Current Affair – 8 March 2023
1. उत्तर प्रदेश सरकार ने किसके लिए ‘UP राही ऐप’ लांच किया ?
(a) रोडवेज बसों की टिकट बुकिंग के लिए
(b) पुलिस बलों की रेल यात्रा के लिए
(c) अधिकारियों के लिए हवाई यात्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) रोडवेज बसों की टिकट बुकिंग के लिए
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज बसों की टिकट बुकिंग के लिए UP राही वेबसाइट एवं ऐप लाँच किया।
- इसके जरिए यात्री अपना टिकट बुक करने, डिजिटल भुगतान करने और यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
- Google Playstore पर यह ऐप हिंदी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।
- इस ऐप में पंजीकरण के लिए यात्री को एक पहचान प्रमाण प्रदान करने की आवश्यकता होगी, जो कि कोई भी सरकारी दस्तावेज हो सकता है जैसे पैनकार्ड या आधार कार्ड ।
2. हाल ही में किसे IAF के इतिहास में पहली बार, किसी महिला अधिकारी को फ्रंटलाइन काम्बैट यूनिट की कमान सौपी गई?
(a) कैप्टन शालिजा धामी
(b) कैप्टन शैल सिंह
(c) कैप्टन शिखा सिंह
(d) कैप्टन शिवानी सिंह
सही विकल्प (a) कैप्टन शालिजा धामी
व्याख्या-
- भारतीय वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को पश्चिमी क्षेत्र में फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने के लीए चुना गया है।
- भारतीय वायुसेना के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी को फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान सौपी गई है।
- ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को वेस्टर्न सेक्टर के मिसाइल स्क्वाडन की कमान सौपी गई है।
- ग्रुप कैप्टन धामी को वर्ष 2003 में एक हेलीकाप्टर पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था और उनके पास 2800 घंटे से अधिक का उड़ान का अनुभव है। उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र में एक हेलीकाप्टर यूनिट के फ़्लाइट कमांडर के रूप में काम किया है।
3. किस अंतर्राष्ट्रीय दिवस को सेलीब्रेट करने के उपलक्ष्य में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ‘खेलो इंडिया दस का दम” टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(b) अंतर्राष्ट्रीय रेडियो दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय गर्ल चाइल्ड डे
(d) अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस
सही विकल्प (a) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
व्याख्या-
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 समारोह के उपलक्ष्य में युवा मामले और खेल मंत्रालय का खेल विभाग 10 से 31 मार्च तक” खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट” आयोजित कर रहा है।
- यह पहला अवसर है जब इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस को सेलीब्रेट करने के लिए इस तरह की खेल पहल की जा रही है।
- खेल मंत्रालय ने इस टूर्नामेंट के संचालन के लिए 50 लाख रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान किया है।
- 10 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। इस टूर्नामेंट में 10 खेलों में लगभग 15 हजार महिला एथलीट हिस्सा लेगी जो 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
- इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन महिला एथलीटों को मंच प्रदान करना है जो राष्ट्रीय या राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने में असमर्थ थी और यह भी सुनिश्चित करना कि प्रतिस्पर्धी खेल अप्रयुक्त भौगोलिक क्षेत्रों तक पहुचे।
4. योशांग उत्सव किस राज्य मे सेलीब्रेट किया जा रहा है?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) मिजोरम
सही विकल्प (b) मणिपुर
व्याख्या-
- 07 मार्च 2023 को योशांग उत्सव मणिपुर में शुरु हुआ। यह उत्सव मणिपुर में 05 दिनों तक चलेगा। इस उत्सव को होली के साथ सेलीब्रेट किया जाता है।
- यह त्योहार मीतेई समुदाय द्वारा सेलीब्रेट किया जाता है। मीतेई मुख्यतः हिन्दू है।
- इस त्योहार में रंग खेलने के अलावा इसमें पाँच दिनों तक कई सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती है।
5. उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर किस मंदिर ने मोटे अनाज (बाजरा) से बने लड्डू प्रसाद वितरित करना शुरु किया ?
(a) काशी विश्वनाथ मंदिर – वाराणसी
(b) श्री राम मंदिर – अयोध्या
(c) बाँके बिहारी मंदिर – मथुरा
(d) बड़े हनुमान मंदिर- प्रयागराज
सही विकल्प (a) काशी विश्वनाथ मंदिर – वाराणसी
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में मोटे अनाज (बाजरा) से भरे लड्डू प्रसाद वितरित करना शुरू किया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपील किया कि श्रीअन्न (मोटे मनाज का नामकरण) को लोगों को अपनी थाली में शामिल करना चाहिए तथा PM मोदी के विजन के अनुरूप CM योगी आदित्यनाथ ने इसे बढ़ावा देने के लिए बजट में इसके लिए प्रावधान भी किया है।
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं से ही काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रसाद तैयार कर रही है जो अब श्रीअन्न प्रसादम भी तैयार करेगी।
- अभी प्रसाद के रूप में 100 और 200 ग्राम लड्डू के पैकेट बिक्री के लिए रखे जा रहे है।
6. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस- 2023 की थीम क्या है?
(a) डिजिटल : लैगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिक
(b) एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिंग समानता
(c) वूमेन इन लीडरशिप
(d) समान विश्व सक्षम विश्व
सही विकल्प (a) डिजिटल : लैगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिक
व्याख्या-
- महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने, लैगिग समानता को बढ़ावा देने लैंगिक समानता की वकालत करने और महिलाओं का समर्थन करने के लिए प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेलीब्रेट किया जाता है।
- इस वर्ष की थीम DigitALL: Innovation and technology for gender equality
कैम्पेन=#Embrace Equality
- 1910 में क्लारा जेटकिन नाम की एक महिला ने इस दिवस की नीव रखी थी 1908 में 15 हजार महिलाओं ने न्यूयार्क शहर में एक परेड निकासी थी उनकी मांग थी कि महिलाओं के काम के घंटे को कम किया जाए तथा तनख्वाह अच्छी मिलेऔर महिलाओं को जो वोट का अधिकार मिले।
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की वेबसाइट के अनुसार इस दिवस को समर्पित तीन रंग हैं –
- जामुनी – (इंसाफ करेंगे)
- हरा (Green) – उम्मीद रंग,
- सफेद (white) – शुद्धता रंग का प्रतीक है।