Current Affair – 9 May 2023
1. 8-12 मई 2023 तक 36वें CISO डीप डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
सही विकल्प (a)नई दिल्ली
व्याख्या-
- NeGD (नेशनल ई-गवर्नेस डिविजन) द्वारा आपने क्षमता निर्माण योजना के तहत 8 -12 मई 2023 तक 36वें CISO डीप ड्राइव ट्रेनिग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
- इसमें केन्द्र व राज्य के 24 मंत्रालय इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – नई दिल्ली में आयोजिक कार्यक्रम में भाग लेगे ।
- डीप ड्राइव प्रशिक्षण मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से CISO को साइबर हमलों के बारे में व्यापक और पूर्ण रूप समझने के लिए शिक्षित एवं सक्षम बनाना है।
- इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य / UTs की सरकारों के नामित CISO सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों सहित PSUs, पुलिस और सुरक्षा बलों की तकनीकी विंग के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- साइबर सुरक्षित भारत पहल’ -MeitY की साइबर अपराधो के बारे मे जागरुकता फ़ैलाने की एक पहल है।
- इस CISO डीप ड्राइव प्रशिक्षण कार्यक्रम को 2018 में PPP मॉडल के तहत लांच दिया गया था।
2. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) और रेल मंत्रालय ने संयुक्त रूप से “मुम्बई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के साथ स्टेशन एरिया डेवलपमेंट” के लिए किस वित्तीय संस्था के साथ MoU किया?
(a) IME
(b) World Bank
(c) JICA
(d) ADB
सही विकल्प (c) JICA
व्याख्या-
- MoHUA & रेलमंत्रालय ने प्रोजेक्ट स्मार्ट के लिए संयुक्त रूप से JICA (जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी) के साथ MoU साइन किया।
- प्रोजेक्ट स्मार्ट, मुम्बई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे स्टेशनी के आस-पास के क्षेत्रों को विकसित करने की परिकल्पना करता है ताकि यात्रियों व अन्य हितकारक के लिए पहुंच व सुविधा को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा स्टेशन क्षेत्र के आस-पास आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ाया जाएगा
- इस हाइस्पीड रेल प्रोजेक्ट के तहत कुल 12 स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है। जिसमें कुछ ग्रीनफील्ड एवं कुछ ब्राउन फील्ड होते ।
- इस 508 KM लम्बे रेलमार्ग को 320 kmph तक की गति से चलने वाली ट्रेन के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। जो साबरमती ® अहमदाबाद ® आनन्द ® बड़ोदरा ® भरूच ® सूरत ® बिलिमोरा ® मुम्बई ® थाणे ® विरार ® बोइसर ® वापी से संचालित होगी।
- इसके निर्माण के लिए 12 February 2016 को कंपनी Act-2013 के तहत नेशनल हाइस्पीड रेल कार्पोरेशन का गठन किया गया है।
3. “नए सत्र में नया सवेरा’ कार्यक्रम किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया जाएगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) उडीशा
(d) महाराष्ट्र
सही विकल्प (a) उत्तर प्रदेश
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए ‘नए सत्र में नया सवेरा’ कार्यक्रम शुरु करेगी।
- इसके तहत प्रथम चरण में सभी राजकीय व सहायता प्राप्त आध्यामिक विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह के 2 दिन विद्यालयों की प्रातः कालीन सभा, में अधिकारी छात्रों से संवाद करेंगे।
- इस संवाद में प्रतियोगी परिक्षाओं के प्रारूप, कैरियर क्षेत्र का चयन आदि विषयों पर छात्रों को गाइड करेगे।
4. 09 मई 2023 को किस योजना के 8 वर्ष पूर्ण हुए?
(a) PMSBY
(b) APY
(c) PMJJBY
(d) सभी
सही विकल्प (d) सभी
व्याख्या-
- 09 मई 2015 को कोलकता, पश्चिमबंगाल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्राणानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना (APY) को लांच किया था।
- नागरिको के कल्याण को समर्पित तीनों योजनाओं ने 09 मई 2023 को सफलता के 8 वर्ष पूर्ण किए
- PMJJBY के तहत अब तक कुल 16 करोड़ से अधिक नामांकन, PMSBY तहत 34 करोड़ से अधिक व APY के तहत 05 करोड़ से अधिक नामांकन दर्ज किया गया है।
5. उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘द केरल स्टोरी’ मूवी को टैक्स फ्री घोषित किया इस के निर्देशक कौन है?
