Current Affair – 4 May 2023
1. पिछले पांच वर्षों के दौरान देश के कुल कोयला उत्पादन में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई ?
(a) 22.6%
(b) 32.6%
(c) 15%
(d) 18%
सही विकल्प (a) 22.6%
व्याख्या-
- वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 के दौरान देश के कुल कोयला उत्पादन में लगभग 22.6% की वृद्धि दर्ज की गई।
- वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 728.72 मीट्रिक टन था जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 893.08 मीट्रिक टन हो गया है।
- कोयला मंत्रालय की प्राथमिकता घरेलू कोयला उत्पादन को बढ़ाकर कोयला आयात पर निर्भरता को कम करना है।
- कोयला उत्पादन में इस वृद्धि ने ताप विद्युत संयत्रों में पर्याप्त कोयला का स्टॉक सुनिश्चित करके राष्ट्र की उर्जा सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त किया है।
- वित्त वर्ष 2023- 2024 के लिए मंत्रालय/सरकार ने 1012 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
2. रेल विकास निगम लिमिटेड को किस श्रेणी की कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) मिनीरत्न श्रेणी-1
(b) नवररत्न
(c) महारत्न
(d) मिनी रत्न
सही विकल्प (b) नवररत्न
व्याख्या-
- रेल मंत्रालय के एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम “रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया है?
- 24 जनवरी 2003 को इसे सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के रूप में शामिल किया गया था, जिसका उद्देश्य फास्ट ट्रैक आधार पर रेल बुनियादी ढाँचे की क्षमताओं के निर्माण और वृद्धि से सम्बन्धित परियोजनाओं के कार्यान्वयन और एसपीवी परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त बजटीय संसाधनों को बढ़ाना था।
- 1 सितम्बर 2013 में RVNL को मिनी रत्न का दर्जा प्रदान किया गया था।
- RVNL को नवरत्न का दर्जा देने से अधिक परिचालन स्वतन्त्रता, वित्तीय स्वायतत्ता तथा डेलीगेशन ऑफ पावर में वृद्धि होती है।
- अब RVNL रेलवे के अलावा और विदेशों में परियोजना पर कार्य करेगी तथा कंपनी की इस दर्जे का लाभ होगा।
RVNL-
भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 15 अगस्त 2002 को लाल किले से राष्ट्रीय रेल विकास योजना (NRVY) की घोषण किया था।
24-1-2003 को रेल मंत्रालय ने 100% स्वामित्व वाले PSU के रूप में गठन किया
मार्च 2005 से पूर्ण रूप से कार्यात्मक हो गया।
3. हॉल ही में चर्चा में रही “लाडली लक्ष्मी योजना” किस राज्य द्वारा संचालित की जा रही है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
सही विकल्प (a)मध्य प्रदेश
व्याख्या-
- मध्य प्रदेश प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार एवं तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने एवं उनके सर्वागीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ने 01 अप्रैल 2007 को सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना लांच किया था।
- इस योजना के 16 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा किया कि अब सरकारी मेडिकल कालेजो, इंजीनियरिंग कालेजो, लॉ इंस्टीट्यूटो एवं प्रतिष्ठित संस्थानों में भाग लेने वाली बेटियों की फीस की भरपाई सरकार करेगी।
- इस योजना से अब तक लगभग 44 लाख से ज्यादा बच्चियां लाभान्वित हुई है।
योजना
- मध्य प्रदेश में लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना ।
- आम जनता में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना ।
- समाज में बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना ।
- जनसंख्या वृद्धि दर को कम करना ।
- परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना, विशेष रूप से दो बालिकाओं के जन्म के बाद बालक जन्म की आशा को हतोत्साहित करना ।
- बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक अच्छी नींव प्रदान करना।
- कन्या भ्रूण हत्या / शिशु हत्या को रोकना ।
- बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक और सक्षम वातावरण का निर्माण करना।
- बाल विवाह को हतोत्साहित करना और कानूनी रूप से स्वीकृत उम्र में विवाह को प्रोत्साहित करना ।
शर्ते
- 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका ।
- बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो ।
- माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
