Current Affair – 8 April 2023
1. हॉल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) हिमांचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
सही विकल्प (a) गुजरात
व्याख्या-
- हनुमान जयंती के अवसर पर 6 अप्रैल 2023 को गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बोटाद जिले के सालंगपुर मंदिर में प्रभु हनुमान जी की 54 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मूर्ति का निर्माण पंच धातु से किया गया है।
- विश्व प्रसिद्ध कष्टभंजन देव मंदिर परिसर में 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कष्टभंजन देव भोजनालय का भी उद्घाटन किया। इस हाइटेक किचेन का निर्माण 25 तीर्थ स्थलों से लाई गई मिट्टी के खपरैलों से किया गया है इस रसोई में एक घंटे मे 20 हजार से अधिक लोगों का भोजन तैयार होगा।
2. हाल ही में जारी आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश नल से जल कनेक्शन‘ उपलब्ध कराने के मामले से किस स्थान पर है?
(a) 1st
(b) 2nd
(c) 3rd
(d) 4th
सही विकल्प (c) 3rd
व्याख्या-
- जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
- हाल ही में जारी आंकडें के अनुसार उत्तर प्रदेश को 36-59% ग्रामीण परिवारों को नल से जल कनेक्शन को पहुंचा दिया गया है।
- उत्तर प्रदेश मे प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले शीर्ष राज्य–
- बिहार – 15910093
- महाराष्ट्र – 10998678
- उत्तर प्रदेश – 9711717
- गुजरात – 9118449
- 5. तमिलनाडु – 7962581
- 6. कर्नाटक – 6760912
- आन्ध्र प्रदेश – 6643799
- पश्चिम बंगाल – 5897176
3. हाल ही में केन्द्र सरकार ने UP के किस जिले को टाउन्स ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस की श्रेणी के लिए चयनित किया है?
(a) वाराणसी
(b) मिर्ज़ापुर
(c) मुरादाबाद
(d) सभी
सही विकल्प (d) सभी
व्याख्या-
- केन्द्र सरकार ने यूपी (उत्तर प्रदेश) के तीन और जिलों को वाराणसी। मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद को टाउन्स ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस की श्रेणी में रखने की घोषणा किया है।
- इससे इन जिलों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। इन जिलों को विपणन, तकनीकी को बढ़ावा व व्यापार मेलों में भागीदारी का मौका मिलेगा।
- उत्तर प्रदेश के कुल 11 जिले इस श्रेणी में रखे गए हैं।
- टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस के तहत मुरादाबाद को हैंडीक्राफ्ट, मिर्जापुर को हाथ से बने कालीन व दरी तथा वाराणसी को हैंडलूम व हैण्डी क्राफ्ट के लिए चुना गया।
4. हाल ही मे USA के किस राज्य के ट्रांसजेंडर एथलीटों पर स्पोर्ट्स में शामिल होने पर बैन लगाने के प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया ?
(a) अलबामा
(b) टेक्सास
(c) जार्जिया
(d) वेस्ट वर्जीनिया
सही विकल्प (d) वेस्ट वर्जीनिया
व्याख्या-
- USA की सुप्रीम कोर्ट ने वेस्ट वर्जीनिया को सार्वजनिक स्कूलों में महिला खेल टीमों से ट्राँस जेंडर एथलीटों पर प्रतिबंध लगाने वाले राज्य के कानून को लागू करने से इनकार कर दिया।
- वेस्ट वर्जीनिया के इस कानून को बेकी पेपर – जैक्सन नाम की एक 12 वर्षीय मिडल स्कूल की ट्रांस जेडर लड़की ने कोर्ट में चुनौती दिया था। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह निर्माण सुनाया।
- अमेरिका के लगभग 20 राज्य ट्रांसजेंडर एथलीटो वो उनकी लिंग पहचान के अनुरूप “खेलों में भाग लेने से प्रतिबंधित करते है।
5. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा घोषित विश्व के शीर्ष 10 व्यस्ततम हवाई अड्डों की सूची में भारत के किस एयरपोर्ट को शामिल किया गया है?
