Current Affair – 6 February 2023

1. हॉल ही में किस देश की संसद में उइगुर मुस्लिम शरणार्थियों के पुनर्वास के पक्ष में एक प्रस्ताव पारित किया है?

(a)      कनाडा

(b)      USA

(c)      मोक्सको

(d)      ब्राजील

सही विकल्प (a) कनाडा

व्याख्या-

  • उत्तरी अमेरिकी देश कनाडा की संसद ने पिछले 2 वर्षों में कनाडा में पहुंचे लगभग 10,000 उइगुर मुस्लिम शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए एक गैर बाध्यकारी प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया
  • हाउस ऑफ कॉमन्स ने संसद सदस्य (लिबरल पार्टी) समीर जुबेरी के बिल के लिए 322-0 से मतदान किया अतः प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर इस प्रस्ताव का पालन करने का दबाव बढ़ गया है
  • चीन के पश्चिमी क्षेत्र झिंजियांग मे लगभग 10 मिलियन (million) मुस्लिम अल्पसंख्य निवास करते है, जिनमें से बहुसंख्यक आबादी को चीन कंसनट्रेशन कैम्पों में कैद किया है जहाँ जबरन श्रम करवाया जाता है।
  • चीन वैश्विक समुदाय से इसे इनकी ट्रेनिंग करार देता है और इसमें मानवाधिकारों के उल्लंघन आरोपो को खारिज कर देता है।
  • 2021 में कनाड़ा ने उइगुर नरसंहार एवं मानवाधिकार हनन के मामलों को लेकर चीन के खिलाफ UN में चर्चा आयोजित करने का असफल प्रयास किया है।

2. भारत के किस एथलीट ने न्यू बैलेंस इंडोर ग्रा. प्रा. खिताब जीता ?

(a)      तेजस्विन शंकर

(b)      सर्वेश अनिल कुशारे

(c)      मरियप्पन थान्गवेलु

(d)      जितिन सी थॉमस

सही विकल्प (a) तेजस्विन शंकर

व्याख्या-

  • भारत के हाई जम्पर तेजस्विंग शंकर ने 4 फरवरी 2023 को बोस्टन (USA) में आयोजित न्यू बैलेंस इंडोर ग्रां प्री में 2.26 मीटर की छलाँग लगाकर खिताब जीता।
  • तेजस्विन राष्ट्रमण्डल खेल – 2022 (बर्मिंघम ) में भी 8.22मी. के साथ कॉस्य पदक जीता था।
  • इस प्रतियोगिता में बहामास के डोनाल्ड थॉमस ने 2.23 मीटर छलांग लगाकर दूसरा व USA के डेरिन सुलिवन ने 2.19 मीटर की छलाँग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
  • तेजस्विन की 2.29 मी की सर्वश्रेष्ठ आउटडोर छलांग है जो कि नेशनल रिकार्ड है जबकि इनडोर बेस्ट 22.8 मीटर है।

3. 3 से 19 फरवरी 2023 तक हरियाणा के फरीदाबाद में 36 वे सूरजकुण्ड इंटरनेशन क्राफ्ट मेला – 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस संस्करण का थीम राज्य कौन है ?

(a)      दिल्ली

(b)      गोवा

(c)      नार्थ ईस्ट क्षेत्र

(d)      कर्नाटक

सही विकल्प (c) नार्थ ईस्ट क्षेत्र

व्याख्या-

  • प्रत्येक वर्ष फरवरी के पहले पखवाड़े के दौरान हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सूरजकुण्ड में देश के हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक ताने बाने एवं समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने वाले इस मेले का आयोजन किया जाता है।
  • 36 वे सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन मेला प्राधिकरण- हरियाणा पर्यटन कण्डा, संस्कृति और विदेश मामलो के केन्द्रीय मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
  • इसमें भारत के सभी राज्य और कम से कम 25 देश भाग ले रहे हैं।
  • 36वें संस्करण के लिए “उत्तर पूर्वी क्षेत्र” को थीम राज्य घोषित किया है जबकि SCO को पार्टनर राष्ट्र बनाया गया है जिसके तहत 25 से सुने ज्यादा देश भाग लेगे ।
  • वर्ष 1987 में जब एक विचार ने सूरजकुंड के कैनवास और 10वीं सदी के तोमर सरदार/राजा सूरजपाल की सीट को भारत के बेहतरीन और लोकप्रिय हथकरघा और हस्तशिल्प मेले के लिए एक शानदार स्थल में बदल दिया गया था ।
  • 2013 में इस मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई थी।

4. 28 जनवरी 2023 को ‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया’ ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस सेलीब्रेट किया ?

