Current Affair – 3 March 2023
1. वो वान थुओंग को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) कम्बोडिया
(b) लाओस
(c) ब्रूनेई
(d) वियतनाम
सही विकल्प (d) वियतनाम
व्याख्या-
- दक्षिण पूर्वी एशियाई देश वियतनाम की संसद (नेशनल असेंबली) ने वो वॉन थुओंग को देश का नया राष्ट्रपति चुना।
- सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने थुओंग के नाम को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामित दिया था क्योंकि निवर्तमान राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक पर, पार्टी” ने गलत कार्य करने का आरोप लगाया था जिसके बाद गुयेन जुआन फुक ने जनवरी 2023 मे राष्ट्रपति पद से इस्तीफा सौंप दिया था।
- राष्ट्रपति वो वॉन थुओंग पार्टी के पोलित ब्यूरो में सबसे कम उम्र के सदस्य है (पोलित ब्यूरो देश की शीर्ष निर्णय लेने वाली बॉडी है।)
वियतनाम
राजधानी – हनोई
मुद्रा – वियतनामीज डोंग
प्रमुख धर्म – बौद्ध
यह देश दक्षिण चीन सागर के साथ लम्बी तट रेखा साझा करता है।
2. किस देश की सरकार ने डिजिटल एवं वर्चुअल एसेट कंपनियों के लिए विश्व के पहले फ्री जोन की घोषणा किया ?
(a) USA
(b) UAE
(c) सउदी अरब
(d) कतर
सही विकल्प (b) UAE
व्याख्या-
- UAE में आयोजित ब्लाक चेन लाइफ कॉन्फ्रेंस-2023 में UAE के 07 अमीरातों में से (RAK) रास अल खैमाह ने एक RAK डिजिटल एसेट्स ओएसिस स्थापित करने की घोषणा किया जो डिजिटल एवं आभाषी संपत्ति कंपनियों को समर्पित दुनिया का पहला मुक्त क्षेत्र है।
- RAK डिजिटल (एसेट ओएसिस वर्चुअल एसेट सेक्टर मे गैर विनियमित गतिविधियों के लिए एक उद्देश्य निर्मित एक रियलिटी इनोवेशन सक्षम मुक्त क्षेत्र (free zone) होगा।
- यह भविष्य में नए एवं उभरते हुए क्षेत्रो में मेटावर्स ब्लॉकचेन, यूटिलिटी टोकन, वर्चुअल एसेट वालेट, एनएफटी डीएओ और आभाषी संपत्ति सेवा प्रदाताओं है। लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।
- रास अल खैमाह ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के एक हब के रूप में एक प्रतिष्ठा विकासित किया है।
3. सुप्रीम कोर्ट ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की चयन प्रक्रिया में किसे शामिल करने का निर्णय सुनाया?
(a) प्रधानमंत्री
(b) लोकसभा में नेता विपक्ष
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) उपरोक्त सभी
सही विकल्प (d) उपरोक्त सभी
व्याख्या-
- 02 मार्च 2022 को न्यायमूर्ति के एम. जोसेफ की अध्यक्षता वाली पाँच जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुनाया कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक की नियुक्ति देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश वाली एक समिति की सलाह पर करेंगे।
- सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अपने निर्णय में कहा कि यह तब तक लागू रहेगा जब तक कि संसद इस सम्बन्ध में कोई कानून नहीं बनाती। शीर्ष अदालत ने निर्णय यह चुनाव आयोग के सदस्यों के नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार की मांग करने वाली याचिकाओं की एक बैच की सुनवाई के दौरान सुनाया।
- शीर्ष अदालत ने कहा कि चुनाव आयोग को कार्यपालिका द्वारा सभी प्रकार की अधीनस्थ से अलग रहना चाहिए तथा चुनाव आयोग को निष्पक्ष और कानूनी तरीके से कार्य करने और आयोग संविधान के प्रावधानों का पालन करने के लिए बाध्य है।
4. भारत के किस केन्द्रीय मंत्रालय को पोर्टर पुरस्कार- 2023 प्राप्त हुआ ?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(b) कृषि कल्याण
(c) स्वास्थ्य मंत्रालय
(d) पर्यावरण मंत्रालय
सही विकल्प (c) स्वास्थ्य मंत्रालय
व्याख्या-
- केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पोर्टर पुरस्कार-2023 प्राप्त हुआ।
- इस पुरस्कार की घोषणा पिछले माह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान और US-एशिया टेक्नोनाली मैनेजमेंट सेंटर द्वारा आयोजित “द इंडिया डॉयलाग” में की गई थी उस सम्मेलन का विषय भारतीय अर्थव्यवस्था 2023: नवाचार, प्रतिस्पर्धा प्रगति था।
- यह पुरस्कार COVED-19 को मैनेज करने में सरकार की राजनीति, एप्रोच, और विभिन स्टेकहोल्डर्स की संलिप्तता विशेषतौर पर आशा वर्क्स को मान्यता प्रदान करता है।
- पोर्टर पुरस्कार नोबेल विजेता अर्थशास्त्री माइकल ई-पोर्टर के नाम पर रखा गया है। उनके बाजार प्रतिस्पर्धा और कंपनी, रणनीति, आर्थिक विकास, पर्यावरण और स्वास्थ्य सेवा सहित् निगमों, अर्थव्यवस्थाओं और समाजों के सामने जाने वाली कई चुनौतियों के लिए आर्थिक सिद्धान्त व अवधारणा को दिया था।
