Current Affair – 7 March 2023
1. जन औषधि दिवस कब सेलीब्रेट किया जाता है ?
(a) 01 मार्च
(b) 05 मार्च
(c) 06 मार्च
(d) 07 मार्च
सही विकल्प (d) 07 मार्च
व्याख्या-
- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PM BJP) के तहत इसकी कार्यान्वयन एजेंसी भारतीय फार्मास्यूटिकल्स एण्ड मेडिकल डिवाइसेज व्यूरो ऑफ इंडिया (pmbi)7 मार्च को 5वॉं जन औषधि दिवस सेलीब्रेट कर रहा है।
- इस वर्ष की थीम – ‘जन औषधि सस्ती भी अच्छी भी’ है
- औषधि विभाग 01 से 07 मार्च 2023 तक जन औषधि सप्ताह के दौरान विभिन्न शहरों में जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चो में जन औषधि योजना के बारे में जागरुकता पर ध्यान केन्द्रित किया गया।
2. हाल ही में चर्चा में रही अंतर्राष्ट्रीय मरीन एक्सरसाइज & कैटलैस -2023 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) बहरीन
(b) UAE
(c) सउदी अरब
(d) कुवैत
सही विकल्प (a) बहरीन
व्याख्या-
- भारतीय नौसेना का INS त्रिकंद, 26 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक IMX (Interrational Maritine Excercise) और कैटलैस एक्सप्रेस – 2023 में भाग लेने के लिए बहरीन पहुंचा।
- IMX-23 & CE-2023 दोनों अभ्यास एक संयुक्त प्रारुप में आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें 50 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय समुद्री एजेंसियों की भागीदारी देखी जा रही है तथा 7000 सैनिक, 35 जहाज और 30 मानव रहित & AI प्रणाली भाग ले रही है। अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास (IMX) मध्यपूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास है।
- IMX & CE दोनों का उद्देश्य नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने में वैश्विक संकल्प प्रदर्शित करना और प्रतिभागियों को सहयोग करने और क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा सहयोग को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है।
3. भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास फ्रिजेक्स – 2023 का आयोजन कहा किया जा रहा है?
(a) तिरुवनन्तपुरम
(b) बकलोह
(c) उमरोई
(d) झाँसी
सही विकल्प (a) तिरुवनन्तपुरम
व्याख्या-
- भारतीय थल सेना और फ्रांसीसी सेना के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास फ्रीजेक्स- 2023 केरल में तिरुवनन्तपुरम के पैगोड़ मिलिट्री स्टेशन में 07 और 08 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा।
- यह पहला अवसर है दोनों देशों की सेनाएं इस प्रारूप में भाग ले रही है इसमें जब भारत व फ्रांस की 6वीं लाइट आर्मर्ड बिग्रेड की एक-एक कंपनी भाग ले रही है।
- इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सामरिक स्तर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर संचालन, समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना है। इस अभ्यास की कार्यसूची में संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत के उद्देश्य से एक परिकल्पित क्षेत्र को सुरक्षित करने हेतु एक संयुक्त कमांड पोस्ट की स्थापना और संचालन तथा आंतरिक रूप से विस्थापित आबादी के लिए लिए (IDP) शिविर की स्थापना व आपदा राहत सामाग्री की सुगम आवाजाही शामिल हैं।
- संयुक्त अभ्यास फ़्रांस के रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा, जो समग्र भारत- फ्रांस साझेदारी का एक प्रमुख पहलू है।
4. RBI ने डिजिटल भुगतान जागरुकता सप्ताह -2023 के अवसर पर ‘मिशन हर पेमेंट डिजिटल’ लांच किया। डिजिटल भुगतान जागरुकता सप्ताह कब से कब तक सेलीब्रेट किया जा रहा है?