(a)      75वाँ

(b)      74वाँ

(c)      73वाँ

(d)      72वाँ

सही विकल्प (c) 73वाँ

व्याख्या-

  • 26 जनवरी 1950 को, भारत के संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बनने के दो दिन बाद 28 जनवरी 1950 भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी।
  • 28 जनवरी 2023 को SC ने अपनी स्थापना की 73वीं वर्षगांठ मनाया। इस अवसर पर सिंगापुर के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन (भारतीय मूल) मुख्य अतिथि थे।
  • स्थापना के पहले 12 वर्षों तक संसद भवन में ही सुप्रीम कोर्ट संचालित होती थी। वर्तमान सुप्रीम कोर्ट का भवन 1958 में अस्तित्व में आया/बना था।
  • 1950 के मूल संविधान में सुप्रीम कोर्ट की परिकल्पना 01 मुख्यन्यायाधीश व 7 उपन्यायधीशों के साथ की गई थी।

5. 65 वे ग्रैमी अवार्ड्स- 2023 में किस भारतीय ने सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम श्रेणी मे ग्रैमी अवार्ड जीता ?

(a)      रिकी केज

(b)      ए. आर. रहमान

(c)      फाल्गुनी शाह

(d)      शंकर एहसान लॉय

सही विकल्प (a) रिकी केज

व्याख्या-

  • 5 फरवरी 2023 को लॉस एंजिल्स में 65वें ग्रैमी अवार्ड्स की घोषणा की गई।
  • बेंगलुरू के संगीतकार रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवार्ड जीता। इन्हे सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव आडियो एल्बम श्रेणी में उनके एलबम डिवाइन टाइडस के लिए प्रदान किया गया। (इससे पूर्व 2015 व 2022 में ग्रैमीअवार्ड जीता चुके है) इन्हें यह अवार्ड रॉक लीजेंड स्तिवार्टी कोपलैण्ड के साथ मिला ।

अन्य पुरस्कार निम्न हैं –

एलबम आफ द ईयर     – Harry’s House हैरी स्टाइल्स

रिकार्ड आफ द ईयर     – About Damn Time – लिज्जी

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट          – समारा जॉय

सांग आफ द ईयर        – Just Like That बोनी रायट

बेस्ट रैप एल्बम            – Mr. मोराले एंड द बिग स्टेपर्स kendrick Lamar

सर्वश्रेष्ठ नृत्य/इलेक्ट्रिक संगीत एल्बम – REMRISSANCE – बेयॉन्से

  • बेयॉन्से ने अपना 32वाँ ग्रैमी अवार्ड जीतकर सर्वाधिक ग्रैमी जीतने का रिकार्ड बनाया।

बेस्ट म्यूजिक वीडियो – आल टू वूले : द शार्ट फिल्म – टेलर स्विफ्ट

सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो परफार्मेन्स – ‘ईज आन मी ‘- एडेल

  • ग्रैमी अवार्ड विजेता को ग्रामोफोन ट्राफी प्रदान की जाती है।

अबतक कुल 8 भारतीयर/भारतीय मूल के लोगों को भी ग्रैमी अवार्ड मिल चुका है।

पं. रविशंकर, जुबिन मेहता, जाकिर हुसैन, विश्वमोहन भट्ट, ए.आर. रहमान रिकी केज, नीला वासवानी, फाल्गुनी शाह

6. 4 – 14 फरवरी 2023 तक किस राज्य का पहला ‘सरस आजीविका मेला’ आयोजित किया जा रहा है?

(a)      लदादा

(b)      जम्मूकश्मीर

(c)      हिमांचल प्रदेश

(d)      गोवा

सही विकल्प (b) जम्मूकश्मीर

व्याख्या-

  • केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर 4-14 फरवरी 2023 तक अपना पहला ‘सरस आजीविका मेला’ आयोजित कर रहा है।
  • 11 दिवसीय यह आयोजन ग्रामीण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने स्वनिर्मित उत्पादों को बेचने और बढ़ावा देने के लिए मंच प्रदान करेगा।
  • इस आयोजन में देश के 25 राज्यों व UTS के कारीगर और SHGs महिलाएँ अपने शिल्प, हस्तकला उत्पादों और खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करेगी।
  • केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर मे यह अपनी तरह का पहला मेला है जिसके लि J&K ग्रामीण आजीविका मिशन, पर्यटन विभाग और जन संपर्क विभाग बढ़ावा दे रहे हैं।
  • सरस आजीविका मेला दीनदयाल अन्त्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की एक पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच पर लाना है।

7. भारत किस देश में आए भयानक भूकम्प के बाद मदद के लिए NDRE की 2 टीमें भेज रहा है ?

(a)     फ़्रांस

(b)      साइरस

(c)      तुर्किए

(d)      ग्रीस

सही विकल्प (c) तुर्किए

व्याख्या-

  • 06 फरवरी की सुबह मध्य तुर्कीए, पश्चिमी सीरिया में आए घातक भूकम्प, जिसके तीव्रता 7.8 थी, के बाद बचाव एवं राहत कार्य के लिए तुलिए के लिए NDRF की 2 टीमे भेज रहा है।
  • इस बचाव दल में 100 कर्मियों सहित स्पेशल ट्रेन्ड कुत्ते, आवश्यक उपकरण शामिल है।
  • इसके अलावा आवश्यक दवाओं के साथ डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की भी टीम तैयार की जा रही है।
  • इस भूकम्प से अब तक 1600 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा कई हजार लोग घायल है।
  • भूकम्प का केन्द्र गंजिया टेप शहर के पास था।