5. NADA ने डोप टेस्ट में फेल होने पर किस भारतीय एथलीट पर प्रतिबन्ध लगाया ?
(a) ऐश्वर्या बाबू
(b) एमवी जिलना
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (c) दोनों
व्याख्या-
- भारतीय ट्रिपल जम्पर ऐश्वर्या बाबू और स्प्रिंटर एमवी जिलना को विश्व डोपिंगय रोधी एजेंसी (WADA) द्वारा प्रतिबंधित दवाओं के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद क्रमशः भारत की डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) और एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है।
- NADA ने ऐश्वर्य बाबू का नमूना ओस्टारिन के लिए सकारात्मक पाया गया है यह दवा सेलेक्टिव एण्ड्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलेटर (SRAM) की श्रेणी में आती है।
- इस कारण ऐश्वर्या बाबू अपना नेशनल रिकार्ड भी खो देंगे जिसे उन्होंने पिछले वर्ष राष्ट्रीय अंतर-राज्य चौपियनशिप में 14 मी0 की रिकार्ड तोड़ छलांग के साथ स्वर्ण जीतकर हासिल किया था।
- स्प्रिंटर एमवी जिलना को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा तीन वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है
- इनका प्रतिबंध 22 जून 2023 से शुरू हुआ है जो 21 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगा |
- इन्होंने प्रतिबंधित विकास हार्मोन, प्राज्मोरेलिन के लिए सकारात्मक परीक्षण कया गया।
- AIU विश्व एथलेटिक्स द्वारा बनाई गई एक स्वतन्त्र संस्था है जो डोपिंग और आयु धोखाधड़ी सहित कई मुद्दों का प्रबंधन करती है।
6. 02 – 04 मार्च 2023 तक रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण विदेश मंत्रालय किस संगठन के साथ मिलकर आयोजित कर रहा है?
(a) ORF
(b) ADB
(c) World Bank
(d) IMF
सही विकल्प (a) ORF
व्याख्या-
- रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण 02-04 मार्च 2023 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
- रायसीना डॉयलाग भू-राजनीतिक और भू-रणनीति पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है। यह आब्जर्वर रिसर्च फाउण्डेशन (ORF) के सहयोग से विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है।
- प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 02 मार्च को इस डायलाग का उद्घाटन किया। ईटली की प्रधानमंत्री सुश्री जियोर्जिया मेलोनी उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी।
- इस वर्ष का विषय : प्रोवोकेशन, अनसर्टेन्टी, टर्बुलेंस : लाइट हाउस इन द टेम्पेस्ट
- रायसीना डायलाग – 2023 में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है। जिसमें दुनिया भर के 250 से अधिक निर्णयकर्ता और विचारक पाँच विषयगत स्तंभों पर विचार-विमर्श करेंगे।
- नव विद्रोह : भौगोलिक, डोमेन, महत्वाकांक्षाएँ
- अनैतिक मौजक: प्रतियोगिता, सहयोग
- कियोटिक कोड्स : सोवेरेनिटी, सिक्योरिटी सोसाइटी
- परनिसियस पासपोर्टस: क्लाइमेट, कामन्स, सिटिजेन
- ग्रे राइनोज: डेमोक्रेसीज, डिपेन्डेन्सीज और डेन्ट ट्रैप
7. 03 मार्च 2023 को QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी ?
(a) नई दिल्ली
(b) टोक्यो
(c) न्यूयार्क
(d) केनबरा
सही विकल्प (a) नई दिल्ली
व्याख्या-
- 03 मार्च 2023 को QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है।
- इस बैठक की अध्यक्षता विदेशमंत्री डॉ S. जयशंकर करेंगे तथा इसमे जापान, ऑस्ट्रेलिया तथा USA के स्टेट सेक्रेटरी भाग लेंगे।
- यह बैठक सितम्बर 2022 को न्यूयार्क में हुई पिछली बैठक में हुई चर्चाओं को जारी रखने का एक अवसर होगी।
- इस बैठक में भारत-प्रशांत क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों बार आपसी हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा।
8. विश्व वन्यजीव दिवस कब सेलीब्रेट किया जाता है?
(a) 02 मार्च
(b) 03 मार्च
(c) 04 मार्च
(d) 05 मार्च
सही विकल्प (b) 03 मार्च
व्याख्या-
- 3 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व वन्यजीव दिवस सेलीब्रेट किया जाता है।
- यह दिवस दुनिया के सभी जंगली जानवरों और पौधों तथा हमारे जीवन और ग्रह के स्वास्थ्य में उनके योगदान को सेलीब्रेट करने के लिए CITES के Foundation Day को UN विश्व वन्यजीत दिवस के रूप मे सेलीब्रेट करता है।
- इस वर्ष की थीम – पाटर्नरशिप फॉर वाइल्डलाइफ कंजरवेशन है।
CITES
- Convention on International Trade in Endangered Species.
- इसे वाशिंगटन कन्वेंशन के नाम से भी जाना जाता है।
- IUCN के सदस्यों की बैठक मे 1963 में अपनाए गए संकल्प के परिणाम स्वरूप CITES का मसौदा तैयार किया गया था।
- 03 मार्च 1973 को वाशिंगटन डी. सी. (USA ) में 80 देशों के प्रतिनिधियों की एक बैठक में कन्वेंशन के पाठ पर सहमति बनी थी।
- 1 जुलाई 1975 को CITES लागू हुआ था।
- CITES (जंगली जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन) सरकारों के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है।
- इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करता है कि जंगली जानवरों और पौधों के ममूनों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से प्रजातियों के अस्तित्व को खतरा न हो।