Current Affair – 4 March 2023

1. भारतीय नौसेना को पहली बार निजी तौर पर निर्मित ASW राकेट का स्वदेशी फ्यूज सौंपा गया। इस स्वदेशी फ्यूज का नाम क्या है?

(a)      YDB-60

(b)      YDB-40

(c)      YD8 -75

(d)      YDB-20

सही विकल्प (a)YDB-60

व्याख्या-

  • भारतीय नौसेना को पहली बार निजी तौर पर निर्मित ASW राकेट का स्वदेशी फ्यूज प्राप्त हुआ ।
  • भारतीय नौसेना को एक निजी भारतीय उद्योग द्वारा पहली बार निर्मित अंडरवाटर राकेट RGB-60 के लिए पूरी तरह से स्वदेशी फ्यूज YDB- 60 प्राप्त हुआ ।
  • आयुध और गोला बारूद में आत्मनिर्भरता को प्रमुखता से बढ़ावा देने के लिए, भारतीय नौसेना ने पहली बार एक निजी निर्माता मैसर्स इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (EEL), नागपुर से प्रमुख युद्धपोतों में उपयोग किए जाने वाले अंडरवाटर एंटी सबमरीन वारफेयर (ASW) रॉकेट RGB-60 के, लिए पूरी तरह से स्वदेशी फ्यूज YDB-60 प्राप्त किया।
  • यह पहला अवसर है जब भारतीय नौसेना ने किसी भारतीय निजी उद्योग को अंडर वाटर एम्युनिशन फ्यूज के लिए आपूर्ति आर्डर दिया है।

2. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय किस संस्था के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?

(a)      ईशा फाउण्डेशन

(b)      ब्रम्हाकुमारीज फाउण्डेशन

(c)      पतंजलि ट्रस्ट

(d)      आर्ट ऑफ लिविंग

सही विकल्प (b) ब्रम्हाकुमारीज फाउण्डेशन

व्याख्या-

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 4 मार्च 2023 को नई दिल्ली स्थित डॉ. R. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारीज के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
  • इस समझौते का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, छात्रों आदि के बीच नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) के संदेश का प्रसार करना है।
  • NMBA के कार्यान्वयन से नशीले पदार्थों को लेकर भारत को संवेदनशील बनाने की दिशा में बढ़ावा मिलेगा।
  • नशीले पदार्थों की मांग मे कमी के लिए मंत्रालय राष्ट्रीय कार्य योजना को लागू कर रहा है। यह एक व्यापक योजना है जिसके तहत निवारक शिक्षा व जागरुकता सृजन क्षमता निर्माण, कौशल विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम संचालित करने के लिए राज्य सरकारों / केन्द्रशासित प्रदेश के प्रशासनों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • वर्तमान में नशा मुक्त भारत अभियान देश के 372 जिलों में संचालित हो रहा है।

3. गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में कौन-सा विदेशी विश्वविद्यालय अपना अंतर्राष्ट्रीय शाखा/परिसर स्थापित करने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय बना ?

(a)      डिकिन यूनिवर्सिटी

(b)      वालोंगाम यूनिवर्सिटी

(c)      मोनाश यूनिवर्सिटी

(d)      यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न

सही विकल्प (a) डिकिन यूनिवर्सिटी

व्याख्या-

  • ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख यूनिवर्सिटी – डिकिन यूनिवर्सिटी ने GIFT-IFSC (गिफ्ट सिटी-गुजरात) में अपने अंतर्राष्ट्रीय शाखा परिसर (IBC) स्थापित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण (IFSCA) की मंजूरी हासिल करने वाला पहला विदेशी विश्व विद्यालय बन गया है।
  • केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2022-23 में एनांउस किया था कि GIFT सिटी में विश्वस्तरीय विदेशी विश्वविद्यालयों एवं उच्च स्तरीय संस्थानों को वित्तीय सेवाओं एवं प्रौद्योगिकी के लिए उच्चस्तरीय मानव संसाधनों की उपलब्धता को सुविधाजनक बनाने से सम्बन्धित ‘IFSCA के नियमों को छोड़कर घरेलू नियमों से मुक्त वित्तीय प्रबंधन, फिनटेक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में पाठ्यक्रमों की पेशकस करने की अनुमति दी जाएगी।
  • IFSCA ने GIFT सिटी कंपनी लिमिटेड द्वारा गठित समिति की सिफारिश के आधार पर डीकिन विश्वविद्यालय को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान किया। इस परिसर द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्री ऑस्ट्रेलिया में प्रदान की जाने वाली डिग्री के समरुप / समान होगी।

          IFSCA

अध्यक्ष – इंजेती श्रीनिवास

International Financial Services Centres Authority

  • इस IFSC में व्यापार करने मे आसानी से बढ़ावा देने और विश्व स्तर प्रदान करने के लिए समग्र दृष्टि के साथ एक एकीकृत ( नियामक के रूप में स्थापित किया गया है।

4. BCCI सचिव जयशाह ने WPL (Women Premeir League) के अधिकारिक शुभंकर का अनावरण किया। इस शुभंकर का नाम क्या है?

(a)      शक्ति

(b)      ईसा

(c)      शेरा

(d)      स्टंपी

सही विकल्प (a) शक्ति

व्याख्या-

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जयशाह ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग के आधिकारिक शुभंकर शक्ति का अनावरण किया ।
  • ‘शक्ति’ नीली जर्सी, किक्रेट किट पहने हुए एक बाघिन है।
  • WPL का आयोजन 04 मार्च- 26 मार्च 2023 तक किया जाएगा। इसमें कुल 20 लीग मैच एवं 2 प्लेआफ मैच खेले जाएंगे जिनका आयोजन मुम्बई के DY पाटिल स्टेडियम एवं ब्रेबोर्न स्टेडियम में (11 – 11 मैच) किया जाएगा।

          इस उदघाटन संस्करण में 05 टीमें भाग ले रही है।

  1. दिल्ली के पिटल्स –         मैगलेनिंग (कप्तान)
  2. गुजरात जायंट्स –         बेथ मूनी (कप्तान)
  3. मुम्बई इंडियंस –         हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु –         स्मृति मंधाना (कप्तान)
  5. यूपी वारियर्स –         एलिसा हीली (कप्तान)

5. हाल ही में चर्चा में रही पहल “धारा” किस मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही है?

