Current Affair – 2 June 2023

1. 01 जून 2023 को सामरिक बल कमान द्वारा अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण आयोजित किया गया ? इसकी मारक क्षमता कितनी है ?

(a)      1100 km

(b)      1000 km

(c)      700 km

(d)      12 km

सही विकल्प (c) 700 km

व्याख्या-

  • 01 जून 2023 को ओड़िशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमान द्वारा मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि – 1 का सफल उपयोग परीक्षण आयोजित किया गया ।
  • इस परीक्षण में लांच की गई मिसाइल ने सभी परिचालन और तकनीकी मानदंडों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया/पूर्ण दिया।
  • अग्नि सीरिज के बैलिस्टिक मिसाइल के कई वैरिएंट है जिसने अग्नि-1 से अग्नि-4 तक, जिनकी मारक क्षमता 700km – 3500 km तक है, सेना द्वारा मोर्चा पर तैनात किया जा चुका है।

2. मनसुख मंडाविया ने कहाँ भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकर के लिए प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया ?

(a)      नई दिल्ली

(b)      कोलकाता

(c)      गाजियाबाद

(d)      नोएडा

सही विकल्प (c) गाजियाबाद

व्याख्या-

  • केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अत्याधुनिका राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया।
  • FSSAI का यह राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र एक आवश्यक पहल है जिसका उद्देश्य मौजूदा ज्ञान या कौशल और वांछित ज्ञान या कौशल के बीच की खाई को पाटने के लिए संरचित निर्देश, अभ्यास और सीखने का अनुभव प्रदान करना है। कि FSSAI अधिनियम -2006 और खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियम 2011 द्वारा अनिवार्य किया गया है।
  • इस अवसर पर FSSAI द्वारा विकसित एक ई- लर्निंग ऐप – FosTaC (Food Saftey and Certification) लांच किया गया। जिसके स्ट्रीट वेडर्स के लिए खाद्य सुरक्षा दिशानिर्देश के बारे में सीखने और प्रशिक्षण माड्यूल शामिल है। जैसे- उचित खाद्य प्रबन्धन, भंडारण और स्वच्छता प्रथाओं आदि.

3. हाल ही में चर्चा में रही ”फुकोट करनाली हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट” किस देश की परियोजना है ?

(a)      नेपाल

(b)      भूटान

(c)      म्यांमार

(d)      बांग्लादेश

सही विकल्प (a) नेपाल

व्याख्या-

  • नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ 31 मई – 03 जून 2023 तक भारक की आधिकारित यात्रा पर है।
  • इसी क्रम में हैदराबाद हाउस – नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दोनों देशों के गया कुल 07 समझौता जापनी पर हस्ताक्षर किए गए।

(i) NHPC-INDIA और VUCL – नेपाल के बीच में 480MW क्षमता की फुकोट करनाली हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया गया।

(ii) SJVN और नेपाल निवेश बोर्ड के बीच लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना के विकास के लिए MoU

(iii) सीमा पार भुगतान के लिए NPCIL व NCHL-नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

(iv) सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फारेन सर्विसेज और इंस्टीट्यूट ऑफ फारेन अफेयर्स नेपाल के बीच MOU

(v) पेट्रोल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सहयोग के लिए MoU

(vi) दोधरा चंदानी चेक पोस्ट पर बुनियादी सुविधा विकास के लिए MoU

(vii) दोनों देशों के बीच पारगमन संधि

  • दोनों देशों ने निम्न परियोंनाओं का उद्घाटन किया-
  1. रेलवे लाइन के कुर्था – बीजलपुरा खंड को सौंपना ।
  2. भारतीय अनुदान के तहत नवनिर्मित रेल लिंक बथनाहा (भारत) से नेपाल सीमा शुल्क यार्ड तक एक भारतीय रेलवे कार्गो ट्रेन का उद्घाटन।
  3. नेपालगंज (नेपाल) और रुपईडीहा (भारत) में एकीकृत चेकपोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन।
  4. भैरहवा (नेपाल) और सोनौली (भारत) में आईसीपी का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह।
  5. मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन दूसरे चरण की सुविधाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह।
  6. पीजीसीआईएल और एनईए के संयुक्त उद्यम द्वारा बनाई जा रही गोरखपुर- भुटवल ट्रांसमिशन लाइन के भारतीय हिस्से का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह ।

4. भारत-यूरोपीय संघ कनेक्टिविटी कॉफ्रेन्स का आयोजन कम किया गया?

(a)      त्रिपुरा

(b)      असम

(c)      मिजोरम

(d)      मेघालय

सही विकल्प (a) त्रिपुरा

व्याख्या-

  • 01-02 जून 2023 की विदेश मंत्रालय, भारत सकार के सहयोग से भारत में EU के प्रतिनिधिमण्डल और एशियाई कान्फ्लुएंस ने संयुक्त रूप से मेघालय में भारत-यूरोपीय संघ कनेक्टिविटी सम्मेलन का आयोजन किया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों व पड़ोसी देशों से कनेक्टिविटी निवेश को बढ़ावा देने की सम्भावनाओं का पता लगाना है।
  • भारत-यूरोपीय संघ कनेक्टिविटी साझेदारी का एक परिणाम है जिसे मई 2021 में भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक के दौरान शुरू किया गया था। सम्मेलन तीन स्तंभों के माध्यम से कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करेगा: पहचान करने के उद्देश्य से डिजिटल, ऊर्जा और परिवहन संयुक्त कार्यान्वयन के लिए ठोस परियोजनाएं | इसे भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की हाल ही में संपन्न मंत्रिस्तरीय बैठक में एक प्रमुख वितरण योग्य के रूप में भी पहचाना गया था।
  • सम्मेलन का उद्घाटन मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनराड कोंगकल संगमा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह करेंगे। भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, यूरोपीय संघ आयोग, भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों की सरकारों, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश की सरकारों और निजी क्षेत्र के हितधारकों के भाग लेने और अपनी अंतर्दृष्टि और विचार प्रदान करने की उम्मीद है विषय ।

5. हाल ही में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23वीं SCO समिट के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक कब आयोजित होगी ?

