Current Affair – 8 February 2023
1. 6 वी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस (SAT) लीडर्स की बैठक कहाँ आयोजित हुई?
(a) लखनऊ
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) मुम्बई
सही विकल्प (a) लखनऊ
व्याख्या
- भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) श्री गिरीश चन्द्र मुर्मू के नेतृत्व में लखनऊ में 6 वी शंघाई सहयोग संगठन सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस नेताओं की बैठक आयोजित हुई।
- इस बैठक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्यपाल श्रीमति मानंदी बेन पटेल ने किया।
- भारत (2023) में/वर्तमान मे SCO की अध्यक्षता संभाल रहा है जिसके लिए थीम SECURE SCO है। जिसमें S- secueirity, E, Economy, C – Connectivity, C- Unity , R- Respect, E→ Environment है।
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 में CAG की नियुक्ति, शपथ और सेवा शर्तें बताई गई है। इनकी नियुक्त राष्ट्र पति करते हैं।
- CAG पद को केवल उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया व आधार पर हटाया जा सकता है।
- इसकी अगली बैठक 2025 में ताजिकिस्तान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
2. किस डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर UPI द्वारा भुगतान करने की सुविधा शुरू करने की घोषणा किया?
(a) PhonePe
(b) Google Pay
(c) CRED
(d) Bhart Pe
सही विकल्प (a) PhonePe
व्याख्या
- PhonePe ने मंगलवार को (7 फरवरी 2023) घोषणा किया की उसके भारतीय उपयोगकर्ता विदेशी व्यापारियों को UPI का उपयोग करके भुगतान कर सकेंगे।
- PhonePe का ‘UPI इंटरनेशनल’ UAE, सिंगापुर, मारीशस, नेपाल और भूटान में उन मर्चेन्ट आउटलेट को सपोर्ट करता है जिनके पास स्थानीय QR कोड है।
- उपयोगकर्ता अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में सीधे भुगतान करने में सक्षम होगें। यह सुविधा प्रदान करने वाला PhonePe पहली भारतीय Fintech कम्पनी/फर्म है।
- PhonePe भारत में सबसे मूल्यवान फिनटेक फर्म है। इसे दिसम्बर 2015 में लांच किया गया था
3. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 3 वर्षो में 1.12 करोड़ से अधिक रोजगार पैदा हुए। इस योजना के तहत कितने प्रकार के लोन प्रदान किए जाते है ?
(a) 05
(b) 04
(c) 03
(d) 02
सही विकल्प (c) 03
व्याख्या
- संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा के एक लिखित प्रश्न के उत्तर में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भगवत किसन राव ने बताया कि पिछले 3 वित्तीय वर्षों मे PM मुद्रा योजना से 1.12 करोड़ अतिरिक्त रोजगार पैदा करने में अहम भूमिका निभाई है।
- आय सृजन गतिविधियों के निर्माण में PM मुद्रा योजना का विशेष योगदान है इस योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गई थी।
- इस योजना के तहत देश के अधिकतम 10 लाख तक का लोन दिया जा रहा है लोगों को इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है।
- इसमें बिना किसी गारंटी कारोबार की शुरुआत करने के लिए तीन प्रकार का लोन दिया जाता है।
शिशु : ₹50,000 तक का ऋण
किशोर : ₹50,000 से ₹5 लाख तक का ऋण
तरुण : ₹5 लाख से ₹10 लाख तक का ऋण
इस योजना के माध्यम से किसान या उद्यमी विनिर्माण, कृषि आदि से सम्बन्धित क्षेत्रों के माध्यम से आय आर्जित करने के लिए लोन ले सकते हैं। इसके तहत मुर्गी पालन, डेयरी, मधुमवखी पालन, कृषि, सहित विनिर्माण व्यापार के साथ साथ कामर्शियल वाहन ट्रैक्टर, ऑटोरिक्शा, ट्राली, माल परिवहन ई-रिक्सा आदि खरीदने के लिए लोन लिया जा सकता है।
4. लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) शांतनु दयाल को किस राज्य के लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) अरुणांचल प्रदेश
(c) असम
(d) मणिपुर
सही विकल्प (b) अरुणांचल प्रदेश
व्याख्या
- अरुणांचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. बी. डी. मिश्रा ने पूर्व उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल को अरुणांचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- Genenral शांतनु दयाल, निपो नबाम की जगह लेंगे, जिन्होंने APPSC द्वारा आयोजित AE (सिविल) मुख्य परीक्षा के पेपर लीक घोटाले के बाद अक्टूबर में नैतिकत आधार पर इस्तीफा दे दिया था।
