Current Affair – 6 January 2023
(a) प्रयागराज जंक्शन
(b*) वाराणसी कैट रेलवे स्टेशन
(c) गोरखपुर जंक्शन
(d) गाजियाबाद जंक्शन
व्याख्या-
- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए FSSAI ने पाँच स्टार रेटिंग के साथ ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन से सम्मानित किया।
- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा स्टेशनों को मानक खाद्य भंडारण और स्वच्छता प्रथाओं का पालन करने के लिए यह रेंटिंग प्रदान की जाती है।
- स्टेशनों को FSSAI द्वारा प्रदान की जाने वाली 1 से 5 तक की रेटिंग एक थर्ड पार्टी आडिट एजेंसी के निष्कर्षों पर आधारित होती है।
- स्टार प्रमाणीकरण प्राप्त करने वाले अन्य स्टेशनों में-
- आनन्द बिहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन (दिल्ली) – 5 – Star
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुम्बई) – 5 – Star
- मुम्बई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन (मुम्बई) – 5 – Star
- बड़ोदरा रेलवे स्टेशन (गुजरात) – 5 – Star
- चण्ड़ीगढ़ रेलवे स्टेशन – 5 – Star
- भोपाल रेलवे स्टेशन (मध्य प्रदेश) – 4 – Star
- FSSAI ने कुल अब तक 33 स्टेशनों को सिर्फ ‘ईंट राइट स्टेशन’ का दर्जा प्रदान किया है?
2. हिमांचल प्रदेश विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष किसे चुना गया ?
(a) मुकेश अग्निहोत्री
(b) राजेन्द्र अर्लेकर
(c*) कुलदीप सिंह पठानिया
(d) शंकर चौधरी
व्याख्या-
- हिमांचल प्रदेश के भट्टियात निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार के विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को सर्वसम्मति से हिमांचल प्रदेश की विधानसभा का 18 वां स्पीकर चुना गया।
- पठानिया 1985 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए थे तथा उस विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक भी थे।
- विपक्षी दलों ने ‘जयराम ठाकुर’ को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुना है।
- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री- सुखविंदर सिंह सुक्खू
- उपमुख्यमंत्री – मुकेश अग्निहोत्री
- गवर्नर – श्री राजेन्द्र अर्लेकर
- गुजरात विधान सभा – अध्यक्ष- शंकर चौधरी
3. केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहाँ नेशनल जीनोम एडिटिंग एण्ड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया?
(a*) मोहाली
(b) तिरुवनन्तपुर
(c) गुवाहाटी
(d) पुणे
व्याख्या-
- केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पैंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने मोहाली (पंजाब) के राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया।
- इस अवसर पर खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन IFANS – 2023 2023 का भी उद्घाटन किया।
- NGETC- मध्यध्यस्थता जीनोम संशोधन सहित क्लस्टर्ड रेग्यूलरली इंटरस्पेस्ड शॉर्ट पैलिन ड्रॉमिक रिपीट्स की विभिन्न जीनोम संपादन विधियों को अनुकूलित करने के लिए क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय मंच के रूप में काम करेगी।
- यह युवा शोधकर्ताओं को फसलों में इसकी जानकारी और अनुप्रयोग के बारे में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाएगी।
- खाद्य और पोषण सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय कृषि खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NABI) सेंटर फॉर, एनोवेटिव एंड एप्लायड बायोप्रोसेसिंग (CIAB) राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NIPB) व मोहाली स्थित NABI के अंतर्राष्ट्रीय जेनेटिक इंजीरियरिंग और जैव प्रौद्योगिक केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस 4 दिवसीय बैठक में 15 देशों के कई वक्ता शामिल होंगे। तथा कार्यक्रम में मंथन होगा कि कैसे जीनोम एडिटिंग देश में बदलती जलवायु के अंतर्गत देश की खाद्य और पोषण सुरक्षा को बढ़ा सकती है।
4. हाल ही में चर्चा में रहा नाथ नगरी कारिडोर किस शहर में बनाया जा रहा है?