(a)      04 जुलाई 2023

(b)      14 जुलाई 2023

(c)      24 जुलाई 2023

(d)      08 जुलाई 2023

सही विकल्प (a) 04 जुलाई 2023

व्याख्या-

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में SCO परिषद के राष्ट्राध्यक्षो 23वां शिखर सम्मेलन 4 July , 2023 को आभाषी प्रारूप में आयोजित किया जाएगा
  • SCO की भारत की अध्यक्षता में सदस्य देशों के साथ 14 मंत्रिस्तरीय बैठकों सहित कुल 134 बैठकों और कार्यक्रमों की मेजबानी की गई।
  • SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्जिस्तान पाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा ईरान, बेलारूस, मंगोलिया, को पर्यवेक्षक राज्य के मे रूप तथा SCO सचिवालय प्रमुख, SCO RATS के अलावा 6 अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों ( UN, ASIAN CES, CATOL EAEU & ICAR) के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।
  • इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘एक सुरक्षित एससीओ की ओर है। 2018 एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री द्वारा सुरक्षित परिवर्णी शब्द गढ़ा गया था और सुरक्षा के लिए खड़ा था; अर्थव्यवस्था और व्यापार; कनेक्टिविटी; एकता; संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता के लिए सम्मान; और पर्यावरण एससीओ की हमारी अध्यक्षता के दौरान इन विषयों पर प्रकाश डाला गया है।
  • भारत ने इसकी अध्यक्षता में सहयोग के नए स्तंभ स्थापित किए हैं – स्टार्टअप और इनोवेशन; पारंपरिक औषधि; डिजिटल समावेशन; युवा अधिकारिता; और साझा बौद्ध विरासत | इसके अलावा, भारत ने लोगों के बीच अधिक से अधिक संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया है जो हमारे देशों के बीच ऐतिहासिक और सभ्यतागत बंधन का जश्न मनाते हैं। इनमें 2022-23 के लिए पहली बार एससीओ सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के ढांचे के तहत वाराणसी द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।

6. भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय तंत्र (WMCC) की 27वी बैठक कहाँ आयोजित की गई?

(a)      बीजिंग

(b)      गुवाहाटी

(c)      नई दिल्ली

(d)      शंघाई

सही विकल्प (c) नई दिल्ली

व्याख्या-

  • भारत-चीन सीमा मामलों पर परमार्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 27वी बैठक 31 गई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित की गई।
  • विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) ने भारतीय प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व किया।
  • दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर स्थिति की समीक्षा की और शेष क्षेत्रों में खुले और खुले तरीके से पीछे हटने के प्रस्तावों पर चर्चा की। अमन-चैन की बहाली से द्विपक्षीय संबंध सामान्य होने के हालात बनेंगे।
  • इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार, वे जल्द से जल्द वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के अगले (19वें) दौर को आयोजित करने पर सहमत हुए। दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से चर्चा जारी रखने पर सहमत हुए।

7. विदेश मंत्री डॉ 5. जयशंकर 01 से 06 जून 2023 तक किस देश की यात्रा पर है ?

(a)      दक्षिण अफ्रीका

(b)      नामीबिया

(c)      दोनों

(d)      इनमें से कोई नहीं

सही विकल्प (c) दोनों

व्याख्या-

  • विदेश मंत्री डॉ. S. जयशंकर 01- 06 जून 2023 तक दक्षिण अफ्रीका का नामीबिया की आधिकारिक यात्रा पर है।
  • BRICS विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग के लिए 01-03 जून 2023 तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे। ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक केपटाउन में हो रही है। बैठक में भाग लेने के अलावा वह अपनी दक्षिण अफ्रीकी समकक्ष सुश्री नालेदी पंडोर के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। वह दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और ब्रिक्स के अन्य विदेश मंत्रियों और अन्य देशों के भाग लेने वाले ‘फ्रेंड्स ऑफ ब्रिक्स’ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। वह केपटाउन में प्रवासी भारतीयों के साथ भी बातचीत करेंगे।
  • इसके बाद विदेश मंत्री 04-06 जून 2023 तक नामीबिया का दौरा करेंगी। यह भारत के किसी विदेश मंत्री की नामीबिया गणराज्य की पहली यात्रा होगी। यात्रा के दौरान विदेश मंत्री देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और सरकार के अन्य मंत्रियों से भी मिलेंगे। विदेश मंत्री संयुक्त आयोग की बैठक के उद्घाटन सत्र की नामीबिया के उप प्रधान मंत्री/ विदेश मंत्री, सुश्री नेटुम्बो नंदी – नदैतवाह के साथ सह-अध्यक्षता भी करेंगी। वह नामीबिया में बसे भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।
  • विदेश मंत्री की दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की यात्रा से इन दोनों देशों के साथ भारत के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत होने की उम्मीद है।