5. श्रीलंका को IMF से कर्ज प्राप्ति के लिए पेरिस क्लब वित्तीय आश्वासन प्रदान कर सकता है। पेरिस क्लब में कुल कितने देश शामिल है?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 22
सही विकल्प (d) 22
व्याख्या
- गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे द्वीपीय देश श्रीलंका को IMF से 2.9 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज प्राप्त करने के लिए पेरिस क्लब के साथ-साथ अन्य द्विपक्षीय कर्जदाताओं से वित्तीय आश्वासन / प्राप्त करना होगा।
- इसी क्रम में पेरिस क्लब से IMF को श्रीलंका के कर्ज पर वित्तीय आश्वासन प्राप्त होने की सम्भावना है।
- पेरिस क्लब ज्यादातर पश्चिमी देनदार/कर्जदाता देशों का एक समूह है। इसकी शुरुआत 1956 में हुई थी इसका उद्देश्य उन देशों के लिए एक स्थायी ऋण राहत समाधान खोजना है जो अपने द्विपक्षीय ऋण चुकाने में असमर्थ है।
- इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अब तक पेरिस क्लब ने 102 अलग- अलग कर्जदार देशों के साथ 478 समझौते कर चुका है जिसके तहत 614 बिलियन डालर का कर्ज चुकाया गया है।
- इस क्लब में कुल 22 सदस्य राष्ट्र है जो OECD समूह के सदस्य है- ऑस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैण्ड, फ्रांस, जर्मनी आयरलैण्ड, इजराइल, इटली, जापान, कोरिया, नीदरलैण्ड, नार्वे, रूसी संघ, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, UK, USA,
- श्रीलंका के मामले में चीन, जापान व भारत सबसे बड़े द्विपक्षीय कर्जदाता है। श्री लंका के द्विपक्षीय ऋण का 52% चीन से, जापान से 19.5% और, भारत से 12% है।
- भारत के विदेश मंत्री ने हालिया श्रीलंका यात्रा के दौरान घोषणा किया था कि भारत ने IMF को वित्तीय आश्वासन प्रदान किया है। साथ ही Exim बैंक ने श्रीलंका के ऋण पर 2 साल की एक्सटेंसन प्रदान किया है।
6. भारत ने उर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ MoU साइन किया ?
(a) IMT-GT JBC
(b) OPEC
(c) IREA
(d) NOT
सही विकल्प (a) IMT-GT JBC
व्याख्या
- भारत की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EECL) ने भारत उर्जा सप्ताह के दौरान इंडोनेशिया- मलेशिया-थाइलैण्ड ग्रोथ ट्रायंगल संयुक्त व्यापार परिषद् (IMT-GT JBC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
- इस समझौते के तहत EECL, चुनिंदा उर्जा दक्षता कार्यक्रमों को निष्पादित करने के लिए तकनीकी सलाह, परियोजना प्रबंधन सहायता अनुबंध एवं कार्यान्वयन सहायता प्रदान करेगा।
- इसके अलावा EECL इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैण्ड में, रूफटॉप सोलर LED स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बिल्डिंग एनर्जी ऐफिशिएंसी प्रोग्राम लागू करेगा तथा IMT-GT JBC के तहत उर्जा संरक्षण एवं कार्बन उत्सर्जन को कमी करने की दिशा में प्रयास करेगा।
- EECL- NTPC, Power Finance Carporation (PFC), Rural Electrification Cooperation and Power Grid का संयुक्त उद्यम है।
- इसकी स्थापना उर्जा मंत्रालय के अधीन 2009 में हुई है।
चेयरमैन – श्री के. – श्रीकांत
7. राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2023 पुरुष श्रेणी का खिताब किसने जीता?
(a) सेना (लद्दाख स्काउट)
(b) ITBP
(c) उत्तराखंड
(d) हिमांचल प्रदेश
सही विकल्प (b) ITBP
व्याख्या
- ITBP की टीम ने लेह में आयोजित IHAL- पुरुष नेशनल आइस हॉकी चैम्पियनशिप-2023 का 12वाँ संस्करण जीता।
- यह ITBP को लगातार तीसरी जीत है।
- फाइनल मुकाबले में ITBP में लद्दाख स्काउट्स को 1-0 के स्कोर से हराया।
- लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल, लेह के आइस हॉकी रिंक में आयोजित इस नेशनल चैम्पियनशिप में ITBP, सेना, H.P. Delhi, चण्डीगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, राजस्थान, तेलंगाना और लद्दाख की टीमों ने भाग लिया।
- इस चैम्पियनशिप का आयोजन युवा सेवा और खेल विभाग लेह व लद्दाख स्काउट्स के समर्थन से किया गया।
- लद्दाख वूमेन आइस हॉकी फाउन्डेशन; लद्दाख विटर स्पोर्ट्स क्लब और IHAI इसके अन्य भागीदार हैं।
- यह प्रतियोगिता मेंस, वूमेंस और U-18 जूनियर ब्वायज (03) श्रेणियो में बेली गई।
- IHAI- आइस हॉकी ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया
अध्यक्ष – डॉ. सुरेंद्र मोहन बाली
ITBP – Indo-Tibetan Border Police
महानिदेशक- श्री अनीश दयाल सिंह (IPS)
स्थापना- 24 अक्टूबर 1962