Current Affair – 10 May 2023

1. भारत, USA, UAE और किस देश ने पश्चिम एशिया- भारत कनेक्टिविटी पर एक बैठक आयोजित किया ?

(a)      कतर

(b)      बहरीन

(c)      सउदी अरब

(d)      ईराक

सही विकल्प (c) सउदी अरब

व्याख्या-

  • भारत, USA, UAE के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने सउदी अरब प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ आयोजित बैठक में भारत-पश्चिम एशिया के बीच कनेक्टिविटी पर एक बैठक शामिल हुए।
  • अमेरिका द्वारा मध्य पूर्व में कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर चर्चा, चीन के इस क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को मुकाबला करने के लिए देखा जा रहा है।
  • इसके तहत भारत से पोर्ट के माध्यम से सउदी, UAE को जोड़ा जाना प्रस्तावित है तथा पूरे मध्य-पूर्व को रेल नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने का विचार है।

2. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE = Early childhood Care & Education) को मजबूत करने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है?

(a)      पोषण भी पढ़ाई भी

(b)      पोषण एवं पढ़ाई

(c)      पोषण के अलावां खेल भी

(d)      इनमें से कोई नहीं

सही विकल्प (a) पोषण भी पढ़ाई भी

व्याख्या-

  • केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय “अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन” को मजबूत करने के लिए अपनी प्रमुख पहली पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम “पोषण भी पढ़ाई भी” का आयोजन कर रहा है।
  • यह कार्यक्रम मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का एक महत्त्वपूर्ण घटक है और राष्ट्रीय शिक्षानीति के तहत परिकल्पित है।
  • इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आरंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने की महत्वपूर्णता को उजागर करना है।
  • वर्तमान में देश में लगभग 13.9 लाख आंगबाडी केन्द्रों मे मे 6 साल से कम उम्र के लगभग 8 करोड़ बच्चे पूरक पोषण और प्रारम्भिक देखभाल और शिक्षा प्राप्त कर है।

3. हाल ही में चर्चा में रहा START प्रोग्राम किसके द्वारा लांच किया गया ?

(a)      NASA

(b)      DRDO

(c)      HAL

(d)      ISRO

सही विकल्प (d) ISRO

व्याख्या-

  • इससे ने भौतिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर और स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को आनलाइन प्रशिक्षण के लिए अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी जागरुकता प्रशिक्षण (Space Science and Technology Awareness Training START) कार्यक्रम लाँच किया ।
  • इस कार्यक्रम में अंतरिक्ष विज्ञान के विभिन्न डोमेन को कवर किया जाएगा जिसमें खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी, हेलियोफिजिक्स और सूर्य – पृथ्वी पस्पर क्रिया इंस्ट्रूमेंटेशन और एरोनामी शामिल है।
  • यह कार्यक्रम ISRO के भारतीय छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में पेशेवर बनने में सक्षम बनाने के प्रयास का हिस्सा है।
  • भारतीय शिक्षण संस्थान “जिज्ञासा पोर्टल” के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए अपनी अभिव्यक्ति जमा करके पंजीकरण करा सकते है।

4. कनाड़ा ने किस देश के राजनयिक को एक सांसद को धमकाने के आरोप मे देश से निष्कासित कर दिया?

(a)      चीन

(b)      म्यांमार

(c)      भारत

(d)      UAE

सही विकल्प (a) चीन

व्याख्या-

  • कनाडा के एक सांसद को डराने-धमकाने के आरोप में एक चीनी राजनायिक झाओं वेई को देश से निष्कासित कर दिया गया।
  • कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली में चीनी राजनयिक को “पर्सीना नॉन ग्रेटा (वांछित व्याक्ति) घोषित किया।
  • चीन ने इसकी प्रतिक्रिया में शंघाई वाणिज्यिक दूतावास में’ कार्यरत कनाडा के राजनयिक जेनिफर लिन लालौंडे को देश छोड़ने का आदेश जारी दिया ।
  • दोनों देशों के बीच 2018 में हुआवे द्वारा जासूशी के आरोप में गिरफ्तार मेंग वानझोऊ की हिरासत और बीजिंग द्वारा 2 कनाडाई नागरिकों के गिरफ्तारी बेसाथ सम्बन्ध खराब हो गुरु हुए थे

5. मास्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप-2023 में भारतीय दल ने कुल कितना पदक जीता?

