Current Affair – 11 January 2023
1. हाल ही में किस IIT ने पार्किसंस रोग का पता लगाने के लिए एक प्रभावी स्कैन परीक्षण विकसित किया है?
(a) IIT-बाम्बे
(b) IIT-मद्रास
(c) IIT-दिल्ली
(d) IIT-कानपुर
सही विकल्प (a) IIT-बाम्बे
व्याख्या-
- IIT-मुम्बई ने पार्किसंस का जल्द से जल्द निदान करने के लिए ‘स्कैन’ नामक एक विशेष तकनीक विकसित किया है। इस तकनीकि के विकास में KEM हास्पिटल ने IIT- बाम्बे को सहयोग प्रदान किया है।
- पार्किंसंस रोग मस्तिष्क से संबंधित है। इस बिमारी में मनुष्य के शरीर पर मस्तिष्क का नियन्त्रण खो जाता है। मनुष्य के मस्तिष्क में न्यूरोनल कोशिकाओं के नष्ट होने के कारण इस रोग की होने की सम्भावना रहती है। यह बिमारी आमतौर पर वरिष्ठ नागरिकों में देखी जाती है।
- IIT-मुम्बई द्वारा विकसित ‘स्कैन’ तकनीक के कारण पार्किसंस का शुरुआती चरण में निदान करने में मदद मिलती है। अब तक के परीक्षण में यह तकनीक पार्किसंस रोग के निदान में 95% सटीक साबित हुई है।
2. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने ‘करुणा अभियान’ शुरु करने के लिए सर्कुलर जारी किया है?
(a) गुजरात
(b) तेलंगाना
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा
सही विकल्प (a) गुजरात
व्याख्या-
- गुजरात सरकार ने राज्य में उत्तरायण पर्व/मकरसंक्रांति के नजदीक आते ही ‘करुणा अभियान’ शुरु करने के लिए सर्कुलर जारी किया।
- इस अभियान के तहत 10-20 जनवरी, 2023 तक पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों के उपचार, चीनी मंझो से होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए, बिजली के खम्भों में फंसे मंझों आदि से शार्ट सर्किट आदि से होनेवाली घटनाओं को रोकने, तथा पतंगों के फैले हुए कचरो के निपटान के लिए विभिन्न सरकारी विभाग, स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर इस अभियान में शामिल होंगे।
- इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जिलों में पशुचिकित्सा एम्बुलेंस को हरी झंडी की दिखाई गई।
3. 10 जनवरी, 2023 को रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 4276 करोड़ रुपये मूल्य के कितने रक्षा पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान किया?
(a) 02
(b) 03
(c) 04
(d) 08
सही विकल्प (b) 03
व्याख्या-
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 10 जनवरी, 2023 को DAC (Defence Acquisition Council) की बैठक में 4276 करोड़ रुपये मूल्य के 03 पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों को आवश्यकतानुसार स्वीकृति (AON-Acceptance of Necessity) को मंजूरी प्रदान की गई।
- इस 03 रक्षा सौदों में भारतीय सेना के लिए दो तथा भारतीय नौसेना के लिए एक खरीद प्रस्तावित है।
- DAC ने भारतीय सेना के लिए हेलीकाप्टर से लांच होने वाली टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल, लांचर और सहायक उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया के लिए अपनी सहमति प्रदान किया। हेलिना से संबंधित उपकरणों को एडवांस लाइट हेलीकाप्टर (ALH) में एकीकृत किया जाएगा।
- भारतीय सेना के दूसरे उत्पाद के रूप में DAC ने DRDO द्वारा विकसित ‘बहुत कम दूरी की वायुरक्षा प्रणाली (VSHORAD) मिसाइल सिस्टम की खरीद के लिए होने वाले सौदे को भी मंजूरी प्रदान किया।
- DAC ने भारतीय नौसेना के लिए शिवालिक वर्ग के जहाजों तथा अगली पीढ़ी के मिसाइल युद्ध पोतो के लिए ब्रम्होस मिसाइल लांचर और फायर कंट्रोल सिस्टम्स की खरीद की स्वीकृति प्रदान की गई।
4. 10 जनवरी, 2023 को एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर (ओडिशा) से किस सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण आयोजित किया गया?
(a) पृथ्वी द्वितीय
(b) अग्नि द्वितीय
(c) पृथ्वी तृतीय
(d) अग्नि तृतीय
सही विकल्प (a) पृथ्वी द्वितीय
व्याख्या-
- 10 जनवरी 2023 को भारतीय सेना और DRDO की देखरेख में उड़ीसा में चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पृथ्वी-द्वितीय मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण आयोजित किया गया।
- इस मिसाइल का संचालन स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड द्वारा किया जाता है।
- यह मिसाइल अधिकतम 500 किलोग्राम विस्फोटकों के साथ 350 किमी. की मारक क्षमता रखती है।
- पृथ्वी द्वितीय मिसाइल सिंगल स्टेज का लिक्डि इंजन वाली 8.5 मीटर लम्बी तथा 110 सेमी व्यास की 4600kg वजनी मिसाइल है।
- 1983 में शुरु हुए इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत इस मिसाइल की शुरुआत की गई थी। इसे ‘प्रोजेक्ट डेविल’ के अन्तर्गत बनाया गया है।
5. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कब से कब तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है?