(a) सुदीप्तो सेन
(b) विवेक आनिहोत्री
(c) परेश रावल
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) सुदीप्तो सेन
व्याख्या-
- “द केरला स्टोरी” सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित एक हिन्दी फिल्म है।
- इसमें केरल की महिलाओं के एक समूह की कहनी है जो इस्लाम धर्म में परिवर्तित हो गयी और इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो गई ।
- इस फिल्म मे अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिआ बालानी, सिदद्धी इदनानी लीड रोल में है।
- P सरकार ने इसे टैक्स फ्री घोषित किया है, जबकि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है।
6. प्रतिष्ठित लेखक समरेश मजूमदार का निधन हो गया। वे किस भाषा के लेखक थे।
(a) बंगाली
(b) उड़िया
(c) असमिया
(d) तेलगु
सही विकल्प (a) बंगाली
व्याख्या-
- प्रसिद्ध / प्रख्यात बंगाली लेखक समरेश मजूमदार का 79 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। वे मस्तिष्क एवं सांस की बिमारी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से पीड़ित थे।
- मजूमदार अपने उपन्यासों में 1970 के दशक के नक्सल बाल को चिह्नित करने के लिए जाने जाते है ।
- उनकी रचनाओं ने जासूस ‘अर्जुन” के चरित्र के माध्यम से भी युवाओं पर छाप छोड़ी। इन्होंने कई लघु यात्रा वृतांत भी लिखी है।
- उनकी कृति/रचना “काल बेला’ के लिए उन्हें 1984 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- 2018 में, पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें “बंग विभूषण” से सम्मानित किया था ।
- इनकी कुछ रचनाएं निम्न है-
दौर, उत्तराधिकारी, कालपुरुष, सिंहभूमि, नाबाकुमार, कोलिकाताय आदि ।
7. हॉल ही में GSI ने भारत के किस राज्य में (J&k के अलावा) लिथियम के भंडार होने की पुष्टि किया है?
(a) राजस्थान
(b) उडीशा
(c) गुजरात
(d) तेलंगाना
सही विकल्प (a) राजस्थान
व्याख्या-
- भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना में रेवंत पहाड़ी पर लिथियम के भंडार की खोज की गई है।
- ऐसा माना जा रहा है कि यह लिथियम भंडार जम्मू कश्मीर में खोजे गए रिजर्व से काफी बड़ा है जो देश की कुल लिथियम माँग का 80% हिस्सा पूरा कर सकता है।
- वर्तमान में भारत लिथियम, निकल, कोबाल्ट जैसे कई तत्वों/ खनिजों के लिए आयात पर निर्भर है।
- हाल ही में जम्मूकश्मीर के रियासी जिले में भी लिथियम के रिजर्व खोजे गए थे। जिनके खनन कार्यों की बोली प्रक्रिया 2023 अन्त तक प्रस्तावित है।
- हाल ही में नेशनल जियोग्राफिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट – हैदराबाद ने आन्ध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में 15 रेयर अर्थ मेटल (REE) के भंडार के होने की पुष्टि किया था।
- REE का उपयोग स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस, रक्षा और स्थायी मैग्नेट, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के निर्माण में किया जाता है।
- लिथियम एक हल्की धातु है, इसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है इसलिए यह वास्तव में तैर सकता है।
8. इंडिया पोस्ट ने रसद सेवाओं के लिए किस सेवा प्रदाता के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) CAIT
(b) तृप्ता टेक्नोलाजीज
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (c) दोनों
व्याख्या-
- इंडिया पोस्ट ने रसद सेवाओं के लिए कन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और तृप्ता टेक्नोलाजीज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
- इस समझौते से होते और मध्यम व्यापारी पूरे देश में रसद सेवा प्रदाता के रूप मे इंडिया पोस्ट का उपयोग करने में सक्षम होंगे। जिससे असंगठित क्षेत्र में छोटे और मध्यम व्यापार के लिए शिपिंग और अंतिम मील वितरण सुविधा उपलब्ध होगी।
- छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रो में e-कामर्स को ले जाने के लिए यह समझौता महत्वपूर्ण साबित होगा।