(a) 6 – 12 मार्च
(b) 5- 11 मार्च
(c) 7 – 13 मार्च
(d) 8 – 14 मार्च
सही विकल्प (a) 6 – 12 मार्च
व्याख्या-
- RBI ने 06 मार्च 2023 को डिजिटल भुगतान जागरुकता सप्ताह के अवसर पर “हर भुगतान डिजिटल मिशन” लांच किया। यह भारत में प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल भुगतान का उपयोगकर्ता बनाने के RBI के प्रयास का हिस्सा है।
- Digital Payment Awareness week-2023 6-12 मार्च 2023 तक सेलीब्रेट किया जा रहा है।
इस अभियान का विषय “डिजिटल भुगतान अपनाओ – औरों को भी सिखाओ” है।
- रिजर्व बैंक आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में 75 डिजिटल गाँव कार्यक्रम भी शुरू करेगा। इसके तहत भुगतान प्रणाली संचालक देश भर के 75 गावों को गोद लेंगे और उन्हें डिजिटल भुगतान सक्षम बनाएंगे।
5. BSE और UN Women India ने बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में किस नाम से एक नया कार्यक्रम लॉच किया?
(a) Women Power
(b) Fin Empower
(c) Fin Power
(d) Women Fintech
सही विकल्प (b) FIN EMPOWER
व्याख्या-
- BSE (बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और UN Women- India ने मिलकर बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एक नया कार्यक्रम FIN EMPOWER लांच किया। “यह वित्तीय सुरक्षा के प्रति महिलाओं को शसक्त बनाने के लिए BSE और UN Women के बीच एक साल का संयुक्त क्षमता निर्माण कार्यक्रम है।
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की स्मृति में दोनों एमेग्थियो ने BSE मे महिला लीडर्स और उद्यमियों में निवेश में तेजी लाने के लिए रिंग द बेल फॉर जेंडर इक्वलिटी” का समारोह आयोजित किया गया।
- UN Women यह UN की एक संस्था है जो लैंगिक समानता और महिलाओं के शसक्तिकरण के लिए समर्पित है।
- कार्यकारी डायरेक्टर – सुश्री सिमा बाहौस
BSE – Bombay stock Exchange
स्थापना – 09 July 1875
MD & CEO – श्री सुन्दरमन रामामूर्ति
6. राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार- 2023 में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) शिप्रा दास
(b) अरुण साहा
(c) शशिकुमार रामचंद्रन
(d) मोहिन बधावन
सही विकल्प (a) शिप्रा दास
व्याख्या-
- वरिष्ठ फोटो पत्रकार शिप्रादास सहित 13 फोटोग्राफरों को नई दिल्ली में एक समारोह में विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- फोटो जर्नलिस्ट शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
- पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए पुरस्कार और शौकिया फोटोग्राफरों के लिए पुरस्कार की श्रेणी में प्रत्येक 06 फोटोग्राफरों को सम्मानित किया गया।
- फोटो डिविजन देश के विभिन्न पहलुओं जैसे कला, संस्कृति, विकास, विरासत, इतिहास जीवन लोगों समाज और परंपरा की फोटोग्राफी के माध्यम बढ़ावा और देशभर में पेशवर और शौकिया फोटो ग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए घर साल ये पुरस्कार प्रदान करता है।
- इसके लिए व्यावसायिक श्रेणी थीम – “जल और जीवन” थी जब पेशेवर और शौकिया श्रेणी के लिए थीम- “भारत की सांस्कृतिक विरासत” थी।
- लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
- सुश्री शिप्रादास
- प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर अवार्ड
- श्री शशि कुमार रामचंद्रन
- पेशेवर श्रेणी में विशेष उल्लेख पुरस्कार
- श्री दीपज्योति बनिक
- श्री मनीष कुमार चौहान
- श्री आरएस गोपकुमार
- श्री सुदीप्तो दास
- श्री उमेश हरिश्चंद्र निकम
- एमेच्योर फोटोग्राफर ऑफ द ईयर अवार्ड
- श्री अरुण साहा
- एमेच्योर श्रेणी में विशेष उल्लेख पुरस्कार
- श्री सीएस श्रीरंज
- डॉ. मोहित वधावन
- श्री रविशंकर एसएल
- श्री सुभदीप बोस
- श्री थारुन अदुरगतला