(a)      शिक्षा मंत्रालय

(b)      संस्कृति मंत्रालय

(c)      विदेश मंत्रालय

(d)      गृह मंत्रालय

सही विकल्प (b) संस्कृति मंत्रालय

व्याख्या-

  • संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में शुरू की गर्व अनूठी और प्रमुख पहल “धारा : ओड़ टू इंडियन नॉलेज सिस्टम्स ने फरवरी 2023 में एक वर्ष पूर्ण किया।
  • अपनी वर्ष भर की गतिविधि के दौरान यह पहल सार्वजकि जागरूकता, तथा स्टेक होल्डर्स की भागीदारी पैदा करने में सफल रही है।
  • इसने भारतीय ज्ञान प्रणालियों के कई सेवा के प्रचार एवं पुनरुद्धार के लिए ढांचा तैयार करने में मदद किया है।
  • AICTE – New Delhi का भारतीय ज्ञान प्रणाली प्रभाग “धारा” आयोजनों के लिए प्रमुख निष्पादन भागीदार हैं।

6. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने कहाँ पर आयोजित 7वे ‘अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया ?

(a)      भोपाल

(b)      इंदौर

(c)      पटना

(d)      लखनऊ

सही विकल्प (a) भोपाल

व्याख्या-

  • भारत की राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू, जी 3 मार्च 2023 को भोपाल में आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन ” का उद्घाटन किया।
  • यह सम्मेलन सांची बौद्ध-भारतीय अध्ययन विश्वविद्यालय के सहयोग से इंडिया फाउण्डेशन द्वारा आयोजित किया गया करा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन 03 से 05 मार्च 2023 तक दिया जा रहा है।
  • ‘नए युग में मानवता के सिद्धांत’ पर केन्द्रित इस सम्मेलन में 15 देशों 350 से अधिक विद्वान भाग ले रहे है।
  • इसमें भूटान, मंगगोलिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैण्ड, वियतनाम, नेपाल दक्षिण कोरिया, रूस, मॉरीशस फ्रांस, स्पेन, USA और ब्रिटेन क्षेत्र प्रतिनिधि भाग लेगे।
  • यह सम्मेलन भारत से प्रतिपादित मानवीय मूल्यों के वैश्विक प्रभाव को रेखांकित करता है।
  • MP की धूलिया जनजाति द्वारा आदिवासी नृत्य व गुड़मबाजा की प्रस्तुती भी की जाएगी।

          मध्य प्रदेश

CM – शिवराज सिंह चौहान

राज्यपाल – मंगूभाई पटेल

विधानसभा सीट  – 230

लोकसभा  – 29

राज्यसभा सीट – 11

7. हाल में चर्चा में रही “यंग प्रोफेशनल्स स्कीम” किन दो देशों ने मिलकर लांच किया ?

(a)      भारत- ऑस्ट्रेलिया

(b)      भारत – UK

(c)      भारत-USA

(d)      भारत-फ्रांस

सही विकल्प (b) भारत – UK

व्याख्या-

  • भारत और यूके ने मिलकर 28 फरवरी 2023 को Young professionals Scheme की शुरुआत किया।
  • इस के तहत भारतीय नागरिकों को UK में 2 वर्ष तक रहने एवं काम करने की अनुमति दी जाएगी तथा ब्रिटेन /UK के लोग भी इस स्कीम के तहत भारत में रहकर काम कर सकेगें।
  • इस योजना के तहत यूके 2400 भारतीयों को वर्क वीजा उपलब्ध कराएगा
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18-30 वर्ष तथा उनके पास स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

8. सुप्रीम कोर्ट ने किसकी अध्यक्षता में अडानी – हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया ?

(a)      जस्टिस ए. एम. साप्रे

(b)      नंदन नीलेकणी

(c)      जे. पी. देवधर

(d)      ओ.पी. भट्ट

सही विकल्प (a) जस्टिस ए. एम. साप्रे

व्याख्या-

  • सर्वोच्च न्यायालय ने अडानी – हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।
  • सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस ए.एम. साप्रे (AM Sapre) की अध्यक्षता वाली इस समिति में ओ.पी. भट्ट, जस्टिस जेपी देवधर, के.वी. कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरसन शामिल है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इस समिति का गठन हिडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी 2023 की रिपोर्ट के बाद सूचीबद्ध अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट के बाद शेयर बाजार के नियामक तंत्र में मौजूदा ढांचे की समीक्षा के लिए किया है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने देश के बाजार नियामक SEBI को यह जाँच करने का निर्देश दिया है कि क्या मौजूदा कानूनों के उल्लंघन मे स्टॉक की कीमतों में कोई गड़बड़ी की गई है।

Hindenburg Research

          यह एक अमेरिकी वित्तीशोध कंपनी है जो एक्टिवस्ट शार्ट सेलिंग पर फोकस करती है।

स्थापना  – 2017 में Nathan Anderson ने किया

HQ –  न्यूयार्क

SEBI – Securities and Exchange Board of India

स्थापना – 12अप्रैल 1988 के सकल्प के माध्यम से 30 Jan. 1992 से प्रभावी।

अध्यक्ष – माधबी पुरी बुच