Current Affair – 10 March 2023
1. मध्य रेलवे ने ब्राडगेज रेल नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण हासिल किया। मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है।
(a) मुम्बई
(b) चर्चगेट
(c) सिकन्दराबाद
(d) जबलपुर
सही विकल्प (a) मुम्बई
व्याख्या-
- मध्य रेलवे ने 3825 किलोमीटर के अपने ब्रॉड गेज नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण हासिल किया कर लिया है।
- इस विद्युतीकरण के परिणाम स्वरूप रेलवे ने 5.204 लाख टन वार्षिक कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में सफलता प्राप्त किया है।
- इसके अलावा रेलवे के व्यय में 1670 करोड़ रुपये की बचत भी होती है क्योंकि ईधन के बिल में कमी दर्ज की गई तथा कार्बन क्रेडिट अर्जित करने मे भी रेलवे को मदद मिली है।
रेलवे बोर्ड चेयरमैन = अनिल कुमार लाहोटी
मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय = छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – मुम्बई
2. किस संस्थान ने ‘प्रोडक्शन एण्ड प्रमोशन ऑफ आर्गेनिक एण्ड बायोफर्टिलाइजर्स विद स्पेशल फोकस ऑन इम्प्रूविंग इकोनॉमिक वायबिलिटी ऑफ गौशालाज’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी किया ?
(a) NITI आयोग
(b) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(c) डिपार्टमेंट ऑफ एनीमल हसवैंड्री
(d) PETA-INDIA
सही विकल्प (a) NITI आयोग
व्याख्या-
- नीति आयोग ने गौशालाओं की आर्थिक व्यवहार्यता में सुधार पर विशेष ध्यान देने के साथ जैविक और जैव उर्वरकों के उत्पादन और संवर्धन शीर्षक से टास्क फोर्स की रिपोर्ट जारी किया।
- गौशालाओं को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने, आवारा और परित्यक्त मवेशियों की समस्या का समाधान करने और कार्य और ऊर्जा क्षेत्रों में गोबर और गौमूत्र के प्रभावी उपयोग के उपाय सुझाने के लिए नीति आयोग द्वारा, फोर्स का गठन किया गया था। रिपोर्ट गौशालानों के सम्बन्ध में परिचालन लागत और निश्चित लागत और अन्य मुद्दों और गौशालाओं में बायो सीएनजी संयत्र और प्रोम संयत्र स्थापित करने में शामिल लागत और निवेश का वास्तविक अनुमान प्रदान करती।
NITI आयोग-
उपाध्यक्ष – डॉ. सुमन बेरी
CEO – BVR सुब्रमण्यम
स्थापना – 1 जनवरी 2015
3. हाल ही में चर्चा में रही नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
सही विकल्प (b) असम
व्याख्या-
- भारत- बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (IBFPL) चर्चा में है क्योंकि इसका उद्घाटन 18 मार्च 2023 को सम्भावित है। इस पाइपलाइन की 308 करोड़ रुपये की लागत से इस पाइपलाइन का निर्माण किया गया है जो 130 किलोमीटर लम्बी है।
- यह पाइपलाइन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (असम) मे स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) मार्केटिंग टर्मिनल से बांग्लादेश के दीनापुर जिले में स्थित बांग्लादेश पेट्रोलियम कार्पोरेशन (BPC) के पारबतीपुर डिपो तक ईंधन का परिवहन करेगी।
- इस पाइपलाइन के भारत के हिस्से में निर्माण के लिए NRL 91.84 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि शेष 24 करोड़ रुपये का निवेश भारत सरकार द्वारा अनुदान सहायता के रूप में वित्त पोषित किया गया है।
- इस 130 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन की क्षमता 1 मिलियन मिट्रिक टन प्रतिवर्ष होगी। इसके पहले चरण में 15 वर्ष तक ईंधन बाग्लादेश में पहुचाया जाएगा।
4. हाल ही में MSME मंत्रालय ने किस योजना के तहत ‘प्रतिस्पर्धी’ (LEAN) स्कीम लांच किया?
(a) MSME चैम्पियन स्कीम
(b) SFVRTI
(c) PMEGP
(d) ASPIIRE
सही विकल्प (a) MSME चैम्पियन स्कीम
व्याख्या-
- केन्द्रीय MSME मंत्री नारायण राणे ने MSME चैम्पियंस स्कीम के तहत MSME प्रतिस्पर्धी (LEAN) स्कीम लाँच किया।
- यह स्कीम LEAN विनिर्माण प्रतिक्रियाओं के बारे में MSME के बीच जागरुकता का सृजन करने के लिए तथा उन्हें MSME चैम्पियंस बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए LEAN स्तरों को अर्पित करने लिए प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए एक विस्तारित अभियान है।
- इस स्कीम के तहत MSME मूलभूत, मध्यवर्ती, तथा उन्नत जैसे LEAN स्तरों को अर्जित करने के लिए प्रशिक्षित एवं सक्षम LEAN परामर्शदाताओं के कुशल मार्गदर्शन के तहत 5S, कैजेन, कानबन, विजुअल’, वर्कप्लेस पोका योका आदि जैसे LEAN विनिर्माण टूल्स को कार्यान्वित करेगे।
- MSME की सहायता के लिए सरकार आरम्भिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार आरंभिक सहायता प्रदान करने के लिए कार्यान्वयन लागत और परामर्श के 90% का योगदान देती है।
5. हाल ही में चर्चा में रहा H3N2 क्या है?
(a) वायरस
(b) बैक्टीरिया
(c) परजीवी
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) वायरस
व्याख्या-
- इन्फ्लुएंजा वायरस / इंफ्लुएंज ए (H3N2)/ वैरिएंट वायरस आमतौर पर सुअरों से फैलता है जब ये लोगों में पाए जाते हैं तो उन्हें वैरिएंट वायरस कहा जाता है।
- इस वायरस की पहचान पहली बार 2010 में अमेरिकी सबसे में पहचान की गई थी 2011 में H3N2 वायरस के साथ 12 मानव संक्रमणों का पता चला था।
- इस वायरस का मानव से मानव प्रसार देखा गया है।
- इसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चे, 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोग गर्भवती महिलाए और दीर्घकालिक स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे अस्थमा, मधुमेह, हृदय रोग, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली और न्यूरोलॉजिकल या न्यूरोडेवलपमेंटल स्थितिया ) वाले लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं।
- भारत वे कई हिस्सों में बुखार के साथ एक सप्ताह से अधिक समय तक रहने वाली तीव्र खांसी के मामलों में हॉल में वृद्धि देखी गई जिसे ICMR ने इन्फ्लुएंजा ए उपप्रकार H3N2 वायरस से जोड़ा है।
6. भारत और किस देश ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) USA
(c) फ्रांस
(d) जापान
सही विकल्प (b) USA
व्याख्या-
- भारत व USA के बीच नई दिल्ली में आयोजित वाणिज्यिक वार्ता 2023 के बाद भारत अमेरिका वाणिज्यिक ढ़ांचे गये के अन्तर्गत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व अमेरिका की वाणिज्य मंत्री सुश्री जीना रॉयमांडो उपस्थित रही।
- इस समझौता का उद्देश्य अमेरिका के चिप्स और विज्ञान अधिनियम तथा भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को देखते हुए सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला के लचीलापन तथा विविधिकरण पर दोनो देशों की सरकारों के बीच सहयोग स्थापित करना है।