- माता-पिता आयकर दाता न हो ।
- माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
- प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता / पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है।
लाभ
- लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रूपये 25000/- की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी ।
- लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क
- शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।
- योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है ।
- योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रूपये 2000/-, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर रू. 4000/-, कक्षा 11 वीं में प्रवेश पर रूपये 6000/- एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर रू.6000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।
- लाड़ली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्रातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा ।
- बालक की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12 वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह, शासन द्वारा निर्धारित पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1.00 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है।
4. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स – 2023 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 150
(b) 161
(c) 155
(d) 162
सही विकल्प (b) 161
व्याख्या-
- ग्लोबल मीडिया वाचडॉग रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSP) ने दुनियाभर के देशों में प्रेस की स्वतन्त्रता पर एक वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित किया
- विश्व प्रेस सूचकांक – 2023 में 180 देशों में भारत की रैंकिंग 161 (-11) है।
- इस सूचकांक के 2022 के संस्करण में भारत की रैंक 150 तथा 2021 के संस्करण में 142 थी
शीर्ष (05) देश | भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति। | आखिरी (04) देश |
1- नार्वे (लगातार सातवे वर्ष)
2- आयरलैण्ड (+4) 3. डेनमार्क (-1) 4. स्वीडन 5. फिनलैण्ड
|
150 पाकिस्तान (+7)
135 श्री लंका (+11) 90- भूटान 152- अफगानिस्तान 95 – नेपाल (-19)
|
177-ईरान
178- वियतनाम 179-चीन 180 – उत्तरी कोरिया |
- RSF (रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स) एक अन्तर्राष्ट्रीय NGO है जिसका स्वघोषित उद्देश्य मीडिया की स्वतन्त्रता की रक्षा करना और उसे बढ़ावा देना है। इसे संयुक्त राष्ट्र के साथ सलाहकार का दर्जा प्राप्त है।
मुख्यालय – पेरिस
5. विश्व बैंक का नया अध्यक्ष कौन चुना गया ?
(a) अभिजीत बनर्जी
(b) नीलमोहन
(c) डेविड मॉलपस
(d) अजय बांगा
सही विकल्प (d) अजय बंगा
व्याख्या-
- विश्व बैंक की 25 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड ने मास्टरकार्ड के पूर्व CEO व अमेरिका द्वारा नामित भारतीय-अमेरिकी अजय बांगा को वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष चुना गया
- इनका कार्यकाल 2 जून से प्रभावी होकर 5 वर्ष के लिए होगा।
- रूस इस चुनावी प्रक्रिया से अनुपस्थित रहा।
- विश्व बैंक की स्थापना से लेकर आज तक विश्व बैंक की प्रेसीडेंसी किसी अमेरिकन द्वारा ही संभाली जा रही है। यह पहला अवसर जब किसी भारतीय मूल के व्यक्ति ने विश्व बैंक की अध्यक्षता संभाली है।
- अजय बांगा का जन्म 10 नवम्बर 1959 को पुणे, महाराष्ट्र के खड़की छावनी के एक सैनी सिख परिवार में हुआ इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा के बाद सेंट स्टीफेंस कालेज दिल्ली से अर्थशास्त्र में A. किया तथा IIM अहमदाबाद से प्रबंधन में परास्नातक की डिग्री प्राप्त किया।
- इन्होने नेस्ले, पेप्सिको, सिटीग्रुप, जनरल अटलांटिक में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान किया है।
विश्व बैंक-
इसकी स्थापना जुलाई 1944 (द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त से एक वर्ष पूर्व) में 44 देशों के प्रतिनिधियों की The United Nation & Monetary and Monetary and financial Conference (जो माउण्ट वाशिंगटन होटेल – ब्रेटेन, में आयोजित हुई थी) में हुई थी
6. रूस के राष्ट्रपति निवास पर ड्रोन अटैक की खबरे सुर्ख़ियाँ बनी है। रूस के राष्ट्रपति निवास को किस नाम से जाना जाता है?
