल्प (d) सभी
व्याख्या-
- इजराइल के विदेश मंत्री 9-11 मई 2023 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे उनकी इस यात्रा के क्रम में भारत और इजराइल ने अपने द्विपक्षीय सम्बन्धों को प्रगाढ़ करते हुए ‘कृषि एवं जल क्षेत्र’ सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- इस समझौते के अलावा दोनों देशों ने IIT रुड़की व IIT मद्रास में एक-एक सेंटर आफ वाटर टेक्नोलॉजी की स्थापना तथा ICAR-पुसा नई दिल्ली में स्थापित सेटर ऑफ इनोवेशन इन एग्रीकल्चर को अपग्रेड करने के लिए भी लेटर ऑफ़ इंटेट का आदान-प्रदान किया।
- दोनों देशों ने मोबिलिटी के क्षेत्र में MoU साइन किया इसके तहत इजराइल 42000 श्रमिकों को निर्माण क्षेत्र व
- नर्सिंग में कार्य के लिए अनुमति प्रदान करेगा।
- इसके अलावा 3 B2B MoUs पर भी हस्ताक्षर किए गए ।