(a) वीर सावरकर एयरपोर्ट
(b) लालबादुर शास्त्री एयरपोर्ट
(c) IGIA
(d) सुभाषचन्द्र बोस एयरपोर्ट
सही विकल्प (c) IGIA
व्याख्या-
- हॉल ही में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा वर्ष 2022 के लिए घोषित विश्व के शीर्ष 10 व्यस्ततम हवाई अड्डो में भारत के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) को 9वाँ सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बताया गया है।
- इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट – इस सूची में स्थान प्राप्त करने वाला दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया का एक मात्र एयरपोर्ट है।
- ACI की रिपोर्ट के अनुसार IGIA पर 2022 में 34 करोड़ से अधिक यात्रियों का फुटफाल दर्ज किया गया।
- ACI की रिपोर्ट के अनुसार ये शीर्ष 10 एयरपोर्ट दुनिया वैश्विक यातायात के 10% का प्रतिनिधित्व करते है।
- हर्ट्सफ़ील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
- डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट
- डेनवर हवाई अड्डा
- शिकागो ओ हारे हवाई अड्डा
- दुबई हवाई अड्डा
- लॉस एंगल्स, यू. एस
- इस्तांबुल हवाई अड्डा
- लंदन हीथ्रो हवाई अड्डा
- दिल्ली हवाई अड्डे, और
- पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डा
6. 24 अप्रैल 2023 से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2023 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गोवा
(d) हारियाणा
सही विकल्प (d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या-
- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2023 का आयोजन उत्तर प्रदेश के 4 शहरों- लखनऊ, वाराणसी, नोएडा, गोरखपुर में किया जाएगा।
- इस 10 दिवसीय आयोजन मे कुल 21 प्रतियोगिताओं में 4000 एथलीट 1200 सहायक कर्मचारी, 900 तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे।
- इसके अलावा 1300 स्वयं सेवकों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है जिन्हें प्रति दिन 500 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
- जिन चार शहरों में खेलों का आयोजन किया जा रहा है वहाँ के डीएम की अध्यक्षता में स्थानीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। जिनके निर्देशन में रेलवे स्टेशनों बस स्टेशनों और हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे।
- खेलों का उद्घाटन समारोह लखनऊ के बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के अस्थाई स्पोर्टस विलेज में होगा जबकि समापन समारोह वाराणसी में होगा।
7. हॉल ही में हाई एनर्जी L-1 आर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (HE L1OS) को ‘आदित्य L-1’ सैटेलाइट में इंटीग्रेट किया गया। इस स्पेक्ट्रोमीटर का विकास किस इंस्टीट्यूट ने किया है ?
(a) ARIES
(b) उदयपुर सोलर आब्जर्ववेटरी
(c) कोडाईकनाल सौर वेधशाला
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (b) उदयपुर सोलर आब्जर्ववेटरी
व्याख्या-
- हॉल की में राजस्थान स्थित उदयपुर सोलर आब्जर्ववेटरी द्वारा विकसित “हाई एनर्जी L-1 आर्बिटिंग एक्स रे स्पेक्ट्रोमीटर सैटेलाइट को आदित्य L-1 में एकीकृत किया गया।
- (HE L1OS) एक नेक्स्ट जनरेशन का स्पेक्ट्रोमीटर है जो सूर्य के कोरोना के डायनामिक इवेंट्स को ऑब्जर्व करेगा।
