Current Affair – 9 April 2023
1. हाल ही में चर्चा में रहा “भोरोक्सा मोबाइल ऐप” किस राज्य ने लांच किया ?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उड़ीसा
(d) त्रिपुरा
सही विकल्प (a)असम
व्याख्या-
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी अपनी असम यात्रा के दौरान गुवाहाटी उच्च न्यायालय के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।
- इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गये मोबाइल ऐप “भोरोक्सा” को भी लांच किया।
- 09 सितम्बर 1947 को असम लेजिसलेटिव असेम्बली ने प्रांत में एक हाईकोर्ट की स्थापना का रिजाल्यूशन पास किया।
- 01 मार्च 1948 को गवर्नमेंट आफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत भारत सरकार असम हाइकोर्ट आर्डर प्रत्यापित/लागू हुआ।
- 05 अप्रैल 1948 को असम हाइकोर्ट की स्थापना शिलांग में हुई। इसके पहले चीफ जस्टिस सर. आर. एफ लॉजे (Lodge) थे।
- 14 अगस्त 1948 को असम हाइकोर्ट को ओल्ड कमिश्नर बिल्डिंग गुवाहाटी में शिफ्ट कर दिया गया।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय–
- यह असम, नागालैण्ड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के रूप में, खण्डपीठों के माध्यम से कार्य करता है ।
- मुख्य न्यायाधीश = न्यायमूर्ति संदीप मेहता
- राष्ट्रपति श्री मति द्रौपदी मुर्मू जी ने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर वायुसेना स्टेशन से सुखोई 30MKI विमान मे ऐतिहासिक उड़ान भरी इसे 106 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नवीन कुमार ने उडाया।
- श्रीमती मुर्मू इस तरह की उड़ान भरने वाली तीसरी राष्ट्रपति व दूसरी महिला राष्ट्रपति है।
- अपनी इस यात्रा के क्रम में राष्ट्रपति जी ने माउण्ट कंचन जंगा अभियान – 2023 को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना दिया।
2. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी तमिलनाडु यात्रा के क्रम में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन किन दो स्टेशनों के मध्य संचालित होगी ?
(a) चेन्नई सेन्ट्रल – कोयम्बटूर
(b) चेन्नई – मदुरै
(c) सलेम – इरोड
(d) तिरुचिरापल्ली- चेन्नई
सही विकल्प (a) चेन्नई सेन्ट्रल – कोयम्बटूर
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपनी तमिलनाडु यात्रा के दौरान 3700 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास किया।
- इसके तहत मदुरै में 3km लम्बा एलिवेंटेड कारिडोर और NH-785 की 24.4km लम्बी 4 लेन रोड का उद्घाटन भी शामिल है।
- प्रधानमंत्री जी ने NH-744 की आधारशिला रखी जो केरल व तमिलनाडु के बीच अन्तरराज्यीय संपर्क को बढ़ावा देगा |
- इसके अलावा तांबरम और सेनगोट्टाई के बीच एक्सप्रेस सेवा और तिरुथुरईपुंडी – अगस्त्यमपल्ली से एक डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट(DEMU) सेवा को भी हरी झंडी दिखाग |
- अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री जी ने चेन्नई अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एकीकृत टर्मिनल भवन (चरण-1) का उद्घाटन दिया और चेन्नई के (MGR) चेन्नई रेलवे स्टेशन से चेन्नई व कोयम्बर के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया
3. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका संचालन किन दो स्टेशनों के बीच किया जाएगा ?
(a) सिकन्दराबाद – तिरुपति
(b) हैदराबाद – तिरुपति
(c) वारांगल – विजयवाड़ा
(d) काजीपेट – एलुरू
सही विकल्प (a) सिकन्दराबाद – तिरुपति
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान हैदराबाद से आयोजित कार्यक्रम में 11300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला एवं उद्घाटन किया।
- परियोजनाओ का विवरण निम्न है-
- 1. सिकन्दराबाद रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास का कार्य शुरू किया।
- AIIMS – बीबीनगर की आधारशिला
- सिकन्दराबाद से तिरुपति के बीच वन्दे भारत एक्सप्रेस के संचालन को ही हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तेलंगाना को आन्ध्र प्रदेश से जोड़ने वाली पहली वन्दे भारत है।
- हैदराबाद – सिकंदराबाद जुड़वा शहर क्षेत्र के उपनगरीय खण्ड में 13 नई मल्टीमॉडल परिवहन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
4. 8 अप्रैल 2013 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस गठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लिया ?