(a) क्रेमलिन
(b) मारिंस्की पैलेस
(c) इंडिपेंडेंस पैलेस
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) क्रेमलिन
व्याख्या-
- रूस के प्रतिष्ठित रेड स्क्वायर के आस-पास महत्वपूर्ण प्रशासनिक भवन रुसी संसद तथा राष्ट्रपति निवास सहित आइकॉनिक चर्च स्थित है।
- 03 मई को इसी क्षेत्र में रूस स्थित राष्ट्रपति निवास “क्रेमलिन” पर दो असफल ड्रोन अटैक किए गए।
- रूस के रिहायशी इलाके पर यह हमला रूस की प्रस्तावित 09 मई की विजय दिवस परेड से पूर्व वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
- यह ड्रोन अटैक रूस की वायुरक्षा प्रणालियों (S-300, S-400, S-500) की सक्षमता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है।
- यूक्रेन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है जैसा कि वह रूस या क्रीमिया पर किसी भी हमले के मामले में करता आ रहा है।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति निवास को’ “मारिस्की पैलेस” के नाम से जाना जाता है।
7. DCGI ने किस कंपनी को ब्रेस्ट कैंसर की दवा के आयात के लिए मंजूरी प्रदान किया?
(a) सीरम इन्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(b) एस्ट्रोजेनेका फार्मा इंडिया
(c) भारत बायोटेक
(d) डॉ. रेडीज लैन्स
सही विकल्प (b) एस्ट्रोजेनेका फार्मा इंडिया
व्याख्या-
- ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने AstraZeneca Pharma India को ‘मेटास्टेटिक स्तन कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा Trastuzumab deruxtecan के आयात के लिए मंजूरी प्रदान किया
- Transtuzumab deruxtecan एक विशेष प्रकार से इंजिनीयर्ड HER 2 निर्देशित एंटीबाडी ड्रग कंजुगेट है। इसे Astrozenece और Daiichi sankyo द्वारा संयुक्त रूप से विकसित और व्यावसायिकृत किया जा रहा है।
- भारत द्वारा यह मंजूरी एक वैश्विक हेड-टू-हेड, रैडमाइज्ड, ओपन लेबल रजिस्ट्रेशन – फेज -III ट्रायल “डेस्टिनी बेस्ट 03″ पर आधारित है।
- इस का दवा की USA सहित 40 से अधिक देशों ने मंजूरी प्रदान किया है।
- HER2 एक प्रोटीन है जो स्तन कैंसर की कोशिकाओं को तेजी में बढ़ने में मदद करता है।
- HER2 के सामान्य से अधिक स्तर वाली स्तन कैंसर कोशिकाओं को HER2 Positive कहा जाता है। यह दवा इसी के उपचार में इस्तेमाल होगी।
8. SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गई?
(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) गोवा
सही विकल्प (d) गोवा
व्याख्या-
- 4-5 मई 2023 को SCO विदेश मंत्रिपरिषद की बैठक गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित की गई।
- इस बैठक में SCO के सभी 08 स्थायी सदस्य देशी के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया।
- भारत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक डॉ S. जयशंकर ने अंग्रेजी को SCO की तीसरी आधिकारिक भाषा बनाने के लिए समर्थन मांगा क्योंकि वर्तमान मे रुसी और मंदारिन का ही उपयोग आधिकारिक काम काज के लिए किया जाता है।
- डॉ जयशंकर ने SCO सभी सदस्य राष्ट्रों से आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए सभी चैनलों को अवरुद्ध करने पर जोर दिया।
- इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री किन गैंग, रूस के सर्गेई लावरोव, पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो सहित सभी सदस्य देशों के विदेशमंत्री शामिल हुए।
SCO-
- 1996 में शंघाई फाइव नाम से इसका गठन (जिसमें उज्बेकिस्तान शामिल नहीं था)
- स्थापना 15 जून 2000 में ‘रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने राष्ट्रपतियों द्वारा शंघाई शिखर सम्मेलन में की गई थी।
- भारत व पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने थे
- SCO सदस्य देशों का वैश्विक GDP मे 30% और दुनिया की आबादी में 40% हिस्सा है।
- मुख्यालय – बीजिंग
- महासचिव – झांग मिंग
- पर्यवेक्षक (04) – अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान, मंगोलिया
- संवाद भागिदार (06) – अजरबैजान, अर्मेनिया, कंबोडिया, नेपाल तुर्की, श्रीलंका