(a) गोरखपुर
(b*) बरेली
(c) महाराजगंज
(d) मिर्जापुर
व्याख्या-
- आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत से युवा पीढ़ी को रूबरू कराने, संस्कृति के सरंक्षण एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बरेली में शहर के 7 नाथ मंदिरों को जोड़ते हुए नाथ नारी कारीडोर में 36 किमी. लम्बा टूरिज्म सर्किट बनाया जा रहा है।
- प्रसाद योजना के तहत मंदिरों के आस-पास पिंक टॉयलेट, पार्किग, सड़के, पाथ-वे को बनाया जाएगा तथा मंदिरों में CCTV लगाए जाएगें।
- नाथ नगरी में मुख्यतः 7 प्राचीन शिवमंदिर है- अलखनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ, धोपेश्वरनाथ, बनखंड़ीनाथ, त्रिवटीनाथ, तपेश्वरनाथ, गोपाला सिंद्ध मंदिर है। इन मंदिरों का जिक्र महाभारत में भी है।
- बरेलो एयरपोर्ट का नाम भी नाथनगरी एयरपोर्ट है।
5. 2 फरवरी (विश्व वेटलैण्ड डे) पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कहाँ किया जाएगा?
(a) मेरठ
(b) गोरखपुर
(c*) बुन्देलखण्ड
(d) कानपुर
व्याख्या-
- उत्तर प्रदेश के राज्यस्तरीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष (2 फरवरी, 2023) को बुंदेलखण्ड में होगा।
- बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार यह आयोजन महोबा के विजय सागर पक्षी बिहार में करने जा रही है।
- इस आयोजन में देशभर से पक्षी प्रेमी पहुँचेंगे। इस फेस्टिवल में कई तरह के कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
6. हाल ही में भारत ने किस देश में लिथियम एवं तांबे की खानों को ‘लांग टर्म लीज’ लेने के लिए चिह्नित किया है?
(a*) अर्जेन्टीना
(b) चिली
(c) बोलिविया
(d) उरुग्वे
व्याख्या-
- नवम्बर, 2022 में केन्द्र ने लैटिन अमेरिकी देश अर्जेटीना में संभावित लिथियम भंडार का ऑकलन करने क लिए तीन भूवैज्ञानिकों की एक टीम भेजा या जिसमें मिनरल एक्सप्लोरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड (MECL) खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के एक- एक भूवैज्ञानिक शामिल थे।
- इस टीम ने अर्जेन्टीन में 2 लिथियम और कापर की 1 खान की पहचान किया है। जहाँ से खनन करने के लिए भारत और अर्जेन्टीना इन खानों के अधिग्रहण या दीर्घकालिक लीज के लिए प्रक्रिया में है।
- पहचान किए क्षेत्रों से नियत समय में लिथियम निष्कर्षण के लिए परियोजनाओं की स्थापना की संभावना तलाशने के लिए KABIL ने अर्जेन्टीना की तीन राज्य स्वामित्व वाले संगठनों के साथ जानकारी साझा करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी MoU पर हस्ताक्षर किए है।
- अर्जेन्टीना, चिली और बोलिविया में एक क्षेत्र विशेष को ‘लिथियम त्रिभुज’ के नाम से जाना जाता है।
- ऑस्ट्रेलिया विश्व का सर्वाधिक लिथियम उत्पादक राष्ट्र है।
- लिथियम सेडेमाइन रॉफ फॉर्मेशन एवं ब्राइन फार्म में पाया जाता है।
7. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने योग्य विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए हर महीने ‘निपुण सम्मान’ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया?
(a*) उत्तर प्रदेश
(b) दिल्ली
(c) पंजाब
(d) मध्यप्रदेश
व्याख्या-
- नई शिक्षा प्रणाली (NEP) की गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा के उद्देश्यों पर काम करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया कि कक्षा 1 से 3 तक के वे छात्र जो हिन्दी और गणित में अपनी कक्षा के योग्यता उद्देश्यों को पूर्ण करते हो, उन्हें प्रतिमाह निपुण सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप छात्र को बैच प्रदान किया जाएगा।
- बच्चों के मूल्यांकन के लिए निपुण लक्ष्य ऐप का उपयोग किया जाएगा। मूल्यांकन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की देख-रेख में होगा।
- शिक्षक एवं DLed प्रशिक्षु इस बात का ध्यान रखेंगे कि परीक्षा के दौरान प्रतिक्रियाओं के निर्धारण में छात्रों को कोई सहायता न दी जाए।
8. यूनाइटेड नेशन्स इन्तरिम सिक्योरिटी फोर्स (UNISFA) के तहत भारतीय बटालियन के हिस्से के रूप में कहाँ भारतीय महिला शांति सैनिकों की तैनाती की जा रही है?