(a)      10

(b)      14

(c)      17

(d)      20

सही विकल्प (c) 17

व्याख्या-

  • मास्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप-2023 में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 04 रजत, 03 कॉस्य पदकों के साथ कुल 17 पदक जीतकर पोडियम फिनिश किया।
  • इसमें भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया वूमेन्स लीग मे प्रतिभाग किया हुआ है।
  • पदक विजेताओं का विवरण निम्न है- ताओलू श्रेणी
·       सब जूनियर गर्ल्स

·       एल लिंथोइंगंबी

·       प्रियंगका देवी

सब जूनियर गर्ल्स

जिया 36 किग्रा

श्वेता रानी महंत 48 किग्रा

हिमानी 42 किग्रा

 

जूनियर्स गर्ल्स

सोनिया 45 किग्रा

हिमांशी 60 किग्रा

कोमल 52 किग्रा

दीपिका 56 किग्रा

के चाओबा देवी 48 किग्रा

सीनियर गर्ल्स

ओनिलू टेगा 48 किग्रा

एन रोशिबीना देवी 60 किग्रा

जूनियर गर्ल्स

एच. लंग्लेंटोम्बी देवी

सीनियर गर्ल्स

दया नगैमोंग

मेपुंग लामू

नीमन वांगसू

 

6. केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गठित चैनल ने कितनी आबादी से अधिक वाले शहरों में 2027 तक डीजल से चलने वाले वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश किया है?

(a)      10 लाख से अधिक आबादी

(b)      15 लाख से अधिक आबादी

(c)      20 लाख से अधिक आबादी

(d)      इनमें से कोई नहीं

सही विकल्प (a) 10 लाख से अधिक आबादी

व्याख्या-

  • केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस में मंत्रालय द्वारा गठित एक पैनल ने 01 मिलियन (10 लाख) से अधिक आबादी वाले शहरों मे 2027 तक डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाने की सिफारिश दिया है।
  • इस पैनल ने इन शहरों के लिए बिजली और गैस-ईंधन से चलने वाले वाहनों के उपयोग की सिफारिश दिया है।
  • पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कुमार की अध्यक्षता वाली “उर्जा संक्रमण सलाहकार समिति” ने 2030 तक बड़े शहरों मे मेट्रो ट्रेन व e- बसों व बायो ईधन से चलने वाली बसो को अनिवार्य रूप से बढ़ाने की भी सिफारिश किया है।
  • 2024 से केवल बिजली से चलने वाले /electic डिलीवरी वाहनों के ही नए पंजीकरण की अनुमति देने पर जोर दिया गया है।
  • कार्गो परिवहन के सी रेलवे और गैस से चलने वाले ट्रकों के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई है।
  • यूरोपीय संसद ने 2935 से पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए नए कानून को हरी झंडी दे दिया है।
  • UK ने भी 2030 तक पेट्रोल एवं डीजल इंजन से चलने वाली कारो को बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है।
  • वाशिंगटन ( 2030 तक पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारों की चिड़ी पर प्रतिबन्ध लगाएगा जापान, ब्रूसेल्स), हैनान द्वीप भी 2030 तक जीवाश्म ईंधन से चलने वाली कारो पर प्रतिबन्ध लगाने को प्रतिबद्ध है।

7. निम्नलिखित में से किस रूप राज्य बच्चों के लिए “डिजिटल हेल्थ कार्ड” बनाने की घोषणा किया?

(a)      उत्तर प्रदेश

(b)      मध्य प्रदेश

(c)      नई दिल्ली

(d)      झारखण्ड

सही विकल्प (a) उत्तर प्रदेश

व्याख्या-

  • उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग और लखनऊ स्मार्ट सिटी ने ‘स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम” लांच किया ।
  • इसके तहत हर बच्चे का 130 पैरामीटर्स के आधार पर एक यूनिक आइडी कार्ड “डिजिटल हेल्थ कार्ड” बनाया जाएगा जिसके जरिए बच्चो के माता-पिता और स्कूल, प्रशासनिक अधिकारी हेल्थ कार्ड को डाउनलोड कर सकेगे।
  • इसे लखनऊ के 03 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लांच किया गया। शामिल होने वाले बच्चों को 25 हजार रुपये का स्वास्थ्य वीमा ‘भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस में 30-35 सदस्यीय मोबाइल स्वास्थ्य टीम बच्चों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी।
  • इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इस कार्यक्रम को अन्य 09 स्मार्ट शहरों में भी लागू किए जाने की सम्भावना है।

Topics