(a) 10-17 जनवरी
(b) 11-17 जनवरी
(c) 12-18 जनवरी
(d) 10-18 जनवरी
सही विकल्प (b) 11-17 जनवरी
व्याख्या-
- 11 से 17 जनवरी 2023 तक केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ‘स्वच्छता पखवाडे़’ के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है।
- इस पहल का उद्देश्य सभी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता का प्रचार प्रसार करना है। इस एक सप्ताह के दौरान आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरुकता बढ़ाई जाएगी और सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नुक्कड़ नाटक, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, वाहन चालकों के लिए नेत्र जाँच शिविर जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कार्पोरेट्स, पीएसयूएस (PSUS), NGOs के सहयोग से आयोजित करेगा।
- मंत्रालय ने सभी संसद सदस्यों, राज्य सरकारों और संबंधित हितधारकों से अनुरोध किया है कि वे सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित करें।
- NHAI- अध्यक्ष- संतोष कुमार यादव
6. हाल ही में चर्चा में रहा ‘प्राइड कैफे ‘बेंगलुरू’ में लांच हुआ । इसका संबंध निम्न में से किससे है?
(a) एसिड अटैक पीड़ितो द्वारा
(b) LGBTQIA + समुदाय द्वारा
(c) कैदियों द्वारा
(d) बेसहारा बुजुर्गो द्वारा
सही विकल्प (b) LGBTQIA + समुदाय द्वारा
व्याख्या-
- LGBIQIA + समुदाय को आजीविका के अवसरों का समर्थन करने और समाज में सकरात्मक दृश्यता हासिल करने में मदद करने के उद्देश्य से ‘प्राइड कैफे’ बेंगलुय में लांच किया गया।
- यह कैफे सॉलिडेरिटी फाउण्डेशन, एमेडियस (Amedeus) और वीवर्क (We work) की संयुक्त पहल है।
- इसका उद्घाटन थिएटर पर्सनैलिटी अरूंधती नाग और ड्रैगक्वीन एलेक्समैथ्यू ने किया।
- यह कैफे इस समुदाय द्वारा तैयार किए गए नाश्ते, दोपहर का भोजन, स्नैक्स और पेय पदार्थो की पेशकश करेगा।
- उत्तर प्रदेश में एसिड अटैक पीड़ितों द्वारा इसी प्रकार का ‘शीरोज कैफे’ संचालित किया जाता है।
7. किताब-रेवोल्यूशनरीज (द अदर स्टोरी ऑफ हाऊ इंडिया वॉन इट्स फ्रीडम) के लेखक कौन है?
(a) रामचन्द्र गुहा
(b) जयथिर्थ राव
(c) एजाज अहमद
(d) संजीव सान्याल
सही विकल्प (d) संजीव सान्याल
व्याख्या-
- 11 जनवरी 2023 को केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने नई दिल्ली के नेहरू मेमोलियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक- Revolutionaries : The other story of How India won its freedom का विमोचन किया।
- इस पुस्तक के लेखक संजीव सान्याल है।
- यह पुस्तक हमे हमारे उन क्रान्तिकारियों के बारे में बताती है जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में तो अपना योगदान दिया परन्तु इतिहास के पन्नों में उन्हें स्थान नहीं मिल सका।
- यह पुस्तक भारतीय स्वतंत्रता इतिहास के विभिन्न अनछुए पहलुओं पर नजर डालती है।
8. भारतीय नौसेना ने किस IIT के साथ समुद्री डोमेन में समकालीन और उभरती प्रौद्योगिकी के संबंध में सहयोग के लिए MoU साइन किया?
(a) IIT-बाम्बे
(b) IIT-हैदराबाद
(c) IIT-मद्रास
(d) IIT-कानपुर
सही विकल्प (b) IIT-हैदराबाद
व्याख्या-
- भारतीय नौसेना WESEE (Weapon and Electronics System Engineering Establishment) द्वारा संचालित की जा रही परियोजनाओं के समुद्री डोमेने में समकालीन और उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित नवीन और अग्रणी परियोजनाओं के लिए IIT-हैदराबाद के साथ सहयोग के लिए एक MoU (Memorandum of Under Standing) साइन किया।
- इन अवसर पर भारतीय नौसेना की तरफ से वाइस एडमिरल संदीप नैथानी और IIT- हैदराबाद की तरफ से प्रो. S. मूर्ति (डायरेक्टर) उपस्थित रहें।