(a) कांगो
(b*) सूडान
(c) तंजनिया
(d) सोमाली लैण्ड
व्याख्या-
- UNISFA में भारतीय बटालियन के हिस्से के रूप में अबेई (सूडान) में महिला शांति सैनिकों की एक पलटन तैनात की जा रही है।
- इस दल में 2 अधिकारी एवं 25 अन्य रैंक शामिल होगी जो एंगेजमेंट प्लाटून, सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम, एवं व्यापक सुरक्षा संबंधी कार्य भी करेगी।
- संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की यह भारत की सबसे बड़ी एकल इकाई होगी।
- भारत द्वारा 2007 में लाइबेरिया में पहली पूर्ण महिला पीस कीपिंग टुकड़ी को तैनात किया था।
- सूडान के अबेई में हाल ही में हुई हिंसक गतिविधियों में तेजी ने उस क्षेत्र में रह रही महिलाओं एवं बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण मानवीय स्थितियाँ पैदा कर दी है ऐसी, स्थिति में महिलाओं एवं बच्चों तक पहुँचने और उनसे जुड़ने के लिए पीसकीपिंग मिशनों में महिला शांति सैनिकों को सर्वाधिक उपयुक्त माना जाता है।
- डॉ. किरण वेदी, संयुक्त राष्ट्र की पहली पुलिस सलाहकार, मेजर सुमन गवानी, सुश्री कल्याणी देवी ने UN शांति स्थापना मिशनों में अलग पहचान बनाई है।
9. हाल ही में चर्चा में रहे ‘सम्मेद शिखर जी तीर्थ’ किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c*) झारखण्ड
(d) राजस्थान
व्याख्या-
- जैन धर्मानुयायियों द्वारा लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के हालिया निर्णय (सम्मेद, शिखर जी क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों की अनुमति प्रदान की गई थी) को पलट दिया तथा, राज्य सरकार से सभी इको-पर्यटन गतिविधियों को रोकने के लिए कहा है।
- झारखण्ड राज्य में पारसनाथ की पहाड़ियों पर स्थित यह तीर्थ पौराणिक काल से ही जैन समुदाय का विश्व विख्यात पवित्र पूजनीय तीर्थ है
- मान्यताओं के अनुसार जैन धर्म के कुल 24 तीर्थकारों ने यहीं से 20 तीर्थकरों ने यहीं से निर्वाण प्राप्त किया है।
- हाल ही में सरकार के इस निर्णय के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे ‘जैन संत मुनि सुज्ञेय सागर’ का निधन भी हो गया।
- अगस्त 2019 में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पारसनाथ पहाड़ी के आसपास एक पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र तय किया था और राज्य सरकार के जरिए पेश किए प्रस्ताव को सामने रखते हुए पर्यटन गतिविधियों को मंजूरी प्रदान कर दिया था।
- 2019 में लिए गए इस निर्णय, जिससे पारसनाथ एवं तोपचँची वन्यजीव अभ्यारण के 25 किमी क्षेत्र का ESZ के रूप में घोषित किया गया था, को वर्तमान सरकार ने आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जिस कारण जैनियों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया इस प्रदर्शन को और बल तब मिला जब गुजरात में पलिताना पहाड़ी पर जैन मंदिर में तोड़ फोड़ की गई।
10. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निम्न में से किस संगठन को प्रतिबंध लगाते हुए आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया?
(a) द रेजिस्टेंस आर्गेनाइजेशन
(b*) द रेचिसटेंस फ्रंट
(c) पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया
(d) रेकी फ्रंट
व्याख्या-
- केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने 05 जनवरी, 2023 को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा ‘द रेजिस्टेंट फ्रंट (TRF) तथा उसके सभी अभिव्यक्ति के सभी मोर्चों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम-1967 के तहत आतंकी संगठन घोषित किया।
- इसी अधिसूचना के माध्यम से गृहमंत्रालय ने TRF के कमांडर शेखसज्जाद गुल को भी गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम-1967 की चौथी अनुसूची के तहत एक आतंकवादी घोषित किया। इसके अलावा LeT (लश्कर ए-तैयबा) के लांचिंग कमांडर मोहम्मद अमीन खुबैब को भी आतंकवादी घोषित किया गया।
- TRF, 2019 में एक छद्म (Proxy) संगठन के रूप में अस्तित्व में आया था जो लश्कर-ए-तैयबा के लिए आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मीडिया का इस्तेमाल करके युवाओं को भर्ती कर रहा है।
- यह संगठन जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलो, निर्दोष नागरिकों की हत्या की योजना बनाने, प्रतिबांधित आतंकी संगठन को हथियारों की आपूर्ति एवं सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करने से संबंधित है।