- Aditya- L1 मिशन ISRO का बहुत ही प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है तथा भारत का सौर एक्सप्लोरेशन के लिए पहला प्रोजेक्ट / मिशन है। इस मिशन में स्पेशक्राफ्ट को सूर्य – पृथ्वी प्रणाली के लांग्रेज बिंदु – 1 (L-1) के चारों ओर हाँलो ऑर्बिट में परिक्रमा करने के लिए इंजेक्ट किया जाएगा।
- आदित्य-एल1 मिशन के प्रमुख विज्ञान उद्देश्य हैं:
- सौर ऊपरी वायुमंडलीय (क्रोमोस्फीयर और कोरोना) गतिकी का अध्ययन।
- क्रोमोस्फेरिक और कोरोनल हीटिंग का अध्ययन, आंशिक रूप से आयनित प्लाज्मा की भौतिकी, कोरोनल मास इजेक्शन की शुरुआत, और फ्लेयर्स
- सूर्य से कण की गतिशीलता के अध्ययन के लिए डेटा प्रदान करने वाले इन सीटू कण और प्लाज्मा वातावरण का निरीक्षण करें।
- सौर कोरोना की भौतिकी और इसका ताप तंत्र।
- कोरोनल और कोरोनल लूप प्लाज्मा का निदान : तापमान, वेग और घनत्व ।
- सीएमई का विकास, गतिशीलता और उत्पत्ति।
- उन प्रक्रियाओं के क्रम की पहचान करें जो कई परतों (क्रोमोस्फीयर, बेस और विस्तारित कोरोना) में होती हैं जो अंततः सौर विस्फोट की घटनाओं की ओर ले जाती हैं।
- सौर कोरोना में चुंबकीय क्षेत्र टोपोलॉजी और चुंबकीय क्षेत्र माप।
- अंतरिक्ष मौसम के लिए चालक (सौर हवा की उत्पत्ति, संरचना और गतिशीलता ।
- इस से सैटेलाइट में 04 रिमोट सेंसिंग और 03 इन सीटू पोलोड शामिल होंगे।
रिमोट सेंसिंग पेलोड-
विजिबल इमिशन लाइन कोरोनोग्राफ (VELC)
सोलर अल्ट्रावायलेट सोलिंग टेलीस्कोप (SUIT)
सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (SOLEXS)
हाई एनर्जी L-1 आर्बिटिंग X-Ray स्पेक्ट्रोमीटर (HE L1OS)
इन-सिटु-पेलोड्स –
आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरीमेंट (ASPEX)
लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (PAPA)
एडवांस्ड द्वारा एक्सीयल हाई रिजॉल्यूशन डिजिटल मैगनेटोमीटर
8. हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध ‘मार्चा चावल (Marcha Rice) को GI Tag प्राप्त हुआ है?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) नागालैंड
(d) उत्तर प्रदेश
सही विकल्प (a) बिहार
व्याख्या-
- हाल ही में बिहार के प्रसिद्ध मार्चा / मिर्चा चावल को भौगोलिक संकेतक से सम्मानित किया गया है।
- मार्चा चावल अपनी सुगंध एवं स्वादिष्टता के साथ- साथ आकार में काली मिर्च जैसे दानों के कारण जाना जाता है। इसलिए इसे मिर्चा या मार्चा चावाल के नाम से जाना जाता है।
- मार्चा चावल का प्रमुख रूप से उत्पादन पश्चिमी चम्पारण जिले के मैनाटांड गौनाहा, नरकटियागंज, रामनगर और चनपटिया ब्लॉक शामिल है।
- हाल ही में कुल 33 उत्पादों को GI Tag प्रदान किया गया जिसमें से 10 उत्पाद उत्तर प्रदेश के थे।
- बनारसी लंगड़ा आम
- प्रतापगढ़ का आंवला
- हाथरस की हींग
- रामनगर का भाटा
- बनारस का पान
- मुजफ्फर नगर का गुड
- बखरिया ब्रासवेयर
- शजर पत्थर शिल्प
- अलीगढ़ ताला
- नगीना वुडक्राफ्ट
- इस वर्ष UP को कुल 11 GI Tag मिले है। जिसमें से 03 वाराणसी के हैं।
- इसके अलावा तमिलनाडु के 11 उत्पादों को भी GI Tag प्रदान किया गया।
- 1. मनप्पराई मुरुक्कू,
- 2. कंबम पनीर थ्रैचाई (अंगूर)
- मार्तंडम शहद
- 4. ऊटी बर्फी
- 5. माना मदुराई मिट्टी के वर्तन
- सलेम सागो (जाववारिसी)
- ऑथर वेहिलाई
- नेगामम सूती साड़ी
- माइलाड़ी पत्थर की नक्कासी
- 10. थैंक्कल रतन शिल्प
- शोलानंदन सुपारी
- हॉल ही में चंदौली के आदम चीनी चावल को GI Tag मिला था।
- इसके अलावा लद्दाख के वुडकार्बिन (सिंघ कोस) और जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले की पुसिद्ध बसोहली पेटिंग को भी GI Tag मिला।