Current Affair – 7 May 2023
1. हाल ही में USA के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस भारतीय मूल के अमेरिकी को अपना डोमेस्टिक पॉलिसी एडवाइजर नामित किया?
(a) नीरा टंडन
(b) विवेक रामास्वामी
(c) राजदीप होथी
(d) राजा चारी
सही विकल्प (a) नीरा टंडन
व्याख्या-
- राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय अमेरिकी नीरा टंडन को अपने घरेलू नीति परिषद का प्रमुख नियुक्त किया है।
- नीरा टंडन की नियुक्ति निवर्तमान सलाहकार सुसान राइस की जगह की गई है।
- नीरा टंडन व्हाइट हाउस में तीन प्रमुख नीति परिषदों (घरेलू, आर्थिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा) का नेतृत्व करने वाली पहली एशियन अमेरिकन एवं पहली भारतीय अमेरिकी भी होगी।
- नीरा ने इससे पूर्व राष्ट्रपति के सलाहकार एवं स्टाफ सचिव के सहायक के रूप मे भी कार्य किया है तथा इनके पास सार्वजनिक नीति निर्माण में 25 वर्षो का अनुभव है।
- इन्होंने 03 राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में अपनी सेवा एक थिंक टैंक से नेतृत्व प्रदान किया है।
2. निम्नलिखित में से किस एयर लाइन ने परिचालन सम्बन्धी कारणों से 12 मई तक अपनी सभी उड़ाने रद्द करने की घोषणा किया?
(a) Go First
(b) जेट एयरवेज
(c) अकासा एयर
(d) SpiceJet
सही विकल्प (a) Go First
व्याख्या-
- हाल ही में वाड़ियाँ ग्रुप की बजट एयरलाइन “गो फर्स्ट” ने 12 मई तक अपनी सभी उड़ाने रदद करने की घोषणा किया।
- Go First ने दिवालिया होने की प्रक्रिया के लिए भी NCLT में आवेदन दिया है।
- Go First ने अपने विमानों की उड़ान को बन्द करने की वजह अमेरिकी इंजन निर्मात प्रैट एंड व्हिटनी की ओर से आपूर्ति किए गए जाने वाले इंजनों की नाकामी को बताया। इंजन समस्या के कारण Go First को 25 विमानी को उडान वेडे से हटाना पड़ा जिसमें आधे Airbus A-320 Neo है। इस कारण से कंपनी को 10800 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
- Go First एयरलाइन के बेड़े में लगभग 90% विमान पैट एंड व्हिटनी के इंजन वाले A-320 Neo है स्पेयरपार्ट्स की अनुपलब्धता और इंजन निर्माता की ओर से रेट्रो फिटेड इंजनों की आपूर्ति में देरी के कारण कई विमानों को 2020 से सेवा से बाहर करना पड़ा था।
- CAPA इंडिया एयर लाइन ट्रैफिक आउटलुक के अनुसार भारत में 2023 में 13.7 करोड़ लोगों के हवाई सफर का अनुमान है जो 2030 तक बढ़कर 35 करोड़ यात्रियों तक पहुँच सकता है।
- नवम्बर-2022 में जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के Top – 4 एयरलाइन कैरियर
- इंडिगो – 55.7% हिस्सेदारी थी।
- विस्तारा – 9.3% हिस्सेदारी थी।
- एयर इंडिया – 9.1% हिस्सेदारी थी।
- गोफर्स्ट/गो एयर – 7.5% हिस्सेदारी थी।
3. उत्तर पूर्वी भारत का कौन-सा राज्य हिंसा की चपेट में है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) नागालैण्ड
(d) मेघालय
सही विकल्प (b) मणिपुर
व्याख्या-
- भारत का उत्तरपूर्वी राज्य मणिपुर हिंसा व दंगो की चपेट में है। इस हिंसा की पृष्ठभूमि मेइती समुदाय द्वारा 10 साल से अधिक समय से अनुसूचित जनजाति के स्टेटस प्राप्त करने की, की जा रही मांग से है।
- हाल ही में मणिपुर उच्चन्यायालय ने एक आदेश मे राज्य सरकार को 29 मई तक केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय से ST दर्जा (मेइतियो को) प्रदान करने की सिफारिश करने का निर्देश दिया।
- मणिपुर उच्च न्यायालय के इस निर्देश के विरोध में मणिपुर के सभी दस पहाड़ी जिलों में एक छात्र संगठन “आल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन –मणिपुर” द्वारा आदिवासी एकजुटता मार्च का आवाहन किया गया तथा मेइती समुदाई को ST सूची में शामिल करने का विरोध किया।
- इसी विरोध प्रदर्शन रैली की भीड़ हिंसक हो गई तथा मेईतियों के आवास, स्कूल चर्च आदि में आगजनी किया। इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। इस हिंसक प्रदर्शनों में ज्यादातर कुकी नागा आदिवासी है। जो पहाड़ों में निवास करते है तथा मणिपुर की आबादी का 40% हिस्सा बनाते हैं। जबकि मेंइती समुदाय राज्य की कुल जनसंख्या का 53% हिस्सा बनाते है।
- इस हिंसक विरोध प्रदर्शनी के कारण स्थिति पर काबू पाने के लिए असम राइफल्स व अन्य केन्द्रीय बलो के साथ सेना को तैनात करना पड़ा तथा ‘शूट एट साइट’ का भी आदेश दिया गया।
- केन्द्र सरकार ने मणिपुर में राज्य द्वारा संघर्ष को रोकने में विफल रहने के कारण अनुच्छेद 355 वो लागू कर दिया है।
- अनुच्छेद 355 केन्द्र को आंतरिक गड़बड़ी और बाहरी आक्रमण के खिलाफ राज्य की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का अधिकार देता है।
