Current Affair – 8 May 2023
1. एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप – 2023 में भारत के जेरेनी लालरिनुंगा ने 67 kg भारवर्ग मे स्नैच इवेंट में रजत पदक जीता। जेरेमी का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
सही विकल्प (a) मिजोरम
व्याख्या-
- 5 से 13 मई 2023 तक दक्षिण कोरिया के जिंजू में एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
- इस चैम्पियनशिप मे कुल 06 भारतीय भारोत्तोलक प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
- मीराबाई चानू (49kg), बिंदयारानी देवी (55kg) – महिला भारोत्तोलक
- शुभम टोडकर (61kg), जेरेमी लालरिनुगा (67 kg) – पुरुष, भारोत्तोलक
- अन्चिता शियुली (73kg), नारायण अजीत (73kg) – पुरुष, भारोत्तोलक
- अब तक सम्पन्न इस स्पर्धा में मणिपुर खिलाड़ी मीराबाई चानू (49kg) भार वर्ग मे क्लीन एवं जर्क स्पर्धा में 207kg भार के साथ पाँचवे स्थान पर रही।
- बिंदियारानी देवी ने 55kg भारवर्ग में कुल 194 kg (88kg क्लीन + 111kg जर्क) भार के सफल उत्थापन के साथ रजत पदक जीता
- मिजोरम के 20 वर्षीय जेरेमी बाल रिनूंगा ने स्नैच खेट में 67kg भार वर्ग में 141 kg भार उठाकर रजत पदक जीता। हालांकि अपने तीन क्लीन एवं जर्क के प्रयासों में किसी में भी सफल नहीं रह सके।
2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कहाँ पर निर्मित इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया ?
(a) नई दिल्ली
(b) जोधपुर
(c) चंडीगढ़
(d) डिंडीगुल
सही विकल्प (c) चंडीगढ़
व्याख्या-
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 08 मई 2023 को चंडीगढ़ में निर्मित इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया।
- भारतीय वायुसेना में संचालन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने के लिए हेरिटेज सेंटर में कलाकृतियां, सिमुलेटर, और इंटरेक्टिव बोर्ड लगे है।
- यह सेंटर अपनी युद्धक क्षमताओं के अलावा मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए वायुसेना द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिकाओं को प्रदर्शित करता है।
- यह सेंटर भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए इस शहर के युवाओ को प्रेरित करना।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी ने इसी अवसर पर सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशंस एंड सिक्योरिटी की भी आधार शिला रखी।
3. रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के किस विभाग की महिला अधिकारियों को नियन्त्रण रेखा पर तैनाती को मंजूरी प्रदान किया?
(a) टेरिटोरियल आर्मी
(b) आर्मी मेडिकल कोर
(c) आर्मी सिग्नलकोर
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) टेरिटोरियल आर्मी
व्याख्या-
- केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नियन्त्रण रेखा पर प्रादेशिक सेना की महिला अधिकारियों की तैनाती के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दिया है।
- इस प्रगतिशील निर्णय का उद्देश्य महिला अधिकारियों के रोजगार के दायरे को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी पेशेवर आकांक्षाओ को पूरा करना है।
- टेरिटोरियल आर्मी ने 2019 से इकोलॉजिकल टास्कफोर्स यूनिट्स, आयल सेक्टर यूनिट्स और रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में महिला अधिकारियों की कमीशनिंग शुरू किया था।
- प्रदेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) नागरिक सैनिकों की सेना की अवधारणा पर आधारित है। इसमें अधिकारी नागरिक जीवन में कार्यरत रहते हुए बुनियादी सैन्य कौशल पर वार्षिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
4. सउदी अरब ने कितने देशों के लिए स्टिकर वीजा बन्द करके ई-वीजा जारी करना प्रारम्भ किया?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
सही विकल्प (c) 7
व्याख्या-
- सउदी अरब ने 7 देशों के लिए आधिकारिक तौर पर स्टिकर वीजा बन्द करके ई-वीजा शुरू करने की घोषणा किया।
- इस ई-वीजा में QR Code होगा जिसमे पैसेंजर की सारी डिटेल होगी।
- इस ई-वीजा पहल से UAE, जार्डन, मिस्त्र, भारत, बांग्लादेश, फिलीपींस व बांग्लादेश लाभान्वित होगे।
- ई-वीजा शुरु करने का उद्देश्य सउदी अरब द्वारा प्रदान की जा रही काउंसलर सेवाओं का डिजिटलीकरण करना और यात्रा का एक नया तरीका तैयार करना है।
5. 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस सेलीब्रेट किया गया। थैलेसीमिया का सम्बन्ध किससे है ?