(a) श्री वैण्यव मठ
(b) श्री राम कृष्ण मठ
(c) रामानन्दी वैण्णाब मठ
(d) कांची मठ
सही विकल्प (b) श्री राम कृष्ण मठ
व्याख्या-
- 8 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री जी ने तमिलनाडु के चेन्नई मे स्थित विवेकानन्द हाउस में आयोजित श्री रामकृष्ण मठ की 125 वी वर्षगांठ समारोह में भाग लिया।
- इसे स्वामी रामकृष्णानंद द्वारा 1897 में शुरू किया गया था। रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन आध्यात्मिक संगठन है जो विभिन्न रूपों में मानवतावादी और सामाजिक सेवा गतिविधियों में लगे हुए है।
- यह रामकृष्ण आर्डर का दक्षिण भारत में पहली शाखा है।
5. हाल ही में चर्चा में रहा “Haeil-2” क्या है ?
(a) अंडर वाटर अटैक ड्रोन
(b) एक शार्टरेज मिसाइल
(c) एक लड़ाकू विमान
(d) एक टैंड
सही विकल्प (a) भण्डर वाटर अटैक ड्रोन
व्याख्या-
- हाल ही में उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर परमाणु हमला करने वाले एक ड्रोन के नए संस्करण Haeil / हाइल -2 का परिक्षण किया।
- यह परीक्षण 4-7 अप्रैल के बीच उत्तर कोरिया के दक्षिण हामग्योंग प्रांत में किया गया।
- इस ड्रोन के पहले संस्करण हाइल / हैइल-1 का परीक्षण मार्च के अंत में किया गया था
- हैइल -1 एक सुपर-स्केल रेडियोधर्मी सुनामी को ट्रिगर कर सकता है इसे बंदरगाहों को नष्ट करने और नौसैनिक बेड़ो को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन दिया गया है।
- हैइल एक कोरियाई शब्द है जिसका अर्थ है ज्वार की लहरे या ‘सुनामी’।
6. 9 अप्रैल 2023 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व को विजिट किया। यह टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) कर्नाटक
सही विकल्प (a) कर्नाटक
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनी कर्नाटक यात्रा के दौरान 9 अप्रैल 2023 को बांदीपुर टाइगर रिजर्व को विजिट किया।
- 1 अप्रैल 2023 को प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री जी ने नवीनतम जनगणना के पर विजन डाक्यूमेंट और 50 रु का स्मारक डाक टिकट जारी किया।
- इसी अवसर पर प्रधानमेवी जी ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस लांच किया। इसका उद्देश्य बिगक्रैट्स (टाइगर, लेपर्ड, चीता, शेर, स्नो लेपर्ड, प्यूमा और जगुआर) का संरक्षण है। इसके लगभग 97 देश सदस्य हो सकते हैं। जहाँ इनका निवास पाया जाता है यह जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न खतरों के कारण इन बड़ी बिल्लियों के विलुप्त होने को रोकने पर ध्यान केन्द्रित करेगा तथा इनके संरक्षण के लिए एक कोष भी तैयार करेगा।
- प्रधानमंत्री द्वारा जारी नवीनतम बाघों के विजन डाक्यूमेंट के अनुसार भारत में बाघों की संख्या 2018 की 2967 से बढ़कर 2022 में 3167 हो गई है जो 74% की वृद्धि को दर्शाता है।
- इसी क्रम में प्रधानमंत्री जी ने मुदुम मलाई नेशनल पार्क (तमिलनाडु) को विजिट किया तथा आरस्कर विजेता डाक्यूमेंट्र्री “द एली कैंट हिस्पर्स” के किरदारो ‘बोमन & बेली से मुलाकात क्रिया।
- यह डाक्यूमेंट्र्री इसी नेशनल पार्क पर आधारित थी।
प्रोजेक्ट टाइगर-
- 1 अप्रैल 1973 को शुरू हुई।
- इसके तहत तब 18238 km2 क्षेत्र में 09 टाइगर रिजर्व शामिल थे।
- वर्तमान में 53 टाइगर रिजर्व है।