मणिपुर-
मुख्यमंत्री – नोग थांगबाम बिरेन सिंह
राज्यपाल- अनुसुइया उइके
4. INS मगर को 36 वर्ष की शानदार सेवा के बाद डिकमीशन किया गया। यह किस श्रेणी का जहाज था?
(a) लैंडिंगशिप टैंक + एम्फीबियन असाल्ट शिप
(b) एक फिग्रेट
(c) एंटी सबमरीन वारफेयरशिप
(d) आयल टैंकरशिप
सही विकल्प (a) लैंडिगशिप टैंक + एम्फीबियन असाल्ट शिप
व्याख्या-
- INS मगर, भारतीय नौसेना का लैडिंगशिप टैंक एम्फीबियन असाल्ट शिप की राष्ट्र की 36 वर्ष की असाधारण सेवा के बाद डिकमीशन कर दिया गया।
- इसका डिकमीशन समारोह दक्षिणी नौसेना कमान कोच्ची में आयोजित किया गया।
- इस जहाज को स्वदेशी तौर पर GRSE – कोलकाता ने बनाया था तथा इसे 16 Nov 1984 को लाँच किया गया था।
- इस जहाज द्वारा किया गया प्रमुख आपरेशन “आपरेशन पवन” है जिसमें INS मगर ने जमीन पर मौजूद सुरक्षा बलों के रसद आपूर्ति मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं थी।
- 2004 की सुनामी के दौरान इस जहाज ने 1300 लोगों को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
- इसका डिजाइन पहली शताब्दी ईस्वी की मथुरा की मूर्तिकला से लिया गया है जो मूल रूप से लखनऊ संग्रहालय में संरक्षित है।
5. हाल ही में चर्चा में रहा “डोप्पा दिवस” का सम्बन्ध किस समुदाय में हैं?
(a) रोहिया मुसलमानों से
(b) उइघुर मुसलमानों से
(c) बौद्ध धर्मानुनियायियों
(d) ट्राइबल हिन्दुओं
सही विकल्प (a) रोहिया मुसलमानों से
व्याख्या-
- उईघुर सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक ‘डोप्पा दिवस’ के अवसर पर ढाका (बांग्लादेश) में चीनी सरकार द्वारा उईघुर मुसलमानों के उत्पीड़न के खिलाफ एक विरोध सभा आयोजित की गई।
- अपनी सांस्कृतिक विरासत को चिन्हित करने और मनाने के लिए 05 मई को दुनियाभर में उइघुर समुदाय द्वारा ‘डोप्पा दिवस’ मनाया जाता है ‘डोप्पा’ उरघुरों द्वारा पहनी जाने वाली पारंपरिक टोपी, होती है जो गोल या चौकोर होती है, उनकी सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती है।
- चीन उइघुर मुसलमानों पर अत्याचार कर रहा है जैसे महिलाओं की जबरन नसबंदी और गर्भपात, पुनः शिक्षा के नाम पर बच्चों को उनके माता-पिता से अलग रखना, उनके घरों की CCTV निगरानी करना, धार्मिक प्रथाओं पर प्रतिबन्ध लगाना etc.
6. “आपरेशन मर्यादा” किस राज्य की पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है?
(a) गोवा पुलिस
(b) दिल्ली मेट्रो
(c) उत्तराखण्ड पुलिस
(d) VP पुलिस
सही विकल्प (c) उत्तराखण्ड पुलिस
व्याख्या-
- उत्तराखण्ड में तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “आपरेशन मर्यादा” नाम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
- इसके तहत गंगा किनारे गुंडागर्दी करने वालों, नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों, पर्यटन स्थलों को प्रदूषित करने वालो पर जुर्माना व गिरफ्तारी की जा रही है।
- 29 अप्रैल से अब तक 2703 लोगो से कुल 07 लाख 03 हजार 850 रु. जुर्माना तथा 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
7. उत्तर प्रदेश का पहला फार्मा पार्क कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
(a) ललितपुर
(b) चित्रकूट
(c) आगरा
(d) सीतापुर
सही विकल्प (a) ललितपुर
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी 2023 में आयोजित सफल वैश्विक निवेशक सम्मेलन में चिकित्सा उपकरण और दवा क्षेत्र में मिले भारी निवेश से उत्साहित प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र के ललितपुर जिले में “पहला फार्मा पार्क स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है।
- इस फार्मा पार्क की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार पशुपालन विभाग की 1500 एकड़ जमीन हस्तांतरित करेगी तथा इसे औद्योगिक विकास विभाग को सौंपेगी।
- फार्मापार्क में इकाई लगाने वाले उद्यमियों को जमीन खरीद पर लगने वाले स्टाम्प शुल्क मै 100% छूट के साथ कैपिटल सब्सिडी, श्रमिकों के लिए आवास निर्माण आदिमें छूट दी जाएगी।
- UP बजट 2023 मे फार्मा पार्को की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये प्रस्तावित है तथा UP इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च एवं डेवलपमेंट की स्थापना के लिए 20 करोड़ रु. प्रस्तावित।
8. उत्तर प्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
(a) गौतम बुद्ध नगर
(b) गाजियाबाद
(c) मेरठ
(d) बुलन्दशहर
सही विकल्प (a) गौतम बुद्ध नगर
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश सरकार गौतमबुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में 350 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना कर रही है।
- इसकी स्थापना यीडा के सेक्टर – 28 में की जा रही है अब तक इसमें 50 उद्यमियों को भूखंड़ो का आवंटन किया जा चुका है।
- इसमें स्थापित कंपनिया ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, x Ray मशीन, कार्डियक कैसेटर, आर्योंपेडिक इम्प्लांट आदि तैयार किए जाएगे।