(a) हड्डी
(b) मॉस
(c) रक्त
(d) मस्तिष्क
सही विकल्प (c) रक्त
व्याख्या-
- प्रतिवर्ष 8 मई को विश्व थलेसीमिया दिवस मनाया जाता है।
- यह दिवस इस विकार के बारे में जागरुकता पैदा करने और उपचार के विकल्पों का पता लगाने के लिए समर्पित है।
- थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है जो बच्चों को उनके माता-पिता से बिरासत में मिलता है। इसमें रक्त में ऑक्सीजन वहन करने वाली प्रोटीन – हीमोग्लोबिन और RBCs की दूरी सामान्य से कम हो जाती है। इससे ग्रसित व्यक्ति में थकान, कमजोरी और शारीरिक वृद्धि धीमी हो जाती है।
- इसमें सामान्य स्थिति में किसी उपचार की आवश्यकता नही होती परन्तु गंभीर अवस्था में ब्लड ट्रांसफ्यूजन डोनर स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किया जाता है।
इस वर्ष की थीम- “Be Aware Share Care” है।
6. वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डायबिटिक्न टेक्नोलॉजी एंड थेरेप्यूटिक्स – 2023 का आयोजन किस शहर में किया गया ?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) लखनऊ
(d) गुरुग्राम
सही विकल्प (a) नईदिल्ली
व्याख्या-
- 05-07 मई 2023 तक नई दिल्ली में D TechCom-2023 (World Congress of Diabetes Technology & Therapeutics) का आयोजन किया गया।
- इस बैठक को हाइब्रिड मोड़ में आयोजित किया गया जिसमें दुनिया भर से 4000 लोग वर्चुअली जुड़े।
- इस कॉग्रेस में MHealth नॉन इनवेजिव ग्लूकोज मानिटरिंग, वियरेबल गजेट्स AI & मशीन लर्निंग, डायबिटीज रिवर्सल, और नई दवाओं पर चर्चा की गई
- केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भी इस कांफ्रेन्स में अपने विचार व्यक्त किए।
- विश्व मधुमेह दिवस – 14 नवम्बर
7. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने “लक्ष्य कार्यक्रम” के तहत किस राज्य को राष्ट्रीय प्रमाण पत्र प्रदान किया ?
(a) J&k
(b) हिमांचल प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) लद्दाख
सही विकल्प (a) J&k
व्याख्या-
- केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) ने लेबर रूम और मातृत्व आपरेशन थिएटर की गुणवत्ता में एक महत्वपूर्ण विकास और सुधार के लिए J&k Gov की “लक्ष्य कार्यक्रम” के तहत राष्ट्रीय प्रमाणनन प्रदान क्रिया।
- श्रीनगर के सरकारी अस्पतालों में मातृत्व आपरेशन थिएटर एवं लेबर रूम की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने लेबर उद्देश्यो के साथ 11 दिसम्बर 2017 को महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘लक्ष्य’ शुरू किया था।
(1) माह और नवजात रुग्णता और मृत्यु दर को कम करना ।
(2) प्रसव के दौरान और उपरांत की अवधि में देखभाल की गुणवत्ता में सुधार करना ।
(3) सार्वजनिक सवास्थ्य सुविधाओं में भाग लेने वाली गर्भवती महिलाओं के अनुभव को सकारात्मक बनाना ।
8. “CU- Chayan” पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) CSIR
(b) ICMR
(c) UGC
(d) CBSE
सही विकल्प (c) UGC
व्याख्या-
- UGC ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फैकल्टी रिकूटमेंट के लिए एक नया भर्ती पोर्टल CU- chayan” लांच किया |
- यह पोर्टल सभी केन्द्रीय विश्व विद्यालयों में रिक्तियों, नौकरियों है विज्ञापनों और पोस्टिंग को सूचीबद्ध करने के लिए एक कामन मंच के रूप में कार्य करेगा।
- इस पोर्टल में उपयोगकर्ताओं के लिए आवेदन से लेकर स्क्रीनिंग और अलर्ट तक पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।
- स्थापना -28 December 1953 को (1956 में संसद के अधिनियम द्वारा वैधानिक संगठन बनाया गया)
UGC – chairman- M. जगदीश कुमार